नाभि के ऊपर की चर्बी कैसे कम करें? - naabhi ke oopar kee charbee kaise kam karen?

अगर आप पेट के निचले की चर्बी से परेशान रहती हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए इस आर्टिकल में बताए एक्‍सरसाइज करें। 

Verified by Fitness Expert Sonia Bakshi 

आपके पेट के निचले हिस्‍से में चर्बी है और आप जानना चाहती हैं कि इसे कैसे कम किया जाए? ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस हिस्‍से की चर्बी थैले की तरह लटकती हुई दिखाई देती हैं और आप अपनी मनपसंद ड्रेसेस नहीं पहन पाती हैं।
चिंता मत करो, आप अकेली नहीं हैं!

डिलीवरी, बढ़ती उम्र, तेजी से वजन कम होना और आनुवंशिकी आदि जैसे सभी कारक पेट के निचले हिस्‍से में चर्बी में योगदान कर सकते हैं। सिजेरियन डिलीवरी में पेट की सर्जरी के बाद भी कई महिलाओं में शरीर के इस हिस्‍से में चर्बी जमा हो जाती है। इस हिस्‍से में जमा चर्बी को Fupa के नाम से भी जाना जाता है।

FUPA या अपर प्यूबिक एरिया का फैट पुरुषों और महिलाओं में आम है। आपके नाभि के ठीक नीचे और पेल्विक के ऊपर के हिस्‍से में चर्बी का बढ़ना विभिन्न कारणों से होता है। यही कारण है कि कई महिलाएं FUPA से छुटकारा पाने के तरीके के बारे में सोचती हैं।

हालांकि, आपके शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में इस जगह की चर्बी को कम करना अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि कारणों के बावजूद, आप FUPA या पेट के निचले हिस्‍से की चर्बी से छुटकारा पा सकती हैं। डाइट और एक्‍सरसाइज बहुत सहायक होते हैं। इसलिए आज हम आपको 3 ऐसी एक्‍सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप जल्‍द से जल्‍द इस हिस्‍से की चर्बी से छुटकारा पा सकती हैं। इन एक्‍सरसाइज के बारे में हमें डांस टू फिटनेस स्टूडियो की फाउंडर, फिटनेस एक्‍सपर्ट सोनिया बख्शी जी बता रही हैं।

बाइसिकल क्रंच

नाभि के ऊपर की चर्बी कैसे कम करें? - naabhi ke oopar kee charbee kaise kam karen?

यह एक्‍सरसाइज पेट के निचले हिस्‍से की मसल्‍स को बनाने और टोन करने में मदद करती है।

एक्‍सरसाइज करने का तरीका 

  • घुटनों को मोड़कर और पैरों को फर्श से लगाकर मैट पर लेट जाएं।
  • अंगूठे को अपने कानों के पीछे रखें और बाकी उंगलियों से अपने सिर को सहारा दें। 
  • इसके बाद, अपने सिर को फर्श से उठाएं। तिरछे ऊपर की ओर देखें। 
  • यह पहली पोजीशन है।
  • अब, क्रंच करें और अपनी बाईं ओर मुड़ें। 
  • बाएं घुटने को चेस्‍ट के करीब लाएं और इसे दाहिनी कोहनी से छूने की कोशिश करें।
  • इसके साथ ही अपने दाहिने पैर को आगे बढ़ाएं।
  • फिर दाहिने पैर को वापस पहली पोजीशन में लाएं और ऊपरी शरीर को नीचे करें।
  • अब, अपने बाएं पैर को बढ़ाएं, ऊपर की ओर झुकें।
  • पैरों को 90 डिग्री पर मोड़कर रखा है।  
  • बाईं कोहनी से दाहिने घुटने को छूने कीृृ कोशिश करें।
  • फिर साइड को बदलें और 20 के काउंट में इसे करें।

फ्लटर किक

नाभि के ऊपर की चर्बी कैसे कम करें? - naabhi ke oopar kee charbee kaise kam karen?

फ्लटर किक निश्चित रूप से आपके पेट के निचले हिस्‍से की चर्बी को ठीक कर सकती है।

एक्‍सरसाइज करने का तरीका 

  • इस एक्‍सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं।
  • फिर नाव पोज में आ जाएं। 
  • इसमें आपकी ऊपरी बॉडी उठी हुई होनी चाहिए।  
  • फिर अपने दोनों पैर हवा में रखें। 
  • ऐसा करते हुए आपके दोनों पैर फ्लटर करते हुए होने चाहिए।

माउंटेन क्‍लाइबर

नाभि के ऊपर की चर्बी कैसे कम करें? - naabhi ke oopar kee charbee kaise kam karen?

माउंटेन क्‍लाइबर एक्‍सरसाइज कोर और कार्डियो एक्सरसाइजको पूरी तरह से जोड़ता है जो आपके एब्स, कंधों, बाहों, चेस्‍ट के साथ-साथ आपके पेट के निचले हिस्‍से में मदद करता है। इस प्रकार, माउंटेन क्‍लाइबर आपको उस जिद्दी पेट के निचले हिस्‍से की चर्बी को कम करने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें:लटकते पेट से परेशान महिलाएं ये 6 एक्‍सरसाइज घर में ही करें

एक्‍सरसाइज करने का तरीका 

  • इसे करने के लिए प्लैंक पोजीशन में आ जाएं। 
  • कोहनियों को अपने कंधों के ठीक नीचे रखें, जिसमें आपका कोर लगा हुआ हो।
  • अब अपने दाहिने घुटने को मोड़ें और इसे अपनी चेस्‍ट के पास ले आएं।
  • अपना दाहिना पैर पीछे रखें।
  • अब अपने बाएं घुटने को मोड़कर चेस्‍ट के पास ले आएं।
  • बाएं पैर को पीछे रखें।
  • इसे तेज स्‍पीड से करें।
  • प्रत्येक 20 रेप्‍स के 3 सेट करें।

ऐसा लग सकता है कि कभी-कभी एक्‍सरसाइज करना वास्तव में कठिन होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। इस एक्‍सरसाइज को जरूर आजमाएं! फिटनेस से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

नाभि के ऊपर की चर्बी कैसे कम करें? - naabhi ke oopar kee charbee kaise kam karen?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

नाभि के ऊपर का पेट कैसे कम करें?

नाभि के आस-पास के फैट को कम करने के अन्य उपाय.
ऐसी एक्सरसाइज करें, जिससे आपके पेट कम हो।.
ज्यादा से ज्यादा फाइबर वाले फूड्स खाएं.
ज्यादा देर तक न बैठे रहें।.
अपने पोश्चर का ख्याल रखें।.
अधिक से अधिक प्रोटीन डाइट में शामिल करें।.
अपने शुगर इनटेक पर भी नजर रखें।.

नाभि में क्या लगाने से मोटापा कम होता है?

रात को सोने से पहले नाभि पर जैतून का तेल लगाने से मोटापे और जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है। पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए नाभि पर सरसों का तेल लगाएं। नारियल तेल की 5-6 बूंदे नाभि में डालने से प्रजनन क्षमता बढ़ती है। इसके साथ ही आंखों के सूखेपन से भी छुटकारा मिलता है।

पेट की चर्बी कम करने के लिए नाभि में कौन सा तेल लगाएं?

पेट की चर्बी घटाने के लिए तेल (Oil to reduce belly fat).
पेपरमिंट ऑयल (Peppermint oil) पेपटमिंट ऑयल के इस्तेमाल से आपकी एनर्जी बूस्ट होती है। ... .
ग्रेपफ्रूट ऑयल (Grapefruit oil) ... .
अदरक का तेल (Ginger oil) ... .
लैवेंडर ऑयल (Lavender oil) ... .
नींबू का तेल (Lemon Oil).

रातों रात पेट की चर्बी कौन सी ड्रिंक बर्न करती है?

अगर रात के खाने के बाद आपका पेट भारी या ब्लोटेड लगता है, तो आपको अदरक की चाय जरूर पीनी चाहिए. यह पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए जाना जाता है, हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जब आप अपने पाचन स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं, तो आपका वज़न अपने आप तेजी से घटने लगता है.