लूज पाउडर और कंपैक्ट पाउडर में क्या अंतर है? - looj paudar aur kampaikt paudar mein kya antar hai?

Makeup Tips: फेस पर निखार लाने और चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके आजमाते हैं. वहीं मेकअप करना कई लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा होता है. इसी कड़ी में महिलाएं हों या फिर बहुत से पुरुष भी, कुछ बेसिक ब्यूटी प्रोडक्ट को अपनी मेकअप किट में शामिल करना नहीं भूलते हैं. कॉम्पैक्ट और लूज पाउडर (Loose Powder) भी इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है. हालांकि कुछ लोग कॉम्पैक्ट (Compact) और लूज पाउडर को एक ही प्रोडक्ट समझने की भूल कर देते हैं. जिसका असर आपके मेकअप (Makeup) और फेस पर पड़ सकता है. आमतौर पर मेकअप न सिर्फ आपको सुंदर और आकर्षक बनाने में मदद करता है बल्कि ये कॉन्फीडेंस बूस्टर का भी काम करता है.

वहीं मेकअप के लिए कॉम्पैक्ट और लूज पाउडर का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं और कुछ लोग तो इन दोनों प्रोडक्ट को एक ही समझते हैं जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. कॉम्पैक्ट और लूज पाउडर अलग होने के साथ-साथ इनका उपयोग भी स्किन टाइप पर निर्भर करता है. तो आइए जानते हैं कॉम्पैक्ट और लूज पाउडर के बारे में.

कॉम्पैक्ट पाउडर

कॉम्पैक्ट पाउडर एक तरह का फेस पाउडर होता है. जिसका इस्तेमाल चेहरे के दाग-धब्बों, कील-मुहांसे और पोर्स को छुपाने के लिए किया जाता है. कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने से चेहरा साफ और खिला-खिला लगने लगता है. जो कि फेस को एक फ्लॉलेस लुक देने का काम करता है. लूज पाउडर को मेकअप ब्रश की मदद से अप्लाई किया जाता है.

ये भी पढ़ें: सूख गए हैं महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स तो इन तरीकों से उन्हें बनायें दोबारा इस्तेमाल करने लायक

लूज पाउडर

कई लोग लूड पाउडर को ट्रांसलूसेंट या सेटिंग पाउडर के नाम से भी जानते हैं. लूज पाउडर डायरेक्ट फेस पर अप्लाई नहीं किया जाता है, बल्कि इसका इस्तेमाल फाउंडेशन के ऊपर से होता है. जिसके कारण ये फेस पर काफी लम्बे समय तक बरकरार रहता है. खासकर हैवी मेकअप न पसंद करने वाले लोग मैट टैक्सचर पाने के लिए चेहरे पर लूज पाउडर लगाना पसंद करते हैं.

कॉम्पैक्ट पाउडर और लूज पाउडर में अंतर

कई लोग कॉम्पैक्ट और लूज पाउडर को एक ही मानते हैं. मगर, वास्तव में ये दोनों पाउडर एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं. इनका इस्तेमाल भी अलग-अलग स्किन टाइप के लिए किया जाता है. बता दें कि लूज पाउडर त्वचा के अनचाहे तेल को सोखकर फेस को चिपचिपा होने से बचाता है. इसलिए लूज पाउडर का इस्तेमाल ऑयली स्किन पर करना काफी फायदेमंद रहता है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में पानी से न हटाना चाहें मेकअप तो बहुत काम आ सकते हैं ये तरीके

वहीं फेस ऑयल के साथ ब्लेंड होने के कारण रूखी त्वचा के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग करना सही माना जाता है. बता दें कि लूज पाउडर को मेकअप ब्रश की मदद से अप्लाई किया जाता है. तो वहीं कॉम्पैक्ट को स्पॉन्ज की मदद से लगाया जाता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Beauty Tips, Fashion, Lifestyle, Skin care

FIRST PUBLISHED : February 25, 2022, 06:41 IST

आज के समय में महिलाएं अपने लुक को और भी ब्यूटीफुल बनाने के लिए मेकअप करना पसंद करती हैं लेकिन यह करने से ज्यादा जरूरी होता है इसे सही तरह से करना. यूं तो मेकअप करते समय महिलाएं कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन अगर इनका सही तरह से इस्तेमाल ना किया जाए तो आपका लुक बिगड़ते देर नहीं लगती. इन्हीं मेकअप प्रोडक्ट्स में शामिल हैं कॉम्पैक्ट और लूज पाउडर.

यह ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स हैं जो हर महिला की मेकअप किट में होते हैं लेकिन ज्यादातर महिलाओं को इन दोनों मेकअप प्रोडक्ट्स में अंतर नहीं पता होता है और इसलिए वह बिना सोचे समझे इसका इस्तेमाल करती हैं. बता दें ये दोनो मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी स्किन पर अलग तरह से काम करते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि कॉम्पैक्ट और लूज पाउडर के बीच क्या अंतर होता है.

कॉम्पैक्ट पाउडर क्या है?

कॉम्पैक्ट पाउडर आपकी स्किन को कवरेज देता है. यह आपके चेहरे की खामियों को छिपाने में मदद करता है और आपकी स्किन की रंगत को अधिक खूबसूरत बनाता है. कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने के बाद यह आपकी स्किन को एक फ्लॉलेस लुक देता है.

News Reels

लूज पाउडर क्या है?

लूज पाउडर को ट्रांसलूसेंट या सेटिंग पाउडर के रूप में भी जाना जाता है. इसे आमतौर पर फाउंडेशन के ऊपर अप्लाई किया जाता है. लूज पाउडर आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है. इतना ही नहीं, अगर आप हैवी मेकअप नहीं करना चाहती हैं तो मॉइश्चराइजर के ऊपर इसे अप्लाई कर सकती हैं. बता दें लूज पाउडर आपके चेहरे को एक मैट टैक्सचर देने में मदद करता है.

लूड पाउडर और कॉम्पैक्ट पाउडर में क्या अंतर होता है?

  • लूज पाउडर ऑयल को अब्जॉर्ब करता है वहीं कॉम्पैक्ट पाउडर फेस ऑयल के साथ ब्लेंड होता है.
  • लूज पाउडर को ऑयली स्किन के लिए अच्छा माना जाता है वहीं अगर आपकी स्किन रूखी है तो आपके लिए कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें-मेकअप लगाने से पहले अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, स्किन नहीं होगी खराब

Makeup Tips: Party में खूबसूरत दिखने के लिए ट्राई करें इन कलर के Eyeliners

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

लूज पाउडर और कॉम्पैक्ट पाउडर में क्या अंतर है?

लूड पाउडर और कॉम्पैक्ट पाउडर में क्या अंतर होता है? लूज पाउडर ऑयल को अब्जॉर्ब करता है वहीं कॉम्पैक्ट पाउडर फेस ऑयल के साथ ब्लेंड होता है. लूज पाउडर को ऑयली स्किन के लिए अच्छा माना जाता है वहीं अगर आपकी स्किन रूखी है तो आपके लिए कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है.

सबसे बेस्ट कंपैक्ट पाउडर कौन सा है?

(1) लैक्मे रोज़ लूज फेस पाउडर – Lakme Rose Loose Face Powder : ... .
(2) मेबेलिन न्यूयॉर्क फिटमी कॉम्पैक्ट पाउडर – Maybelline Fit Me Compact, Powder : ... .
(3) लॉरियल पेरिस कॉम्पैक्ट पाउडर – L'Oreal Paris Compact Powder : ... .
(4) लैक्मे 9 टू 5 प्राइमर, मैट पाउडर, फाउंडेशन पाउडर – Lakmé Primer, Matte Powder, Foundation Powder :.

कॉम्पैक्ट पाउडर कैसे यूज़ करते हैं?

इस तरह से कॉम्पैक्ट पाउडर का करें इस्तेमाल सबसे पहले अपनी स्किन टोन वाले कॉम्पैक्ट पाउडर को एक फ्लफी मेकअप ब्रश पर लगाएं और अतिरिक्त पाउडर को झाड़ दें। इसके बाद इसे चेहरे के बीच से लगाकर शुरुआत करें और एक समान गति के साथ इसे पूरे चेहरे और गर्दन वाली जगह पर समान रूप से ब्लेंड करते हुए लगाएं।

चेहरे पर कौन सा पाउडर यूज करना चाहिए?

शुगर कॉस्मैटिक का ये ट्रांसपेरेंट पाउडर आपके बेस मेकअप को 8 घंटे तक सेट रखता है साथ ही यह चेहरे की झुर्रियों को भी कवर करता है. यह काफी स्मूद होता है और मैट फिनिश के साथ आता है. इस पाउडर का मैट फिनिश आपको खूबसूरत लुक देता है और आपके चेहरे को अच्छी फिनिश देता है.