क्या हमें अपने शरीर को साफ रखना चाहिए? - kya hamen apane shareer ko saaph rakhana chaahie?

क्या नहाते वक्त आप भी भूल जाते हैं शरीर के इन सात हिस्सों की सफाई करना

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: योगेश जोशी Updated Sun, 14 Feb 2021 12:37 AM IST

कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई रखना भी जरूरी है। आज हम बात करते हैं अपने शरीर की साफ-सफाई पर। शरीर की साफ-सफाई के लिए प्रतिदिन नहाना चाहिए। इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए तो बाहर से घर आने के बाद सबसे पहले नहाने की सलाह दी जा रही है। अममून नहाते समय हम हाथ, पांवों की सफाई तो अच्छे से करते हैं, पर शरीर के इन सात हिस्सों की सफाई में हमारा ध्यान नहीं जाता है। इन हिस्सों की साफ-सफाई भी बहुत जरूरी है। आइए आज जानते हैं कौनसे हैं वो सात हिस्से, जिनकी सफाई करना हम भूल जाते हैं...
 

बालों को अच्छे से धोएं

  • महिलाएं नहाते समय रोज अपने बाल नहीं धोती हैं, परंतु पुरुष रोज अपने बालों को धोते हैं। सिर्फ धोने से ही बालों की सफाई नहीं हो जाती है। बालों को साफ करके धोना चाहिए। महिलाएं जब भी अपने बालों को धोएं तो अच्छे से शैंपू का इस्तेमाल करें। अगर आप बालों को सही तरीके से साफ नहीं करेंगे तो आपको बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

गर्दन के हिस्से की साफ-सफाई भी जरूरी

  • नहाते समय हम गर्दन की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं। गर्दन की साफ-सफाई न करने से स्किन से संबंधित एलर्जी हो सकती है। रोज नहीं भी कर सकते हैं तो हफ्ते में दो से तीन बार गर्दन की सफाई अवश्य करें।

नाखूनों को ढंग से साफ करें

  • कोरोना वायरस से बचने के लिए समय-समय पर हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। सिर्फ हाथ धोना ही काफी नहीं है। नाखूनों की साफ-सफाई भी जरूरी है। नाखूनों की गंदगी से भी कई तरह की बीमारियों का खतरा रहता है। हफ्ते में एक बार नहाते समय नाखूनों को सही तरीके से साफ करने की आदत बना लें।

कानों की सफाई

  • कानों की साफ-सफाई भी बहुत जरूरी है। हफ्ते में एक दिन नहाते समय कानों की साफ-सफाई भी करें। कानों को ढंग से अंदर तक साफ करें, क्योंकि कानों के अंदर खतरनाक बैक्टीरिया छीप सकते हैं। कानों की साफ-सफाई करते समय विशेष ध्यान रखें। अगर खुद से कान साफ नहीं कर पाते हैं तो परिवार के किसी सदस्य की मदद ले लें, परंतु कानों की सफाई अवश्य करें। अगर आप समय-समय पर कानों की साफ-सफाई नहीं करेंगे तो आपको कानों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

स्वच्छता का सभी के जीवन से गहरा संबंध है। साफ-सफाई से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। अच्छा स्वास्थ्य रहेगा तभी हम अपने जीवन में सकारात्मक सोच रख पाएंगे। इसलिए अच्छे जीवन के लिए साफ-सफाई बेहद जरूरी है। इसके लिए बाह्य स्वच्छता तो जरूरी है ही, लेकिन शरीर की अंदरूनी स्वच्छता भी जरूरी है।

  यह बात तो सभी जानते हैं कि संक्रमण गंदगी से फैलता है। यदि शरीर का हर अंग साफ रखेंगे, तभी बीमारियों से बच सकते हैं। www.myupchar.com से जुड़ीं डॉ. मेधावी अग्रवाल के अनुसार, खांसते समय मुंह पर कवर करना, शौच के बाद हाथ धोना, टूथब्रश का ध्यान रखना, वर्क आउट के बाद स्नान करना, ऐसी कुछ मूलभूत बातें हैं, जिनका ध्यान रखा जाना चाहिए। आइए जानते हैं कि संक्रमण से बचने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  नाखूनों की साफ-सफाई
सबसे पहले बात करते हैं नाखूनों की साफ-सफाई की। नाखूनों के बड़े होने पर उनमें मैल आसानी से घुस जाता है, जो खाने के साथ शरीर में प्रवेश करता है, इससे बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए नाखून हर हफ्ते काटने चाहिए।

  हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें
कोई भी काम करने के लिए हाथों का ही इस्तेमाल किया जाता है। हाथों से ही गंदगी खाने में फैलती है और फिर खाने से शरीर में जाती है। इसलिए हाथों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। जैसे खाना खाने से पहले हाथ जरूर धोने चाहिए या खाना बनाते समय भी हाथ धोने चाहिए।

  बालों की साफ-सफाई का ध्यान
बालों की साफ-सफाई को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए, क्योंकि बाल शरीर की खूबसूरती बढ़ाते हैं। यदि बालों का ख्याल नहीं रखा जाए तो रूसी, सिर में खुजली, फोड़े होने जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं, इसलिए बालों को हफ्ते में दो बार जरूर धोना चाहिए। बालों के पोषण के लिए हफ्ते में एक बार नारियल तेल की मालिश करनी चाहिए।

  मुंह की सफाई
मुंह की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके लिए सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले ब्रश करने से दांत की भी कोई समस्या नहीं होगी और मसूड़ों में भी तकलीफ नहीं होगी। आमतौर पर सभी सुबह ब्रश जरूर करते हैं, लेकिन दिनभर में बार-बार खाने के कारण दांतों में खाने के बारीक कण दबे रह जाते हैं। जो कुल्ला करने पर भी नहीं निकलते हैं। दूसरे दिन तक ये खाद्य पदार्थ मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को फलने-फूलने का मौका दे देते हैं। इसलिए रात में सोते समय ब्रश जरूर करना चाहिए।

  त्वचा की साफ-सफाई
शरीर पर पसीना आने से त्वचा पर इंफेक्शन होना स्वाभाविक है, इसलिए गर्मी के समय में दो बार जरूर नहाना चाहिए। इन बातों का भी ख्याल रखें कि अपना तौलिया और कंघी दूसरे के साथ कभी शेयर न करें क्योंकि इससे भी संक्रमण फैलता है। खासतौर पर एलर्जी की समस्या से पीड़ित लोगों को इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

  पैरों में होते हैं सबसे अधिक बैक्टीरिया
ज्यादातर लोग अपने पैरों का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से एड़ियां फटने लगती हैं, जो बाद में तकलीफ देती हैं। पैरों को हर दूसरे दिन रगड़कर धोना चाहिए, क्योंकि पैरों पर कीटाणु जल्दी लगते हैं। साथ ही पैरों में तकलीफ न हो इसलिए सही फुटवेयर चुना जाए तो बेहतर है। शरीर की साफ-सफाई नहीं रखने से कई प्रकार की संक्रामक बीमारियां हो सकती हैं। कहीं न कहीं बीमार होने की वजह स्वच्छता से नहीं रहना भी हो सकता है।

  www.myupchar.com से जुड़े डॉ. विशाल मकवाना के अनुसार, महिलाओं को पीरियड्स के दौरान भी हायजीन का खास ख्याल रखना चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए देखें: https://www.myupchar.com/tips/bad-hygiene-habits-in-hindi

स्वास्थ्य आलेख www.myUpchar.com द्वारा लिखे गए हैं, जो सेहत संबंधी भरोसेमंद जानकारी प्रदान करने वाला देश का सबसे बड़ा स्रोत है।

अपने शरीर को साफ क्यों रखना चाहिए?

साफ-सफाई से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। अच्छा स्वास्थ्य रहेगा तभी हम अपने जीवन में सकारात्मक सोच रख पाएंगे। इसलिए अच्छे जीवन के लिए साफ-सफाई बेहद जरूरी है। इसके लिए बाह्य स्वच्छता तो जरूरी है ही, लेकिन शरीर की अंदरूनी स्वच्छता भी जरूरी है।

शरीर के अंदर से गंदगी कैसे निकाले?

शरीर में जमी गंदगी को इन 5 तरीकों से निकाल सकते हैं बाहर.
सुबह-सुबह गुनगुना पानी पिएं शरीर की गंदगी को नेचुरल तरीके से बाहर निकालने के लिए सुबह की शुरुआत गुनगुने पानी से करें। ... .
भरपूर मात्रा में नींद लें ... .
शुगर वाली चीजे कम ले ... .
रोजाना व्यायाम करने की कोशिश करें ... .
ग्रीन टी का सेवन करे.

घर को साफ सुथरा रखना क्यों जरूरी है?

शास्त्रों के अनुसार, जिस घर में हर रोज सुबह साफ-सफाई होती है, वहां लक्ष्मी अपना घरौंदा बनाकर रहती हैं। स्वच्छ माहौल में सकारात्मकता का वास होता है। ऐसे घर में कभी किसी बात की कमी नहीं रहती। वास्तु के अनुसार घर को सजाना-संवारना, साफ-सुथरा रखना एक जरूरत है।

शरीर को साफ कैसे रखें?

ड्राई वॉश ड्राई वॉश यानि कि शरीर को बॉडी ब्रश की मदद से क्लीन करना। आपको बाजार में बॉडी ब्रश आसानी से मिल जाएंगे। आप 5 मिनट यदि नियमित बॉडी ब्रश का इस्तेमाल करेंगी, तो सेल्यूलाइट की समस्या के साथ-साथ अच्छे से बॉडी क्‍लीनिंग भी हो जाएगी और बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक हो जाएगा।