कौन से जानवर का खून हरा होता है? - kaun se jaanavar ka khoon hara hota hai?

नई दिल्ली: आज भी उत्तर प्रदेश और बिहार में महिलाएं अपने बच्चे को आशीर्वाद देती हैं कि बड़े होकर कलेक्टर बनना. यह कलेक्टर कोई और नहीं, बल्कि जिलाधिकारी (DM) ही होता है. जिस देश में बच्चों को IAS अधिकारी बनने की दुआ की जाती है, वहां इसका महत्व तो आप समझ ही सकते हैं. ऐसे में हर साल न जाने कितने बच्चे UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा निकालने घरों से दूर मेहनत करने लगते हैं. 

इन सबके इतर इस बात को भी ठुकराया नहीं जा सकता है कि ये परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. किसी भी उम्मीदवार को प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू तीनों में शानदार प्रदर्शन करना होता है. इसके बाद वह कहीं मेरिट में टॉप रैंकिंग हासिल करके IAS बन पाते हैं. कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो प्रीलिम्स और मेंस तो निकाल लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में अटक जाते हैं. दरअलस, इंटरव्यू में किताब ज्ञान के अलावा और बहुत पूछा जाता है. जैसे ये सवाल (IAS Interview Questions)

सवाल- ऐसा कौन-सा शब्द है, जिसमें फूल, फल और मिठाई तीनों आते हैं?
जवाब- गुलाब-जामुन

सवाल- किस जानवर के खून का रंग हरा होता है? 
जवाब-  न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी होता है?
जवाब- हिप्पोपोटामस

सवाल- Alphabet में कितने लेटर होते हैं? 
जवाब- Alphabet  शब्द में कुल 8 लेटर होते हैं. 

सवाल- किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाब- केरल

सवाल- कौन-सा फूड है, जो गर्म होकर जम जाता है? 
जवाब- अंड्डा

सवाल- कौन-सा खान है, जो कभी नहीं सड़ता?
जवाब- शहद

VIDEO

खून (Blood) सिर्फ लाल नहीं होता. या यूं कहें जरूरी नहीं कि खून का रंग लाल हो. उसके कई रंग हो सकते हैं. जैसे- नीला खून (Blue Blood), हरा खून (Green Blood) और बैंगनी (Violet Blood). हर रंग का खून अलग-अलग काम के लिए होता है. अलग-अलग जीवों में बहता है. जरूरी नहीं कि जिस रंग का खून इंसान के शरीर में बहता है, वही ऑक्टोपस के शरीर में बहे. सबसे पहले जरूरी है खून की केमिस्ट्री को समझना. 

कौन से जानवर का खून हरा होता है? - kaun se jaanavar ka khoon hara hota hai?
इंसानों के खून का रंग हीमोग्लोबिन आयरन और ऑक्सीजन के मिलने की वजह से लाल दिखता है. (फोटोः गेटी)

लाल खून (Red Blood) किन जीवों में पाया जाता है?

लाल खून इंसानों के अलावा अधिकतर कशेरुकीय (Vertebrates) में पाया जाता है. इस खून का रासायनिक मिश्रण कहलाता है हीमोग्लोबिन (Haemoglobin). हीमोग्लोबिन एक तरह का प्रोटीन होता है, जो खून में बहता है. इसकी सबयूनिट होती है हैम (Haem). हैम में काफी ज्यादा मात्रा में लोहा (Iron) पाया जाता है. लोहे की वजह से बनने वाली रासायनिक आकृति ही इसे लाल रंग देती है. वह भी तब जब वह ऑक्सीजन से मिलती है. डीऑक्सीजेनेटेड खून का रंग गहरे लाल रंग का होता है. न कि नीला. 

सम्बंधित ख़बरें

कौन से जानवर का खून हरा होता है? - kaun se jaanavar ka khoon hara hota hai?
ऑक्टोपस और स्क्विड जैसे जीवों के खून का रंग नीला होता है, लेकिन कमाल यहां भी ऑक्सीजन का ही है. (फोटोः गेटी)

नीला खून (Blue Blood) वाले जीव और उसकी केमिस्ट्री

नीला खून आमतौर पर समुद्री जीवों में पाया जाता है. जैसे- ऑक्टोपस, स्क्विड, मोलस्क, क्रस्टेशियन और मकड़ियों में. नीले की खून की वजह होती है हीमोसाइनिन (Haemocyanin). हीमोग्लोबिन खून की लाल रक्त कणिकाओं (Red Blood Cells) के साथ चिपका रहता है. लेकिन हीमोसाइनिन खून में फ्री होकर बहता है. हीमोसाइनिन में लोहे के बजाय कॉपर (Copper) यानी तांबा होता है. असल में यह खून बिना किसी रंग का होता है. लेकिन जब इसमें ऑक्सीजन मिलता है, तब यह तांबे के प्रभाव से नीले रंग का हो जाता है. 

कौन से जानवर का खून हरा होता है? - kaun se jaanavar ka khoon hara hota hai?
जमीनी केंचुएं जैसे जीवों का रंग ऑक्सीजन के मिलने पर हरा हो जाता है. (फोटोः गेटी)

हरे खून (Green Blood) वाले जीव फोटोसिंथेसिस नहीं करते

हरा खून ऐसे जीवों के शरीर में घूमता है, जो बेहद छोटे होते है. जैसे टुकड़ों में बंटे शरीर वाले वॉर्म, केंचुएं, जोंक और समुद्री केचुएं. इनके खून में पाया जाता है क्लोरोक्रूओरिन (Chlorocruorin). रासायनिक तौर पर यह हीमोग्लोबिन से मिलता जुलता है. कुछ जीवों की प्रजातियों के हीमोग्लोबिन और क्लोरोक्रूओरिन दोनों ही पाया जाता है. जब तक ऑक्सीजन नहीं मिलता ये हल्के हरे रंग का दिखता है. जैसे ही ऑक्सीजन मिलता है इसका रंग गहरा हरा हो जाता है. अगर ज्यादा ऑक्सीजन मिलता है तो इसका हल्का लाल हो जाता है. 

कौन से जानवर का खून हरा होता है? - kaun se jaanavar ka khoon hara hota hai?
पीनट वॉर्म और पेनिस वॉर्म जैसे समुद्री केंचुओं का रंग बैंगनी-गुलाबी होता है. (फोटोः गेटी)

बैंगनी खून (Violet Blood) 

बैंगनी खून समुद्री केंचुओं में पाया जाता है. जैसे पीनट वॉर्म, पेनिस वॉर्म और ब्राचियोपोड्स (Brachiopods). इनके खून में हेमीइरीथ्रिन (Haemerythrin) पाया जाता है. हीमोग्लोबिन की तुलना में हेमीइरीथ्रिन सिर्फ एक चौथाई ऑक्सीजन की सप्लाई कर पाता है. जब तक ऑक्सीजन नहीं मिलता तब तक हेमीइरीथ्रिन रंगहीन होता है. ऑक्सीजन मिलते ही इसका बैंगनी-गुलाबी रंग का हो जाता है. 

कौन जानवर का खून हरा होता है?

हरा न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का खून हरा होता है. हरे खून की वजह से इसकी मांसपेशियां और जीभ भी हरी होती है.

कौन से जानवर का खून लाल नहीं होता है?

आइसफिश (रंगहीन) दरअसल, इस मछली के खून में हेमोग्लोबिन (लाल रक्त वर्णक) और हेमोसाइनिन (नीला रक्त वर्णक) नहीं होता है।

पीला खून किसका होता है?

इसके पीछे वजह ये है कि ऑक्टोपस के खून में तांबे की मात्रा ज्यादा होती है, इसी कारण उसके खून का रंग नीला हो जाता है। यह भी एक समुद्री जीव ही है, जिसे 'सी-ककम्बर' के नाम से जाना जाता है। यह जीव दिखने में भले ही हरे होते हैं, लेकिन इनके खून का रंग पीला होता है।

मनुष्य के शरीर में कितने रंग का खून होता है?

खून का रंग सिर्फ लाल होता है. लाल रक्त कोशिकाओं में प्रोटीन जिसमें ऑक्सीजन होती है, उसे हीमोग्लोबिन कहते हैं. इसके प्रत्येक अणु में आयरन के चार परमाणु होते हैं, जो लाल प्रकाश को दर्शाते हैं. हमारे खून को लाल रंग देते हैं.