नाम से जाने आधार कार्ड नंबर - naam se jaane aadhaar kaard nambar

Aadhaar,11,Affiliate Marketing,2,Android,143,AntiVirus,10,Aviskar & Khoj,47,Banking,9,Blogger Tips,71,Computer,184,Cricket,11,Design,2,Domain,4,Education,19,Facebook,71,Festival,6,Full Form in Hindi,33,Game,13,Gmail,23,Google,12,Hacking,1,Hardware,2,Hindi Review,6,Instagram Tips,7,Internet,129,Jio Phone,5,Make Money,24,Media Player,3,Microsoft Office,25,Mobile Operators,24,Motivational,2,MS Excel,10,MS Word,20,Operating System,7,PDF File,17,Photo Edit,30,Photoshop,11,Rochak Gyan,41,SEO,5,Software,43,Tech Gyan,71,Telegram,3,Template,2,Tips & Tricks,260,Top Website,11,Twitter Tips,1,Video Editing,18,Web Browser,13,Whatsapp Tips,36,Widget,12,Windows,46,Windows 10,35,Windows 11,1,Youtube,29,

Show

क्या आप भी अपने फिजिकल आधार कार्ड को अपने फोन में अपने नाम और जन्म तिथि से पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोडकरना चाहते है तो आप इस तरीके से बिलकुल फ्री में अपने घर बैठे-बैठेUidai वेबसाइट के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है और इसके लिए आपको किसी भी आधार सेंटर या ई-मित्र सेण्टर भी नहीं जाना पड़ेगा

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले (How to Download Aadhar Card Pdf by Name):- दोस्तों कई बार ऐसा होता है जो हम नहीं चाहते है और फिर बुरी तरह परेशान होते है लेकिन अगर हम शांति और धैर्य के साथ काम करें तो हमें जरूर कोई न कोई अच्छा रास्ता मिल ही जाता है ठीक उसी प्रकार जब हमारा आधार आईडी कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है या ख़राब हो जाता है या फिर कार्ड पर लिखे हुए अक्षर मिट जाते है या फिर हम अपने आधार नंबर भूल जाते है तो हम अपने आधार कार्ड का उपयोग कहीं भी नहीं कर पाते है और ना ही इसे हम बैंक, पैन कार्ड, स्कूल या किसी भी स्थान पर पहचान पत्र के रूप में दिखा सकते है लेकिन! परेशान होने की बजाये आप अपने लिए भारत सरकार द्वारा जारी सरकारी वेबसाइट Uidai.gov.in के माध्यम से अपना आधार कार्ड फिर से प्राप्त कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में, Naam se Aadhar Card Kaise Nikale

और हाँ, अगर आपके आधार आईडी कार्ड पर लिखे हुए अक्षर मिट गए है और आपको आधार नंबर याद नहीं है तो भी आप अपने नाम और मोबाइल नंबर के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है यानी आप सरकारी वेबसाइट UIDAI के माध्यम से फ़ोन में एक पीडीऍफ़ फाइल रूप में अपना आधार कार्ड फिर से प्राप्त कर सकते है। 

नोट – इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से यह सिखने वाले है कि अपने घर बैठे-बैठे और अपने स्मार्टफोन/लेपटॉप में Aadhaar Card की ऑफिसियल वेबसाइट यू.आई.डी.ए.आई (https://www.uidai.gov.in) के माध्यम से ‘नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले’, Name se Aadhar Card Kaise Nikale, 

ई-आधार पीडीऍफ़ कैसे प्राप्त करें अपने नाम और जन्मतिथि से फ्री ऑफ़ कॉस्ट @Aadhar Download by Name

दोस्तों Uidai के नियमों के अनुसार आधार आईडी कार्ड डाउनलोड करना सच में बहुत ही आसान है क्योंकि भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए सरकारी संस्था Uidai ही आधार कार्ड बनाती है इसलिए हम जितनी बार चाहे उतनी बार और जब चाहे तब अपना ई आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड (e-Aadhaar Pdf Download) कर सकते है और तब भी कर सकते है जब हमारे पास आधार नंबर नहीं होते है।

इसलिए Uidai नियमों के अनुसार नाम और आधार से लिंक मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो स्टेप से गुजरना पड़ेगा लेकिन यह सिर्फ 5 मिनट का काम है पहला स्टेप – आपको Uidai ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सबसे पहले अपने आधार कार्ड वाले नाम और आधार से लिंक मोबाइल नंबर से अपना Aadhaar Number/Enrollment Id Number निकालने होंगे और उसके बाद दूसरा स्टेप – जिसमे आपको अपने आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा। इसलिए इस प्रोसेस से आप अपने नाम और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते है। 

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले @Naam se Aadhar Card Kaise Nikale

अपने नाम और मोबाइल नंबर से अपने आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने की सुविधा सिर्फ उन व्यक्तियों के लिए है जिनके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होते है यानी अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े हुए तो आप भी अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है क्योंकि मोबाइल के द्वारा आधार वेरिफिकेशन होता है। 

स्टेप 1. अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइट ओपन करना

  • आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में गूगल या अन्य ब्राउज़र ओपन करें
  • फिर आप इस ब्राउज़र में ‘Uidai Gov In’ लिख कर सर्च करें
  • अब आप सबसे ऊपर और पहली लिंक ‘UIDAI (https://uidai.gov.in)’ पर क्लिक करके यूआईडीएआई ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
  • या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधा अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइटओपन कर सकते है और फिर आप English भाषा का पोर्टल सेलेक्ट करें 

नाम से जाने आधार कार्ड नंबर - naam se jaane aadhaar kaard nambar

स्टेप 2. अब ‘Retrieve Lost UID’ विकल्प को सेलेक्ट करना

  • अब आपके सामने Unique Identification Authority of india की ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल ओपन हो गया है जिसके होम पेज पर आप ‘Aadhaar Services’ श्रेणी दिखाई देगी, उस श्रेणी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज में Retrieve Aadhaar विकल्प दिखाई देख, इसलिए अब आप Retrieve Lost or Forgotten UID/EID पर क्लिक कर सकते है। 

नाम से जाने आधार कार्ड नंबर - naam se jaane aadhaar kaard nambar

स्टेप 3. अब अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना

  • रिट्रीव लॉस्ट और फॉरगॉटन यूआईडी/ईआईडी पर क्लिक करने के बाद आपके सामने माय आधार का नया पेज ओपन होता है इस पेज में आप Aadhaar Number या Enrollment Id विकल्प को सेलेक्ट करें
  • फिर आप अपना पूरा नाम जो आधार कार्ड में हैऔर मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक है दर्ज करें
  • और इसके बाद आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें

नाम से जाने आधार कार्ड नंबर - naam se jaane aadhaar kaard nambar

स्टेप 4. अब फ़ोन पर अपने ‘आधार नंबर’ प्राप्त करना

  • जैसे ही आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करते है तो आपके आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें
  • फिर आप ‘सबमिट’पर क्लिक करें
  • और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके 12 अंको का यूनिक ‘आधार नंबर’ या 28-अंको की एनरोलमेंट आईडी UIDAI संस्था के द्वारा भेज दी जाएगी 
  • अपने Aadhaar Number/Enrollment Id प्राप्त करने के बाद आप ‘MyAadhaar’पोर्टल के होम पेज पर जाये या फिर UIDAI Website के होम पेज पर जाकर ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें

नाम से जाने आधार कार्ड नंबर - naam se jaane aadhaar kaard nambar

स्टेप 5. अब अपना आधार कार्ड वेरीफाई & डाउनलोड करना

  • डाउनलोड आधार विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यह पेज ओपन हुआ है
  • इसमें आप अपना आधार नंबर जो मैसेज से प्राप्त हुआ हैऔर यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें
  • फिर आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें
  • ध्यान रहे आपको ‘Do you want a Masked Aadhaar’ विकल्प को सेलेक्ट नहीं करना है
  • और अब आप ‘वेरीफाई & डाउनलोड’ पर क्लिक करें

नाम से जाने आधार कार्ड नंबर - naam se jaane aadhaar kaard nambar

स्टेप 6. अब आधार पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करना

  • दोस्तों जैसे ही आप वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करते है तो आपके फ़ोन में नाम से आधार कार्ड डाउनलोड होजाता है यानी आपके फ़ोन में आधार पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो गई है
  • इस पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करने के लिए पासवर्ड लगानेपड़ेंगे क्योंकि Uidai द्वारा पीडीऍफ़ पासवर्ड से सुरक्षित होती है
  • पासवर्ड –आप यह पासवर्ड लगा कर ही अपने आधार की पीडीऍफ़ फाइल ओपन कर सकते है जैसे – आपके आधार आईडी पर आपका जो नाम है उस नामके शुरू के चार अक्षर बड़ी एबीसीडी में लिखे और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्म साल लिखे
  • जैसे माना आपका नाम P. Ram Lal Singh है और आपकी जन्म साल 1980 है तो आपके आधार की पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड यह होगा – P.RA1980

नाम से जाने आधार कार्ड नंबर - naam se jaane aadhaar kaard nambar

नोट –दोस्तों इस प्रकार भारत का प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम और मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में बिना किसी आधार सेण्टर जाये। यानी भारत का वो प्रत्येक नागरिक जिसका आधार आईडी कार्ड बना हुआ है और जिसके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है वो प्रत्येक व्यक्ति बिलकुल इसी तरीके से अपने नाम से आधार कार्ड निकाले, यानी पासवर्ड से सुरक्षित और UIDAI संस्था द्वारा हस्ताक्षरित और हर डिपार्टमेंट में स्वीकार की जाने वाली आधार कार्ड पीडीऍफ़ नाम से निकाले।

इसे भी पढ़े: परिवार के सदस्य के आधार नंबर से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट ऐसे करें  

नाम के द्वारा आधार PVC कार्ड कैसे ऑर्डर करें

दोस्तों आप बहुत ही आसानी से अपने नाम से अपना ओरिजनल आधार आईडी कार्ड फिर से बनवा सकते है और फिर डाक द्वारा आपके घर डिलीवरी हो जायेगा यानी आप Uidai वेबसाइट के माध्यम से अपना आधार PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन 50 रूपए Uidai को ट्रांसफर करने पड़ेंगे।

  • आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में यूआईडीएआई वेबसाइट का होम पेज ओपन करें
  • फिर आप इस होम पेज में ‘गेट आधार’ केटेगरी के ‘रिट्रीव लॉस्ट और फॉरगॉटन ईआईडी/यूआईडी’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
  • फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर फिर से एक मैसेज आया हैइस मैसेज में आपके ‘आधार नंबर’ दिए गए है
  • अब आपको आधार नंबर मिल गए है इसलिए अब आप Uidai वेबसाइट के होम पेज पर वापस जाकर गेट आधार सेक्शन के ‘ऑर्डर आधार PVC कार्ड’विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर आप अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपीपर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आया है उसे दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें
  • फिर आप मेक पेमेंट पर क्लिक करके Uidai को 50 रूपएऑनलाइन ट्रांसफर करें
  • अब आप स्लिप डाउनलोड करें और फिर कुछ ही दिनों में आपका आधार PVC कार्ड डाक द्वारा आपके घर पहुँच जायेगा

नोट – जब आपका आधार कार्ड खो जाता है और आधार नंबर भी याद नहीं रहते है तो आप इस प्रकार अपना आधार आईडी कार्ड सिर्फ 50 रूपए में फिर से प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट तुरंत कैसे करे 

नाम और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं

चरण 1. आप सबसे पहले आधार कार्ड की ओरिजनल वेबसाइट (uidai.gov.in) का हिंदी पोर्टल ओपन करें

चरण 2. इसके बाद आप पोर्टल के होम पेज पर ‘आधार सेवाएँ’ श्रेणी पर क्लिक करके ‘आधार पुनः प्राप्त करें’ विकल्प पर क्लिक करें

चरण 3.अब इस अलगे पेज में आप ‘एनरोलमेंट आईडी’ विकल्प सेलेक्ट करके अपना नाम और मोबाइल नंबर एंटर करें और दिया हुआ कैप्चा कोड भी एंटर करें

चरण 4. इसके बाद आप जैसे ही सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें\

चरण 5.अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया है उस मैसेज में आपके एनरोलमेंट आईडी नंबर दिए हुए है इसलिए अब आप फिर से वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करें

चरण 6.इसके बाद आप ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करके ‘एनरोलमेंट आईडी’ विकल्प सेलेक्ट करें

चरण 7.अब आप दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके जैसे ही सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करें

चरण 8. इसके बाद आप ‘वेरीफाई एंड डाउनलोड’ विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन में आपके नाम और मोबाइल नंबर से आधार डाउनलोड हो जायेगा

नामांकन संख्या से आधार कार्ड कैसे निकाले

दोस्तों अगर आप UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से अपने फ़ोन में आवेदन किये हुए आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: अब आप सबसे पहले UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जाइये। 

स्टेप 2: अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप “My Aadhaar ” पर क्लिक करके “Download Aadhaar” पर क्लीक करें|

स्टेप 3: अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Enrolment ID” पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आप अपने Enrollment ID Number और दिया गया कैप्चा दर्ज करें।

स्टेप 5: अब आप “Send OTP”पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अब आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें।

स्टेप 7: अब इस पेज में दिए गए दोनों प्रश्नों के उत्तर दीजिये और “Verify and Download” पर क्लिक करें।

बधाई हो! आप के फ़ोन में आप का नया आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है यह आधार कार्ड एक PDF फाइल के रूप में डाउनलोड हुआ है ये पीडीऍफ़ फाइल पासवर्ड से सुरक्षित हैं।

नोट –इस पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड इस प्रकार है कि आप के नाम के शुरू के 4 अक्षर और आप की जन्म साल जैसे – VIKA2022

आधार नंबर से ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें @e-aadhaar card download

अगर आप अपने ई-आधार कार्ड को PDF में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। – https://uidai.gov.in/

  • अब My Aadhaar पर क्लिक करके Download Aadhaar पर क्लिक करें।
  • अब आप Aadhaar Number पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब आप के फ़ोन पर 6 अंको का OTP आया है उसे यहाँ दर्ज करें।
  • और अब आप Verify and Download पर क्लिक करें।
  • बधाई हो आप का ई-आधार कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ फाइल में हो गया हैं।
  • नोट – इस पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड इस प्रकार है कि आप के नाम के शुरू के 4 अक्षर और आप की जन्म साल जैसे – VIKA2022

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी जो पुरे भारत में मान्य है फ्री में कैसे प्राप्त करे 

आधार कार्ड कैसे देखे नाम से @Aadhar Card Dekhe Naam se Online

दोस्तों आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपने नाम से तुरंत अपने फ़ोन में देख सकते है और इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आप को इन स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा। 

  1. अपने फ़ोन या लेपटॉप में UIDAI वेबसाइट ओपन करें – @https://uidai.gov.in/
  2. फिर आप रिट्रीव लॉस्ट फॉरगॉटन ईआईडी/यूआईडी विकल्प पर क्लिक करें 
  3. अब अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 
  4. और अब आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है इस ओटीपी को दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करें 
  5. जैसे ही आप लॉगिन पर क्लिक करते है तो आप के मोबाइल नंबर पर एक SMS आता है इसमें आप का आधार नंबर दिया गया है 
  6. और फिर आप आधार डाउनलोड पर क्लिक करें 
  7. अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 
  8. और अब आप  के फ़ोन पर फिर से एक ओटीपी आया है इस ओटीपी को दर्ज करें और Verify & Downloadपर क्लिक करें 
  9. अब आप के फ़ोन में आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो गया है इसलिए अब आप इस PDF फाइल को ओपन करके अपने आधार कार्ड को नाम से देख सकते है। 

इसे भी पढ़े: खोया हुआ आधार कार्ड को फिर से ओरिजनल आधार PVC कार्ड कैसे प्राप्त करें 

आप के पास आधार कार्ड क्यों होना चाहिए

1. भारतीय नागरिको के लिए भारत सरकार समय – समय पर सरकारी कल्याण योजना शुरू करती है जिनका लाभ उठाने के लिए आप के पास आधार कार्ड होना चाहिए |

2. आधार कार्ड आपका एक वैध प्रमाण पत्र है इसको आप अपने सभी बैंको के खातों में लिंक करवा कर वित्तीय लेनदेन बहुत ही आसानी से कर सकते है और भारत सरकार द्वारा चलाई गई धोखाधड़ी की रोकथाम में अपना योगदान दे सकते है|

3. आपकी उम्र, आपका मूल निवास, आपके पिता का नाम, आपका व्यक्तिगत विवरण और आपका बायोमेट्रिक विवरण जानने के लिए वैध प्रमाण की आवशयकता होती है लेकिन आपको पता है कि आधार कार्ड एक वैध प्रमाण पत्र है तो इसलिए आप के पास होना चाहिए |

4. आपके आधार कार्ड पर 12 अंको कि यूनिक संख्या है जिससे आप को अन्य सभी लोगो से पहचानने में मदद मिलती है और जिससे भारत सरकार को भारत के सभी नागरिको की पहचान करने में और भारत की जनसंख्या का ब्यौरा मिलता है इसलिए आप के पास आधार होना चाहिए|

5. अगर आप के पास आधार कार्ड है तो आप भारत सरकार के द्वारा सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लिए आवेदन कर सकते है | – @नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले

कुछ महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

नाम से निःशुल्क आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर. दोस्तों अपने नाम से फ्री में आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है भारत का कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड को अपने फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल के रूप में अपने नाम के द्वारा ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है क्योंकि UIDAI ने अपने ऑनलाइन पोर्टल पर निःशुल्क आधार आधार डाउनलोड करने की सुविधा दे रखी है इसलिए कोई भी व्यक्ति अपना आधार आईडी कार्ड ऑनलाइन देख सकता है और इस अपने फ़ोन में निःशुल्क डाउनलोड भी कर सकता है। 

आधार नंबर कैसे निकाले @Aadhar Number Kaise Nikale?

उत्तर. 1. आप अपने फ़ोन में Uidai Website ओपन करें 2. फिर आप ‘गेट आधार’ केटेगरी में Retrieve Lost or Forgotten EID/UID विकल्प पर क्लिक करें 3. अब आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें 4. फिर जैसे ही आप सेंड ओटीपीपर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा 5. अब आप इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करके Submitपर क्लिक करें 6. फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके ‘आधार नंबर’ दिए गए है। 

नाम से डाउनलोड किया हुआ ई-आधार कार्ड की PDF फाइल का पासवर्ड क्यो होता है?

उत्तर.आपके आधार आईडी कार्ड में आपका जो नाम लिखा हुआ है उस नाम के शुरू के चार अक्षर बड़ी एबीसीडी में लिखे और फिर बिना स्पेस दिए आप अपने आधार कार्ड की जन्मतिथि में से जन्म साल भी लिखे, जैसे माना आपका नाम मुकेश अम्बानी है और आपका जन्म 1990 में हुआ है तो आपके ई-आधार कार्ड की PDF फाइल का पासवर्ड यह होगा – MUKE1990

मेरा आधार कार्ड ख़राब हो गया है और मुझे आधार नंबर भी याद नहीं है तो अब मैं अपना आधार आईडी फिर से कैसे प्राप्त करूँ?

उत्तर.बहुत आसान है! अगर आपका आधार कार्ड ख़राब हो गया है और आपको अपने आधार नंबर भी याद नहीं है फिर भी आप अपना आधार कार्ड अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है और डाक द्वारा पैन कार्ड के जैसा मजबूत आधार PVC कार्ड अपने घर मंगवा सकते है इन दोनों विधियों के बारे में मेने ऊपर विस्तार से बताया है।

नाम और जन्मतिथि से ई-आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड करने पर कितने पैसे लगते है?

उत्तर.नहीं दोस्तों! जब हम अपने नाम और जन्मतिथि से अपना ई-आधार डाउनलोड करते है तो बिलकुल भी पैसा नहीं लगता है क्योंकि सरकारी संस्था Uidai के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड अपने फ़ोन में अनेक बार फ्री में डाउनलोड कर सकता है।

मेरा आधार कार्ड खो गया है और मेरे आधार से मोबाइल नंबर भी लिंक नहीं है तो क्या मैं अपना आधार कार्ड फिर से पा सकता हूँ?

उत्तर.जी हाँ, अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो भी आप अपने लिए आधार PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके 50 रूपए खर्च होंगे 1. आप अपने फ़ोन में यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करें 2. फिर गेट आधार सेक्शन के ऑर्डर आधार PVC कार्ड विकल्प पर क्लिक करें 3. और फिर अगले पेज में एक बार और ऑर्डर आधार PVC कार्ड बॉक्स पर क्लिक करें 4. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें 5. आप अपने ‘My Mobile Number is Not Registered’ विकल्प को सेलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 6. अब ओटीपी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें 7. फिर आप Uidai को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें और स्लिप डाउनलोड करें 8. अब कुछ ही दिनों में आप आधार कार्ड डाक के द्वारा आपके घर पहुँच जायेगा।

बिना OTP के नाम और जन्मतिथि से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर.दोस्तों यह गलत है, आप बिना OTP के अपने नाम और जन्मतिथि से अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योंकि Uidai के नियमों के अनुसार आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए पहले वेरिफिकेशन होता है और Uidai आधार धारक वेरिफिकेशन सिर्फ एक ही तरीके से करता है आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर OTP सेंड करके, इसलिए आप बिना ओटीपी के अपना आधार डाउनलोड नहीं कर सकते है।

जन्मतिथि और ईमेल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते है

उत्तर. दोस्तों आप अपनी जन्मतिथि और ईमेल आईडी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है लेकिन तभी जब आपके आधार कार्ड से ईमेल आईडी लिंक की हुई है 1. आप यूआईडीएआई वेबसाइट के होम पेज को ओपन करें 2. फिर गेट आधार सेक्शन के ‘रिट्रीव लॉस्ट…’ विकल्प पर क्लीक करें 3. अब आप अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें 4. फिर आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें और सबमिट करें 5. फिर आपके मोबाइल नंबर पर आपके आधार नंबर भेज दिए गए है इसलिए अब आप वेबसाइट के होम पेज में ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें 6. फिर अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 7. अब फिर से आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसको यहाँ दर्ज करके ‘वेरीफाई एंड डाउनलोड’ पर क्लिक करें 8. अब आपके फ़ोन में आपका आधार कार्ड जन्मतिथि और ईमेल आईडी से डाउनलोड हो गया है।

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

नाम से आधार कार्ड का नंबर कैसे पता करें?

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले @Naam se Aadhar Card Kaise Nikale.
स्टेप 1. अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइट ओपन करना.
स्टेप 2. अब 'Retrieve Lost UID' विकल्प को सेलेक्ट करना.
स्टेप 3. अब अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना.
स्टेप 4. अब फ़ोन पर अपने 'आधार नंबर' प्राप्त करना.
स्टेप 5. अब अपना आधार कार्ड वेरीफाई & डाउनलोड करना.
स्टेप 6..

क्या नाम से आधार कार्ड निकल सकता है?

आधार कार्ड खो जाने पर इनरोलमेंट आईडी और UID नंबर की आवश्यकता होती है। परंतु यह भी आपके पास नहीं है तो आप केवल नाम से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परंतु ध्यान रहे इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

किसी का आधार कार्ड कैसे पता करें?

सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं. इसके बाद, वहां आधार सर्विसेज ऑप्शन के नीचे वेरिफाई ऐन आधार नंबर विकल्प पर क्लिक करें. फिर जो पेज खुलेगा वहां व्यक्ति का आधार नंबर और दिया हुआ कैप्चा डालें. अब प्रोसीड टू वेरिफाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकलेगा?

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Order Aadhaar PVC Card के विकल्प को चुने। फिर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड कोई भी मोबाइल नंबर डालें और Send OTP को चुने। इसके बाद मोबाइल पर आये ओटीपी को डालकर वेरिफाई करें।