जियो फोन को कैसे खोलते हैं? - jiyo phon ko kaise kholate hain?

दोस्तों reliance कंपनी ने जब से अपना jio phone मार्केट में लाया है. तब से other ब्रांड्स के keypad फोन बिकने बंद से हो गए है.क्योंकि कोई भी ब्रांड आज तक keypad फोन में वह फीचर नहीं ला पाया जो रिलायंस कंपनी ने अपने jio phone में अपनी ऑडियंस को प्रोवाइड किया है.एक स्मार्टफोन को यूज करने के लिए आपको जितनी फीचर्स की आवश्यकता होती है वह सभी फीचर आपको जियो फोन में देखने को मिलते हैं। आज हम आपको जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करें यह बताएँगे।

मगर जियो फोन की audience अभी भी बहुत से doubt को लेकर परेशान हैं। कि वह whatsapp जैसे फीचर्स को अपने जियो फोन में कैसे इस्तेमाल कर सकती है.जैसे कि पहले फेसबुक जियो फोन में नहीं चलता था ना ही इंस्टॉल हो सकता था। फिर जिओ के हाल ही मे हुए अपडेट के बाद फेसबुक को अपने जियो ऐप्स में लॉन्च किया तब से users फेसबुक को भी अब अपने जियो फोन में चला सकते हैं। 

जिस व्यक्ति ने स्मार्टफोन को एक्सपीरियंस किया होगा उसे जिओ फोन को चलाने में थोड़ी सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि जो स्मार्टफोन में आप सिंपल clicks के साथ कर सकते हैं वह आपको यहां पर keypad की सहायता से करना होता है। पर कोई बात नहीं आपको यह बजट  सेगमेंट में देखने को मिलता है। इसके लिए तो आपको इतना करना ही पड़ेगा। 

जरूर पढ़ें : एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें

ऐसे में अगर एक whatsapp फीचर की बात करनी हो तो लोगों के मन में यह प्रश्न बहुत ही ज्यादा उठता है कि whatsapp को कैसे हम जियो फोन में यूज करें। क्योंकि whatsapp आज एक बेहतरीन प्लेटफार्म है text messages के लिए जिसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। 

जियो फोन में हाल ही में हुए update के बाद आप whatsapp भी अपने jio फोन में चला सकते हैं। वरना पहले आपको whatsapp इस्तेमाल करने के लिए आपको जिओ फोन का whatsapp web फीचर इस्तेमाल करना होता था। जिसमें यूज़र का काफी टाइम वेस्ट होता था। 

तो इस whatsapp फीचर को आप कैसे use कर सकते हैं? और आप कैसे whatsapp को अपने जियो फोन में चला सकते हैं? आज हम आपको इस आर्टिकल में step by step बताएंगे तो पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक ध्यानपूर्वक बने आइए आइए आइए जानते हैं उन steps को -

जरूर पढ़ें : फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे

जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें

Jio ने आपके प्रॉब्लम को solve कर दिया है। अब आप भी अपने फोन में यानी कि अपने jio फोन में whatsapp को चला सकते हैं। वह भी बिना किसी परेशानी के। बहुत से user परेशान थे कि वह जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे चलाएं। अब उनकी परेशानी दूर हो गई है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अपने जियो फोन में व्हाट्सऐप को कैसे डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए आप सबसे पहले अपने जियोफोन के जियो स्टोर में जाएं। वहां जाकर आप menu बार में जाएं। जहां आपको whatsapp खोजना होगा। Whatsapp खोजने के बाद install के option पर क्लिक करें। इस तरह से आपके फोन में व्हाट्सऐप डाउनलोड होकर इंस्टॉल भी हो जाएगा।

हालांकि इसमें एक बात का ध्यान रखें कि आपका जियो फोन नए और अपडेट सोफ्टवेयर पर काम कर रहा है या नहीं। अगर आपका जियोफोन अपडेट सोफ्टवेयर पर काम नहीं कर रहा तो उसमें व्हाट्सऐप इंस्टॉल नहीं हो पाएगा। लिहाजा व्हाट्सऐप डाउनलोड करने से पहले आपको अपने जियो फोन में लेटेस्ट सोफ्टवेयर अपडेट करने के लिए कहा जाएगा।

जरूर पढ़ें : दूसरे नंबर से कॉल कैसे करें

दोस्तों अगर आपने jio phone use किया होगा तो आप   जानते ही होगे जिओ फ़ोन में अगर आप किसी app को install करते है.तो आप उसे वापिस uninstall नहीं कर सकते है। क्योकि जिओ की तरफ से एप्लिकेशन को uninstall करने का कोई भी अपडेट फ़िलहाल नहीं आया है। लेकिन फिर भी आप अपने jio फ़ोन से अपने WhatsApp Account को डिलीट कर सकते है। तो अगर आप ये नही जानते नहीं पता की जिओ फ़ोन से WhatsApp Account किस तरह से delete कर सकते है। तो निचे दी गयी जानकारी को steps फॉलो करे.

  • Step 1- दोस्तों जिओ फ़ोन से अपने WhatsApp Account डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करना है। और अपने WhatsApp app को सबसे पहले चालू करना है आपको. 
  • Step 2- WhatsApp apps चालू कर लेने के बाद आपको उसके “Option” में जाना है. 
  • Step 3- Option में click करने के बाद आपको सबसे निचे “Setting” का ऑप्शन देखने मिलेगा आपको सेटिंग के उस option को क्लिक करना है। 
  • Step 4- setting option को click करने के बाद आपको तीसरे नंबर पर “Account” का option देखने मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है. 
  • Step 5-  Account में जाने के बाद आपको निचे की और scroll करना है निचे आपको “Delete My Account” option show करेगा उस पर आपको उसपर क्लिक करना है। 
  • Step 6- उस option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अपना मोबाइल नंबर इंटर करने का ऑप्शन दिखेगा आपको वहा पर अपने मोबाइल फ़ोन में मौजूद jio नंबर को fill कर देना है। और राइट साइड में दिए गए “Delete” के बटन पर क्लिक करना है। 
  • Step 7- delete के बटन पर click करने के बाद आपके सामने फिर से एक बार और delete का बटन दिखेगा और ऊपर एक notice show होगी की आप सच में अपना WhatsApp Account को डिलीट करना चाहते है। तो आपको फिर से Delete के बटन पर क्लिक कर देना हैं। अब आप जैसे ही डिलीट के बटन पर क्लिक करते है वैसे ही आपका WhatsApp Account डिलीट हो जायेगा. आपका problem solve हो जायेगा। 

जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे

निष्कर्ष -

आज हमने इस article में जाना है, कि आप कैसे whatsapp को अपने जियो फोन में use कर सकते हैं। किस तरीके से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। और अकाउंट बनाने के के बाद यदि आपको कोई समस्या होती है तो आप अपने अकाउंट को किस तरीके से अपने jio phone से डिलीट कर सकते हैं। आज हमने सब प्रश्नों के उत्तर को जाना है ऐसे और भी उत्तर जानने के लिए हमें तुरंत फॉलो करें।

जरूर पढ़ें : दूसरे का व्हाट्सएप्प कैसे देखे