मोबाइल से पीएफ नंबर कैसे निकाले? - mobail se peeeph nambar kaise nikaale?

You are here: Home / EPF / Forgot UAN: मोबाइल से UAN नंबर कैसे पता करें

मोबाइल से पीएफ नंबर कैसे निकाले? - mobail se peeeph nambar kaise nikaale?

आपको अपने पीएफ या पेंशन संबंधी कोई भी का कराना हो तो UAN नंबर की जरूरत पड़ती है। चाहे पीएफ बैलेंस देखना हो या पासबुक डाउनलोड करनी हो। पीएफ निकालना हो या एडवांस लेना हो। पेंशन चेक करनी हो या ट्रांसफर करनी हो। नया मोबाइल नंबर जोड़ना हो या बैंक अकाउंट बदलना हो। हर जगह आपको UAN नंबर की जरूरत पड़ती है। लेकिन, तब क्या करेंगे, जबकि आपको UAN नंबर ही भूल जाए!। परेशान होने की जरूरत नहीं है! यहां हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप कुछ ही सेकंड में अपना UAN नंबर जान सकेंगे और अपने पीएफ संबंधी किसी भी काम का निपटारा कर सकेंगे। सबसे पहले हम जानेंगे कि अपने मोबाइल से UAN नंबर कैसे पता करें? How to know Forgotten UAN Number Through Mobile?

पूरा लेख एक नजर में

  • मोबाइल नंबर से यूएएन नंबर कैसे पता करेंMethods to Know UAN by Mobile Number
  • ऑनलाइन कैसे पता करें यूएएन नंबर?How to know UAN number Online
  • यूएएन नंबर जानने के अन्य तरीकेOther methods to know UAN
  • UAN नंबर से Aadhaar को लिंक कराना अनिवार्य 

मोबाइल नंबर से यूएएन नंबर कैसे पता करेंMethods to Know UAN by Mobile Number

अगर आपका मोबाइल नंबर, और Aadhaar नंबर आपके पीएफ अकाउंट से लिंक हैं तो आप अपने मोबाइल की मदद से भी UAN नंबर पता कर सकते हैं। इसके तीन तरीके हैं, जिनकी जानकारी हम एक-एक करके, यहां दे रहे हैं। 

1. मिस्ड कॉल से पता करें अपना यूएएन नंबरknow your UAN through missed call

  1. अपने पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल करें।
  2. दो घंटियां जाने के बाद फोन कॉल अपने आप कट जाएगी।
  3. आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें आपका UAN नंबर दर्ज होगा। साथ-साथ आपके पीएफ एकाउंट में अंतिम अंशदान (Last Distribution) और कुल PF Balance की भी जानकारी होती है। (नीचे स्क्रीनशॉट देखें)
मोबाइल से पीएफ नंबर कैसे निकाले? - mobail se peeeph nambar kaise nikaale?

ध्यान दें: Missed Call करके, अपना UAN नंबर जानने और पीएफ बैलेंस चेक करने पर, कोई पैसा नहीं कटता है। लेकिन, इतना ध्यान रखें कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आउटगोइंग सुविधा जरूर होनी चाहिए।

  • ईपीएफ पासबुक डाउनलोड कैसे करें
  • पीएफ अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदलें?

2. एसएमएस से पता करें सकते हैं यूएएन नंबरHow to know UAN Number Through SMS

  • अपने मोबाइल पर एसएमस टाइप ​करिए EPFOHO UAN ENG। यह अंग्रेजी भाषा में जानने के लिए मैसेज का फॉर्मेट है। अगर हिंदी में SMS मंगाना चाहते हैं तो EPFOHO UAN HIN लिखें। अन्य भाषा में जानने के लिए, मैसेज के अंत में उस भाषा का कोड लेखना चाहिए। जैसे कि-
    • Punjabi के लिए- PUN
    • Gujarati के लिए – GUJ
    • Marathi के लिए – MAR
    • Kannada के लिए- KAN
    • Telugu के लिए – TEL
    • Tamil के लिए- TAM
    • Malayalam के लिए- MAL
    • Bengali के लिए- BEN
  • अब टाइप किए हुए मैसेज को EPFO की ओर से जारी मोबाइल नंबर 7738299899 पर send कर दीजिए।
  • अगले कुछ सेकंड्स में, आपके मोबाइल पर पास एक SMS आएगा, जिसमें, आपका UAN नंबर, अंतिम अंशदान, कुल PF Balance वगैरह की जानकारी शामिल होगी।

3. पीएफ जमा होने का मैसेज चेक करें

अगर आपके PF Account में आपका मोबाइल नंबर दर्ज है और उस पर, s.m.s. सर्विस एक्टिव है तो यह तरीका भी काम आ सकता है। हर महीने जब कंपनी की ओर से आपके PF Account में पैसा जमा होगा तो उसकी सूचना SMS के माध्यम से आपके मोबाइल पर भेज दे जाती है। इन मैसेज मैसेज में आपका UAN नंबर भी दर्ज होता है।

  • आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले 
  • डाकघर की 5 सबसे अच्छी बचत योजनाएं

ऑनलाइन कैसे पता करें यूएएन नंबर?How to know UAN number Online

ईपीएफओ के यूएएन पोर्टल पर निम्नलिखित स्टेप पूरे करके आप अपना UAN number जान सकते हैं- 

  • स्टेप 1 : अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर यूएएन पोर्टल खोलें। इसका लिंक है- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  • स्टेप 2: होम पेज पर दाहिनी ओर Universal Account Number (UAN) MEMBER e-SEWA का  लॉगइन बॉक्स दिखता है। इसमें थोड़ा नीचे जाने पर Know your UAN का लिंक मिलता है। इस पर क्लिक कर दीजिए।

मोबाइल से पीएफ नंबर कैसे निकाले? - mobail se peeeph nambar kaise nikaale?

  • स्टेप 3: अपना Mobile Number और Captcha कोड डालकर Request OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए। कंप्यूटर स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा कि OTP sent Successfully to **********।  इसे OK कर दीजिए। आपके मोबाइल पर 6 अंकों का OTP नंबर SMS से भेजा जाएगा।

मोबाइल से पीएफ नंबर कैसे निकाले? - mobail se peeeph nambar kaise nikaale?

  •  स्टेप 4: मोबाइल से OTP नंबर को देखकर ओटीपी बॉक्स में डाल दीजिए और Captch कोड भी डाल दीजिए। इसके बाद नीचे मौजूद Validate OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए।  स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा कि OTP Validation Successful। इसे OK कर दीजिए।
  • स्टेप 5: अपना नाम और जन्मतिथि डाल दीजिए। उसके बाद आधार नंबर या पैन कार्ड नंबर डाल दीजिए। आधार नंबर या पैन कार्ड नंबर इपीएफ अकाउंट में लिंक नहीं है तो अपना पीएफ अकाउंट नंबर डाल दीजिए। अब कैप्चा कोड डालकर Show My UAN के बटन पर क्लिक कर दीजिए। 

मोबाइल से पीएफ नंबर कैसे निकाले? - mobail se peeeph nambar kaise nikaale?

  • स्टेप 6: स्क्रीन पर एक बॉक्स प्रकट होगा, गया जिस पर लिखा होगा- Your UAN Number is ************। यही आपका 12 अंकों का यूएएन नंबर है। इस प्रकार आप ऑनलाइन अपने पीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर पता कर सकते हैं। इस नंबर की मदद से पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल से पीएफ नंबर कैसे निकाले? - mobail se peeeph nambar kaise nikaale?

अब हम मोबाइल की मदद से यूएएन नंबर पता करने के अन्य तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे –

  • CTC फुल फॉर्म क्या है? नेट सैलरी और ग्रॉस सैलरी से क्या अंतर है 
  • Casual leave , Earn leave और Sick Leave की पूरी जानकारी और Rule

यूएएन नंबर जानने के अन्य तरीकेOther methods to know UAN

अगर, किसी कारण से आपको ऊपर बताए गए तरीकों से UAN नंबर नहीं पता चल पा रहा है। जैसे कि मोबाइल खो जाए या नेटवर्क का नहीं कर रहा हो। तो फिर नीचे बताए गए तरीकों से भी भी अपना UAN नंबर पता कर सकते हैं-

कंपनी के एचआर विभाग से संपर्क करें 

आप जहां नौकरी कर रहे हैं, उसके HR डिपार्टमेंट में संपर्क करें। उनके पास भी आपके PF और Pension संबंधी सारे रिकॉर्ड और डिटेल्स रहते हैं। HR अधिकारी को आप अपना नाम, विभाग वगैरह की जानकारी देकर, उनके अपना UAN नंबर निकलवा सकते हैं। 

वेतन की रसीद में भी चेक कर सकते हैं

ज्यादातर बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को हर महीने की सैलरी की रसीद (Salary Slip) भी देती हैं। ये रसीद कागज वाली या कुछ जगहों पर ऑनलाइन मिलती है। इस Salary Slip में आपके पीएफ अकाउंट में जमा हुए पैसों का भी उल्लेख होता है और आपको UAN नंबर का भी।

  • गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें 
  • आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

UAN नंबर से Aadhaar को लिंक कराना अनिवार्य 

सरकार ने अब सभी EPF खातों/UAN नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। बिना आधार लिंक वाले अकाउंट से पीएफ या पेंशन संबंधी काम ऑनलाइन नहीं हो सकेंगे। यहां तक कि कंपनियां भी बिना आधार लिंक वाले खातों में पैसा जमा नहीं कर पाएंगी। इसलिए, अगर आपने भी अभी तक अपना पीएफ अकाउंट, आधार से लिंक नहीं किया हो तो ये काम तुरंत पूरा कर लीजिए। इसका तरीका जानने के लिए देखें हमारा लेख: यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें

  • पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए नंबर क्या है?
  • मोबाइल से पीएफ कैसे निकालें ? | दो मिनट में 

तो दोस्तों ये था अपने खोए हुए या भूले हुए UAN नंबर को पता करने के तरीके। पीएफ-पेंशन और रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

  • पीपीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी 
  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
  • सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 3000, 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा

अनिल पाण्डेय पिछले 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इससे पहले ये दैनिक हिन्दुस्तान के साथ जुड़े रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। इन्हे नई-नई चुनौतियों का सामना करने का शौक है।

Reader Interactions

मोबाइल नंबर से पीएफ नंबर कैसे पता करें?

अपने पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल करें।.
दो घंटियां जाने के बाद फोन कॉल अपने आप कट जाएगी।.
आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें आपका UAN नंबर दर्ज होगा।.

आधार कार्ड से पीएफ नंबर कैसे पता करें?

Aadhar Card से UAN नंबर कैसे पता करें। सबसे पहले आपको EPFO के Official वेबसाइट पे चले जाना है। जिसके लिए आप इस लिंक EPFO पर क्लिक करें। यहाँ पर आने के बाद आप अपने मोबाइल को Desktop Site में करले। इसके बाद आपको नीचे में आना है और Know Your UAN वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

नाम से uan नंबर कैसे सर्च करें

As per the website of EPFO, a member can easily know his or her UAN by visiting the (epfindia.gov.in) portal..
Visit (epfindia.gov.in), and go to 'Our Services' section..
Click on 'For Employees' and under the services section, click on “Member UAN/Online Service (OCS/OTCP).".

मुझे अपना यूएएन नंबर कहां मिलेगा?

आपको केवल अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अपना यूएएन नंबर प्राप्त करने के लिए नीचे सूचीबद्ध चरणों का पालन करना होगा। यूएएन सदस्य पोर्टल पर जाएं। पोर्टल का वेब पता है - https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ । 'अपने यूएएन को जानें' टैब पर क्लिक करें और अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।