नंबर वन पर बैंक कौन सा है? - nambar van par baink kaun sa hai?

यह रिपोर्ट दुनिया भर में 43,000 से अधिक बैंकिंग ग्राहकों का उनके वर्तमान और पूर्व बैंकिंग संबंधों पर सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गई है

फोर्ब्स ने हाल ही में बाजार अनुसंधान फर्म स्टेटिस्टा के साथ साझेदारी में आयोजित ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों’ की सूची का तीसरा संस्करण जारी किया है. यह रिपोर्ट दुनिया भर में 43,000 से अधिक बैंकिंग ग्राहकों का उनके वर्तमान और पूर्व बैंकिंग संबंधों पर सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गई है. फोर्ब्स के मुताबिक बैंकों को सामान्य संतुष्टि और प्रमुख विशेषताओं को रेट किया गया है. फोर्ब्स की इस सूची के अनुसार भारत के शीर्ष 10 बैंकों पर नजर डाल लेते हैं.

डीबीएस बैंक लगातार दूसरे वर्ष भारत में 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बैंकों में से नंबर 1 स्थान पर रहा. इस रैंकिंग पर टिप्पणी करते हुए, डीबीएस बैंक इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, सुरोजीत शोम ने कहा, “हम लगातार दूसरे वर्ष ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों’ की सूची में शामिल होने के लिए विनम्र और गर्व महसूस कर रहे हैं.

ग्राहकों से संबंध और करेंगे मजबूत

इन वर्षों में, हमने एक मजबूत ग्राहक-केंद्रित फ्रैंचाइजी का निर्माण किया है. यह पहचान वैश्विक संकट के बीच ग्राहकों का समर्थन करने के लिए हमारे कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शित काम और हमारे उद्देश्य की एक मजबूत भावना को दर्शाती है. हम ग्राहकों से अपने संबंधों को और मजबूत करना जारी रखेंगे और उनकी हर जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे.

यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट

  • डीबीएस बैंक
  • सीएसबी बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • ऐक्सिस बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • फेडरल बैंक
  • सारस्वत बैंक
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

इन कारणों से नंबर 1

विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंक प्रोजेक्ट के लिए स्टेटिस्टा में लीड एनालिस्ट फेलिक्स कपेल ने कहा, “डीबीएस इंडिया कई मानकों में उत्कृष्ट है. डीबीएस की सामान्य संतुष्टि और ग्राहकों की एडवाइस बहुत अच्छी है. इन कारणों ने डीबीएस को भारत में नंबर 1 स्थान बनाए रखने में मदद की है.”

हाल ही में, डीबीएस बैंक इंडिया को एशियामनी द्वारा ‘इंडियाज बेस्ट इंटरनेशनल बैंक 2021’ के खिताब से नवाजा गया. 2020 में न्यूयॉर्क स्थित व्यापार प्रकाशन ग्लोबल फाइनेंस द्वारा डीबीएस को लगातार 12वें वर्ष ‘एशिया में सबसे सुरक्षित बैंक’ नामित किया गया था.

डीबीएस बैंक 26 वर्षों से भारत में कारोबार कर रहा है. वह अपने छोटे और मध्यम आकार के उद्यम व्यवसाय और उपभोक्ता ऋण संचालन को मजबूत करके लगातार विकसित हुआ है.

नवंबर 2020 में लक्ष्मी विलास बैंक और डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (डीबीआईएल) के एक साथ आने से भारत में इसकी उपस्थिति को बढ़ावा मिला. वर्तमान में भारत में इसके 19 राज्यों में 600 शाखाएं हैं.

यह भी पढ़ें-इनकम टैक्स की आ गई है नई वेबसाइट… जान लें सिर्फ 10 मिनट में कैसे बना सकते हैं ऑनलाइन पैन कार्ड

अगर आपसे पूछा जाए कि देश का सबसे अच्छा और भरोसेमंद बैंक कौन सा है तो इसमें हम सभी की सोच अलग अलग हो सकती है. हमारे देश में इस वक्त कुल 93 कमर्शियल बैंक हैं.

  • News18HindiLast Updated :July 13, 2018, 13:14 IST

1/ 11

नंबर वन पर बैंक कौन सा है? - nambar van par baink kaun sa hai?

हमारे जीवन में बैंकों की बहुत खास जगह है. चाहे अपने पैसे सुरक्षित रखने हों या नौकरी करनी हो, बैंक पर हम सबसे अधिक निर्भर होते हैं. अगर आपसे पूछा जाए कि देश का सबसे अच्छा और भरोसेमंद बैंक कौन सा है तो इसमें हम सभी की सोच अलग अलग हो सकती है. हमारे देश में इस वक्त कुल 93 कमर्शियल बैंक हैं. लेकिन इनमें से कौन से हैं इंडिया के टॉप 10 बैंक.

2/ 11

नंबर वन पर बैंक कौन सा है? - nambar van par baink kaun sa hai?

1. एचडीएफसी (HDFC) बैंक: इस समय HDFC भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक बन चुका है. HDFC बैंक की शुरुआत हुई थी साल 1994 में. यह वो पहला बैंक था जिसे RBI ने एक प्राइवेट बैंक के रूप में मंजूरी दी थी. 31 मार्च 2018 तक इस बैंक ने देशभर के 2,691 गावों और शहरों में अपनी 4,787 ब्रांचें और 12,635 एटीएम खोल लिए हैं. वर्तमान में इसके मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी हैं. 2018 के फाइनेंशियल साल में टर्नओवर और अन्य आय मिलाकर इस बैंक की कुल इनकम 95 हजार करोड़ से अधिक की रही. HDFC बैंक की ऑनलाइन सेवाओं के लिए उनकी वेबसाइट www.hdfcbank.com पर विजिट किया जा सकता है.

3/ 11

नंबर वन पर बैंक कौन सा है? - nambar van par baink kaun sa hai?

2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और अमेरिका समेत 36 देशों में SBI की 191 ब्रांचें हैं. इस बैंक की स्थापना साल 1955 में हुई थी. इसका उद्देश्य था कि भारतीय नागरिकों को आर्थिक रूप से मजबूती दी जा सके. भारत में इसकी 16,000 से ज्यादा ब्रांचें हैं और 9000 से अधिक एटीएम. यह भारत का सबसे बड़ा बैंक है जिसके पास मार्केट के 23% शेयर्स मौजूद हैं. साथ ही लोन के मामले में यह बैंक मार्केट के एक चौथाई शेयर्स का मालिक है. साल 2017 में फार्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट में SBI को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में 271वें नंबर पर रखा गया था. इस वक्त SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार हैं. SBI की ऑनलाइन सेवाओं के लिए यहां क्लिक करें. https://www.onlinesbi.com/

4/ 11

नंबर वन पर बैंक कौन सा है? - nambar van par baink kaun sa hai?

3. आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक: भारत के सबसे बड़े और सफल बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक का नाम भी शामिल है. आईसीआईसीआई लिमिटेड की स्थापना साल 1994 में हुई थी. मार्च 2018 में इस बैंक की कुल इनकम 11,242 बिलियन और टैक्स कटने के बात का प्रॉफिट 67 बिलियन से भी अधिक रहा. वर्तमान में इस बैंक की देशभर में 4,867 ब्रांचें और 14,367 एटीएम हैं. हाल ही में आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर को उनके पद से हटाकर ये कार्यभार संदीप बख्शी को सौंपा गया है.

5/ 11

नंबर वन पर बैंक कौन सा है? - nambar van par baink kaun sa hai?

4. कोटक महिंद्रा बैंक: बैंक के रूप में कोटक महिंद्रा को लाइसेंस मिला फ़रवरी 2003 में. लेकिन 1985 से ही यह ग्रुप फाइनेंस सर्विस के क्षेत्र में जगह के साथ ही लोगों के बीच अपना विश्वास बना रहा था. साल 2015 में कोटक महिंद्रा ने ING वैश्य बैंक को खरीद लिया था. देशभर में इस बैंक के 2000 से अधिक ब्रांचें हैं और 2500 के लगभग एटीएम हैं. इसकी स्थापना उदय कोटक ने की थी जो इस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं.

6/ 11

नंबर वन पर बैंक कौन सा है? - nambar van par baink kaun sa hai?

5. एक्सिस बैंक: एक्सिस बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर शिखा शर्मा हैं और इसके डायरेक्टर प्रसाद मेनन हैं. इस बैंक की स्थापना साल 1993 में UTI बैंक के रूप में हुई थी. इसका हेडक्वाटर अहमदाबाद में है. देशभर में इसकी 3000 से अधिक ब्रांचें और 14,000 से अधिक एटीएम हैं. साल 2003 में UTI बैंक ट्रेवल करेंसी कार्ड शुरू करने वाला देश का पहला बैंक बन गया था. इसकी ऑनलाइन फैसिलिटी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं www.axisbank.com

7/ 11

6. इंडसइंड बैंक: बैंकों के प्राइवेटाईजेशन के साथ ही 1993-94 में प्राइवेट बैंकों की बाढ़ सी आ गई थी. इसी में शामिल था इंडसइंड बैंक का भी नाम. इस बैंक ने अपनी शुरुआत 100 करोड़ की कैपिटल से की थी जिसमें 60% देश में रहने वाले भारतीयों ने जुटाए थे और 40% दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों द्वारा इकट्ठे किए गए थे. साल 2016 में इस बैंक की 2000 से ज्यादा ब्रांचें और 5000 से अधिक एटीएम हैं. रोमेश सोबती इस बैंक के सीईओ हैं. इसकी वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें http://www.indusind.com/

8/ 11

नंबर वन पर बैंक कौन सा है? - nambar van par baink kaun sa hai?

7. येस बैंक: येस बैंक फिलहाल देश का चौथा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. इसके फाउंडर राणा कपूर थे और पिछले दो दशक से अपनी विश्वसनीयता अपने कंज्यूमर्स के बीच अपनी जगह बना रहा है. इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, कॉर्पोरेट रिटेल बैंकिंग जैसी बहुत सी फैसिलिटी देता है. बीते आर्थिक वर्ष में येस बैंक का नेट प्रॉफिट 24% बढ़ा है. फिलहाल देशभर में इसकी 1000 से अधिक ब्रांचें हैं और 1,800 एटीएम हैं. इसकी वेबसाइट पर यहां से पहुंचें https://www.yesbank.in/

9/ 11

नंबर वन पर बैंक कौन सा है? - nambar van par baink kaun sa hai?

8. बैंक ऑफ बड़ोदा: यह देश के सबसे पुराने बैंकों में से एक है. इसकी स्थापना 1908 में महाराजा सयाजी राव गायकवाड़ तृतीय ने की थी. अन्य 13 बैंकों के साथ इस बैंक को नेशनलाइज्ड बैंक का दर्जा साल 1969 में मिला. अब 25 देशों में 6 करोड़ से अधिक कस्टमर हैं. इसकी ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा यहां से पाएं: https://www.bobibanking.com/

10/ 11

नंबर वन पर बैंक कौन सा है? - nambar van par baink kaun sa hai?

9. पंजाब नेशनल बैंक: पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना साल 1895 में हुई थी. इसके संस्थापक थे दयाल सिंह मजीठिया. शुरुआती बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में उस दौर के हर बैकग्राउंड के लोग शामिल थे. सभी का एक मूल उद्देश्य था कि देश को एक वास्तविक राष्ट्रीय बैंक मुहैया करवाना. फिलहाल देश भर में इस बैंक की 7000 से अधिक ब्रांचें हैं और 10000 से अधिक एटीएम. इसकी वेबसाइट पर यहां से पहुंचें: https://www.pnbindia.in/

11/ 11

नंबर वन पर बैंक कौन सा है? - nambar van par baink kaun sa hai?

10. कैनरा बैंक: यह देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों में शामिल है जो भारत सरकार के अधीन हैं. देश के इस सबसे पुराने पब्लिक सेक्टर बैंक की स्थापना 1910 में हुई थी और इसे नेशनल बैंक का दर्जा 1969 में दिया गया. देशभर में इसके 7000 से अधिक ब्रांचें और 10000 से अधिक एटीएम हैं. https://canarabank.com 

First Published: July 13, 2018, 13:14 IST

सबसे अच्छा सुरक्षित बैंक कौन सा है?

सबसे अच्छा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भारत की बैंकिंग प्रणाली में एक ऐसा नाम है, जो सबसे बड़ा व सबसे प्रमुख है।

भारत में नंबर 1 बैंक कौन है?

एचडीएफसी बैंक- इस सर्वे में ग्राहकों ने भारत के बेस्ट बैंक के रूप में एचडीएफसी बैंक को चुना. एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय मुंबई में है और इसमें 88,253 कर्मचारी काम करते हैं. आईसीआईसीआई बैंक- इस सर्वे में ग्राहकों ने दूसरे स्थान पर भारत के बेस्ट बैंक के रूप में आईसीआईसीआई बैंक को चुना.

सबसे बढ़िया बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे अच्छा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक है ।

सबसे अच्छा बैंक कौन सा है सरकारी?

भारत का सबसे अच्छा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक है ।