यूएन नंबर में आधार लिंक कैसे करें? - yooen nambar mein aadhaar link kaise karen?

आधार-यूएएन लिंक का काम 30 नवंबर तक कराना जरूरी है क्योंकि लिंक कराने की अंतिम तारीख यही निर्धारित हुई है. इससे पहले सरकार ने आधार और यूएएन को लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त, 2021 तय की थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे आगे के लिए बढ़ा दिया गया.

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार से लिंक कराना जरूरी है. अगर लिंक नहीं कराते हैं तो पीएफ का पैसा फंस सकता है. यहां तक कि आपकी कंपनी न तो ईपीएफओ (EPFO) में पैसा जमा कर सकेगी और न ही आप ईपीएफओ से पैसा निकाल सकेंगे. इसलिए पीएफ खाते को आधार से जोड़ना जरूरी है. अगर जोड़ लिया है तो उसका स्टेटस चेक कर लें और न जोड़ पाए हों तो तुरंत यह काम कर लें.

आइए जानते हैं UAN और आधार को चेक करने का तरीका कि दोनों की लिंकिंग हुई है या नहीं. महज 3 स्टेप में यह जान सकेंगे कि पीएफ का यूएएन और आधार जुड़े हैं या नहीं. अगर आपको लगता है कि आधार और यूएएन को पहले लिंक कर दिया है तो ऐसे चेक कर सकते हैं-

  • स्टेप 1- मेंबर सेवा पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर विजिट करें
  • स्टेप 2- UAN और पासवर्ड दर्ज कर अपने अकाउंट में लॉगिन करें
  • स्टेप 3- एक बार सफलतापूर्वक लॉग इन होने के बाद KYC ऑप्शन को सेलेक्ट करें. यह ऑप्शन आपको Manage टैब में दिखेगा. अब वेरिफाइड डॉक्युमेंट टैब में जाएं और चेक करें कि आपका आधार नंबर दिख रहा है या नहीं. दिख रहा है तो वह अप्रूव है या नहीं. अगर अप्रूव दिख रहा है तो इससे समझ लें कि आपका यूएएन आधार नंबर के साथ लिंक हो गया है

अगर वेरिफाइड डॉक्युमेंट टैब में आधार नंबर नहीं दिख रहा है तो आपको UAN से आधार को लिंक करने की जरूरत पड़ेगी. यह काम 30 नवंबर तक कराना जरूरी है क्योंकि लिंक कराने की अंतिम तारीख यही निर्धारित हुई है. इससे पहले सरकार ने आधार और यूएएन को लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त, 2021 तय की थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे आगे के लिए बढ़ा दिया गया.

अपने UAN को आधार से कैसे लिंक करें

UAN को आधार से जोड़ने के चार तरीके हैं: (ए) सदस्य सेवा पोर्टल पर, (बी) उमंग ऐप का उपयोग करना, (सी) ईपीएफओ के ई-केवाईसी पोर्टल पर ओटीपी वेरिफिकेसन से और (डी) ईपीएफओ पोर्टल पर ई-केवाईसी में सभी जरूरी जानकारी देकर

प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की पोस्ट EPF To Aadhar Number – UAN Aadhar Link Kaise Kare पर. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जिसे EPFO कहा जाता है उनके द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी कर्मचारी जिनकी मासिक सैलरी 15000 /- से ज्यादा है उन सभी के लिए जरुरी है. अगर आप नहीं जानते है की किस तरह से UAN To Aadhar Linking करे तो इस पोस्ट को ध्यानसे और पूरा पढ़े.

यूएन नंबर में आधार लिंक कैसे करें? - yooen nambar mein aadhaar link kaise karen?
यूएन नंबर में आधार लिंक कैसे करें? - yooen nambar mein aadhaar link kaise karen?
यूएन नंबर में आधार लिंक कैसे करें? - yooen nambar mein aadhaar link kaise karen?
यूएन नंबर में आधार लिंक कैसे करें? - yooen nambar mein aadhaar link kaise karen?
यूएन नंबर में आधार लिंक कैसे करें? - yooen nambar mein aadhaar link kaise karen?
UAN Aadhar Link Kaise Kare.

लोगो द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल.
  • UAN Aadhar Link Offline Kaise Kare?

Aadhar To EPF करने के लिए कर्मचारियों और पेंशनधारियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए, EPFO ने इसे Offline Linking करने की सुविधा शुरू की है.  लेकिन EPF Member या पेंशनभोगी UAN Aadhar Link के लिए EPFO या CSC Outlates के किसी भी कार्यालय मे Aadhar और UAN Number के साथ Visit करना होगा तभी EPF To Aadhar Linking कर सकते हैं.

  • क्या कोई अपने PF खाते को Aadhar card के साथ लिंक करने का नया तरिका है?

यह बात हसी आने वाली है जब आप की search query Uan aadhar link kaise kare new trick in Hindi इस प्रकार की होती है. क्यो यह search किया जा रहा है बल्कि अपने PF account को aadhar link kaise kare यह और भी आसान है. How To Link PF Account With Aadhaar Card Number Online यही तो तरीका है ऊपर सुझाया गया और कौनसा नया रास्ता रहेगा.

  • पी एफ अकाउंट मे बिना login आधार kyc करने का नया तरीका क्या है?

eKYC Portal यह एकमात्र नया तरीका epfo web portal पर जोड़ा गया है जिससे बिना uan login के भी सभी members अब आसानी के साथ आधार kyc कर सकते है. if आपको ekyc की जानकारी नहीं है तो यहा से पूरी जानकारी ले सकते है.

भूल जाइये नया तरीका PF खाते में आधार नंबर लिंक करने का because पीएफ अकाउंट को आधार नंबर से लिंक ऐसे करे जैसे किया ही नहीं हो. क्यो इतने से काम को इतना बढ़ावा दिया जाता है. अब दुसरे को भी बताये उनके पीएफ खाते को आधार लिंक कैसे करे बिना लॉगइन किये PF खाते को आधार से ऐसे करें लिंक भाइयो.

> Read Other EPF Post –  

  • EPFO Member Portal Par EPF KYC Information Approved Kaise Kare
  • Apne PF Account Ka Balance Kaise Check Kare
  • EPFO Payment Kaise Kare Step By Step Procedure HindiMe.

अगर इसमें आपको कोई समस्या का सामना करना पढता है तो Comment box मे कमेंट करे. कृपया इस जानकारी को सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे. इसी प्रकार की Education से जुडी सभी जानकारी सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स में पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करना ना भूले.

इस प्रकार से ऊपर दी गयी जानकारी अनुसार EPF Portal Par UAN Aadhar Link Kaise Kare यह आप समज गए होंगे और आशा करते है की UAN To Aadhar Number Linking Successfully कर लिया होगा.

यूएन नंबर आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?

इसे जल्दी से कैसे करना हैं, इसका तरीका नीचे दिया गया हैं:.
स्टेप 1: EPFO की वेबसाइट पर जाएँ.
स्टेप 2: UAN और पासवर्ड का उपयोग कर अपने खाते में लॉग-इन करें.
स्टेप 3: “Manage” सेक्शन में, KYC विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एक पेज खुलता हैं जहाँ आप अपने EPFखाते के साथ जोड़ने के लिए कई दस्तावेज देख सकते हैं..

पीएफ अकाउंट में आधार और मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

ऐसे करें अपडेट EPF मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं और लॉग इन करें. मैनेज सेक्शन में Contact detail पर क्लिक करें. चेक मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें. एक नया सेक्शन खुलेगा.

आधार कार्ड लिंक कैसे किया जाता है?

SMS द्वारा बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करें.
SMS को UID आधार नंबर खाता नंबर, इस फ़ॉरमेट में लिखें और इसे 567676 पर भेज दें.
आपका लिंक अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है इसकी पुष्टि करता हुआआपको एक सूचना संदेश प्राप्त होगा.
बैंक UIDAI के साथ जानकारी का मिलान करता है.