मेरा प्रयाग में रहने वाला मित्र कल आगरा जाएगा वाक्य में मेरा प्रयाग में कौन सा बंद है? - mera prayaag mein rahane vaala mitr kal aagara jaega vaaky mein mera prayaag mein kaun sa band hai?

(यक्रियापदण्य (viii) "मेरा प्रयाग में रहने वाला मित्र कल दिल्ली आएगा।" वाक्य में विशेषण पदबंध है (क) मेरा प्रयाग में रहने वाला (ख) प्रयाग में रहने वाला मित (ग) मित्र कल दिल्ली आएगा (घ) मेरा मित्र reply fast and correct answer please ​

सही विकल्प होगा...

➲  (क) मेरा प्रयाग में रहने वाला

‘मेरा प्रयाग में रहने वाला मित्र कल दिल्ली आएगा’। इस वाक्य में विशेषण पदबंध होगा, “मेरा प्रयाग में रहने वाला”

पदों का वह समूह जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करे, ‘विशेषण पदबंध’ कहलाता है।

पदबंध पदों का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।  किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं। पंदबंध के पाँच भेद होते हैं...  

• संज्ञा पदबंध  

• सर्वनाम पदबंध  

• विशेषण पदबंध  

• क्रिया पदबंध  

• क्रिया-विशेषण पदबंध  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○