कलौंजी के तेल को बालों में कैसे लगाएं? - kalaunjee ke tel ko baalon mein kaise lagaen?

सुंदर और सिल्‍की बाल हर लड़की की चाहती होती है। मगर आज की अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल और बालों में तरह तरह के एक्‍सपेरिमेंट्स उन्‍हें पतला, बेजान और रूखा बना देते हैं। इस वजह से सिर के बाल गायब होना शुरू हो जाते हैं। आप में से बहुत- सी महिलाएं खाना बनाते वक्‍त कलौंजी का इस्‍तेमाल करती होंगी। तो शायद आप यह भी जानती होंगी कि इससे बनने वाला तेल हमारे बालों को खूबसूरत और स्वस्थ भी बनाता है। आइए जानते हैं कि कलौंजी बालों को किस तरह से फायदा पहुंचाती है और घर पर इसका तेल कैसे तैयार करें:

​झड़ते बालों के लिए

कलौंजी के तेल को बालों में कैसे लगाएं? - kalaunjee ke tel ko baalon mein kaise lagaen?

कलौंजी के तेल में निगेलोन और थायमोक्विनोन मौजूद होते हैं। यह बालों की जड़ो को पोषण पहुंचाते हैं और बालों को झड़ने से रोकता है। इस तेल को नियमित लगाने से बालों को सुरक्षित और प्राकृतिक तरीके से झड़ने से रोका जा सकता है।

Also read: बालों का गंजापन दूर करता है कलौंजी का तेल, स्किन के लिए भी फायदेमंद

​बालों की कंडीशनिंग करे

कलौंजी के तेल को बालों में कैसे लगाएं? - kalaunjee ke tel ko baalon mein kaise lagaen?

सिर से निकलने वाला प्राकृतिक तेल यानी सीबम आपके सिर को नमीयुक्‍त रखता है। लेकिन कई लोगों में इसका उत्‍पादन कम होता है जिससे बाल रूखे बन जाते हैं। ऐसे में कलौंजी का तेल सिर की त्‍वचा को नमी पहुंचाकर बालों की कंडीशनिंग करता है।

Also read: दही, नींबू या केला? सरसों के तेल में क्या मिलाकर लगाएं कि जड़ से काले और घने हो जाएं बाल

​बालों के स्कैल्प को बचाए

कलौंजी के तेल को बालों में कैसे लगाएं? - kalaunjee ke tel ko baalon mein kaise lagaen?

कलौंजी के तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल और ऐंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि हर तरह के बैक्टीरिया और गंदगी से सिर की रक्षा करती है। यदि आपको रूसी की समस्‍या है तो यह तेल उसमें भी बेहद असरदार साबित होता है।

Also read: अंडा लगाने से बालों में आती है गंदी smell, तो नींबू-टमाटर और इन चीजों से पाएं छुटकारा

​घर पर कलौंजी का तेल कैसे बनाएं

कलौंजी के तेल को बालों में कैसे लगाएं? - kalaunjee ke tel ko baalon mein kaise lagaen?

  • 1 बड़ा चम्मच कलौंजी
  • 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
  • 200 मिली नारियल का तेल
  • 50 मिली अरंडी का तेल
  • कांच का बर्तन

तेल बनाने की विधि-
कलौंजी और मेथी के दानों को पाउडर में पीस लें। अब इस पाउडर को ग्लास कंटेनर में डालें। नारियल तेल और अरंडी का तेल डाल कर मिक्‍स करें। अब कंटेनर को बंद करें और इसे सूरज की रोशनी में रखें। इसे 2 से 3 सप्ताह तक रखें। हर दो दिन में तेल को हिलाते रहें और 2-3 सप्ताह के बाद इसे बालों में लगाएं। अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए सप्ताह में एक या दो बार इस तेल को लगाएं।

​इन तेलों के साथ मिलाकर लगाएं कलौंजी का तेल

कलौंजी के तेल को बालों में कैसे लगाएं? - kalaunjee ke tel ko baalon mein kaise lagaen?

इस तेल को अन्‍य हेयर ऑयल जैसे जैतून का तेल या अरंडी के तेल के साथ मिक्‍स करके उपयोग किया जा सकता है। फिर इस तेल से सिर की अच्छी तरह से मालिश करें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद शैंपू कर लें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Kalonji Oil For Hair Fall: मानसून आते ही बालों से जुड़ी कई समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं. फिर वह चाहे हेयरफॉल हो या डैंड्रफ. बरसात के मौसम में बालों को खास देखभाल की ज़रूरत पड़ती है.अगर आप  बालों की सही देखभाल नहीं करते हैं या स्‍टाइलिंग के लिए हीटिंग टूल्‍स का इस्तेमाल करते ही रहते हैं, तो इससे भी बाल और भी कमज़ोर होते हुए तेजी से गिरने लगते हैं.

डैमेज बालों को मज़बूत और हेल्दी बनाने के लिए आप घरेलू उपाय भी आज़मा सकते हैं. होम रेमेडीज़ में से एक है मसाज थेरेपी. अगर आप घर पर बनाए गए कलौंजी के तेल (Nigella seedsOil) से बालों में मसाज करते हैं, तो इसका असर जल्द ही आपको बालों पर देखने को मिलेगा. इस तेल के इस्तेमाल से बाल छोर से लेकर जड़ों तक मज़बूत होते हैं. घर पर कलौंजी का तेल बनाना बहुत ही आसान है और इसके फायदे भी अनेक होते हैं. अगर आपके बाल भी मानसून में गिर रहे हैं, तो घर पर यह तेल बनाकर ज़रूर आजमाएं.

इसे भी पढ़ें : डैंड्रफ से हैं परेशान, तो इस तरह करें नीम का इस्‍तेमाल

ऐसे बनाएं कलौंजी का तेल

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए एक बड़ा चम्मच कलौंजी, एक बड़ा चम्मच मेथी दाना, 200 एमएल नारियल का तेल, 50 एमएल अरंडी का तेल और एक कांच की बोतल. तेल बनाने के लिए आप कलौंजी और मेथी के दानों को मिक्‍सर में पीसकर पाउडर बना लें. इस पाउडर को कटोरी में निकाल लें. अब नारियल तेल और अरंडी का तेल मिलाएं और उसमें यह पिसा हुआ पाउडर मिक्‍स कर लें. इस  तेल को कांच की बोतल में रखें और 2 से 3 हफ्ते धूप में रखें. तीन हफ्ते बाद यह ऑयल बालों के लिए तैयार है. आप इसे सप्‍ताह में दो बार लगाएं और 1 घंटा लगाकर शैंपू कर लें. कुछ ही दिनों में बालों में असर दिखने लगेगा.

ये भी पढ़ें: गर्मी में गर्दन पर मैल जमने से त्वचा हो गई है डार्क? इन तरीकों से करें साफ

क्‍या क्‍या हैं फायदे

कलौंजी के तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल और ऐंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो हर तरह के बैक्टीरिया को हेयर स्कैल्प से दूर रखते हैं. इसके इस्तेमाल से बालों में डैंड्रफकी समस्या नहीं रहती और बाल मज़बूत बने रहते हैं. कलौंजी के तेल में थायमोक्विनोन तत्‍व होते हैं, जो सिर से निकलने वाले प्राकृतिक तेल यानी सीरम को सुरक्षित बनाए  रखने में मददगार साबित होते हैं. सीरम ही सिर की त्‍वचा कोपोषण देता है और बालों को रूखा होने से बचाता है.

.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Home Remedies, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 13:02 IST

कलौंजी का तेल सिर में कैसे लगाएं?

आप कलौंजी के तेल का इस्तेमाल अन्य बालों के तेल जैसे जैतून के तेल या अरंडी के तेल के साथ भी कर सकते हैं. कलौंजी के तेल और अन्य बालों का तेल बराबर मात्रा में लें. इसे मिलाएं और अपने बालों पर लगाएं. अच्छे से मसाज करें और फिर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू कर लें.

कलौंजी का तेल सिर में लगाने से क्या होता है?

ऐसे में कलौंजी का तेल सिर की त्वलचा को नमी पहुंचाकर बालों की कंडीशनिंग करता है। कलौंजी के तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल और ऐंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कि हर तरह के बैक्टीरिया और गंदगी से सिर की रक्षा करती है। यदि आपको रूसी की समस्यां है, तो यह तेल उसमें भी बेहद असरदार साबित होता है।

कलौंजी से बाल बढ़ते हैं क्या?

इसके ऑयल से स्कैल्प की मसाज करना स्कैल्प इर्रिटेशन और इचिंग को कम करता है। कलौंजी ऑयल में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी एक्शन स्कैल्प को एलर्जी फ्री रखते हैं। 5. नियमित रूप से इन बीजों का इस्तेमाल बाल झड़ने की समस्या को कम करने के साथ ही बालों को घना और खूबसूरत बनाता है।

कलौंजी को बालों में कैसे लगाया जाता है?

कलौंजी से हेयर मास्क बनाने के लिए 1 बड़ा चम्‍मच कलौंजी को पीस लें और पाउडर को छन्‍नी से छान लें. अब इसमें 2 चम्‍मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं और पेस्‍ट जैसा बना लें. अब तैयार पेस्ट को 30 मिनट तक रख दें और फिर बालों में अच्छी तरह से लगाएं. पैक को लगाने के 1 घंटे बाद बालों को सादा पानी से धो लें.