ज्यादातर लोग सितंबर में ही क्यों पैदा होते हैं? - jyaadaatar log sitambar mein hee kyon paida hote hain?

Show

9 September Birthdays: ये सुनने में अजीब लगे लेकिन यह कहा जाता है कि 9 सितंबर को काफी लोगों का बर्थडे आता है. इस दिन को सबसे ज्यादा बर्थडे वाला दिन माना जाता है.

ज्यादातर लोग सितंबर में ही क्यों पैदा होते हैं? - jyaadaatar log sitambar mein hee kyon paida hote hain?

9 सितंबर को काफी लोगों का बर्थडे आता है.

आज 9 सितंबर है. इतिहास के पन्नों में तो हर दिन खास होता है. लेकिन, 9 सितंबर एक खास वजह से खास है, क्योंकि माना जाता है कि इस दिन सबसे ज्यादा बर्थडे होते है. अमेरिका में 9 सितंबर को सबसे कॉमन बर्थडे माना जाता है, जिसका मतलब है कि इस दिन सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस दिन क्या खास होता है कि इस दिन सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं.

ऐसे में आज जान जानते हैं कि आखिर 9 सितंबर को ऐसा क्या होता है, जिसकी वजह से इस दिन को सबसे ज्यादा बर्थडे वाला दिन माना जाता है. जानते हैं इससे जुड़ी खास बातें, जिनके बारे में जानकार खुद हैरान हो जाएंगे…

क्यों खास है 9 सितंबर?

वैसे तो 9 सितंबर ही नहीं, बल्कि पूरे सितंबर में ही काफी बच्चे पैदा होते हैं, जिसमें 9 सितंबर सबसे ऊपर होता है. TIME की एक रिपोर्ट के अनुसार, बर्थ डेटा बताता है कि जन्म डेटा बताता है कि 9 सितंबर अमेरिका में सबसे आम जन्मदिन है और पूरा सिंतबर ही सितंबर जन्म के लिए सबसे व्यस्त महीना माना जाता है. कई रिपोर्ट बताती है कि कौन से दिन और महीने जन्म के लिए सबसे आम हैं. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने साल 1973 और 1999 के बीच पैदा हुए बच्चों की जांच की और पाया कि उन सालों में आम जन्म तिथि 16 सितंबर थी. इसे न्यूयॉर्क टाइम में भी पब्लिश किया गया था.

वहीं साल 1994 से 2014 के बीच जन्में बच्चों को लेकर भी एक रिपोर्ट तैयार की गई थी, जिसमें 9 सितंबर को सबसे कॉमन बर्थडे माना गया है. यानी इस दिन सबसे ज्यादा बच्चे पैदा हुए हैं. यह डेटा नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टेस्टिक्स और सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी किया गया था. वैसे कई रिपोर्ट्स में अलग अलग तारीख है, लेकिन सभी तारीख सितंबर महीने की है. 9 सितंबर को 19 सितंबर को भी सबसे आम माना जाता है.

ऐसा क्यों होता है?

इसके पीछे कारण बताया जाता है कि दिसंबर आखिरी, जनवरी के शुरू में सबसे ज्यादा बच्चे कंसीव किए जाते हैं. क्योंकि 25 दिसंबर और 1 जनवरी की वजह से भी यह संभव हो सकता है. दरअसल, न्यूईयर के आसपास के वक्त के बाद सितंबर के शुरू में ही 9 महीने होते हैं और उस दौरान लोग फैमिली प्लानिंग करते हैं. इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में सर्दी को भी इसका कारण माना जाता है और इस वजह से सितंबर के वक्त में ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं.

ये भी पढ़ें- बदमाशों के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द गुंडा का जन्म कैसे हुआ, ये है इसकी पूरी कहानी

हिंदी न्यूज़ धर्ममेहनती और दिल के साफ होते हैं सितंबर माह में जन्मे लोग, जानें खूबियां व कमियां

मेहनती और दिल के साफ होते हैं सितंबर माह में जन्मे लोग, जानें खूबियां व कमियां

Nature of People Born in September: सितंबर में जन्मे लोगों के बारे में ज्योतिष शास्त्र में कई खूबियां व कमियां वर्णित हैं। क्या आप का भी जन्म सितंबर माह में हुआ है, जानें स्वभाव के बारे में-

ज्यादातर लोग सितंबर में ही क्यों पैदा होते हैं? - jyaadaatar log sitambar mein hee kyon paida hote hain?

September Born People Personality: किसी भी व्यक्ति के जन्मतिथि से उसके व्यक्तित्व व स्वभाव के साथ भविष्य का आकंलन किया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह से जातक की राशि से उसके भविष्यफल की गणना की जाती है, ठीक उसी तरह से अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के जरिए व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल की जाती है। सितंबर माह की शुरुआत हो चुकी है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, सितंबर नौवां महीना होता है। इस महीने को मंगल ग्रह का महीना माना गया है। मान्यता है कि सितंबर महीने में जन्मे लोगों पर मंगल ग्रह का प्रभाव ज्यादा होता है। जिसके कारण ये लोग साहसी व पराक्रमी होते हैं। जानें सितंबर माह में जन्मे लोगों का स्वभाव व व्यक्तित्व-

17 सितंबर के बाद इन राशि वालों को होगा धन लाभ, इन जातकों के जीवन में आएंगी मुश्किलें

मेहनती व ईमानदार- सितंबर माह में जन्मे लोग मेहनती व ईमानदार होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये अपनी मेहनत के बल पर करियर में सफल मुकाम हासिल करते हैं। इन्हें किसी भी समस्या का हल जल्दी मिल जाता है।

दिल के होते हैं साफ-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सितंबर महीने में जन्मे लोगों का दिल कोमल होता है। ये इमोशनल होते हैं। ये दूसरों के सामने खुद को मजबूत दिखाने की कोशिश करते हैं।

सितंबर इन 5 राशियों के लोग रहें बेहद सतर्क, हो सकता है भारी नुकसान

कैसी होती है लव लाइफ-

इन जातकों का वैवाहिक जीवन सुखद होता है। इन्हें पार्टनर का पूरा साथ मिलता है। हालांकि अपने स्वभाव व आदतों के कारण कई बार इन्हें लव लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

किस क्षेत्र में होते हैं सफल-

सितंबर माह में जन्मे लोग अपने काम को बेहतरीन तरीके से करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सितंबर महीने में जन्मे लोग अच्छे साइंटिस्ट, शिक्षक, सलाहकार व राजनीतिज्ञ बन सकते हैं।

31 अगस्त से इन 4 राशियों के अच्छे दिन शुरू, धन लाभ के साथ तरक्की के प्रबल योग

सितंबर में जन्मे लोगों में कमियां-

सितंबर महीने में जन्मे लोगों पर मंगल ग्रह का प्रभाव होने के कारण गुस्सा जल्दी आता है। ये अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते हैं। कहते हैं कि इन्हें एक बार गुस्सा आ जाए तो इन्हें कंट्रोल करना मुश्किल होता है। ये रिश्ते में किसी भी तरह का धोखा बर्दाश्त नहीं करते हैं। ये दूसरों का दखल अपने जीवन में पसंद नहीं करते हैं।

ज्यादातर लोग सितंबर में ही क्यों पैदा होते हैं? - jyaadaatar log sitambar mein hee kyon paida hote hain?

सितंबर में पैदा हुए बच्चे कैसे होते हैं?

सितंबर में जन्मे व्यक्ति मेहनती होने के साथ-साथ अपना पूरा काम करके ही चैन की सांस लेते हैं. जिन व्यक्ति का जन्म सितंबर में होता है उनका रंग गेहुआ होता है और लंबाई औसत देखने को मिलती है. इनकी पर्सनैलिटी के स्मार्ट होती है और ये लोग स्वभाव के संकोची होते हैं. जिसके कारण यह अपनी कोई भी बात किसी से जल्दी शेयर नहीं करते.

कौन से महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में जन्मे लोग भाग्यशाली होते हैं

22 सितंबर को जन्मे लोग कैसे होते हैं?

दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।

17 सितंबर को जन्मे लोग कैसे होते हैं?

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।