हमारा फेसबुक अकाउंट - hamaara phesabuk akaunt

आज हम इस लेख में एक Important Facebook tips के बारे में जानने वाले हैं। आज का टॉपिक है “Facebook account block ho jaye to unblock kaise kare” फेसबुक अकाउंट कई बार छोटी छोटी Mistakes की वजह से ब्लॉक हो जाता है, उस ब्लॉक फेसबुक अकाउंट को अनब्लॉक कैसे करते है यह इस लेख में जानेंगे।

हमारा फेसबुक अकाउंट - hamaara phesabuk akaunt

फेसबुक सबसे लोकप्रिय Social networking site है, जानकारी के अनुसार फेसबुक पर दुनिया के 60% लोगों के अकाउंट बनाये हुए है। फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी Social networking site है, फेसबुक की निशुल्क सुविधाओं से लोग बहुत खुश हैं। Chatting से लेकर Sharing तक फेसबुक का कोई जवाब नहीं, फेसबुक की सभी निशुल्क सुविधाओं का लाभ हर कोई लेना चाहता है इसलिए लोग फेसबुक पर अकाउंट बनाते हैं।

फेसबुक पर अकाउंट बनाना जितना आसान है उतना ही फेसबुक चलाना आसान है। हर कोई फेसबुक को आसानी से हैंडल कर सकता हैं। फेसबुक पर फोटो, वीडियो, लिंक्स शेयर करना, चैटिंग करना, ग्रुप बनाना, पेज बनाना आदि सभी प्रक्रिया बहुत आसान है। हर सोशल साइट्स के कुछ नियम और शर्ते होते हैं अगर हम उन्हें फोलोव नहीं करेंगे तो फेसबुक टीम हमारा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर देगी।

फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने के कारण कुछ कारण

फेसबुक टीम बिना किसी कारण के किसी का भी Facebook account block नहीं करती, उसमे शायद हमारी ही कुछ Mistakes हो जाती है जिसके कारण फेसबुक टीम हमारा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर देती हैं। फेसबुक अकाउंट क्यों ब्लॉक हो जाता है, इसके बारे में आगे जाने !

फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने के कारण कुछ कारण इस लिंक पर क्लिक करें और जानें।

हमें उम्मीद है की आपको फेसबुक अकाउंट क्यों ब्लॉक हो जाता है इसकी सभी जानकारी मिल चुकी होगी। तो चलिए अब आगे जानते है “Block facebook account unblock kaise kare” ब्लॉक हुए फेसबुक अकाउंट अनलॉक/अनब्लॉक कैसे करते है आगे जाने स्टेप बाय स्टेप।

ब्लॉक फेसबुक अकाउंट को अनब्लॉक कैसे करें

यदि हम अपने Original name से फेसबुक अकाउंट बनाते हैं और वह अकाउंट Block हो जाता है तो उसे Unblock करना बहुत आसान है। फेसबुक अकाउंट अनब्लॉक करने के लिए हमें Facebook team को एक Request भेजनी पड़ेगी। आगे जाने Step By Step कैसे करे Request?तथा ब्लॉक फेसबुक अकाउंट को अनब्लॉक करने का तरीका।

1. सबसे पहले यहां क्लिक करें अब यहां पर आपको अपना फेसबुक अकाउंट अनब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट करनी है।

हमारा फेसबुक अकाउंट - hamaara phesabuk akaunt

2. Email address or mobile phone number: के विकल्प में अपना ईमेल अथवा मोबाइल नंबर दर्ज करें।

3.Your Full Name: विकल्प में अपना पूरा नाम दर्ज करे जो आपके फेसबुक अकाउंट में दर्ज था।

4. Choose Files: में अपना कोई भी एक identity proof copy अटैच करे। आधार कार्ड, पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड आदि कोई भी।

5. अब निचे दिए हुए Send विकल्प पे क्लिक करे।

रिक्वेस्ट भेजने के 24 घंटो के बाद आपको फेसबुक की तरफ से एक confirmation email or code आएगा जिसे Verify करके आप अपने फेसबुक अकाउंट को Unable कर सकते है। यदि फेसबुक की तरफ से कोई ईमेल ना आये तो 1 सप्ताह तह इन्तजार करे ईमेल आ जायेगा। यदि एक सप्ताह के बाद भी ईमेल ना आये तो आप एक बार फिर से रिक्वेस्ट करे, आपको फेसबुक की टीम ईमेल भेज देगी।

Facebook account active होने के बाद फेसबुक के नियम और शर्तो का पालन करें। ध्यान रहे बार बार Mistakes करने पर फेसबुक टीम आपका फेसबुक अकाउंट Permanently block कर सकती है। इसीलिए फेसबुक के नियमों का उल्लंघन ना करें।

Note : यह ट्रिक सिर्फ Original Facebook account के लिए ही है। Fake Facebook account इस ट्रिक्स से Enable होना Possible ही नहीं है। इसलिए फेक फेसबुक अकाउंट ना बनाये।

“यदि यह Trick Use करने में कोई परेशानी हो रही हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये” तथा यह Article useful लगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

इन्हे भी जरुर पढ़े :

➨ फेसबुक में 5000 से अधिक मित्र कैसे जोड़े

➨ एंड्राइड मोबाइल से कंप्यूटर कैसे चलाएं

➨ ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनायें

➨ पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज

➨ उद्योग आधार नंबर कैसे प्राप्त करे

➨ 5000 से 10,000 रुपए कमाए घर बैठे

➨ Photo Sell करे और पैसा कमाए

Facebook दुनिया की सबसे popular website में से एक है। और आज के समय मे ऐसे बहुत कम लोग है जो facebook का इस्तेमाल नही करते। हर किसी का आज facebook पर अपना खुद का Facebook Account होता है। 15 साल के बच्चों से लेकर 65 साल के लोगो तक आपको facebook पर आसानी से देखने को मिल जाते है।

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आज facebook न केवल entertainment के लिए जरूरी है बल्कि अगर आप अपने business को फैलाना चाहते है तो भी facebook account आपके लिए बहुत जरूरी होता है।

अगर आप facebook पर business purpose के लिए facebook account बनाना चाहते है और अपनी servies और product को बेचना चाहते है तो facebook आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि बहुत सारे लोगो facebook के माध्यम से अपनी servies और product बेच कर लाखो रुपये कमाते है।

हमारा फेसबुक अकाउंट - hamaara phesabuk akaunt

इसके लिए facebook पर आपको facebook page और facebook groupदो तरह के feature दिए जाते है। इनकी help से आप अपनी compnay या shop के नाम से अपना facebook page और gruop बना सकते है। और अपनी servies और product को आसानी से बेच सकते है।

यह बिल्कुल free है। इसके लिए आपको कोई पैसा नही देना पड़ता है हालांकि अगर आप advertisement करना चाहते है अपनी servies और product का तो उसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते है।

तो दोस्तो अगर आप new facebook account create करना चाहते है और अपना खुद का facebook account बनाकर facebook की दुनिया मे कदम रखने चाहते है तो हमारी इस Post को एक बार अच्छी तरह से पढ़ ले क्योंकि हम आपको new facebook account create step by step mobile से करना सीखने वाले है। तो चलिए आगे बढ़ते है।

Must Read

♦ facebook नाम और Password कैसे बदले

♦ Online घर बैठ लाखो रूपये कैसे कमाये?

♦ Gmail Account कैसे बनाये

All Heading

  • 1 Facebook account kaise banaye – Create new facebook account
      • 1.0.1 Facebook important features
    • 1.1 Facebook rules and regulations

Facebook account kaise banaye – Create new facebook account

Step- 1
सबसे पहले google में www.facebook.com type करे और search करें।

Step- 2
जब आप facebook होम में पहुच जाते है तब आपको create account बटन दिखाई देता है उस पर क्लिक करे जैसा नीचे दिखाया गया है।

हमारा फेसबुक अकाउंट - hamaara phesabuk akaunt

Step- 3
Create account पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका name और sure name पूछता है उसे डालें और Next पर क्लिक करें।

हमारा फेसबुक अकाउंट - hamaara phesabuk akaunt

Step- 4
अब आप अपनी birthday date डालें और फिर Next पर क्लिक करें।

हमारा फेसबुक अकाउंट - hamaara phesabuk akaunt

Step- 5
अब आपको अपना mobile number डालना है और अगर mobile number की जगह email address डालना चाहते है तो Next button के नीचे sign up with email address पर क्लिक करे। और Gmail address डालकर Next button पर क्लिक करें।

हमारा फेसबुक अकाउंट - hamaara phesabuk akaunt

जब आप mobile number और email id डालते है तो एक बात याद रखे इस पर एक password (OTP) आता जिसे डालने के बाद ही आपका facebook account create होता है। इसलिए अपना ही mobile number और email id डालें

Step- 6
जब आप mobile number और email id में से एक डालकर Next करते है तो आपसे आपका gender पूछता है उसे choose करें।

हमारा फेसबुक अकाउंट - hamaara phesabuk akaunt

Step- 7
अब अपने facebook account का new password डालें और sign up पर क्लिक करें।

Step- 8
Sign up पर क्लिक करते ही आपका facebook account बने के लिए तैयार है। बस अब अपने जो mobile number या email id दी थी उस पर एक password आता है उसको enter करें और आपका facebook account बना गया

हमारा फेसबुक अकाउंट - hamaara phesabuk akaunt

Step- 9
अब facebook आपसे अपनी photo लगाने के लिए बोलेगा तो आपको add picture पर क्लिक करके अपना facebook profile set कर देना है।

हमारा फेसबुक अकाउंट - hamaara phesabuk akaunt

Facebook important features

-Facebook पर आप दुनिया के किसी भी इंसान के साथ जुड़ सकते है। अगर वह facebook पर मौजूद है।

– Facebook पर photo, video और status डाल सकते है। और felling को अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है।

-Facebook पर आप किसी की फ़ोटो पर like और comment कर सकते है। और अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते है।

– Facebook पर अब आये new feature में अब आप facebook पर अपनी location भी share कर सकते है। या फिर photo share करने के दौरान अपनी location share का सकते है।

-Facebook को ज्यादा fast और सुविधाजनक बने के लिए आप facebook app या फिर facebook messenger का इस्तेमाल कर सकते है।

-Facebook messenger से आप internet call या फिर video calling भी कर सकते है।

-आप facebook की हेल्प से अपना business कर सकते है और business को बढ़ा सकते है। इसके लिए आप facebook page और facebook group का इस्तेमाल कर सकते है।

also Read

♦ Facebook अकाउंट delete कैसे करे

♦किसी भी फ़ोन की कॉल डिटेल्स कैसे निकले

♦ प्रोफेशनल Youtube Channel कैसे बनाये

तो दोस्तो आप इस प्रकार इन step को follow करके बड़ी ही आसानी से अपना facebook account बना सकते है। facebook की दुनिया मे कदम रखने से पहले हम आपको कुछ सुजाव देना चाहते है। अगर आप इन सुजाव का ध्यान रखेगे तो आपको facebook पर भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा। इसलिए इन बातों को एक बारे ध्यान से पढ़े।

Facebook rules and regulations

-आप अपने facebook account password को किसी के साथ मत share करें।

-अपने facebook पर adult picture और video मत डालें ऐसे करने पर आपके facebook account को delete किया जा सकता है। और आप पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

-अपने facebook से कभी भी किसी की photo और stauts पर गाली देना और भद्दे कमेन्ट न करे। इसे आप किसी बड़ी मुश्किल में पड़ सकते है।

-Facebook पर कभी भी अपनी personal details किसी के साथ share नही करे।

अगर आपको facebook account बनाने में किसी तरह की कोई probleam आती है या फिर आप facebook के बारे में और कुछ जाना चाहते है तो हमे comment में लिखें और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

मेरा फेसबुक अकाउंट कैसे ढूंढे?

Facebook अकाउंट में लॉग इन न कर पाने पर उसे रिकवर करना.
facebook.com/login/identify से "अपना अकाउंट ढूँढें" पेज पर जाएँ और निर्देशों का पालन करें. ... .
उस अकाउंट को सर्च करें, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं. ... .
अपने अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें..

मेरे फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड क्या है?

आइए जानते हैं Facebook के पासवर्ड को रीसेट करने का तरीका… इसके लिए सबसे पहले Facebook ऐप या वेबसाइट ओपन करें. फिर वहां अपनी मेल आईडी डालें और उसके नीचे दिए गए Forgotten account पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपनी रजिस्टर्ड मेल आईडी या फोन नंबर डालना है और फिर पासवर्ड रिकवरी के लिए तीन विकल्प मिलेंगे.

मेरे फेसबुक अकाउंट में मेरा नाम क्या है?

Facebook पर सबसे नीचे दाईं ओर पर टैप करें. सेटिंग पर टैप करें. अकाउंट सेटिंग के नीचे निजी जानकारी पर टैप करें. अपने नाम पर टैप करें.

फेसबुक की आईडी कौन सी है?

यूज़रनेम और यूज़र ID आपकी पब्लिक प्रोफ़ाइल का हिस्सा हैं, जिनकी मदद से आपके दोस्त आपको Facebook पर ढूँढ पाते हैं. यूज़रनेम आपकी प्रोफ़ाइल या पेज (उदाहरण के लिए: Facebook.com/yourname) के लिए वेब एड्रेस होता है. आपका यूज़रनेम अक्सर आपके नाम का वेरिएशन होता है जैसे कि jane. doe33 या janedoe3.