क्या व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट स्टेटस देख सकता है? - kya vhaatsep bijanes akaunt stetas dekh sakata hai?

क्या व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट स्टेटस देख सकता है? - kya vhaatsep bijanes akaunt stetas dekh sakata hai?

  • 1/8

WhatsApp ऐप से अगर ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन फीचर हटा लिया जाए तो क्या होगा? कुछ लोगों के लिए ये अच्छा होगा वहीं कुछ लोग इसे नापसंद भी करेंगे. क्या वॉट्सऐप ऑनलाइन स्टेटस फीचर को ऐप से हटाने की तैयारी में है या फिर इसके साथ कंपनी कोई एक्सपेरिमेंट करने वाली है? 

क्या व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट स्टेटस देख सकता है? - kya vhaatsep bijanes akaunt stetas dekh sakata hai?

  • 2/8

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि WhatsApp बिजनेस ऐप से ऑनलाइन स्टेटस हटाने का काम चल रहा है. दरअसल WhatsApp के लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा में बिजनेस अकाउंट से ऑनलाइन स्टेटस इंडिकेटर हटा लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी वॉट्सऐप बिजनेस के अगले वर्जन से ऑनलाइन स्टेटस इंडिकेटर हटाने की तैयारी में है. 

क्या व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट स्टेटस देख सकता है? - kya vhaatsep bijanes akaunt stetas dekh sakata hai?

  • 3/8

आने वाले समय में मुमकिन है आप बिजनेस अकाउंट के साथ चैट कर रहे हों, लेकिन ऑनलाइन स्टेटस ही न दिखे. WABetainfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट से ऑनलाइन स्टेटस इंडिकेटर फीचर बंद कर दिया गया है. 

क्या व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट स्टेटस देख सकता है? - kya vhaatsep bijanes akaunt stetas dekh sakata hai?

  • 4/8

वॉट्सऐप का ये कदम वाकई हैरान करने वाला है, क्योंकि ऑनलाइन स्टेटस फीचर काफी महत्वपूर्ण होता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp Business के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.13.17 को लेकर कुछ टेस्टर्स ने कहा था कि इनमें ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिख रहा है. शुरुआत में ऐसा लगा कि ये बग है, लेकिन बाद में ये कन्फर्म किया गया कि कंपनी ने जानबूझ कर हटाया है. 

क्या व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट स्टेटस देख सकता है? - kya vhaatsep bijanes akaunt stetas dekh sakata hai?

  • 5/8

इतना ही नहीं, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि WhatsApp बिजनेस अकाउंट से ऑनलाइन स्टेटस के साथ लास्ट सीन भी हटाया जा रहा है. चूंकि ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन एक दूसरे को कंप्लीट करते हैं, इसलिए अगर कंपनी ऑनलाइन स्टेटस इंडिकेटर हटा रही है तो लास्ट सीन भी हटा लेगी.

क्या व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट स्टेटस देख सकता है? - kya vhaatsep bijanes akaunt stetas dekh sakata hai?

  • 6/8

WhatsApp की तरफ से अभी इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन ये फिलहाल एंड्रॉयड के लिए है. बाद में iOS के लिए भी अपडेट आ सकता है. लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस वॉट्सऐप बिजनेस से हटाए जाने के बाद ये एक तरह से सिग्नल की तरह हो गया है. सिग्नल में भी ऑनलाइन या लास्ट सीन जैसा फीचर नहीं है. 
 

क्या व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट स्टेटस देख सकता है? - kya vhaatsep bijanes akaunt stetas dekh sakata hai?

  • 7/8

WhatsApp के इस बीटा वर्जन में अपडेट करने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स WhatsApp Business अकाउंट का ऑनलाइन स्टेटस या फिर लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे. नाम के नीचे Business Account लिखा होगा.

क्या व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट स्टेटस देख सकता है? - kya vhaatsep bijanes akaunt stetas dekh sakata hai?

  • 8/8

मौजूदा समय में नाम के नीचे या तो ऑनलाइन स्टेटस होता है या लास्ट सीन. लास्ट सीन हाइड करने पर कुछ नहीं दिखता है. लेकिन अब हमेशा नाम के नीचे बिजनेस अकाउंट लिखा हुआ मिलेगा. 

क्या व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट दूसरों की स्थिति देख सकता है?

बिज़नेस अकाउंट: अगर कोई बिज़नेस WhatsApp Business के किसी प्रोडक्ट पर अकाउंट बनाता है, तो यह उसका डिफ़ॉल्ट स्टेटस होता है.

बिजनेस अकाउंट व्हाट्सएप में क्या होता है?

WhatsApp Business ऐप की मदद से कस्टमर्स के साथ आसानी से बातचीत की जा सकती है. यह ऐप ऐसे टूल्स उपलब्ध कराता है जिनसे मैसेज सॉर्ट करने के साथ-साथ उनके जवाब ऑटोमैटिकली और जल्दी दिए जा सकते हैं. WhatsApp Business ऐप को इस तरह से बनाया गया है कि यह बिल्कुल WhatsApp Messenger की तरह ही लगे और उसी तरह काम करे.

व्हात्सप्प में स्टैण्डर्ड अकाउंट क्या होता है?

WhatsApp Business एक ऐसा ऐप है जिसे Free में डाउनलोड किया जा सकता है और यह छोटे बिज़नेस के मालिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

व्हाट्सएप बिजनेस कितने एमबी का है?

WhatsApp Business एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन है. आप बिजनेस व्हाट्सऐप को प्ले स्टोर से फ्री इंस्टाल कर सकते है. यह ऐप 20 MB का है.