मंदिर में फूल क्यों चढ़ाए जाते हैं? - mandir mein phool kyon chadhae jaate hain?

वास्तु शास्त्र में बात करेंगे मंदिर में रखे फूलों के बारे में। पूजा के समय मन्दिर में भगवान को फूल चढ़ाना बहुत अच्छा माना जाता है। भगवान को फूल बेहद पसंद होते हैं, लेकिन भगवान को फूल चढ़ा देने भर से कार्य पूरा नहीं हो जाता। आपको कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। 

Related Stories

मंदिर में फूल क्यों चढ़ाए जाते हैं? - mandir mein phool kyon chadhae jaate hain?

Vastu Tips: घर में मुरझाए फूल रखने से बढ़ती है निगेटिव एनर्जी

मंदिर में फूल क्यों चढ़ाए जाते हैं? - mandir mein phool kyon chadhae jaate hain?

Vastu Tips: घर में तुलसी का पौधा लगाना होता है शुभ

मंदिर में फूल क्यों चढ़ाए जाते हैं? - mandir mein phool kyon chadhae jaate hain?

Vastu Tips: उत्तर या पूर्व दिशा में लगाइए तुलसी का पौधा, मिलेगी सकारात्मक ऊर्जा

मंदिर में फूल क्यों चढ़ाए जाते हैं? - mandir mein phool kyon chadhae jaate hain?

Vastu Tips: रविवार को तुलसी के पौधे में नहीं चढ़ाना चाहिए जल, जानें और भी खास बातें

कुछ लोग मंदिर में फूल तो चढ़ा देते हैं, लेकिन उन्हें बाद में हटाना भूल जाते हैं और वो रात भर या फिर अगले दिन तक भी यूं ही रखे रह जाते हैं, जिससे वो सूखकर खराब हो जाते हैं और उनकी खुशबु भी चली जाती है। 

23 दिसंबर राशिफल: मीन राशि वालों को मिल सकता है शुभ समाचार, जानें अन्य राशियों का हाल

ऐसे फूलों से घर में निगेटिविटी भी बढ़ती है। इसलिए सुबह के समय चढ़ाये गये फूलों को शाम के समय दिन छिपने के बाद जरूर हटा लेना चाहिए और अगले दिन फिर से ताजे फूल भगवान को अर्पित करने चाहिए। इससे आपके घर में खुशहाली बनी रहेगी।     

Latest Lifestyle News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

धर्म डेस्क. अक्सर लोग घर के मंदिर में फूल और हार भगवान को चढ़ाते हैं। फूल चढ़ाने के बाद जब हटाए जाते हैं तो कई लोग इन्हें कचरे में फेंक देते हैं। भगवान पर चढ़ाकर उतारे गए फूलों को निर्माल्य कहा जाता है। ये बहुत पवित्र होते हैं क्योंकि इन पर भगवान की मूर्ति के आसपास मौजूद पॉजिटिव एनर्जी भी मौजूद होती है। अगर इन्हें कचरे में फेंका जाए या इन पर पैर लगते हैं तो ये शुभ नहीं माना जाता। इससे घर में दरिद्रता आती है। इन्हे किसी खाली डिब्बे या थैली में संभालकर रखें। जब इकट्ठा हो जाएं तो इन्हें किसी पेड़ की जड़ में डाल देना चाहिए। इनका उपयोग ऐसी जगह करना चाहिए जहां ज्यादा गंदगी ना हो। शास्त्र कहते हैं जब भी भगवान पर चढ़े फूल हटाने हों तो उन्हें एक बार सूंघ लेना चाहिए। इससे उसकी पॉजिटिव एनर्जी हमेशा आप के साथ रहेगी।
फूल चढ़ाते समय इन बातों का रखें ध्यान
- भगवान को अगर रोज फूल चढ़ाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि सुबह पूजन के बाद चढ़ाए गए फूल शाम को दीपक लगाने से पहले हटा देने चाहिए।
- भगवान को चढ़ाने वाले फूल चढ़ाने से पहले सूंघना नहीं चाहिए।
- हमेशा ताजा फूल चढ़ाने चाहिए। फ्रीज आदि में रखे फूल नहीं चढ़ाने चाहिए।
- भगवान से उतरे फूल जमीन पर नहीं रखने चाहिए।
- फूलों को या तो नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें या फिर उन्हें खाद के रुप में उपयोग कर लें।

फूल बहुत ही शुभ और पवित्र होते हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो सुंदरता और सुगंध से भरपूर फूलों के इस्तेमाल से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है. जिस घर में फूल होते हैं, नकारात्मक ऊर्जा वहां के इर्द-गिर्द भी नहीं भटक पाती है.

फूलों के इस्तेमाल से आप अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ा सकते हैं. इसीलिए घर के आस-पास फुलवारी की परंपरा सदियों से चली आ रही है. धार्मिक मान्यताओं में फूलों का प्रयोग पूजा और उपासना के लिए किया जाता है. मान्यता है कि इससे ईश्वर की कृपा बहुत जल्दी बरसती है. आइए जानते हैं उपासना में फूल क्यों हैं इतने महत्वपूर्ण:

उपासना में फूलों का महत्व
- फूल इंसान की श्रद्धा और भावना का प्रतीक हैं.
- इसके साथ ही फूल इंसान की मानसिक स्थितियों के बारे में भी बताते हैं.
- फूलों के अलग-अलग रंग और सुगंध अलग तरह के प्रभाव पैदा करते हैं.
- पूजा में वास्तविक फूल भी अर्पित कर सकते हैं और मानसिक भी.

पूजन और जीवन में हर फूल का अपना अलग महत्व है. जानते हैं किस फूल के साथ कैसे भाव छिपे हैं :

गेंदे के फूल का महत्व और प्रयोग विधि
फूलों में सबसे ज्यादा गेंदे के फूल का इस्तेमाल होता है. यह कई प्रकार का होता है, लेकिन पीले गेंदे का फूल सबसे ज्यादा उपयोगी और महत्वपूर्ण होता है.
- गेंदा वास्तव में एक फूल नहीं बल्कि छोटे-छोटे फूलों का एक गुच्छा है.
- गेंदे के फूल का सम्बन्ध बृहस्पति से होता है.
- गेंदे के फूल के प्रयोग से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति होती है.
- गेंदे के फूल के प्रयोग से आकर्षण क्षमता बढ़ जाती है.
- भगवान विष्णु को नियमित रूप से पीले गेंदे के फूल की माला चढ़ाएं. इससे आपको संतान से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.

गुलाब के फूल का महत्व और प्रयोग विधि
गुलाब का फूल रिश्तों में प्यार बढ़ाने के लिए जाना जाता है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो गुलाब के फूल के प्रयोग से प्रेम, विवाह और धन-संपत्ति से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर की जा सकती हैं. जानते हैं इस अद्भुत फूल के चमत्कारों के बारे में:
- गुलाब का फूल एक अदभुत और चमत्कारी फूल है.
- रिश्तों पर सीधा असर डालता है गुलाब का फूल.
- गुलाब के फूल की ढेर सारी किस्में हैं, लेकिन ज्योतिष और पूजा में लाल गुलाब का ही प्रयोग किया जाता है.
- लाल गुलाब का संबंध मंगल से और इसकी खुशबू का संबंध शुक्र से है.
- गुलाब के प्रयोग से प्रेम, आकर्षण, रिश्ते और आत्मविश्वास का वरदान मिलता है.
- लक्ष्मी जी को नियमित गुलाब अर्पित करने से आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाती है.
- गुलाब देने से रिश्ते मजबूत होते हैं. प्रेम और वैवाहिक जीवन भी सुखद हो जाता है.

कमल के फूल का महत्व और प्रयोग विधि
जीवन में शुभ के आगमन का प्रतीक है कमल का फूल. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कलम का फूल देवी -देवताओं को प्रिय होता है. इस फूल के प्रयोग से आपकी कई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. आइए जानते हैं कमल के फूल के प्रयोग से कैसे चमकेगा आपका भाग्य:
- कमल का फूल शुद्ध रूप से दैवीय और आध्यात्मिक फूल माना जाता है.
- सफेद रंग का कमल सबसे पवित्र और ऊर्जा में सर्वश्रेष्ठ होता है.
- कमल का संबंध नौ ग्रहों और दुनिया की पूरी ऊर्जा से है.
- कमल का फूल अर्पित करने का अर्थ ईश्वर के चरणों में स्वयं को अर्पित कर देने से है.
- किसी भी एकादशी को कृष्ण जी को कमल के दो फूल अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी संतान प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी.
- अगर 27 दिन तक रोज एक कमल का फूल लक्ष्मी जी को अर्पित किया जाए तो अखंड राज्य सुख की प्राप्ति होती है.

गुड़हल के फूल का महत्व और प्रयोग विधि
देवी की उपासना का सबसे उत्तम फूल माना जाता है गुड़हल का फूल. इस फूल में दैवीय ही नहीं तमाम औषधिय गुण भी पाए जाते हैं. आइए जानते हैं गुड़हल के फूल के महत्व और उसकी प्रयोग विधि के बारे में जो आपकी तमाम समस्याओं का समाधान कर सकता है:
- गुड़हल का फूल बहुत ऊर्जावान माना जाता है.
- देवी और सूर्य देव की उपासना में इसका विशेष प्रयोग होता है.
- नियमित रूप से देवी को गुड़हल अर्पित करने से शत्रु और विरोधियों से राहत मिलती है.
- गुड़हल का फूल डालकर सूर्य को जल अर्पित करने से सूर्य की कृपा मिलती है.
- हर तरह की शारीरिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

फूल केवल खूबसूरत और खुश्बूदार ही नहीं होते, बल्कि चमत्कारी ऊर्जा से भरपूर भी होते हैं क्योंकि इसमें देवी -देवताओं का आशीर्वाद होता है. तो आप भी इन फूलों का सही प्रयोग करके अपनी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं.

सबसे उत्तम होता है मानसिक पुष्प
गेंदा, गुलाब, कमल और गुड़हल का इस्तेमाल अलग-अलग तरह की पूजा और उपासना में होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन फूलों के बिना भी आप अपने आराध्य देव को फूल अर्पित कर सकते हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो ईश्वर की उपासना में सबसे प्रभावी होता है मानसिक फूल. जानते हैं क्या है मानसिक फूल और क्यों मानते हैं इसे विशेष:
- कमल का मानसिक फूल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.
- अलग-अलग रंग के मानसिक फूल चढ़ाकर अलग-अलग समस्याओं से राहत मिलती है.
- इस फूल को बनाने में जितना समय लगाएंगे, उतना ही अच्छा होगा.
- इससे हर तरह की बाधा और दुर्घटना से रक्षा होगी.

रंग-बिरंगे फूलों की महक से वातावरण हमेशा सुखद अहसास देने वाला बना रहता है. लेकिन अगर आपके पास पूजन के लिए फूल ना भी हों तो प्रभु को मानसिक फूल अर्पित करके भी आप वैसा ही लाभ पा सकते हैं, जैसा वास्तविक फूल चढ़ाने से मिलता है.

मंदिर में फूल चढ़ाने से क्या होता है?

अक्सर लोग घर के मंदिर में फूल और हार भगवान को चढ़ाते हैं। फूल चढ़ाने के बाद जब हटाए जाते हैं तो कई लोग इन्हें कचरे में फेंक देते हैं। भगवान पर चढ़ाकर उतारे गए फूलों को निर्माल्य कहा जाता है। ये बहुत पवित्र होते हैं क्योंकि इन पर भगवान की मूर्ति के आसपास मौजूद पॉजिटिव एनर्जी भी मौजूद होती है।

भगवान को पुष्प क्यों चढ़ाया जाता है?

भगवान को फूल क्यों चढ़ाया जाते हैं? धार्मिक कार्यो में या देवी देवताओं को पुष्प चढ़ाने से हमें आंतरिक अनुभूति कि शांति मिलती है तथा इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है, घर के मंदिरों में भी देवी देवताओं को पुष्प अर्पित करना चाहिए इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है मन शांत और प्रफुल्लित रहता है।

पूजा में फूल क्यों चढ़ाए जाते हैं?

फूल इंसान की श्रद्धा और भावना का प्रतीक है। फूलों के अलग-अलग रंग और सुगंध अलग तरह के प्रभाव पैदा करते हैं। इनके द्वारा अलग-अलग तरह की कामना भी पूरी की जा सकती है। पूजा में वास्तविक फूल भी अर्पित कर सकते हैं और मानसिक भी।

भगवान को कौन सा फूल नहीं चढ़ता?

भगवान विष्णु को कौन सा फूल नहीं चढ़ाना चाहिए मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा के दौरान अगस्त्य के फूलों का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।