खाता चालू करने के लिए क्या क्या चाहिए? - khaata chaaloo karane ke lie kya kya chaahie?

बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन, सिर्फ बदलनी होगी पर्सनल इन्फोर्मेशन | Khata Chalu Karne Ke Liye Application

December 1, 2022

0

बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसेलिखे, Bank Account Reopen Application in Hindi, Bank Account Reopen Application Format in Hindi, application for account reopen in hindi, reopen bank account application in hindi, Reopen my bank account application in Hindi, Account reopen application in hindi,Bank account reopen application Hindi,reopen account application in hindi,bank account chalu karne ki application in hindi,बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन in hindi,बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन

यदि आपने लंबे समय तक अपने किसी बैंक खाते में लेन-देन अर्थात ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो वह बंद हो सकता है अथवा निष्क्रिय हो सकता है। यदि आपका बैंक खाता भी किसी वजह से बंद हो गया है एवं आप इसे चालू कराना चाहते हैं पर उसका तरीका नहीं जानते तो आप बैंक शाखा में जाकर एप्लीकेशन लिख सकते हैं इस लेख में हम आपको बंद खाता खोलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ये बतायंगे  ।

Table of Contents

  • बैंक एकाउंट क्यों बंद होता है? (Why an account becomes dormant)
  • Application for bank account reopen in hindi Formates
  • 1.बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन (Khata Chalu Karne Ke Liye Application)
  • 2.बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन(Reopen bank account application in hindi)
  • 3.खाता बंद होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे(Bank khata reopen application in hindi)

बैंक एकाउंट क्यों बंद होता है? (Why an account becomes dormant)

बंद एकाउंट को चालू कराने की प्रक्रिया से पूर्व हम आपको यह बताना चाहेंगे कि एक बैंक एकाउंट कब और क्यों बंद होता है। सामान्य रूप से यदि आप दो वर्ष तक किसी बैंक में कोई ट्रांजेक्शन (transaction) नहीं करते तो वह बंद खाता अर्थात डोरमैंट एकाउंट (dormant account) कहलाता है।

ये भी देखें- बैंक खाते से नोममेनी का नाम बदलने के लिए एप्पलीकेशन

Application for bank account reopen in hindi Formates

खाता चालू करने के लिए क्या क्या चाहिए? - khaata chaaloo karane ke lie kya kya chaahie?
Bank Account Reopen Application In Hindi

1.बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन (Khata Chalu Karne Ke Liye Application)

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक ,(गया )

26 अक्टूबर 2020

विषय :- बंद खाता संख्या ( 45965874 ) चालू कराने हेतु

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं मोहन  आपके बैंक का एक खाताधारी था। किसी मजबूरी के कारन मुझे अपना खाता बंद करना पड़ा था। अब मैं फिर से अपना खाता चालू करवाना चाहता हूँ ताकि बैंक की सुविधा का लाभ ले सकूं।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप मेरे बंद खाते को जल्द से जल्द चालू करवा दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :- मोहन 

बंद खाता संख्या :- 45965874

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर        :-

ये भी देखें- बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए एप्पलीकेशन 

2.बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन(Reopen bank account application in hindi)

सेवा में ,                                                                                                          दिनांक (              )  

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम, पता)

विषय – बंद खाते – (A/C no.)  को चालु कराने हेतु । 

महाशय ,

‘नोट: आपको Khata Chalu Karne Ke Liye Application को हुबहू कॉपी करना है’ सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी था । किसी आवश्यकता के कारण मैं  आपके बैंक का सदस्य नहीं रह पाया और मुझे अपना खाता बंद करना पड़ा।  अब मैं फिर से अपने खाते को चालू करवाना  चाहता हूँ। ताकि बैंक की सुविधा का लाभ ले सकूँ ।अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाता को फिर से चालू करवा दे।  इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

 नाम           – (अपना नाम लिखे )

बंद खाता संख्या :- 45965874

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर        :-


ये भी देखें- बैंक पासबुक खोने की एप्पलीकेशन

3.खाता बंद होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे(Bank khata reopen application in hindi)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

आईसीआईसीआई बैंक

एमजी रोड, दिल्ली

विषय :– बंद बैंक खाता चालू करवाने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम  सोनू है मैं आपके बैंक का पिछले 5 वर्षों से खाता धारी हूं। लेकिन पिछले कुछ समय से मेरी तबीयत खराब होने की वजह से मैं अपने खाते के द्वारा लेन-देन नहीं कर पाया जिसके कारण मेरा बचत खाता अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है।

अतः श्रीमान मैं चाहता हूं कि मेरा खाता पुनःचालू कर दिया जाए जिससे मैं फिर से आपकी बैंक सेवाओं का लाभ उठा सकूं।

खाता चालू करने के लिए क्या क्या लगता है?

Inoperative/Dormant account | अस्थायी रूप से बंद खाता ऐसे अकाउंट को दोबारा चालू कराने के लिए आपको बैंक शाखा में जाकर लिखित अप्लीकेशन देना पडता है। और, अपने केवाईसी दस्तावेज जमा करने होते हैं। ध्यान रखें कि किसी inoperative account को चालू कराने के लिए, बैंक आपसे कोई शुल्क (charge) नहीं ले सकता।

खाता बंद हो गया कैसे खुलेगा?

अपने बैंक को अनुरोध भेजें बैंक अधिकारी को आवेदन दें: आप सीधे उस बैंक की Branch में जाकर संपर्क करें और अपना Account दोबारा चालू करने के लिए Application दे सकते हैं। कस्टमर केयर की मदद लें: सभी प्रमुख बैंकों के ग्राहक सेवा (Customer Care) नंबर होते हैं। इन पर बात करके भी आप अपना खाता दोबारा चालू करवा सकते हैं।

कितने दिन बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?

कितने दिनों बाद बैंक खाता बंद हो जाता हैं? यदि 6 महीने तक आप खाते में किसी प्रकार का लेनदेन नहीं करते तो खाता बंद तो नहीं होता पर inoperative हो जाता है जिसे पुनः चालू करवाने के लिए आपको स्वयं बैंक जाकर KYC जमा करना होगा और कुछ रुपये खाते में जमा करने होंगे फिर खाता चालू हो जाएगा।