नमक में प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें? - namak mein preganensee test kaise karen?

Namak Pregnancy Test In Hindi, Namak se pregnancy test kaise kare, Pregnancy Test In Hindi, Salt Pregnancy Test In Hindi, नमक प्रेगनेंसी टेस्ट, नमक प्रेगनेंसी टेस्ट क्या होता है, नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट इन हिंदी, नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका, नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें, नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे किया जाता है, नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका

Namak se pregnancy test kaise kare…क्या आप नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका जानना चाहती हैं? यदि हाँ तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खास होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें और नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका।
यदि आप गर्भधारण करने का प्लान बना रही हैं तो निश्चित तौर पर आप यह जानना चाहेंगी कि सेक्स करने के बाद आप प्रेग्नेंट हुई या नहीं। ऐसे में आपको जरूरत पड़ेगी एक प्रेगनेंसी किट की, लेकिन किन्हीं कारणों से वह आपको नहीं मिल पा रहा है, तब आप प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करेंगी?
आपको बता दें यहाँ काम आएगा नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट (Namak Se Pregnancy Test In Hindi) करने का तरीका। यह प्रेगनेंसी टेस्ट करने का प्राचीन समय से चला आ रहा घरेलू नुस्खा है। इसका इस्तेमाल तबसे होते आ रहा है, जब प्रेगनेंसी टेस्ट किट जैसी कोई चीज मार्केट में उपलब्ध नहीं थी। या फिर ये किट इतनी महंगी मिलती थी कि हर कोई इसे खरीदना सही नहीं समझता था। इसके अलावा भी कुछ महिलायें शर्म या अन्य कारणों के चलते इन्हें नहीं खरीदती थी। आज भी गावं, देहात में कई जगह प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए इन तरीकों को अपनाया जाता है। आईये जानते हैं नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका।

नमक में प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें? - namak mein preganensee test kaise karen?
नमक में प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें? - namak mein preganensee test kaise karen?
courtesy google

Contents

  • 1 नमक प्रेगनेंसी टेस्ट क्या होता है? Salt Pregnancy Test In Hindi –
  • 2 नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका (Salt Pregnancy Test In Hindi) –
    • 2.1 घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका:
  • 3 नमक प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट को कैसे समझें (Namak Pregnancy Test In Hindi) –
    • 3.1 पॉजिटिव नमक प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट –
    • 3.2 नेगेटिव नमक प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट –
    • 3.3 नमक से किया गया प्रेगनेंसी टेस्ट कितना सही होता है –

नमक प्रेगनेंसी टेस्ट क्या होता है? Salt Pregnancy Test In Hindi –

नमक से गर्भावस्था या गर्भधारण का पता लगाना एक घरेलू एक नॉन-मेडिकल तरीका होता है। जिसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी यह तरीका बहुत प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का लोकप्रिय और कारगर तरीका माना जाता है। इस प्रक्रिया में जब नमक यूरिन से मिलता है, तो वह रियेक्ट करता है और इसी के आधार पर यह अनुमान लगाया जाता है कि आप प्रेग्नेंट हो या नहीं। हम आपको यही सलाह देंगे इस घरेलू प्रेग्नेंसी टेस्ट को करने के बावजूद आपको किसी अच्छे चिकित्सक से मिल कर कन्फर्म करना चाहिए कि आप गर्भवती हुई या नहीं।

जानिए बेकिंग सोडा से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका : Baking Soda Se Pregnancy Test In Hindi.

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका (Salt Pregnancy Test In Hindi) –

सामग्री :

नमक एक चम्मच
दो कप या प्लास्टिक के छोटे जार
सुबह का पेशाब।

Breast Tenderness Meaning In Hindi : प्रेगनेंसी में स्तन में दर्द क्यों होता है?

घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका:

सबसे पहले पहले एक कप या जार में नमक को डालें।
इसके बाद दूसरे कप या जार में सुबह की पहली यूरिन को डालें।
अब नमक वाले कप से एक चम्मच नमक निकाल कर यूरिन वाले कप में डालें।
अंत में यूरिन और नमक के रिएक्शन के लिए थोड़ी देर इंतजार करें।

नमक प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट को कैसे समझें (Namak Pregnancy Test In Hindi) –

पॉजिटिव नमक प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट –

यदि टेस्ट के कुछ समय पश्चयात कप या जार में रखी यूरिन और नमक के मिश्रण का रंग दूधिया, गाढ़ा होने के साथ झागदार हो जाए, तो इसका मतलब यह टेस्ट रिजल्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है। नमक और यूरिन के मिश्रण में यह बदलाव यूरीन में मौजूद एचसीजी हार्मोन के कारण आता है।

प्रेग्नेंसी के दौरान इन तरीकों से करें स्टाइलिश कपड़ों का चयन और पाएं ग्लैमरस लुक।

नेगेटिव नमक प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट –

यदि टेस्ट के कुछ समय या बहुत देर बाद भी नमक और यूरिन के मिश्रण में कोई बदलाव नहीं आया है तो इसका मतलब आप गर्भवती नहीं हो।

नमक से किया गया प्रेगनेंसी टेस्ट कितना सही होता है –

जैसा कि हमने आपको बताया यह प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सिर्फ एक घरेलू उपाय है जिसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है। इसलिए आँख बंद कर इस टेस्ट के नतीजों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा भी कई अन्य ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जो यह अंदाजा लगाने में मदद करते हैं कि आप गर्भवती हो या नहीं। लेकिन इस प्रकार के सभी नुस्खों की की पुष्टि के लिए मेडिकल टेस्ट कराना अनिवार्य है।

गर्भ में पल रहा बेबी लड़का है या लड़की (Garbh Me Ladka Hone Ke Lakshan) – Baby Boy Symptoms In Hindi.

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

नमक से कैसे पता करें कि हम प्रेग्नेंट है या नहीं?

​नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट कैसे करें?.
साल्ट से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए एक कंटेनर में सुबह की पहली पेशाब का सैंपल लें।.
इसमें तीन चौथाई चम्मच नमक मिलाएं।.
एक या दो मिनट तक इंतजार करें और नमक का यूरीन के साथ रिएक्शन देखें।.
प्रेग्नेंसी होने पर यूरीन में मौजूद एचसीजी हार्मोन नमक के साथ अभिक्रिया करके झाग बन जाता है।.

घर पर प्रेगनेंसी कन्फर्म कैसे करें?

साबुन की मदद से प्रेगनेंसी टेस्ट किया जा सकता है, इसके लिए आपको एक ग्लास लेना है जिसमें थोड़ी मात्रा (Small Amount) में सुबह के यूरिन को डाल दें। यूरिन के नमूने (Urine Sample) में थोड़ी मात्रा में साबुन (Soap) मिलाएं और फिर कुछ समय के लिए इंतजार करें। अगर यूरिन में बुलबुले (Bubbles) बनते हैं तो आप प्रेग्नेंट हैं।

घर पर hi कैसे पता करे की प्रेग्नेंट है?

1- विनेगर : विनेगर में पेशाब मिलाकर यह टेस्ट किया जाता है। विनेगर में पेशाब मिलाने के बाद अगर रंग में बदलाव नजर आता है तो हो सकता है कि आप गर्भवती हों। 2- कांच के ग्लास : अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो कांच के ग्लास में यूरिन डालने से कुछ देर बाद इसपर सफेद परत दिखाई देगी। अगर ऐसा होता है तो आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं।