लड़को के प्राइवेट पार्ट को क्या कहते हैं? - ladako ke praivet paart ko kya kahate hain?

लड़को के प्राइवेट पार्ट को क्या कहते हैं? - ladako ke praivet paart ko kya kahate hain?

Child development : प्राइवेट पार्ट छूने की आदत ज्यादा बढ़ जाए तो बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह लें.

Child care : छोटे बच्चे कभी-कभी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके बारे में उन्हें पता नहीं होता है. ऐसे में मां-बाप की जिम्मेदारी होती है कि उन्हें उसके बारे में बताएं. अक्सर आपने छोटे बच्चों को पब्लिक प्लेस पर अपने प्राइवेट पार्ट (private part) को टच करते हुए देखा होगा. इस दौरान उन्हें ज्यादातर मां-बाप डांटकर या एक थप्पड़ मारक रोक देते हैं, जो एक गलत तरीका है. इससे उनके मन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. आपके इस व्यवहार से आगे चलकर बच्चा आपसे कुछ भी खुलकर नहीं कहेगा. आइए जानते हैं इस बारे में बच्चे को कैसे समझाएं.

यह भी पढ़ें

  • लड़को के प्राइवेट पार्ट को क्या कहते हैं? - ladako ke praivet paart ko kya kahate hain?
    ठंड में क्या आपकी भी एड़ियां गईं हैं फट निकलने लगा है खून तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा
  • लड़को के प्राइवेट पार्ट को क्या कहते हैं? - ladako ke praivet paart ko kya kahate hain?
    Winter में गरम पानी पीने के होते हैं 6 बड़े फायदे, यहां जानिए कौन-कौन से
  • लड़को के प्राइवेट पार्ट को क्या कहते हैं? - ladako ke praivet paart ko kya kahate hain?
    Beetroot benefits : चुकंदर को खाने के अलावा चेहरे पर भी लगा सकते हैं, Skin में आएगा गुलाबी निखार

ऐसे समझाएं बच्चों को प्राइवेट पार्ट्स के बारे में | Way to explain children about private parts

बॉडी पार्ट के नाम बताएं

बच्चा थोड़ा समझने लायक हो जाए तो उसे उसके शरीर के हर पार्ट के बारे में जानकारी दें जिसमें प्राइवेट पार्ट भी शामिल हैं. आपको उन्हें बताना चाहिए की लड़कियों के प्राइवेट पार्ट को वजाइना कहते हैं और लड़कों के पेनिस. कोई दब्बू और छिपाने वाला नाम उसे बिल्कुल ना सिखाएं.

डांटे नहीं समझाएं

जब बच्चा आपका प्राइवेट पार्ट टच करे तो उसे डांटे फटकारे नहीं. उसके व्यवहार को गलत ना बताएं बल्कि उसे प्यार से समझाएं की सार्वजनिक स्थानों पर छूना ठीक नहीं होता है. उसे कुछ चीजों को उदाहरण देकर समझाएं जो पब्लिक प्लेस पर नहीं की जाती हैं. इससे उसे समझने में आसानी होगी.

वजह जानें 

जब बच्चा ऐसा बहुत ज्यादा करने लग जाए तो उससे इस बारे में प्यार से पूछें की वह ऐसा क्यों कर रहा है. उसे कोई समस्या तो नहीं वहां पर या फिर उसे ऐसा करना अच्छा लगता है. बच्चों का प्राइवेट पार्ट को छूना किसी मानसिक समस्या का संकेत भी हो सकता है.

उसे व्यस्त रखें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

       

इसके अलावा बच्चे की इस आदत को दूर करने के लिए आप उसे किसी क्रिएटिव काम में लगा सकते हैं. ताकि उसका दिमाग बिजी रहे. इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ को भी दिखा सकते हैं.

lifestyleparenting tipschild care

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड, चुनाव 2022 और राजनीति के समाचार at NDTV.in

खासतौर पर जब बात हाइजीन और प्राइवेट पार्ट्स के बालों / प्युबिक हेयर की सफाई की हो। प्राइवेट पार्ट्स के बालों को साफ करना हमेशा से लड़कों के लिए चुनौती रहा है।

टीनेज में तो डर लगा रहता है कि कहीं रेजर से प्राइवेट पार्ट में कट न लग जाए। या फिर, कबीर सिंह की तरह मामला गड़बड़ा न जाए। लेकिन बड़े और समझदार होने पर पता चलता है कि प्युबिक हेयर को शेव नहीं करना चाहिए।

लेकिन, प्राइवेट पार्ट्स के बालों में ट्रिमिंग, वैक्स या शेव क्या करें कि, हाइजीन मेंटेन होने के साथ ही नीचे खुजली भी न हो। मेंस के लिए प्राइवेट पार्ट्स के बालों को साफ रखना भी जरूरी है। क्योंकि, कई सर्वे में ये बात सामने आई है कि ज्यादातर फीमेल पार्टनर्स को मेल पार्टनर के बाॅडी हेयर आकर्षक नहीं लगते हैं।

लेकिन, मामला कोई भी हो, जानकारी बहुत जरूरी है। अगर आप भी बाॅडी हेयर को क्लीन करने जा रहे हैं तो कुछ अहम बातों के बारे में जानकारी कर लेना बहुत जरूरी है। 

इस आर्टिकल में हम आपको प्राइवेट पार्ट्स को साफ करने से पहले की कुछ सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे। इन बातों को जानकर न सिर्फ आप हाइजीन को मेंटेन कर सकते हैं बल्कि बिना खून बहाए बालों को साफ भी कर सकते हैं। 

1. प्युबिक हेयर को ट्रिम करें

लड़को के प्राइवेट पार्ट को क्या कहते हैं? - ladako ke praivet paart ko kya kahate hain?
© Shutterstock

अगर आप प्युबिक हेयर को शेव करने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों को नोटिस में रखना बहुत जरूरी है। जैसे, कुछ पुरुष ट्रिमर को मैदान की घास काटने वाली मशीन की तरह ही समझते हैं। जहां चाहें घुमा दो, बाल तो कट ही रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है। 

ट्रिमर को हमेशा बालों के निकलने और बढ़ने की दिशा में ही मूव करें। अगर आप बालों को शेव करने जा रहे हैं तो भी, पहले बालों को कैंची या ट्रिमर से छोटा करना न भूलें। अगर आपको प्राइवेट पार्ट में स्मूथ शेव पसंद है तो शेविंग का काम भी इसके बाद ही करें। 

इसके अलावा, थोड़ा सा ध्यान रखें कि ट्रिम किए हुए बालों की लंबाई एक जैसी हो। अगर बालों की लंबाई कहीं कम और कहीं ज्यादा होगी तो इससे आपको शेव करते समय काफी असुविधा होगी। कम या ज्यादा बालों को शेव करने के दौरान आपको कहीं कम और कहीं ज्यादा प्रेशर लगाना पड़ेगा। इससे रेजर बर्न या कट्स की संभावना बढ़ जाती है। 

वैसे भी, प्राइवेट पार्ट्स के आसपास की स्किन बाकी शरीर की तुलना में कहीं ज्यादा सेंसिटिव होती है। इसलिए शेव या ट्रिम करते समय, वक्त की कमी न हो, काम बहुत ही सावधानी और आराम से करें। 

2. एकसार होना जरूरी है 

कुछ लोगों की आदत अजीब होती है, मसलन वो बगल के बाल या आर्मपिट के बाल रखेंगे और प्राइवेट पार्ट्स के बालों को शेव कर देते हैं। भले ही ये पर्सनल च्वाइस का मामला हो। लेकिन, ये देखने में बड़ा अजीब सा लगता है 

इसलिए, जरूरी है कि, जब भी आप प्राइवेट पार्ट्स के बालों को शेव करें तो साथ में बगल के बालों को भी शेव या ट्रिम करें। इससे पूरे शरीर में एकरूपता लाने में मदद मिल सकती है।

3. नहाने के बाद करें शेविंग

प्राइवेट पार्ट्स के बाल कई मामलों में बाकी शरीर के बालों से हटकर होते है। इसलिए, जब भी आप उन्हें शेव या ट्रिम करना चाहें, इससे पहले कुछ जरूरी सावधानियों को जरूर अपनाएं। 

मसलन, बालों को शेव करने से पहले उन्हें गीला करना बहुत जरूरी है। इससे बाल मुलायम हो जाते हैं और आराम से शेव हो जाते हैं। इसके अलावा, अगर इस काम को नहाते समय किया जाए तो ज्यादा बेहतर है। क्योंकि इस समय बाल और स्किन दोनों ही मुलायम होते हैं। 

इसके अलावा, लंबे बालों को शेव करते समय उनके मूल पर ध्यान दें। रेजर वहीं चलना चाहिए, जहां से बाल स्किन की सतह पर बाहर आए हैं। अगर वो ग्रो होकर कहीं और चले गए हैं तो, उस हिस्से को शेव करने की गलती न करें। इससे स्किन में कट लग सकता है और खून भी निकल सकता है। 

शेविंग के लिए हमेशा ही शेविंग जेल का प्रयोग करें। शेविंग जेल पारदर्शी होता है, इससे आपको ये पता चलता रहेगा कि, रेजर आखिर जा कहां रहा है। हमेशा छोटे और हल्के स्ट्रोक्स लगाएं। शेविंग का काम पूरा होने के बाद, बालों में आफ्टर शेव या आफ्टर शेव बाम लगाना न भूलें।

4. रूटीन बनाएं 

लड़को के प्राइवेट पार्ट को क्या कहते हैं? - ladako ke praivet paart ko kya kahate hain?
© Shutterstock

अगर आप प्राइवेट पार्ट्स को शेव करने की शुरुआत कर चुके हैं तो इसे रूटीन का हिस्सा बनाएं। ये नहीं चल सकता कि, एक दिन तो शेव कर लिया, अब अगली शेविंग का नंबर छह महीने बाद आएगा।

प्राइवेट पार्ट्स के बालों की क्लीनिंग को महीने में रूटीन बनाएं। या फिर, अपनी सुविधानुसार इसे साफ करने की आदत डालें। इस बात के भी चांस होते हैं कि आप अगली बार जब साफ करने आएं तो बाल पहले से भी ज्यादा घने बढ़ आए हों।  

इसलिए, इससे पहले कि बाल बढ़कर आपके लिए समस्या का कारण बनें। उन्हें साफ करना ही बेहतर है। नियमित रूप से ऐसा करने पर ये सुनिश्चित किया जा सकता है कि बाल पहले से ज्यादा बड़े और घुंघराले नहीं होंगे।

5. एक्सपेरिमेंट न करें

क्या आप टीनेजर हैं और डेट पर जाने वाले हैं? डेट पर जाने से पहले अगर आपने पापा के रेजर से प्राइवेट पार्ट्स के बालों को बाथरूम में शेव करने का प्लान बनाया है तो, रुक जाइए। ये खतरनाक भी हो सकता है। 

अगर जेब में थोड़े से पैसे हैं तो, कुछ अच्छे सैलून प्राइवेट पार्ट्स के बालों को शेव करने की सर्विस भी देते हैं। आप इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इतने पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो, आप हेयर रिमूवल क्रीम या कैंची का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन रेजर पर हाथ सेट न हो तो, रेजर चलाने की गलती न करें। 

रेजर के एक गलत मूव से आपके गुप्तांग को चोट लग सकती है। इसके अलावा, रेजर बर्न, रेजर कट या इनग्रोन हेयर जैसी तमाम दिक्कतें हो सकती हैं, जिससे निजात पाने में कई बार 15 दिन से ज्यादा भी लग सकते हैं। इसलिए एक्सपेरिमेंट न करें।

6. चोट का ख्याल रखें

लड़को के प्राइवेट पार्ट को क्या कहते हैं? - ladako ke praivet paart ko kya kahate hain?
© Shutterstock

कुछ लोगों को जांघों के बीच ज्यादा पसीना निकलने की शिकायत होती है। ये समस्या कुछ मामलों में तब और गंभीर हो जाती है जब, उन्हें लंबे समय तक खड़े रहकर या धूप में काम करना पड़ता है। कुछ लोगों को कपड़े की रगड़ के कारण जांघों के जोड़ में खाल छिलने की समस्या भी हो जाती है। 

अगर ऐसी समस्या है तो, बेहतर है कि उस समय प्राइवेट पार्ट्स को शेव करने का प्लान न बनाएं। अगर बनाया तो समस्या और विकट हो सकती है। ज्यादातर स्पोर्ट्स मैन इस समस्या से पीड़ित होते हैं। बहुत ज्यादा फिजिकल मूवमेंट के कारण उनके कपड़े स्किन से रगड़ते हैं और स्किन छिलने या जलने की समस्या हो जाती है।

दोनों स्थिति में पहले स्किन की समस्या का समाधान करें और बाद में बालों को साफ करें। हालांकि, ये समस्या बालों के होने से और गंभीर हो जाती है क्योंकि, बालों के कारण ज्यादा पसीना निकलता है। फिर भी, पहले स्किन की समस्या दूर करें बाद में बालों का उपचार करें। 

स्किन के एक बार रिकवर होने के बाद, आप चाहें तो बालों को शेव या वैक्स भी करवा सकते हैं। स्किन की देखभाल के लिए, एंटीसेप्टिक लोशन जैसे डेटाॅल या सेव्लाॅन से जख्म को धोएं। इसके बाद, बेबी रैश क्रीम भी लगाई जा सकती है। घाव होने की स्थिति में, ढीले कपड़े पहनें और चुस्त कपड़े पहनने से परहेज करें।

7. फेरामोंस का ख्याल रखें

शरीर के गुप्तांग से एक खास तरह की गंध आना पूरी तरह से सामान्य बात है। ऐसा गुप्तांग के आसपास मौजूद फेरामोंस और स्वेद ग्रंथियों की वजह से होता है। ये ग्रंथियां ही पसीने के साथ मिलकर खास प्रकार के तरल का स्राव करती हैं, जिससे वो विशेष किस्म की गंध निकलती है।

अगर आप उस गंध की वजह से प्राइवेट पार्ट के आसपास के बालों को जिम्मेदार मानते हैं तो आप गलत हैं। बाल न भी रहेंगे तो भी वह गंध रहेगी। लेकिन अगर आप उस उठती हुई गंध से परेशान हैं तो स्किन को अल्कोहल मिक्स पानी से धो डालें। गंध कम हो जाएगी और आप खुद को फ्रेश महसूस करेंगे।

लेकिन अल्कोहल का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वहां पर डियोड्रेंट का प्रयोग किया जाए। डियोड्रेंट डालने से उस जगह पसीना निकलना बंद हो सकता है और गंध की समस्या और बढ़ सकती है। प्राइवेट पार्ट्स को डेटाॅल या सेव्लाॅन आदि डालकर धोया जा सकता है।

लड़कों के मेन पार्ट को क्या बोलते हैं?

आपको उन्हें बताना चाहिए की लड़कियों के प्राइवेट पार्ट को वजाइना कहते हैं और लड़कों के पेनिस.

मर्द के प्राइवेट पार्ट को क्या कहते हैं?

कुछ पुरुषों में जन्मजात दो पीनिस होते हैं। इस स्थिति को डिफैलस (Diphallus) कहा जाता है।

लड़कियों के प्राइवेट पार्ट को क्या बोलते है?

फीमेल प्राइवेट पार्ट के लिए अलग-अलग भाषाओं में कई नाम हैं। हिन्दी में इसे भाऊ कहते हैं। अंग्रेजी में, इसे आमतौर पर “योनि” कहा जाता है।

पुरुषों के प्राइवेट पार्ट की साफ सफाई कैसे रखें?

प्राइवेट पार्ट्स को साफ करने के लिए ड्राई वाइप के बजाय जेल वाइप का इस्तेमाल करना चाहिए। ... .
unwanted hair को ट्रिम या क्लीन जरूर करें। ... .
जिस साबुन का इस्तेमाल बॉडी के लिए करते है, उसे प्राइवेट पार्ट्स पर न लगाएं। ... .
रोजाना अंडरवियर बदलें, हो सके तो रात में सोते समय उतार कर सोएं ताकि स्किन सांस ले सकें।.