क्या गैस की वजह से सिर में दर्द हो सकता है? - kya gais kee vajah se sir mein dard ho sakata hai?

Home Remedies For Acidity: खान-पान में गड़बड़ी, दिनभर बैठ कर काम करना या फिर जरूरत से ज्यादा चाय पीने से कई बार गैस की समस्या हो जाती है. कुछ लोगों को दिनचर्या में बदलाव होने पर या सफर करने पर गैस की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. गैस बनने की समस्या गलत खान-पान से और ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप भी गैस की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको 5 ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनसे आप गैस की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 

1- अजवाइन- अगर आपको गैस हो रही है तो सबसे पहले नमक और अजवाइन  का सेवन करें. अजवाइन के बीज में थाइमोल नाम का यौगिक होता है, जो गैस्ट्रिक रस को स्रावित करता है. अजवाइन खाने से पाचन तेज होता है और गैस की समस्या में आराम मिलता है. आप करीब आधा चम्मच अजवाइन को पीसकर थोड़ा काला नमक मिलाकर इसे पानी के साथ पी लें. इससे तुरंत राहत मिल जाएगी. 

2- जीरा पानी- गैस्ट्रिक या गैस की समस्या वाले लोगों के लिए जीरा पानी भी अच्छा उपाय है. जीरा में जरूरी तेल होते हैं, जो लार ग्रंथियों को उत्तेजित करते हैं. जीरा खाने से खाना अच्छी तरह से पचता है औप इससे पैट में गैस भी नहीं होती है. इसके लिए आप 1 चम्मच जीरा लें और इसे दो कप पानी में 10-15 मिनट के लिए उबाल लें. इस पानी को ठंडा करके खाने के बाद पी लें. 

3- हींग को पानी- बच्चों से लेकर बड़ों सभी को गैस में राहत पहुंचाती है हींग. इसके लिए आप आधा चम्मच हींग लें. इसे  गुनगुने पानी में मिलाकर पी लें. हींग का पानी पीने से गैस बननी कम हो जाती है. हींग से पेट भी साफ हो जाता है और गैस में आराम मिलता है. 

News Reels

4- अदरक- गैस होने पर आप अदरक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसके लिए अदरक की चाय पी सकते हैं. ध्यान रखें आपको दूध वाली चाय नहीं पीनी है. इसके लिए आप 1 कप पानी में अदरक के टुकड़े डालें और इसे अच्छी तरह उबाल लें. अब इस पानी को हल्का गुनगुना करके पीएं. इससे आपको गैस में आराम मिलेगा.

5- बैकिंग सोड़ा और नींबू- गैस और बदहजमी को दूर करने के लिए आप बैकिंग पाउडर और नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच बेकिंग पाउडर को एक कप पानी में मिला लें. इसे तुरंत पी लें. इससे पेट की गैस में बहुत जल्दी आराम मिलेगा.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: पैरों के दर्द से रहते हैं परेशान? शरीर में हो सकती है इन विटामिन्स की कमी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

- Advertisement -

सिर में गैस चढ़ने के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार 7 Home Remedies for Gastric Headache in Hindi

पेट में गैस बनना आम बात है लेकिन जब ये गैस गुदा मार्ग से निष्कासित होने के बजाय ऊपर चढ़ने लगती है तो सिर दर्द का कारण बनती है। जैसे कि आजकल के खाने-पीने के अधिकतर पदार्थों में केमिकल्स और pesticides का अधिक प्रयोग होने लग गया है और ऊपर से मार्किट में मिलने वाला जंक फ़ूड भी पेट में गैस बनने का कारण है। सिर में गैस चढ़ने का उपाय जल्द से जल्द करना चाहिए तो ये हानिकारक हो सकती है।

  • पेट में गैस के कारण सिर दर्द
  • सिर पर गैस चढ़ने के कारण
  • घरेलू उपचार जो गैस की वजह से होने वाले सिर दर्द से देंगे राहत (Home Remedies for Gastric Headache in Hindi)
    • 1. समय से भोजन करें
    • 2. खुली हवा में घूमें
    • 3. अजवाइन और काला नमक
    • 4. मीठे आम का रस
    • 5. नीम्बू
    • 6. हफ्ते में 1 दिन उपवास करें
    • 7. कपालभाती और अनुलोम-विलोम
  • सिर में गैस चढ़ने के लक्षण (gas sir pe chadne ke lakshan)
    • निष्कर्ष
  • प्रश्न- सिर दर्द में तुरंत राहत कैसे पाएं?
  • प्रश्न- पेट में गैस बनने से कैसे रोकें?

पेट में गैस के कारण सिर दर्द

गैस तब बनती है जब भोजन अच्छे से नहीं पचता या पेट के अंदर गल-सड़ जाता है। क्यूंकि कई बार हम अच्छे से भोजन को चबाकर नहीं खाते और भोजन के तुरंत बाद पानी पीने से भी गैस बनती है।

न करें ये गलतियां नहीं तो जल्दी बूढ़े होने से कोई नहीं रोक सकता

सिर पर गैस चढ़ने के कारण

सिर पर गैस निम्नलिखित कारणों से चढ़ती है। आइये उन्हें जानते हैं –

1 खाना खाने के एकदम बाद भारी वजन उठाना
2 सुबह देर से नाश्ता करने के कारण
3 अधिक ठंडा पानी पीना
4 ज्यादा देर खाली पेट रखने के बाद अधिक मात्रा में खा लेना
5 ऑक्सीजन की कमी के कारण
6 गुदा भाग को बार-बार संकुचित करना
7 अधिक मात्रा में सॉफ्ट ड्रिंक्स या सोडा पीना
8 ज्यादा मिर्च-मसाले वाला भोजन करना
9 शरीर में पित्त बढ़ने के कारण
10 हमेशा सोचते रहने पर (Overthinking)
11 भोजन के बाद मोबाइल या टीवी न देखें और न भोजन करते हुए

घरेलू उपचार जो गैस की वजह से होने वाले सिर दर्द से देंगे राहत (Home Remedies for Gastric Headache in Hindi)

जानिये सिर में गैस चढ़ने के उपाय जो आपको काफी राहत प्रदान करेंगे। हम घरेलू उपायों का ही प्रयोग करेंगे।

1. समय से भोजन करें

जब हम अधिक देर तक भूखे रहते हैं तो उस वजह से भी हमारे पेट में गैस बन जाती है और यही गैस सिर पर चढ़ने के कारण सिर दर्द करती है।

इसलिए हमेशा अपना नाश्ता, लंच और डिनर का समय फिक्स रखें और जहाँ तक संभव हो नित्य उसी समय पर भोजन करें।

2. खुली हवा में घूमें

कई बार ऑक्सीजन की कमी के कारण भी सर में भारीपन हो जाता है। अक्सर काम के सिलसिले में हम बंद कमरे में बैठे रहते हैं या AC नीचे बैठे रहते हैं, जिस कारण पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिर तक नहीं पहुंचती।

आपको खुले मैदान जहाँ पेड़-पौधे हों, वहां 15-20 min अवश्य घूमना चाहिए। आप ये महसूस करेंगे कि धीरे-धीरे आपका सिर हल्का हो रहा है और सारी गैस गुदा मार्ग से बाहर निकल रही है।

3. अजवाइन और काला नमक

यदि गैस की वजह से सिर फटा जा रहा है तो अजवाइन 5 ग्राम, काला नमक आधा चम्मच के ऊपर थोड़ा सा देसी घी डालें और इस मिश्रण को गुनगुने पानी के साथ लें।

कुछ ही क्षण में सारी वायु गुदा मार्ग से बाहर निकल जायेगी या हो सकता है आपको शौच भी जाना पड़े। लेकिन आपका सिर दर्द बिल्कुल ठीक हो जाएगा।

4. मीठे आम का रस

भोजन यदि ठीक से हजम नहीं होता और खाते ही पेट में गैस बन जाती है जिस वजह से सिर में भारीपन हो जाता है तो इसके लिए आपको मीठे आम का रस 20 ग्राम और सोंठ 2 ग्राम पीसकर अच्छे से मिला लें और सुबह खाली पेट पेट पीएं।

5. नीम्बू

गर्मियों के दिनों में यदि गैस की वजह से सिर चकराता हो या भारीपन हो तो एक प्याली कोसे पानी (न ज्यादा गर्म न ज्यादा ठंडा) में नीम्बू निचोड़कर आठ दिन तक पिलायें। आश्चर्यजनक लाभ होगा।

6. हफ्ते में 1 दिन उपवास करें

आयुर्वेद के अनुसार यदि हम एक दिन हफ्ते में उपवास रखते हैं या सिर्फ फलाहार लेते हैं तो हमारे शरीर के 99% रोग खत्म हो जाते हैं। उपवास रखने से हमारे पेट, लिवर और आँतों को आराम मिलता। उनकी फंक्शनिंग अच्छी होती है जो हमें रोगों से मुक्त रखती है।

उपवास रखने पेट में गैस बनने की समस्या जड़ से खत्म हो जाती हैं और जब गैस ही नहीं बनेगी तो गैस्ट्रिक सर दर्द भी नहीं होगा।

7. कपालभाती और अनुलोम-विलोम

कपालभाती क्रिया योग आपके पेट में गैस की समस्या नहीं होने देगी और कब्ज़ की दिक्कत से छुटकारा दिलाएगी। कहते हैं कपालभाती करने से 99.9% रोग ठीक हो जाते हैं और आप पूर्णतया स्वस्थ हो जाते हैं।

अनुलोम-विलोम आपके शरीर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करेगा। साथ ही गैस की वजह से होने वाली सांस की दिक्कत को ठीक करेगा और फेफड़ों के फंक्शन को भी दुरूदत्त करेगा।

सिर में गैस चढ़ने के लक्षण (gas sir pe chadne ke lakshan)

  • जी मचलाना
  • सांस लेने में दिक्कत होना
  • उल्टी (vomit) आना
  • चक्कर आकर गिर जाना
  • अत्यधिक बेचैनी होना
  • बहुत तेज सिर दर्द होना

निष्कर्ष

क्या आपको भी कभी सिर पर गैस चढ़ी है और उस वजह से सिर दर्द हुआ है? आपने उस समय कौनसे से उपाय किये? आप चाहे तो आप भी अपना नुस्खा कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं।

प्रश्न- सिर दर्द में तुरंत राहत कैसे पाएं?

उत्तर- एक गिलास गुनगुना पानी पीने से सिर दर्द तुरंत ठीक हो जाता है और दोनों कानों को तर्जनी उंगली से बंद करने पर भी सिर दर्द में तुरंत आराम मिलता है।

प्रश्न- पेट में गैस बनने से कैसे रोकें?

उत्तर- खाना खाने से पहले अपने सूर्य स्वर (राइट नॉस्ट्रिल) चालू कर लें जिससे जठराग्नि प्रदीप्त हो जायेगी और खाना जल्दी हजम हो जाएगा जिससे पेट में गैस नहीं बनेगी और हाँ भोजन के तुरंत बाद पानी न पियें, ये विष के समान है।

इन्हें भी पढ़ें –

आयुर्वेद में है टीबी का सम्पूर्ण इलाज, चरक संहिता के ये उपाय आपको काफी लाभ देंगे

कब्ज़ के कारण, लक्षण और देसी इलाज

क्यों होता है पुरुषों के टेस्ट्स में दर्द, जानिये इसके कारण और घरेलू उपचार

- Advertisement -

सिर में गैस चढ़ने के क्या लक्षण है?

इसके लक्षणों की बात करें तो आमतौर पर ऐसा होने पर सिर में तेज दर्द, माइग्रेन, पेट में दर्द, कब्‍ज, कभी कभी नॉजिया या उल्‍टी आदि हैं. अगर आप भी इस तरह की समस्‍या से जूझ रहे हैं तो आप कुछ घरेलू उपायों (Home Remedies) की मदद से गैस से होने वाले इस सिर दर्द में आराम पा सकते हैं.

गैस के कारण सिर दर्द हो तो क्या करें?

छाछ- अगर पेट में गैस बनने के कारण आपका सिरदर्द हो रहा है तो दिन में दो बार छाछ का सेवन करने से आपको काफी आराम मिल सकता है. हाइड्रेटेड रहें- सिरदर्द का एक सबसे बड़ा कारण पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन ना करना भी होता है. शरीर में पानी की कमी होने के कारण सिरदर्द होने लगता है.

क्या गैस बनने से सिर में दर्द होता है?

सर दर्द एक आम समस्या बनते जा रही है. सर में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं. इनमें से एक कारण है पेट में गैस बनना. गैस बनने से भी सर दर्द होने लगता है.

क्या एसिडिटी के कारण सिर में दर्द होता है?

जब पेट का एसिड ऊपर खाने की नली तक पहुंच जाता है, तो इसे एसिड रिफ्लक्स कहते हैं। ऐसी स्थिति में खट्‌टी डकार आती है। इसके अलावा यदि बार-बार आपका सिर दुख रहा है, माइग्रेन हो रहा है तो यह भी एसिडिटी के ही लक्षण हैं।