नेपाल में 10 ग्राम सोने की कीमत क्या है - nepaal mein 10 graam sone kee keemat kya hai

नेपाल में 10 ग्राम सोने की कीमत क्या है - nepaal mein 10 graam sone kee keemat kya hai

भारत में एक ग्राम सोने का प्राइस 4,949.98 रुपये है तो पाकिस्तान को लोगों को इतने ही सोने के लिए पाकिस्तानी करेंसी में 11,567.57 रुपये देने होंगे.

भारत में एक ग्राम सोने का प्राइस 4,949.98 रुपये है तो पाकिस्तान के लोगों को इतने ही सोने के लिए पाकिस्तानी करेंसी में 11,567.57 रुपये देने होंगे. इंडोनेशिया में 1 ग्राम की कीमत 8 लाख से अधिक है. 7,768.34 नेपाली रुपयों में एक ग्राम सोना मिलेगा.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : July 18, 2022, 14:14 IST

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के लोगों को 1 ग्राम सोने के लिए पाकिस्तानी करेंसी में 11,567.57 रुपये देने होंगे.
इंडोनेशिया में एक ग्राम सोना खरीदने के लिए 824,380.17 इंडोनेशियन रुपिये (Indonesian Rupiah) लगेंगे.
नेपाल में एक ग्राम सोने के लिए 7,768.34 नेपाली रुपये चुकाने होंगे.

नई दिल्ली. यदि आपको आज सोना खरीदना है तो एक ग्राम के लिए 4,949.98 रुपये चुकाने होंगे. यह भाव 24 कैरेट सोने का है. यदि आपको 10 ग्राम सोना लेना है तो 49,490.98 रुपये. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में सोने के भाव में भी फर्क है. आज हम आपको एशिया में भारत के पड़ोसी देशों के सोने के भाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

आपको भारत का रेट तो हम पहले ही बता चुके हैं. पाकिस्तान के किसी नागरिक को यदि आज सोना खरीदना होगा तो उसे एक ग्राम के लिए पाकिस्तानी करेंसी में 11,567.57 रुपये देने होंगे. मतलब 1 लाख 11 हजार 576 रुपये और 57 पैसे चुकाकर वह 10 ग्राम सोना खरीद सकता है. यह भाव भी 24 कैरेट का ही है. यहां एक बात ध्यान रखने योग्य है ये रेट डॉलर के हिसाब से कम या ज्यादा हैं.

ये भी पढ़ें – सोना 248 रुपये महंगा, चांदी 56 हजार के करीब, चेक करें 10 ग्राम गोल्‍ड का लेटेस्‍ट रेट

अफगानिस्तान में सोने की कीमत
अब बात करते हैं एशिया रीज़न में हमारे आसपास मौजूद अन्य देशों में गोल्ड की कीमतों के बारे में. अफगानिस्तान में आज 1 ग्राम सोना खरीदने के लिए 4,827.37 अफगान (अफगानिस्तान की करेंसी) का भुगतान करना होगा. 1 डॉलर की कीमत 87.70 अफगान है. यदि आप भारत और अफगानिस्तान की तुलना करेंगे तो पाएंगे कि अफगानिस्तान में सोना सस्ता है. अफगानिस्तान की करेंसी भारत की तुलना में कमजोर होने के बाद भी सोने का रेट कम है. इसके पीछे अलग-अलग देशों की पॉलिसी वजह हो सकती है, जिसमें विभिन्न टैक्स भी शामिल हैं.

इंडोनेशिया में 1 ग्राम की कीमत 8 लाख से अधिक
इंडोनेशिया की करेंसी भारत के मुकाबले में काफी कमजोर है. इसलिए वहां पर यदि किसी को आज एक ग्राम सोना खरीदना है तो 824,380.17 इंडोनेशियन रुपिये (Indonesian Rupiah) देने होंगे. यहां के 14979.20 रुपिये एक डॉलर के बराबर हैं. 1 भारतीय रुपये के मुकाबले इंडोनेशियन करेंसी के 187.52 रुपिये आते हैं. मतलब 1 रुपया (भारतीय) इंडोनेशिया के 187.52 रुपिये के बराबर है. यही वजह है कि यहां सोना खरीदने के लिए ज्यादा रकम की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें – रत्न और आभूषण का निर्यात जून में 21 प्रतिशत बढ़ा, पढ़िए सोने का बिजनेस ट्रेंड और लेटेस्ट रेट

नेपाल में क्या है प्राइस?
हमारे पड़ोसी मुल्क में नेपाल में एक ग्राम सोने के लिए 7,768.34 नेपाली रुपये चुकाने होंगे. भारत की तुलना में यहां सोना महंगा नजर आता है. लेकिन डॉलर से तुलना करें तो नेपाली करेंसी काफी कमजोर है. 1 डॉलर 127.29 नेपाली रुपयों के बराबर है. भारत के 1 रुपये में नेपाल के 1.59 रुपये आते हैं. यदि नेपाल में सोना खरीदना है तो उसके लिए भारत की तुलना में 1.59 रुपये (नेपाली) देने होंगे.

क्यों है इतना ज्यादा फर्क? ये है तर्क
दुनियाभर में सोने की कीमत डॉलर में तय होती है. चूंकि अलग-अलग देशों की करेंसीज़ डॉलर के मुकाबले अलग-अलग भाव पर हैं, तो सोना, चांदी या पेट्रोल खरीदने खरीदने में अंतर होता है. सोने का भाव देने वाली वेबसाइट goldrate24 के अनुसार, आज सुबह 6 बजे 10 ग्राम सोने का स्पॉट प्राइस (Gold Spot Price) 55.13 डॉलर था. यह रेट दुनियाभर में चलता है और बराबर रहता है.

ये भी पढ़ें – आपको भी करना है गोल्‍ड में इनवेस्‍टमेंट तो इन विकल्‍पों पर डालें नजर

इसके बाद वायदा कारोबार (फ्यूचर) में गोल्ड के प्राइस अलग होते हैं. फ्यूचर का प्राइस गोल्ड स्पॉट से कम या ज्यादा हो सकता है. इसके बाद बारी आती है दुनियाभर में सर्राफा बाजारों के भाव की. स्पॉट गोल्ड प्राइस और सर्राफा मार्केट के भावों में भी थोड़ा-बहुत फर्क हो सकता है.

ऐसे में भारत में जहां एक डॉलर खरीदने के लिए 79.90 रुपये की जरूरत है तो पाकिस्तान में 1 डॉलर के लिए 210.07 पाकिस्तान रुपये चाहिए होंगे. मतलब ये कि भारत का एक रुपया पाकिस्तान की करेंसी के हिसाब से 2.62 रुपये होगा. अब आप समझ सकते हैं कि पाकिस्तान में यदि आज गोल्ड खरीदना होगा तो वह भारत से 2.62 गुना महंगा पड़ेगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

Tags: 24 carat gold price, Business news, Gold price, Gold Price Today

FIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 13:12 IST

नेपाल में 10 ग्राम सोना कितने रुपए का है?

नेपाल में एक ग्राम सोने के लिए 7,768.34 नेपाली रुपये चुकाने होंगे. नई दिल्ली.

नेपाल में सोना कितना सस्ता है?

भारत में एक तोला सोना का वजन दस ग्राम तो नेपाल में इसका मानक 11.666 ग्राम है, जबकि भाव में कोई खास अंतर नहीं हैं। इस समय सोना 48600 रुपये प्रति तोला यानी दस ग्राम की भाव से बिक रहा है, जबकि नेपाल में इसका दाम 48875 रुपये रहा।

विश्व में सबसे सस्ता सोना कहाँ मिलता है?

थाईलैंड के बैंकॉक में आप कम कीमत में अच्छी क्वालिटी का सोना खरीद सकते हैं। थाईलैंड के चाइना टाउन में यावोरात रोड सोना खरीदने के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां आपको बहुत कम मार्जिन में गोल्ड मिल जाता है और साथ ही अच्छी वैरायटी भी होती है।

दुबई में 10 ग्राम सोना कितने का है?

अगर दुबई में सोने के भाव की बात करें तो यहां 1 ग्राम सोने की रेट 216.00 AED है और 10 ग्राम की रेट 2160 AED है. इसे भारत के हिसाब से कन्वर्ट करें तो यह 44107 रुपये पड़ता है. यानी दुबई से खरीदा गया सोना करीब 44 हजार के भाव से मिलता है, जबकि भारत में इसकी रेट ज्यादा है.