कुत्ते को रोटी क्यों दी जाती है? - kutte ko rotee kyon dee jaatee hai?

‌‌‌‌‌‌काले कुत्ते को रोटी खिलाने के फायदे या कुत्ते को रोटी खिलाने के लाभ ही लाभ हैं । बहुत से लोग रोजाना कुत्ते को रोटी खिलाते हैं लेकिन उनको सही सही मतलब नहीं पता होता है कि कुत्ते को रोटी खिलाने से क्या होता है। पहले जब हम कुत्ते को रोटी डालते थे तो घरवालों से यह पूछते थे कि हम कुत्ते को रोटी क्यों डालते हैं।तो उनका जवाब होता था कि यह पुण्य के लिए होता है।‌‌‌

Show

हालांकि हमारे छोटे से मन के अंदर यह बात कभी भी समझ नहीं आई।हमारे घर के सामने बहुत सारे कुत्ते रहते हैं और उन कुत्तों को बहुत से लोग सुबह सुबह रोटी डालने के लिए आ जाते हैं।

हालांकि उनके मन मे मुझे नहीं पता इस दौरान क्या चलता है ? लेकिन जहां तक मुझे पता है ‌‌‌अधिकतर लोग सिर्फ यह सोच कर रोटी डालते हैं कि भगवान उनको इसका फल देगा । मतलब वे कर्म सिद्वांत के दायरे मे आ जाते हैं।‌‌‌और अपनी आत्मा को बांधते चले जाते हैं। यदि हम कुत्ते को रोटी निस्वार्थ भाव से डालें तो यह सबसे अच्छा परिणाम देगा और कर्म सिद्वांत को यह तोड़देगा ।

‌‌‌वैसे कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कुत्तों को रोटी डालना पसंद नहीं करते हैं। अधिकतर वे उनको मारते और पीटते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए । क्योंकि आप एक इंसान हो और इंसान को प्रक्रति ने अदभुत बनाया है। यदि आप जानवरों के जैसा व्यवहार करोगे तो आपमे और जानवर मे कोई फर्क नहीं रहेगा ।

कुत्ते को रोटी क्यों दी जाती है? - kutte ko rotee kyon dee jaatee hai?

‌‌‌वैसे कुत्ते को रोटी डालने के अनेक फायदों के अंदर अधिकतर फायदे ज्योतिष शास्त्र से जुड़े हुए हैं जो लोग ज्योतिष को मानते हैं उनके लिए यह लेख काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

‌‌‌कई सारे हिंदु घरो के अंदर आज भी यह परम्परा मौजूद है कि जब भी महिलाएं पहली रोटी बनाती हैं तो उनको कोई खाता नहीं है। वरन उस पहली रोटी को एक तरफ रख दिया जाता है। उसको कुत्ते को गिराने का या देने का प्रावधान है।

‌‌‌कुत्ते को रोटी डालने के संबंध मे नामदेव नामक एक महान संत की कथा मिलती है। कहा जाता है कि एक बार कई साधु संत खाने मैं बैठे हुए थे ।और अचानक से एक काला कुत्ता आया और कुछ साधुओं के खाने को जूठा कर गया ।

उसके बाद साधु कुत्ते को भला बुरा कहने लगे । ‌‌‌उसके बाद कुत्ता नामदेव संत के पास आया और उनकी एक रोटी उठाकर भाग गया ।नामदेव सचमुच महान संत थे । इसलिए उन्होंने एक घी की बरनी ली और कुत्ते के पीछे दौड़े और बोले रूको भाई रोटी चोपड़ देता हूं । नामदेव की यह हरकत देखकर बाकी के संत हंसने लगे ।

‌‌‌वह कुत्ता कोई सामान्य कुत्ता नहीं था।वरन भगवान का अंश था उसके बाद वे अपने आकार के अंदर आए और बोले कि तुम सही मायने मे संत हो ।‌‌‌बाकी साधु संतों को यह देखकर अफसोस हुआ कि उन्होंने भगवान को दुत्कार दिया था।

  • ‌‌‌कुत्ते को रोटी खिलाने के फायदे कालभैरव प्रसन्न होते हैं kutte ko roti dene ke fayde
  • ‌‌‌कुत्ते को रोटी खिलाने के लाभ शनि ग्रह के प्रभावों को दूर करने मे उपयोगी
  • ‌‌‌कुत्ते को खाना खिलाने के फायदे दुश्मनों से निडरता
  • ‌‌‌काले कुत्ते को रोटी खिलाने के फायदे व्यक्ति की बीमारी का नाश होता है
  • बदल सकती है आपकी किस्मत
  • ‌‌‌प्रसन्न होती है लक्ष्मी
  • ‌‌‌कर्ज मुक्ति
  • ‌‌‌बिजनेस मे सफलता
  • ‌‌‌रूका हुआ पैसा वापस आएगा
  • ‌‌‌काल सर्प दोष को दूर करता है
  • ‌‌‌पुण्य का काम
  • ‌‌‌कल्याण की भावना पैदा होती है
  • ‌‌‌आप दयावान बनते हैं
  • ‌‌‌कुत्ते को रोटी खिलाने से फायदे अपने से छोटे जीवों के प्रति प्रेम का विकास
  • ‌‌‌कुत्ते को रोटी कैसे डाले  ?
    • ‌‌‌कुत्ते को रोटी डालने का पुण्य

‌‌‌कुत्ते को रोटी खिलाने के फायदे कालभैरव प्रसन्न होते हैं kutte ko roti dene ke fayde

दोस्तों कुत्ते को कालभैरव का माना जाता है। और यदि आप कालभैरव की पूजा करते हैं तो काले कुत्ते को मीठाई और रोटी खिला सकते हैं।ऐसा माना जाता है कि काले कुत्ते को रोटी डालने से काल भैरव प्रसन्न होते हैं और अकाल मौत को टाल देते हैं।‌‌‌कुछ लोगों को अकाल मौत होने का डर बना रहता है।या जो बीमार रहते हैं और उनको लगता है कि बीमारी से उनकी अकाल मौत हो जाएगी ।तो वे काले कुत्ते को रोटी डाल सकते हैं।

‌‌‌कुत्ते कोरोटीखिलानेकेलाभ शनिग्रहकेप्रभावोंकोदूरकरनेमेउपयोगी

दोस्तों शनि की क्रूरू द्रष्टी किसी भी इंसान को बरबाद करने के लिए काफी होती है।जब शनि की महादसा चलती है तो उसके बाद सारे काम अपने आप ही बिगड़ने लग जाते हैं और चारो ओर हानि ही हानि होती है।‌‌‌जब हमारे पिताजी के उपर शनिकी महादसा चली तो कई तरह के नुकसान हुए ।

 जैसे हमारा पड़ोसियों के साथ भयंकर झगड़ा हुआ । और उसके बाद हमारे घर की बकरिया गुम हो गई फिर हमारे पिताजी का पैर टूट गया । कुल मिलाकर हमारे घर की हालत खराब हो गई।‌‌‌यदि आपके साथ बार बार गलत हो रहा है तो आपको कुत्ते को रोटी डालनी चाहिए और अपने उपर शनी की दसा के बारे मे भी चैक करवा लेना चाहिए ।

‌‌‌कुत्ते कोखानाखिलानेकेफायदे दुश्मनोंसेनिडरता

ज्योतिष के अंदर यह माना जाता है कि यदि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाते हैं तो आपके मन मे दुश्मनों का डर नहीं होता है।और आपके दुश्मन आपसे परास्त होते हैं।आपके दुश्मन अपने आप आपसे दूर भागने लग जाते हैं।‌‌‌यदि आपको दुश्मनों का भय हमेशा बना रहता है तो कुत्ते को रोटी खिलाना बहुत उपयोगी कार्य होता है।

‌‌‌काले कुत्तेकोरोटीखिलानेकेफायदे व्यक्तिकीबीमारीकानाशहोताहै

यदि कोई व्यक्ति बहुत अधिक बीमार होता है तो उसे कुत्ते को रोज ही रोटी खिलानी चाहिए । ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से कुत्ता उस इंसान की बीमारी को अपने उपर लेलेता है।या उसकी बीमारी को दूर करने मे यह टोटका मदद करता है।

बदलसकती हैआपकीकिस्मत

दोस्तों आपने यह तो सुना ही होगा कि कुत्ते को रोटी खिलाने से आपकी किस्मत बदल सकती है। मतलब आपके जीवन के अंदर जो बुरी चीजें होती हैं वो खत्म हो जाती है।‌‌‌इसके लिए आपको बस इतना सा करना होता है। एक काले कुत्ते को रोटी दें और उसके नाखुनों की संख्या 22 से अधिक होनी चाहिए । यह केतू को प्रिय होता है। यही आपकी किस्मत को बदल सकता है।

‌‌‌प्रसन्नहोतीहैलक्ष्मी

दोस्तों ऐसा माना जाता है कि घर के अंदर कुत्ते को पालना और उनको रोटी डालना लक्ष्मी को प्रसन्न करता है। मतलब कुत्ते को रोटी डालने से घर मे लक्ष्मी आती है। इस संबंध मे तो हमारा इतना ही कहना है कि जो गरीब हैं उनको तो यह तरीका ट्राई करना चाहिए ।‌‌‌लेकिन बिना प्रयास यह तरीका भी काम नहीं करेगा ।धन कोई आकाश से नहीं बरसेगा ।

‌‌‌कर्ज मुक्ति

कुत्ते को रोटी क्यों दी जाती है? - kutte ko rotee kyon dee jaatee hai?

दोस्तों कुछ जगहों पर यह भी लिखा हुआ मिलता है कि काले कुत्ते को पालने से कर्ज से मुक्ति होती है। हालांकि यह तरीका हमने कभी ट्राई नहीं किया लेकिन यदि आपके उपर कर्ज है तो रोजाना सुबह शाम किसी भी काले कुत्ते को रोटी डालें और उसके बाद देखें परिणाम कैसा होता है ?

‌‌‌बिजनेसमेसफलता

दोस्तों काले कुत्ते को केतु का रूप माना जाता है। यदि आप काले कुत्ते को रोटी देते हैं तो केतु प्रसन्न होते हैं और आपके बिजनेस के अंदर सफलता दिलाते हैं। यदि आपका बिजनेस है और वह अच्छा नहीं चल रहा है तो रोजाना किसी काले कुत्ते को रोटी डालें और यह सुबह और शाम करना है।‌‌‌आप सुबह शाम एक एक रोटी डाल सकते हैं।

‌‌‌रूकाहुआपैसा वापसआएगा

यदि आपका पैसा कहीं पर अटक गया है। वह आपकी नौकरी का पैसा हो सकता है या आपने किसी को उधार दिया था वह हो सकता है। यदि आप काफी प्रयास कर चुके हैं । वापस नहीं आ रहा है तो शनिवार के दिन से किसी काले कुत्ते को रोटी डालना शूरू कर सकतें हैं।

‌‌‌कालसर्पदोषकोदूरकरता है

जब किसी इंसान की कुंडली के अंदर राहू और केतू ग्रह के बीच अन्य ग्रह आ जाते हैं तो काल सर्प योग बनता है। जिस इंसान की कुंडली के अंदर काल सर्प योग होता है। उसके जीवन के अंदर कुछ भी अच्छा नहीं होता है।‌‌‌

काल सर्प दोष होने से हर कार्यों के अंदर असफलता मिलती है और जीवन दुखी रहता है । इसके अलावा सेहत भी खराब रहती है।‌‌‌काल सर्प दोष के प्रभाव को कम करने के लिए कुत्ते को रोटी डालना बहुत उपयोगी माना गया है।

‌‌‌पुण्य का काम

आमतौर पर हिंदु धर्म के अंदर यह माना जाता है कि जो जैसा करता है वह वैसा ही भरता है। क्योंकि हिंदु धर्म मे कर्म सिद्वांत की मान्यता है। मतलब यदि आप अच्छे कर्म करते हैं तो आपके साथ अच्छा ही होगा लेकिन यदि कोई बुरे कर्म करता है तो उसके साथ बुरा ही होता है।‌‌‌यदि आप कुत्ते को रोटी डालते हैं और संसार कल्याण की भावना रखते हैं तो ईश्वर कभी भी आपके साथ गलत नहीं करेगा ।‌‌‌सही कहा है कि जो जैसा बोता है वह वैसा ही काटता है।

‌‌‌कल्याण की भावना पैदा होती है

कुत्ते को रोटी क्यों दी जाती है? - kutte ko rotee kyon dee jaatee hai?

यदि आप कुत्ते को रोटी देते हैं तो कहीं ना कहीं आपके मन मे कल्याण की भावना भी पैदा होती है। यह कल्याण की भावना केवल पशुओं तक ही सीमित नहीं रहती है। वरन वह मनुष्यों के उपर भी काम करती है।‌‌‌यदि आपने नोटिस किया हो तो जो इंसान कुत्तों को रोटी देता है तो वह हर प्रकार से असहाय जीवों के कल्याण के लिए काम करेगा । उसके मन मे हमेशा यह भाव रहेगा कि वह संसार के असहाय जीवों के कल्याण के लिए आया है।‌‌‌बस यही तो ईश्वर की इच्छा है।

‌‌‌आपदयावानबनतेहैं

दोस्तों आपको पता होगा कि ईश्वर हमेशा दयालू होते हैं वे किसी को कष्ट नहीं देना चाहते हैं।‌‌‌कुत्तों को रोटी डाले से इंसान के अंदर दयावान होने का गुण विकसित होता है। एक घटना का जिक्र करना चाहेंगे । हमारे घर के आगे एक व्यक्ति हमेशा कुत्तों को रोटी डालता है।

‌‌‌कुत्ते उसे देखते ही उसके पीछे हो लेते हैं। लेकिन वह कभी भी उनको मारता नहीं हैं। लेकिन एक दिन कुत्ते इसी तरीके से किसी दूसरे इंसान के पीछे हो गए तो उसने उनको काफी मारा ।‌‌‌मतलब कि आपका कुत्ते को रोटी डालना आपको एक अच्छा गुण भी देता है।

‌‌‌कुत्ते कोरोटीखिलानेसेफायदेअपनेसेछोटेजीवोंकेप्रतिप्रेमका विकास

दोस्तों आपसे ताकतवर इंसान है आप उसके सामने कुछ नहीं करेंगे । लेकिन जो इंसान आपसे कमजोर है और आप उसके लिए कुछ करते हैं उस पर हमेशा दया का भाव रखते हैं उससे प्रेम करते हैं तो निश्चिय ही आप के अंदर ईश्वरिय गुण हैं।‌‌‌क्योंकि ईश्वर अपने बनाए हर जीव से प्रेम करते हैं ,भले ही वे छोटे हो या बड़े वे किसी के साथ अन्याय नहीं कर सकते क्योंकि सभी उनके अपने ही हैं।

‌‌‌कुत्तेकोरोटीकैसेडाले  ?

‌‌‌वैसे कुत्ते को रोटी डालने का कोई तरीका नहीं है। लेकिन यदि आप रोजाना कुत्ते को रोटी डालते हैं तो सबसे पहले घर के अंदर बनने वाली रोटी को कुत्ते को डाल सकते हैं।और यदि आप चाहे तो कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी डाल सकते हैं। लेकिन कुत्ते को फेंक कर रोटी नहीं डालनी चाहिए । इससे अनाज का अपमान ‌‌‌होता है।‌‌‌आप कुत्ते के लिए रोटी कहीं पर रख सकते हैं।

‌‌‌कुत्ते को रोटी डालने का पुण्य

कुत्ते को रोटी क्यों दी जाती है? - kutte ko rotee kyon dee jaatee hai?

‌‌‌माना जाता है कि भगवान हमारे सत्य की परीक्षा लेते हैं। इस कहानी के अनुसार एक गांव के अंदर एक व्यापारी रहता था। एक बार उसका सारा धंधा ठप्प हो गया । और उसके पत्नी व बच्चों को भूख मरने तक की नौबत आ गई। प्यापारी ने स्थिति को सुधारने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुआ तो एक दिन ‌‌‌व्यापारी की पत्नी ने सेठ पति से कहा कि पास के गांव के अंदर एक और सेठ रहता है वह पुण्य के बदले धन देता है। आपके पास तो बहुत सारे पुण्य हैं और आपको अपने कुछ पुण्य बेच कर धन ले आना चाहिए । 

‌‌‌प्यापारी पुण्य को बेचने का इच्छुक ही नहीं था।लेकिन पत्नी के दबाव मे तैयार हो गया ।उसके बाद उसकी पत्नी ने उसको 3 रोटियां बनाकर दी ताकि रस्ते के अंदर वह खा सके । वह 3 रोटियों को लेकर निकल गया ।

जब रस्ते के अंदर भूख लगी तो जैसे ही वह रोटिया खाने को बैठा एक कुतिया आई और रोटियों की मांग ‌‌‌करने लगी और बोली कि यदि उसे रोटी नहीं मिली तो वह मर जाएगी ।उसके बाद प्यापारी ने उसको 1 रोटी देदी । वह रोटी लेकर चली गई। जब उसने दूसरी रोटी खानी चाहिए तो एक बीमार कुत्ते का बच्चा उसके पास आया और बोला कि उसे दो रोटी मिल जाए तो वह चलने लायक हो सकता है।

‌‌‌प्यापारी ने 2 रोटी उसे देदी और खुद भूखा ही चल पड़ा उसे भूख लगी थी। लेकिन वह जानता था कि वह बिना रोटी के कम से कम 4 दिन काम चला सकता है। उसके बाद वह सेठ के पास गया और पुण्य के बेचने के बारे मे बोला तो सेठ काफी सिद्व था उसने अपनी शक्तियों से देख लिया कि ‌‌‌ इस प्यारी ने तीन रोटियां कुत्तों को खिलाई हैं।और बोला की मैं तुम्हारा 3 रोटियों वाला पुण्य खरीदना चाहता हूं । तुमको 3 रोटियों के बदले हीरे जवाहरात मिलेंगे ।

‌‌‌उसके बाद तीन रोटियां तराजू के अंदर डाली गई और एक तरफ हीरे डाले गए लेकिन अफसोस की हीरे रोटियों को उठा ना सके । सेठ हैरान रह गया क्योंकि यह उसके साथ पहली बार हो रहा था।उसने पहले भी लोगों के पुण्य खरीदे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।

उसके बाद सेठ उस प्यापारी के पैरों मे गिर कर बोला

…………. ‌‌‌सचमुच ‌‌‌तुम ईश्वर के सच्चे इंसान हो । तुमने जो भी पुण्य किये हैं उनको कोई खरीद नहीं सकता है। क्योंकि तुमने जो भी पुण्य किये हैं उनको सिर्फ लोक कल्याण की भावना से किये हैं।तुमने कुत्ते को रोटी देते वक्त यह नहीं सोचा की इसके बदले भगवान हमारा भला करेगा ।

वरन तुमने सिर्फ इतना सोचा कि ‌‌‌भगवान भला करे या ना करे लेकिन इनको रोटी देना हमारा कर्तव्य है। यही तो कल्याण है। जो इंसान कुत्तों को केवल इसलिए रोटी डालते हैं कि उनको यह रोटी मिलेगी या भगवान उनको आगे देंगे वे मूर्ख हैं।‌‌‌इंसान यहां सिर्फ देने के लिए आता है कुछ लेने के लिए नहीं आता है।‌‌‌उसके बाद सेठ ने प्यापारी को काफी सारा धन देकर वहां से विदा कर दिया ।

‌‌‌कुत्ते को रोटी डालने के फायदे या कुत्ते को रोटी खिलाने के लाभ लेख के अंदर हमने कुत्ते को रोटी डालने के फायदों के बारे मे जाना लेकिन हम आपको इतना ही कहना चाहेंगे कि आप हर काम के अंदर फायदा ना देखें । कुछ आपका भी कर्तव्य होता है।

कुत्ते को बिस्किट खिलाने के 18 शानदार फायदे

कुत्ते के घर बनाने के बारे मे कुछ उपयोगी टिप्स

कुत्ते के बाल बढ़ाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स

कुत्तों को रोटी खिलाने से क्या पुण्य मिलता है?

मान्यताओं के मुताबिक कुत्ते को रोजाना रोटी खिलाने से सभी तरह की बलाएं दूर हो जाती हैं. इसलिए घर के आसपास और दरवाजे पर आने वाले कुत्ते को कभी भी दुत्कार कर नहीं भगाना चाहिए. यदि आप दरवाजे पर आने वाले कुत्ते को रोटी खिलाते हैं तो वह आपके घर-परिवार के सभी दुख-दर्द और बुरी बलाएं अपने ऊपर ले लेता है.

कुत्ते को रोटी क्यों देना चाहिए?

इसलिए कुत्ते को देते हैं चुपड़ी रोटी इसलिए शनिदेव अपने वाहन को भोजन कराने वाले के कष्ट को कम कर देते हैं और नुकसान से बचा लेते हैं इसलिए कहा जाता है कि कुत्ते को चुपड़ी रोटी खिलाना चाहिए

कुत्ते को भोजन कराने से क्या होता है?

कुत्ते को भोजन देने से भैरव महाराज प्रसन्न होते हैं और संकटों से भक्त की रक्षा करते हैं। जो लोग कुत्ते को खाना खिलाते हैं उनसे शनि प्रसन्न होते हैं। पितृ शांति के लिए कुत्तों को मीठी रोटी खिलानी चाहिए। कुत्ते को प्रतिदिन रोटी खिलाने से सभी तरह के संकट दूर होते हैं।

कुत्ते को दूध पिलाने से कौन सा ग्रह शांत होता है?

हिंदू मान्यता के अनुसार काले कुत्ते को रोटी खिलाने से कालभैरव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति आकस्मिक मृत्यु के भय से दूर रहता है. -ज्योतिषशास्त्र में कुत्ते को शनि और केतु का प्रतीक भी माना जाता है. इन दोनों ग्रहों की शांति के लिए काले या काले-सफेद रंग के कुत्ते को खिलाने से लाभ मिलता है.