नवजात शिशु के मुंह में छाले क्यों होते हैं? - navajaat shishu ke munh mein chhaale kyon hote hain?

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।

Show

सबसे पहले एलोवेरा पौधे की एक टहनी लें। इस टहनी को बीच से काट लें और बाहर निकले जैल (तरल पदार्थ) को डीबी या किसी बर्तन में भर लें। अब इस जैल को शिशु के प्रभावित हिस्से पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो इसे पानी के साथ मिलाकर इससे दिन में 3-4 बार अपने बच्चे को गरारे करवा सकते हैं। इस उपाय के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

देसी घी है बच्चे के मुंह के छाले (Baby mouth ulcers) का देसी इलाज

देसी घी के गुणों के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं। बता दें कि इसकी मदद से आप अपने बच्चे को कुछ ही पलों में दर्द से छुटकारा दिला सकते हैं। ½ चम्मच घी लें और उसे छाले पर सीधे लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम 3 से 4 बार अपनाएं।

तुलसी है छोटे बच्चों के मुंह के छाले का घरेलू उपचार

तुलसी में कई प्रकार के एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो आपके छाले को आसानी से ठीक कर सकते हैं और इलाज की प्रक्रिया में तेजी लाते हैं। शिशु को तुलसी के पत्ते चबाने के लिए दें या तुलसी के रस में पानी मिलाकर गरारे करवाएं।

और पढ़ें: मुंह में संक्रमण (Mouth Infection) घरेलू उपचार: कारण, लक्षण और उपचार

बच्चे के मुंह में छाले का रामबाण इलाज है नमक के गरारे

गले में खराश, दर्द और सूजन को ठीक करने के लिए अक्सर नमक के गरारे करने की सलाह दी जाती है। ठीक उसी तरह पानी में नमक मिला कर बच्चे को गरारे करवाने से मुंह के छालों से छुटकारा पाया जा सकता है। 1 गिलास पानी में 1 बड़ी चम्मच नमक मिलाएं। दिन में इस मिश्रण से 3-4 बार गरारे करवाएं। नमक के गरारे से बच्चे को कुछ देर के लिए दर्द से राहत मिलेगी।

बेकिंग सोडा है बच्चे के मुंह के चले का घरेलू उपाय

नमक के गरारे की जगह आप चाहें तो अपने बच्चे को बेकिंग सोडा के गरारे भी करवा सकते हैं। बेकिंग सोडा घर की रसोई में आसानी से मिल जाता है और इसके एंटीबैक्टीरियल गुण छाले को ठीक करने में मदद करते हैं। ½ कप पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इससे दिन में 2-3 बार गरारे करवाएं।

ठंडी सिकाई है बच्चे के मुंह के छाले का घरेलू उपचार

एक तौलिया लें और उसमें बर्फ के कुछ टुकड़ो को लपेट लें। अब इसे बच्चे के प्रभावित हिस्से पर लगाएं। प्रेशर देने के लिए अधिक बल उपयोग न करें क्योंकि इससे दर्द बढ़ सकता है। ठंडी सिकाई नसों को सुन्न कर के हो रहे दर्द को कम कर देती है जिससे शिशु को आराम पहुंचता है। ध्यान रहे कि बर्फ को छाले पर सीधा न लगाएं, इससे त्वचा क्षतिग्रस्त हो सकती है और स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी।

और पढ़ें: Mouth Ulcer: ये वजहें हो सकती हैं मुंह के छाले का कारण

रोकथाम के लिए टिप्स

बच्चे के मुंह में छाले को रोका नहीं जा सकता है लेकिन कुछ विशेष प्रकार की सावधानियों को बरतने से इसकी आशंका को कम किया जा सकता है। नीचे कुछ ऐसी बाते बताई गईं हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चे के मुंह में छाले होने की स्थिति को कम कर सकते हैं। इनकी मदद से साथ में पहले से हुए छालों के इलाज में तेजी भी लाई जा सकती है। इसके अलावा अगर आपके शिशु को अधिक दर्द महसूस हो रहा तो उसे भी कम किया जा सकता है।

  • रोजाना नियमित रूप से शिशु के मुंह की सफाई करें। ऐसा करने के लिए आप अच्छी क्वालिटी का टूथब्रश और टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बच्चे को अपने दांत आराम से साफ करने की सलाह दें। ज्यादा जोर लगाकर दांत करने से दांत खराब होने की आशंका रहती है।
  • शिशु को ऐसे आहार का सेवन न करने दें जिनकी तासीर गर्म हो। एसिडिक, नमकीन, मसालेदार और मीठी चीजों का सेवन न कराएं।
  • जब तक छाले पूरी तरह से ठीक न हो जाएं बच्चे को कुछ भी चभाने न दें या अधिक से अधिक परहेज की कोशिश करें।
  • ठोस, मजबूत और क्रंची चीजें खाने को न दें। आहार में मुलायम चीजों को शामिल करें।
  • बच्चे को ऐसे आहार का सेवन करवाएं जो चबाने में आसान हों और जिन्हें आसानी से निगला जा सके। डॉक्टर की सलाह लेकर छाले के इलाज के लिए एंटीसेप्टिक जैल का इस्तेमाल करें।

और पढ़ें: माउथवॉश (Mouthwash) का करते हैं इस्तेमाल, पहले जान लें ये जरूरी बातें

ऊपर दिए गए घरेलू उपायों के साथ इन नियमों का पालन करना जरूरी है। इनकी मदद से इलाज की प्रक्रिया में तेजी आती है और बच्चे को जल्दी आराम मिलता है। 3 से 4 दिन तक घरेलू उपाय अपनाने के बाद भी यदि छाले ठीक न हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

मुंह के छाले वैसे भी बहुत तकलीफ देते हैं और छोटे बच्‍चों केे लिए तो ये समस्‍या और भी ज्‍यादा तकलीफदेह हो जाती है इसलिए आपको बच्चे के मुंह में छाले (Baby mouth ulcers) होने से रोकने की कोशिश करनी चाहिए।

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।

देसी घी खाने के फायदों से तो आप वाकिफ होंगे, लेकिन यह माउथ अल्सर के इलाज में भी काफी कारगर साबित हो सकता है। छालों पर घी को लगाएं, इससे दर्द से राहत मिलेगी और छाले भी फौरन ठीक हो जाएंगे।

2. बच्चे के मुंह में छाले है तो दही (Curd) खाएं

बच्चे को दही खाने को दें। बच्चा अगर दही खाने में आनाकानी करे, तो शहद के साथ मिलाकर इसे खिलाएं। इस उपाय से भी माउथ अल्सर फौरन ठीक हो जाएगा।

और पढ़ें : खाने की बुरी आदत भी डालती है सेहत पर बुरा असर, पढ़ें

3. बच्चे के मुंह में छाले हैं तो शहद (Honey) खाएं

माउथ अल्सर के इलाज में शहद भी काफी उपयोगी है। जहां छाले हैं, वहां इसे लगाएं। बच्चे को बहुत जल्दी आराम मिलेगा। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि 1 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए शहद का इस्तेमाल न करें। शहद में एंटीमाइक्रोबियल के गुण पाए जाते हैं जो घावों को जल्दी से भरने में मदद कर सकते हैं।

4. हल्दी (Turmeric)

हल्दी में एंटीसेप्टिक व एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो जख्मों को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। माउथ अल्सर के इलाज में भी यह काफी फायदेमंद होता है। आप हल्दी को शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे छालों पर लगाएं।

5. तुलसी पत्ता (Tulsi)

बच्चे के मुंह में छाले हो तो तुलसी के 2-3 पत्ते चबाने को दें। अगर बच्चा चबा नहीं पा रहा है तो पेस्ट बनाकर छालों पर लगाएं। इससे भी राहत मिलेगी।

6. बच्चे के मुंह में छाले है तो नारियल (Coconut) का सेवन

नारियल के फायदे आप जानते होंगे। माउथ अल्सर में भी यह काफी उपयोगी होता है। नारियल तेल, नारियल पानी व नारियल का दूध छालों को फौरन दूर करता है। नारियल पानी व दूध पीने को दें। इसके अलावा आप छालों पर नारियल का तेल भी लगा सकते हैं। नारियल में मौजूद उसके प्राकृतिक गुण मुंह के छालों को दूर करने में मदद कर सकते हैं। अगर आपके बच्चे के मुंह में छाले की समस्या हुई है, तो आप बच्चे को नारियल का पानी पीने के लिए दे सकती हैं। इसके अलावा, आप नारियल के दूध से बच्चे को कुल्ला करने या गरारा करने के लिए भी कह सकती हैं। अगर आपको कच्चा नारियल नहीं मिल रहा है, तो आप इनकी जगह पर नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बच्चे के छाले वाली त्वचा पर आप नारियल का तेल लगा सकती हैं। इसका इस्तेमाल आप छाह माह से छोटे बच्चों के लिए भी कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की उचित सलाह भी लेनी चाहिए।

7. छाछ (Buttermilk)

छाछ में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो जीवाणुओं को विकसित होने से रोकता है। अगर आपका बच्चा माउथ अल्सर से पीड़ित है तो उसे छाछ देना भी फायदेमंद हो सकता है।

और पढ़ें : एंटी एक्ने डायट में केले और खीरे के अलावा और भी हैं 11 खाने-पीने की चीजे शामिल

8. करी पत्ता (Curry leaf)

करी पत्ते में विटामिन-ए, विटामिन-सी व विटामिन-ई जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो छालों को दूर करते हैं। आप करी पत्ते का पेस्ट बनाकर इस पेस्ट को छाछ में मिलाकर बच्चे को पीने के लिए दें। इससे भी माउथ अल्सर जल्द ठीक होगा।

9. एलोवेरा (Aloe Vera)

बच्चे के मुंह में मौजूद छालों पर दिन में 3-4 बार एलोवेरा जेल लगाएं। बच्चे का माउथ अल्सर फौरन ठीक होगा। एलोवेरा में मौजूद गुण छालों के कारण होने वाले दर्द से राहत दिला सकते हैं। इसमें प्राकृतिक तौर पर एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो बच्चे के मसूड़ों को स्वस्थ रखने में भी मदद कर सकते हैं।

10. आइसक्रीम (Ice-cream)

बच्चे के मुंह में छाले हो और वह दर्द व जलन से ज्यादा परेशान हो रहा हो तो उसे आइसक्रीम खाने को दें। इससे भी उसे काफी राहत मिलेगी। हालांकि सर्दी, जुकाम होने की स्थिति में उसे आइसक्रीम न दें।

और पढ़ें : दांत टेढ़ें हैं, पीले हैं या फिर है उनमें सड़न हर समस्या का इलाज है यहां

11. गर्म पानी (Lukewarm water)

गर्म पानी में नमक डालकर बच्चे को गरारे करने को दें। इससे भी काफी राहत मिलेगी।

12. खसखस

खसखस के पाउडर में मिश्री मिलाकर आप उसकी गोली बनाकर बच्चे को चूसने के लिए दे सकती हैं। खसखस के प्राकृतिक गुण छालों पर ठंडक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। अक्सर बच्चों को भोजन सही से न पचने के कारण या शारीर में गर्मी लगने के लिए कारण मुंह में छाले की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में खसखस काफी प्रभावी साबित हो सकता है। हालांकि, अगर आपका बच्चा 1 साल का है या उससे बड़ा है तभी उसे यह गोली खाने के लिए दें।

बच्चे के मुंह में छाले हो जाएं तो उन्हें अनदेखा ना करें। डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहते तो पहले घरेलू नुस्खे अपनाएं। यदि घरेलू नुस्खों से बच्चे के मुंह में छाले ठीक ना हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

नवजात शिशु के छाले कैसे ठीक करें?

​मुंह में छाले के घरेलू इलाज.
प्रभावित हिस्‍से पर बर्फ की सिकाई करें। इससे दर्द कम होगा।.
बच्‍चे को ठोस आहार खिलाना शुरू कर दिया है तो छाले पर थोड़ा-सा घी लगा दें।.
बच्‍चे को पानी पिलाते रहें और बॉडी को हाइड्रेट रखें।.
अल्‍सर ठीक होने तक बच्‍चे को अम्‍लीय और मसालेदार चीजें ना खिलाएं।.

मुंह के छालों को जल्दी कैसे ठीक करें?

मुंह में जब छाले निकल आए तो एक गिलास पानी में 1 चम्मच फिटकरी मिला लें. अब इससे दिन में दो से तीन बार कुल्ला करें. हल्दी पानी से भी मुंह के छालों से राहत मिलती है. बस आपको एक गिलास पानी में 2 चम्मच हल्दी डालकर उबाल लेना है, फिर ठंडा करके उससे गलाला करना है.

नवजात शिशु को इन्फेक्शन क्यों होता है?

विषाणु अधिकांशत: इसकी वजह होते हैं और सबसे आम है रोटावायरस। यह विषाणु आसानी से फैलता है और दूसरे लोगों के संपर्क में आने से भी हो सकता है। आपके शिशु ने शायद विषाणु से संक्रमित भोजन खाया होगा या विषाणु से संक्रमित व्यक्ति के कप या बर्तनों का इस्तेमाल किया होगा।

जीभ के छाले कितने दिन में ठीक होते हैं?

वैसे तो छाले 7 से 10 दिनों के अंदर अपने आप ही चले जाते हैं लेकिन फिर भी इनकी वजह से खाना खाने में बहुत तकलीफ और दर्द सहना पड़ता है।