जियो फोन में इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें? - jiyo phon mein inakaming kol kaise band karen?

 दोस्तों अगर आप भी परेशान है incoming calls को लेकर और आप चाहते है jio Sim Ki incoming call kaise band kare . तो आप हमारे साथ बने है आज में incoming call band करने का complete process बताने वाला हूँ ।

जियो फोन में इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें? - jiyo phon mein inakaming kol kaise band karen?

दोस्तों आप सभी को पता ही आज के समय में हर कोई किसी न किसी काम से बिजी रहता है या फिर मोबाइल पर कुछ जरूरी काम करते है तो उसी वक़्त हमारे फोन पर कॉल आ जाता है इसको लेकर बहुत परेशान रहते हैं ओर आप चाहते है कि मेरा फोन पर कोई कॉल ना कर पाए तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा । 

How to turn off incoming call in hindi – इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें

अगर आप जिओ सिम यूजर है या फिर किसी किसी दूसरे company का सभी सिम का incoming calls बंद कर सकते है ओर सभो सिम का incoming calls बंद करना का सेम ही process है । बस आपको मेरे दिए गए स्टेप को फॉलो करें । 

आज में जो ट्रिक देने वाला हूँ इससे आपको सिर्फ incoming calls बंद होगा और सभी services चालू रहेगा जैसे कि आप इधर से कॉल कर पाएंगे , sms send कर सकते है । इत्यादि .

में आपको तीन तरीका शेयर करूंगा इसमें से जो आपको बेस्ट लगता है यूज़ कर सकते हैं । 

jio sim ki incoming call kaise band kare

अगर आप किसी काम को कर रहे है और आप चाहते है कि कोई कॉल ना कर पाएं ओर चाहते है कि incoming calls ko kaise band  kare . यदि आप इनकमिंग कॉल को बंद करते है तो आप आसानी से इंटरनेट यूज़ कर पायंगे । 

1 . सबसे पहले आपने फोन के डायल पेड़ को ओपन करें और 3 डॉट पर क्लिक करें । 

जियो फोन में इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें? - jiyo phon mein inakaming kol kaise band karen?

2. अब आप settings में जाना है । 

3. सेटिंग्स में जाने के बाद supplementary services पर जाना है । 

जियो फोन में इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें? - jiyo phon mein inakaming kol kaise band karen?

4. अब आपके सामने सिम 1 ओर सिम 2 सेलेक्ट करने को बोला जाएगा आप जिस भी सिम की incoming calls बंद करना चाहते है उसके बाद call Barring पर क्लिक करें । 

जियो फोन में इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें? - jiyo phon mein inakaming kol kaise band karen?

5. अब आपको voice call and video Call की ऑप्शन आएगा अगर आप सिर्फ voice call की इनकमिंग कॉल बंद करना चाहते है तो आप voice कॉल पर क्लिक करें । 

जियो फोन में इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें? - jiyo phon mein inakaming kol kaise band karen?

6. इस ऑप्शन पर आने के बाद आप outgoing call ओर incoming call दोनों बंद कर सकतें है यदि आप सिर्फ incoming call बंद करना चाहते है तो आप All incoming calls के ठीक सामने settings ON करना है । 

जियो फोन में इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें? - jiyo phon mein inakaming kol kaise band karen?

इतना करते ही आपके incoming calls आना बंद हो जाएगा । ध्यान रहें का मोबाइल में ये सेटिंग्स ON करने पर password एंटर करने को बोला जाएगा इस इथिति मे अपना  mobile का default password डालना है मेरा मतलब आपने मोबाइल में जो पासवर्ड लगा कर रखा है उसी को डालना हैं । 

Best call blocker app for Android 2022 ( incoming call ko block कैसे करें 

अब जो में दूसरा तरीका की बात करने जा रहा हूं इसमें आपको एक app की जरूरत पड़ेगा जिसका नाम ( call blocker - Blacklist

  • सबसे पहले call blocker - Blacklist app को डाऊनलोड करना हैं ।
  • अब इस app को ओपन करना है और सभी ऑप्शन को allow करना है । 
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन मिलेगा एक blacklist ओर दूसरा Whitelist आपको blacklist पर क्लिक करना हैं ।
  • अब आप + के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ।

    जियो फोन में इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें? - jiyo phon mein inakaming kol kaise band karen?


  • + पर क्लिक करते ही आपके सामने 3 ऑप्शन ओर दिखाई देगा form call log , from contact , manually अगर आप किसी 

    जियो फोन में इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें? - jiyo phon mein inakaming kol kaise band karen?


Form Call Log का मतकब होता है अगर डायल पेड़ में जितना नंबर है उसे आप ब्लॉक कर पायंगे । 

Form contact का मतलब आप अपने सारे contact नंबर को ब्लॉक कर पायंगे । 

Manually का मतलब खुद का नंबर डायल कर उस नंबर को ब्लॉक करना । में आपको आपके फोन में जो नंबर save किया है उसे ब्लॉक कैसे करे वो बता देता हूँ । 

  • अब आपको from contact पर क्लिक करना है 

    जियो फोन में इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें? - jiyo phon mein inakaming kol kaise band karen?


  • अब आपने फोन में जितना भी नंबर add किया है सभी contact नंबर शो होंगे इनमें से आपको जिस - जिस नंबर को ऐड करना है टिक करें अगर आप सभी नंबर को ब्लॉक करना चाहते है तो आप सभी को टिक कर ले और Add पर क्लिक करें । 

    जियो फोन में इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें? - jiyo phon mein inakaming kol kaise band karen?


  • इतना करते ही अपने जिस नंबर को blacklist में add किया उस नंबर से फोन नहीं आएगा । 

Unknown incoming call kaise band kare 

Jio incoming call ON code के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसमे आपको सिर्फ एक USSD code डालने की जरूरत होता है उसके बाद आपका Incoming calls आना बंद हो जाएगा । इसके लिए आपके पास कोई सा एक सिम बंद या घर का नंबर जो आप ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते है ।

Step : 1 सबसे पहले आपको आपने फोन के डायल पेड़ में *21* फिर उसका नंबर जो आप इस्तेमाल नहीं कर रहे है क्योंकि इस नंबर का सभी कॉल उसी नंबर पर जाएगा । इसके लिए टाइप करें * 121* 09934091517# 

Jio incoming call off code

इतना करते ही आपका सारे incoming calls उस नंबर पर ट्रांसफर किया जाएगा जो आपने डाला था अगर आप द्वारा इस services को OF करना चाहते है तो में इसका भी कोड बता देता हूँ इसके लिए आप ##21# ओर फिर कॉल कर देना है आपका incoming call आना start हो जाएगा । 

आशा करता हूँ ।  jio sim ki incoming call kaise band kare ये जानकारी आपको पसंद आया होगा उम्मीद करता हूँ इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें के बारे में आपने जान गया होगा । 

Sim ka incoming call kaise band kare - Jio incoming call off code - Unknown incoming call kaise band kare - Incoming call kaise start kare - How to cl

अनजान इनकमिंग कॉल कैसे बंद करे?

इसमें भी सबसे पहले आपको फोन ऐप पर जाना होगा। सर्च बार से तीन डॉट वाले बटन को टैप करें। मेन्यू में से सेटिंग्स को सिलेक्ट करें। अनजाने कॉलर्स से आने वाली कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए Unknown पर टैप कर दें।

जियो फोन में इनकमिंग कॉल बंद कैसे करें?

jio sim ki incoming call kaise band kare.
अब आप settings में जाना है ।.
सेटिंग्स में जाने के बाद supplementary services पर जाना है ।.
अब आपके सामने सिम 1 ओर सिम 2 सेलेक्ट करने को बोला जाएगा आप जिस भी सिम की incoming calls बंद करना चाहते है उसके बाद call Barring पर क्लिक करें ।.

जिओ की इनकमिंग कॉल कब बंद होती है?

Jio यूजर्स के फोन की इनकमिंग और आउटगोइंग सर्विस अब नहीं बंद होंगी क्योंकि अब उनका रीचार्ज अपने आप ही हो जाएगा वो भी समय पर।

आउटगोइंग कॉल को कैसे बंद करें?

Outgoing Call को Block कैसे करे ( USSD Code ) अपने मोबाइल में Dialer में जाने के बाद *31# ये USSD Code लिखे और Dial करे, अगर आपके फ़ोन में Double Sim कार्ड है तो आपसे सिम कार्ड को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, जिस भी सिम कार्ड में Outgoing Call को Block करना चाहते है उसको सलेक्ट करे।