महिलाओं के नाभि के नीचे दर्द क्यों होता है? - mahilaon ke naabhi ke neeche dard kyon hota hai?

महिलाओं के नाभि के नीचे दर्द क्यों होता है? - mahilaon ke naabhi ke neeche dard kyon hota hai?
नाभि में जलन-दर्द को दूर करने के लिए घरेलू उपाय

अगर आपको कभी भी अचानक से नाभि में जलन और दर्द की समस्या होने लगे है तो इसे नजरअंदाज न करें क्योंकि इसके कारण आपको उठने-बैठने में काफी दिक्कत हो सकती है।यह पेट में इंफेक्शन के प्रभाव और कुछ जरूरी पोषक तत्वों की कमी के कारण हो सकता है।आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप नाभि में होने वाली जलन और दर्द से जल्द राहत पा सकते हैं।

Show

बारिश के मौसम में इन 4 कारणों से बढ़ जाती है अस्थमा मरीजों की परेशानी, जानें बचाव के उपाय

टी ट्री ऑयल 

टी-ट्री की पत्‍त‍ियों में एंटीसेप्‍ट‍िक गुण होते हैं, इसका तेल कई मायनों में स्‍क‍िन के ल‍िए फायदेमंद होता है। अगर आपकी नाभ‍ि में दर्द है तो टी ट्री ऑयल की पत्‍त‍ियों को उबाल लें और उसमें नार‍ियल का तेल डालकर चलाएं अब इस तेल को नाभ‍ि पर लगा लें। अगर आपके पास टी ट्री ऑयल है तो आप उसे सीधा नार‍ियल के तेल के साथ म‍िलाकर नाभ‍ि पर लगा सकते हैं, सुबह तक दर्द दूर हो जाएगा।

नारियल तेल

नारियल का तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण के साथ-साथ सूदिंग इफेक्ट से युक्त होता है, जो नाभि की जलन और दर्द को दूर करने में सक्षम हैं।समस्या से राहत पाने के लिए बस आप नारियल के तेल को उंगली की मदद से अपनी नाभि पर लगाकर छोड़ दें ताकि वह अच्छे से त्वचा अब्जॉर्ब हो जाए।

अजवाइन 

कई बार गैस, अपच या फिर कब्‍ज जैसी पेट से जुड़ी समस्‍याओं के कारण भी नाभि में जलन और दर्द हो सकता है और इसे दूर करने के लिए आप अजवाइन का सेवन कर सकते हैं।समस्या से राहत पाने के लिए आधी चम्मच से थोड़ी कम अजवाइन में थोड़ा काला नमक मिलाएं और फिर गुनगुने पानी के साथ इस मिश्रण की फंकी मारें।

पुदीने की पत्तियों से दूर होंगी कई समस्याएं, जाने कैसे करें इस्तेमाल

सरसों तेल से मालिश

जब भी नाभि में जलन और दर्द की समस्या हो तो इससे राहत पाने के लिए आप सरसों के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

राहत के लिए सरसों के तेल की कुछ बूंदें नाभि में डालें। ऐसा तीन से चार दिनों तक करें।सरसों के तेल में कुछ ऐसे विशेष गुण मौजूद होते हैं, जो नाभि में होने वाली जलन और दर्द को जल्द दूर करने में सहायक है।

हींग 

पेट में गैस बनने की वजह से भी नाभि में जलन और दर्द की समस्या हो सकती हैं।पेट में गैस की समस्‍या दूर करने के लिए हींग का इस्तेमाल करना लाभदायक साबित हो सकता है।समस्या से राहत के लिए पहले एक चुटकी हींग को आधी चम्मच गुनगुने पानी में घोल लें और फिर इसे नाभि में डालकर छोड़ दें।

पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरें- 

माइग्रेन के रोगी हैं तो कॉफी-चॉकलेट सहित इन चीजों को करें अवॉइड, बढ़ सकता है दर्द

डाइट में इसलिए शामिल करना चाहिए 'सोया के पत्ते'

डायबिटीज के मरीजों को इन 7 चीजों से करना चाहिए परहेज, वरना बढ़ सकता है शुगर लेवल

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

महिलाओं के नाभि के नीचे दर्द क्यों होता है? - mahilaon ke naabhi ke neeche dard kyon hota hai?

महिलाओं के नाभि के नीचे दर्द क्यों होता है? - mahilaon ke naabhi ke neeche dard kyon hota hai?

महिलाओं के नाभि के नीचे दर्द क्यों होता है? - mahilaon ke naabhi ke neeche dard kyon hota hai?

कई बार आवाज़ आने में कुछ क्षण का विलम्ब हो सकता है!

महिलाओं के नाभि के नीचे दर्द क्यों होता है? - mahilaon ke naabhi ke neeche dard kyon hota hai?

हर कोई कभी-न-कभी पेट दर्द का अनुभव करता ही है. कुछ लोगों को कभी-कभी पेट के निचले हिस्से में दर्द का अनुभव होत है. अक्सर पेट के निचले हिस्से में दर्द नाभि के पास या उसके नीचे महसूस होता है. साथ ही बेचैनी भी होती है. पेल्विस में मौजूद ऑर्गन, जैसे - मूत्राशय और प्रजनन अंग अक्सर पेल्विक दर्द के स्रोत होते हैं.

आज इस लेख में जानेंगे कि पेट के निचले हिस्से में दर्द के लक्षण, कारण और उपचार क्या हैं -

(और पढ़ें - पेट के दाएं हिस्से में दर्द का इलाज)

  1. पेट के निचले हिस्से में दर्द क्या है?
  2. पेट के निचले हिस्से में दर्द के लक्षण क्या हैं?
  3. पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण
    • इर्रिटेबल बॉउल सिंड्रोम
    • कब्ज
    • मासिक धर्म में ऐंठन
    • सिस्टाइटिस
    • कोलाइटिस
  4. पेट निचले हिस्से में दर्द का निदान
  5. पेट के निचले हिस्से में दर्द के उपचार
  6. पेट के निचले हिस्से में दर्द कम करने के टिप्स
  7. सारांश

पेट के निचले हिस्से में दर्द के डॉक्टर

महिलाओं के नाभि के नीचे दर्द क्यों होता है? - mahilaon ke naabhi ke neeche dard kyon hota hai?

पेट के निचले हिस्से में दर्द क्या है?

पेट के निचले हिस्से में दर्द पुरुष और महिलाओं दोनों को प्रभावित कर सकता है. महिलाओं में यह पेल्विक दर्द का रूप ले सकता है, जिसमें अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब, गर्भाशय, गर्भाशय ग्रीवा और योनि में समस्या पैदा उत्पन्न हो सकती है. वहीं, पुरुषों में प्रोस्टेट की समस्या के कारण भी पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है. वैसे तो पेट के निचले हिस्से में सामान्य दर्द होता है, लेकिन अगर दर्द गंभीर है और सहन करना मुश्किल है, तो व्यक्ति को जांच के लिए जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

(और पढ़ें - पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द)

पेट के निचले हिस्से में दर्द के लक्षण क्या हैं?

पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण

पेट के निचले हिस्से में क्रोनिक पेन संभव है. दर्द के कारण पेट खराब होने जैसी हल्की स्थिति हो सकती है या फिर कुछ गंभीर स्थिति जैसे कि एपेंडिसाइटिस के कारण भी यह हो सकता है. तीव्र दर्द अचानक आता है और यह अपने आप दूर हो सकता है. पुराने दर्द को आमतौर पर छह महीने से अधिक समय तक चलने वाले दर्द के रूप में परिभाषित किया जाता है. आइए, विस्तार से जानते हैं पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारणों के बारे में -

इर्रिटेबल बॉउल सिंड्रोम

यह एक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकार है, जो पेट में गैस, ऐंठन, कब्ज और दस्त की समस्या का कारण बन सकता है.

(और पढ़ें - पेट के बाईं ओर दर्द)

कब्ज

यह ऐसी स्थिति है, जो महिला और पुरुष दोनों को प्रभावित करती है. इस कारण भी पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है और मल त्यागना मुश्किल हो जाता है.

(और पढ़ें - पेट दर्द के घरेलू उपाय)

मासिक धर्म में ऐंठन

सिस्टाइटिस

पुरुषों की तुलना में महिलाओं में सिस्टाइटिस विकसित होने की आशंका अधिक होती है. सिस्टाइटिस मूत्राशय की सूजन है, जो आमतौर पर बैक्टीरिया के कारण होता है. इसमें ब्लैडर में जलन, दर्द और दबाव का अनुभव होता है.

(और पढ़ें - पेट दर्द का होम्योपैथिक इलाज)

कोलाइटिस

पेट निचले हिस्से में दर्द का निदान

पेट के निचले हिस्से में दर्द के उपचार

उपचार पेट दर्द के कारण पर निर्भर करता है. हल्के पेट दर्द के लिए, जो गैस या अपच के कारण है, तो ऐसी स्थिति में नीचे बताए गए उपचार की मदद ले सकते हैं-

  • कैल्शियम कार्बोनेट सहित ओवर-द-काउंटर दवाएं.
  • प्रोबायोटिक्स लें. 
  • अपच या गैस पैदा करने वाले खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट से हटाएं.
  • एक्यूपंक्चर या मसाज की मदद लें.

किडनी इंफेक्शन वाले व्यक्ति को एंटीबायोटिक दवा लेनी चाहिए. अगर बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण पेट में दर्द हो रहा है, तो डॉक्टर द्वारा बताई गई मेडिसिन लें. गंभीर पेट दर्द वाले कुछ लोगों के लिए सर्जरी आवश्यक हो सकती है. एपेंडिसाइटिस के लिए अपेंडिक्स को हटाने की आवश्यकता होती है.

कुछ पाचन विकार, जैसे कोलाइटिस, इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम का कोई इलाज नहीं है. उपचार में लक्षणों को प्रबंधित करने के लिए जीवनशैली में बदलाव और डॉक्टर के पर्चे की दवाओं का संयोजन शामिल है.

(और पढ़ें - पेट दर्द में क्या खाना चाहिए)

पेट के निचले हिस्से में दर्द कम करने के टिप्स

यहां हम कुछ सुझाव दे रहे हैं, जिनकी मदद से दर्द को कुछ कम किया जा सकता है-

  • फाइबर से भरपूर खाना खाएं.
  • नियमित रूप से व्यायाम करें.
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.
  • दर्द को कम करने के लिए हॉट वॉटर बॉटल की मदद लें.
  • मेडिटेशन की मदद से भी दर्द को कम किया जा सकता है.
  • अल्कोहल के सेवन से बचें, इससे दर्द और अधिक हो सकता है.
  • मसालेदार और देर से पचने वाले आहार का सेवन न करें, इससे मल त्यागने में समस्या हो सकती है.

(और पढ़ें - गैस का दर्द कैसे दूर करें)

सारांश

पेट के निचले हिस्से में दर्द का मतलब है कि नाभि के नीचे दर्द का होना. अक्सर नाभि के निचले हिस्से में दर्द होना पेट में खराबी का संकेत होता है, लेकिन हमेशा पेट में खराबी की वजह से ही पेट के निचले हिस्से में दर्द हो यह जरूरी नहीं है. इसके कई अन्य गंभीर कारण भी हो सकते हैं, जैसे- कब्ज, कोलाइटिस, सिस्टाइटिस और अपच. हालांकि, इस ओर समय रहते ध्यान देने और इसके कारणों और लक्षणों को समझने से इससे बचा जा सकता है.

महिलाओं के नाभि के नीचे दर्द क्यों होता है? - mahilaon ke naabhi ke neeche dard kyon hota hai?

पेट के निचले हिस्से में दर्द के डॉक्टर

सम्बंधित लेख

महिलाओं के Nabhi के नीचे दर्द क्यों होता है?

अगर आपको नाभि के नीचे दर्द होता है तो ये पेल्विक दर्द है ये कई तरह के इंफेक्शन और बीमारियों की वजह से हो सकता है. कई बार पीरियड्स में भी तेज दर्द होता है. इसके अलावा गैस होने पर भी पेट में दर्द की समस्या होती है. बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से भी पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है.

नाभि में दर्द होने का मतलब क्या होता है?

नाभि में दर्द (navel pain reason) क्यों होता है? नाभि में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। नाभि में दर्द पेट में इंफेक्शन (stomach infection) की वजह से भी हो सकता है। इसके अलावा गैस, अपच और अल्सर नाभि में दर्द का कारण बन सकती हैं।

पेडू में दर्द के क्या कारण हो सकते हैं?

प्रोस्टैटिस की सूजन के कारण पेडू का दर्द हो सकता है। इसी तरह प्रोस्टेट बढ़ने से मूत्र मार्ग पर दबाव बढ़ता है, नतीजन पेडू में दर्द होता है। अधिकांश मामले में अपेंडिक्स, यूरिन इन्फेक्शन, गुर्दे का संक्रमण, किडनी स्टोन या यौन संक्रमण से जुड़ी बीमारी इसका कारण होते हैं

अगर नाभि में दर्द हो तो क्या करें?

नाभि के आसपास दर्द की समस्या होने पर 1 कप पानी में 2 -3 चुटकी हींग मिलाकर पिएं. इससे नाभि में होने वाले दर्द को कम कर सकते हैं. नाभि के ऊपर होने वाले दर्द को कम करने के लिए काला नमक और अजवाइन का सेवन करें. इससे दर्द को कम किया जा सकता है.