मछली में श्वसन कैसे होता है? - machhalee mein shvasan kaise hota hai?

हेलो स्टूडेंट आपके सामने प्रश्न किया है कि मछलियों में पोषण कैसे होता है तो देखिए अगर हम बात करें मछलियों की तो हम कह सकते हैं कि मछली में श्वसन कलौंजी से हम कह सकते हैं गर्ल फ्री भी कहा जाता है जिन्हें तो कलम के द्वारा होता है और यह जो क्रोम है यह जल में घुली थे ऑक्सीजन को अवशोषित करती हैं इस प्रकार हम कह सकते हैं कि मछलियों में शोषण

गिल्स कलाम या गर्ल फलों के द्वारा होता है

होम /न्यूज /नॉलेज /जानिए आखिर पानी में सांस कैसे लेती हैं मछलियां

जानिए आखिर पानी में सांस कैसे लेती हैं मछलियां

मछली में श्वसन कैसे होता है? - machhalee mein shvasan kaise hota hai?

मछलियां (Fishes) पानी (Water) में सांस लेती हैं, लेकिन उनके सांस लेने की तरीका इंसान से बहुत अलग होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

मछलियां (Fishes) पानी (Water) के बिना नहीं रह सकती हैं, लेकिन पानी में वे खास तरीके से सांस ले पाती हैं.

  • News18Hindi
  • Last Updated : October 14, 2020, 19:19 IST

    बचपन में हम सबको मछलियों (Fishes) के बारे जरूर बताया गया था. हमें बताया गया था कि मछली बिना पानी (Water) के नहीं रह सकती है और मछली की वह सरल कविता ‘मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है’ तो सभी को याद है. लेकिन हमारा ध्यान इस बात पर कभी नहीं गया कि अगर मछली पानी के बिना नहीं रह सकती है तो वह सांस (Berathe) कैसे लेती है. क्या उसे सांस लेने (Breathing) की जरूरत होती भी है या नहीं. मछली सांस तो लेती है, लेकिन पानी में सांस लेने के लिए उसके पास एक खास सिस्टम (System) होता है.

    पानी में ऑक्सीजन कैसे
    सबसे पहले तो हम यह जान लें कि पानी में भी ऑक्सीजन घुली हुई होती है. अगर मछली को ऐसे पानी में डाला जाए जिसमें हवा नहीं घुली हुई हो तो वह मर जाएगी. पानी में यह हवा समुद्र और नदियों में चलने वाली लहरों के जरिए मिलती घुलती रहती है. इसी लिए अगर आपने अपने दोस्तों के घर में या कहीं और छोटा फिश एक्वेरियम देखा होगा तो उसमें हवा के बुलबुले पैदा करने का सिस्टम जरूर देखा होगा. इसी से मछलियों के लिए पानी में हवा पहुंचती है.

    पानी में ही रह कर सांस लेना
    यहां से हमें दूसरा सवाल मिलता है. वह यह कि अगर पानी में भी हवा होती है तो हम तो उसमें सांस नहीं लेते लेकिन मछलियों सांस कैसे ले पाती है. इसका जवाब है वह खास सिस्टम जिसके जरिए मछलियां पानी में रहते हुए भी सांस ले पाती हैं.

    मछली में श्वसन कैसे होता है? - machhalee mein shvasan kaise hota hai?

    पानी (Water) में सांस लेने (Breathing) के लिए मछलियां (Fishes) मुंह और गिल्स का उपयोग करती हैं. (तस्वीर: Pixabay)

    क्या इंसान नहीं कर सकता ऐसा
    दरअसल इंसान और अन्य स्तनपायी जीव का सांस लेने का सिस्टम पानी के अनुकूल नहीं होता. वे केवल खुली हवा में सांस ले पाते हैं. ऐसा डॉल्फिन और व्हेल के लिए भी होता है. इसी लिए वे सतह पर ही तैरती दिखाई देती हैं और सांस लेने के लिए अपना मुंह के पास की नाक को बाहर हवा में लाती हैं.

    जानिए क्यों खारे होते हैं सागर और कहां से आया उनमें इतना नमक

    तो फिर कैसे सांस लेती हैं मछलियां
    मछलियां पानी में सांस लेने का काम गिल्स के जरिए करती हैं, लेकिन उनके सांस लेने की प्रक्रिया की शुरुआत पहले उनके पानी को मुंह में लेने से शुरू होती है. यह पानी पंखों जैसे पतली परत से होकर गुजरता है जो कि उनकी गिल्स में मौजूद होती हैं. इनमें बड़ी मात्रा में खून होता है जिसमें ऑक्सीजन की मात्रा पानी में घुली ऑक्सीजन की तुलना में कम होती है जिससे विसरण (Diffusion) होता है ऑक्सीजन खून में चली जाती है.

    जानिए क्या होती है आग और क्यों होता है इसमें विविधता

    मछलियों के मुंह के पास गिल्स का सिस्टम होता है जिससे पानी ऑक्सीजन देने के बाद बाहर आ जाता है, लेकिन उसी पानी में कार्बन डाइऑक्साइड भी खून से बाहर निकल कर पानी में मिल जाती है. इसी लिए आमतौर पर देखा जाता है कि मछलियों का मुंह अक्सर खुला ही रहता है.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Environment, Research, Science

    FIRST PUBLISHED : October 14, 2020, 19:19 IST

    मछलियों में श्वसन कैसे होता है?

    मछलियों में श्वसन कैसे होता है?

    मछली पानी में कैसे सांस लेती है मछली में श्वसन मछली पानी में कैसे सुरक्षित रह पाती है मछली किसके द्वारा सांस लेती है मछली सांस कहां से लेती है मछली किस चीज से सांस लेती है व्हेल मछली कैसे सांस लेती है

    1 Answers

    मछली एक जलीय प्राणी है। मछली का श्वसन क्लोम या गलफड़ा कहलाता है। ऑक्सीजन युक्त जल जब मछली के क्लोम में से गुजरता है तो क्लोम ऑक्सीजन को अवशोषित कर जल को बाहर निकाल देता है। जल के साथ कार्बन डॉइआक्साइड भी बाहर निकल जाती है।

    मछली का श्वसन कैसे करती है?

    मछलियां पानी में सांस लेने का काम गिल्स के जरिए करती हैं, लेकिन उनके सांस लेने की प्रक्रिया की शुरुआत पहले उनके पानी को मुंह में लेने से शुरू होती है. यह पानी पंखों जैसे पतली परत से होकर गुजरता है जो कि उनकी गिल्स में मौजूद होती हैं.

    मछलियों में श्वसन अंग क्या होता है?

    Step by step video & image solution for [object Object] by Biology experts to help you in doubts & scoring excellent marks in Class 10 exams. ... .

    कौन सी मछली फेफड़ों से सांस लेती है?

    अन्य मछलियों की तरह, शार्क भी अपने फेफड़ों से सांस लेती हैं।

    मछली किसकी सहायता से सांस लेता है?

    सही उत्तर गलफड़ा है। मछली के गलफड़े ऐसे अंग हैं जो मछली को पानी के भीतर सांस लेने की अनुमति देते हैं। अधिकांश मछलियां गैसों का उपयोग करके ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसों का आदान-प्रदान करती हैं, जो ग्रसनी (गले) के दोनों तरफ गिल कवर के तहत सुरक्षित होती हैं।