आधार कार्ड में पिता का नाम कैसे बदलें? - aadhaar kaard mein pita ka naam kaise badalen?

आधार कार्ड में पिता का नाम कैसे बदलें? - aadhaar kaard mein pita ka naam kaise badalen?

आधार कार्ड में पिता/पति का नाम बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

6 December 2019

Show

आधार कार्ड में पिता या पति का नाम चेंज करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | शादी के बाद नाम बदलने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए

Aadhar Card Father Name Correction Documents 2023: क्या आपके आधार कार्ड में पिता या पति का नाम गलत है. अगर, आधार में अपने सम्बन्धों का नाम सुधरवाना चाहते है तो आपके पास कोई मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ या कागजात होना चाहिए. बिना कोई वैलिड दस्तावेज के गार्जियन का नाम नहीं बदल सकता.

सबसे पहले आपको आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म भरना होगा, एक वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ फादर या हस्बैंड का नाम चेंज करने के लिए लेना होगा और अंतिम में नजदीकी Aadhaar Card Enrolment/Update Center जाना होगा. अगर, आप जानना चाहते है की कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट प्रूफ जो UIDAI स्वीकार करता है आधार कार्ड धारक के सम्बधों का नाम अपडेट करने के लिए, तो निचे पढ़े.

Contents

  • 1 आधार कार्ड में गार्जियन (पति/पिता) का नाम चेंज करने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स प्रूफ:
  • 2 Download आधार सम्बन्ध नाम अपडेट डोक्युमेंट (POR) ऑफिसियल PDF लिस्ट
  • 3 सामान्य प्रश्न (FAQs)
    • 3.1 आधार कार्ड में फादर नेम चेंज करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
    • 3.2 आधार कार्ड में पति का नाम ऐड करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
    • 3.3 बिना कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ के आधार में पिता का नाम कैसे बदले?
    • 3.4 बिना कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ के आधार में पति का नाम कैसे जोड़ सकते हैं?

आधार कार्ड में गार्जियन (पति/पिता) का नाम चेंज करने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स प्रूफ:

निचे दिए गए डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड धारक का नाम और परिवार का हेड (HoF) का नाम मेंशन होना अनिवार्य है.

  • पासपोर्ट.
  • PDS कार्ड.
  • मनरेगा जॉब कार्ड.
  • पेंशनर कार्ड.
  • MP/ MLA / MLC / Municipal Councillor / Gazetted Officer के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट फोटो के साथ.
  • CGHS / State Government / ECHS / ESIC मेडिकल कार्ड.
  • विलेज पंचायत हेड/ मुखिया या इसके समतुल्य अधिकार (ग्रामीण इलाकों के लिए) के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट ऑफ़ आइडेंटिटी फोटो और सम्बन्ध फॅमिली के हेड के साथ.
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ पोस्ट के द्वारा एड्रेस कार्ड फोटो और नाम के साथ.
  • सर्कार के द्वारा जारी किया हुवा मैरिज सर्टिफिकेट.
  • भामाशाह कार्ड.
  • आर्मी कैंटीन कार्ड.
  • सरकारी अस्तपताल के द्वारा डिस्चार्ज कार्ड/स्लिप बच्चे की जन्म के लिए.
  • Registrar Of Birth, Municipal Corporation या अन्य कोई स्थानीय सरकारी सँस्था के द्वारा जारी किया हुवा बर्थ सर्टिफिकेट.
  • किसी अन्य केंद्र / राज्य सरकार के द्वारा जारी किया हुवा परिवारी पात्रता दस्तावेज.

Download आधार सम्बन्ध नाम अपडेट डोक्युमेंट (POR) ऑफिसियल PDF लिस्ट

यह UIDAI के द्वारा एक ऑफिसियल Proof Of Relationship (POR) लिस्ट है.  इस लिस्ट फाइल को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे. ध्यान रहे इस लिस्ट में आपको Aadhar Card Father और Husband Name Update करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा बताया गया है.

DOWNLOAD LIST (Updated 12th 2023)

अन्य आधार कार्ड सुधार के लिए मांगने वाले प्रूफ:

  • जन्म-तिथि बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
  • अपना नाम बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
  • एड्रेस चेंज करने के लिए क्या डॉक्युमेंट चाहिए

यह भी पढ़े:

  • आधार कार्ड में नाम चेंज कैसे करे
  • आधार कार्ड में पिता या पति का नाम कैसे चेंज करे 

ध्यान रखें, आपके पास कोई एक डॉक्यूमेंट प्रूफ होना अनिवार्य है अगर आप आधार में रिलेशनशिप का नाम सुधरवाना चाहते है तो. आधार कार्ड में गार्जियन का नाम बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं है तो आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोह करे.

सामान्य प्रश्न (FAQs)

आधार कार्ड में फादर नेम चेंज करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Aadhar card me father name change karne ke liye documents की आवश्यकता पड़ेगी जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन कार्ड, जन आधार, बर्थ सर्टिफिकेट आदि.

आधार कार्ड में पति का नाम ऐड करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आधार कार्ड में पति का नाम ऐड करने के लिए आपको कोई एक मान्य दस्तावेज देना होगा पड़ेगा जैसे मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, राशन कार्ड, जन आधार कार्ड, आदि.

बिना कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ के आधार में पिता का नाम कैसे बदले?

यदि आपके पास कोई भी दस्तवेज नहीं है तो आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग करके आसानी से बिना कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ दिए पिता का नाम चेंज करवा सकते हैं.

बिना कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ के आधार में पति का नाम कैसे जोड़ सकते हैं?

यदि आपके पास ऐसा कोई मान्य दस्तावेज नहीं है जसिके द्वारा आप अपने आधार कार्ड पति का नाम जोड़ सकते हैं तो आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म के द्वारा आसानी से आधार कार्ड में पति का नाम ऐड कर सकते हियँ बिना कोई प्रूफ दिए.

आधार कार्ड par पिता का नाम कैसे बदलें?

आधार में किसी भी तरह के अपडेट को करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद ही आप किसी तरह का सुधार अपने आधार डेटा में कर सकते हैं. ध्यान रहे कि नाम, पता या जेंडर से जुड़ी जानकारी को अपडेट करने के लिए आपका रजिस्टर्ड फोन नंबर आपके पास रहे.

पिता का नाम कैसे बदलें?

सबसे पहले आपको आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म भरना होगा, एक वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ फादर या हस्बैंड का नाम चेंज करने के लिए लेना होगा और अंतिम में नजदीकी Aadhaar Card Enrolment/Update Center जाना होगा.

आधार में पति का नाम कैसे बदलें?

विवाह के बाद आधार कार्ड में पति का नाम एवं एड्रेस बदलने की प्रक्रिया – How to Change Name and Address in Aadhar Card After Marriage.
स्टेप 1. Uidai वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप 2. वेबसाइट में लॉगिन करें.
स्टेप 3. Online Update Services सेलेक्ट करें.
स्टेप 4. Name एवं Address विकल्प सेलेक्ट करें.
स्टेप 5. फॉर्म सबमिट करें.

आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए क्या करना चाहिए?

यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं..
अपने आधार नंबर के साथ साइन-इन करें..
मोबाइल पर ओटीपी आएगा, उसे भरने के बाद अपना आधार कार्ड यूआईडीएआई की वेबसाइट पर एक्सेस कर पाएंगे..
नाम बदलने के लिए आपको नाम बदलें ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा. ... .
आप नाम और सरनेम दोनों को भी बदल सकते हैं..