जीएसटी परिषद का गठन कब किया गया? - jeeesatee parishad ka gathan kab kiya gaya?

वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय अधिकरण की राष्ट्रीय पीठ (GSTAT) के गठन को मंज़ूरी

चर्चा में क्यों?


प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय अधिकरण की राष्ट्रीय पीठ (National Bench of the Goods and Services Tax Appellate Tribunal-GSTAT) के गठन को मंज़ूरी दे दी है।

  • अपीलीय अधिकरण (Appellate Tribunal) की राष्ट्रीय पीठ नई दिल्ली में स्थित होगी। GSTAT की अध्यक्षता इसके अध्यक्ष द्वारा की जाएगी एवं इसमें एक तकनीकी सदस्य (केंद्र) और एक तकनीकी सदस्य (राज्य) शामिल होंगे।
  • GSTAT की राष्ट्रीय पीठ (National Bench) के गठन पर एकमुश्त व्यय 92.50 लाख रुपए होगा, जबकि आवर्ती व्यय (Recurring Expenditure) सालाना 6.86 करोड़ रुपए होगा।

वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय अधिकरण

  • वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय अधिकरण, GST कानूनों में दूसरी अपील करने के लिये एक मंच है और केंद्र एवं राज्यों के बीच विवाद समाधान का प्रथम सार्वजनिक मंच है।
  • केंद्र और राज्य, वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के अंतर्गत अपीलीय प्राधिकरणों (Appellate Authorities) द्वारा जारी प्रथम अपीलों में दिये गए आदेशों के विरुद्ध अपील, GST अपीलीय अधिकरण के समक्ष दाखिल होती है जो कि केंद्र तथा राज्य GST अधिनियमों (State GST Acts) के अंतर्गत एक है।

प्रभाव

  • सार्वजनिक मंच होने के कारण GST अपीलीय अधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि GST के अंतर्गत उत्पन्न विवादों के समाधान में एकरूपता आए और इस प्रकार समूचे देश में GST को समान रूप से कार्यान्वित किया जा सकेगा।

क्या कहता है केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम?

  • केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम (CGST Act) के अध्याय XVIII में GST प्रशासन (GST Regime) के अंतर्गत विवाद समाधान हेतु अपीलीय और समीक्षा तंत्र की व्यवस्था (Appeal and Review Mechanism) की गई है।
  • केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम की धारा 109 केंद्रीय सरकार को यह शक्ति प्रदान करती है कि वह परिषद की सिफारिश पर अधिसूचना जारी करेगा और सिफारिश में विनिर्दिष्ट तारीख से प्रभावी बनाते हुए वस्तु एवं सेवा कर अपील के रूप में पारित किये गए आदेशों के विरुद्ध अपीलों की सुनवाई करेगा।

GST पृष्ठभूमि

  • ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर 1 जुलाई, 2017 को लागू हुआ था। 1 जुलाई, 2018 को GST लागू किये जाने के एक वर्ष पूरा होने पर भारत सरकार द्वारा इस दिन को GST दिवस के रूप में मनाया गया था।
  • GST एक अप्रत्यक्ष कर है जिसे भारत को एकीकृत साझा बाज़ार बनाने के उद्देश्य से लागू किया गया है।
  • यह निर्माता से लेकर उपभोक्ताओं तक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति पर लगने वाला एकल कर है।
  • यह 122वाँ संविधान संशोधन विधेयक था जिसे राज्यसभा द्वारा 3 अगस्त, 2016 और लोकसभा द्वारा 6 अगस्त, 2016 को पारित किया गया था।
  • राज्यों के अनुसमर्थन के पश्चात् 8 सितंबर, 2016 को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद इसे संविधान (101वाँ संशोधन) अधिनियम, 2016 के रूप में अधिनियमित किया गया।
  • 29 मार्च, 2017 को लोकसभा में वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित चार विधेयक विचारार्थ एवं पारित करने हेतु पेश किये गए।

♦ केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विधेयक, 2017
♦ एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर, 2017
♦ संघ शासित प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर विधेयक, 2017
♦ GST (राज्यों की क्षतिपूर्ति) विधेयक, 2017

  • ये सभी विधेयक लोकसभा ने 29 मार्च, 2017 को और राज्यसभा ने 6 अप्रैल, 2017 को पारित कर दिये।

GST परिषद

  • संविधान में नया अनुच्छेद 279A जोड़कर GST परिषद के गठन का प्रावधान किया गया। इसके तहत 12 सितंबर, 2016 को GST परिषद के गठन की अधिसूचना जारी की गई थी।
  • इस परिषद का अध्यक्ष केंद्रीय वित्त मंत्री होता है तथा केंद्रीय राज्य मंत्री (वित्त राजस्व के प्रभारी) एवं राज्यों के वित्त या कर मंत्री या वे जिन्हें नामित राज्य शामिल करें, सदस्य के रूप में शामिल होते हैं।
  • यह परिषद संघ/राज्य/क्षेत्रीय निकाय द्वारा लगाए जाने वाले करों, उपकरों तथा अधिभारों के GST में सम्मिलन या छूट के संदर्भ में सिफारिशें देती है।
  • यह GST से संबंधित मानकों का निर्धारण करती है।

स्रोत : पी.आई.बी.

इसे सुनेंरोकेंसंविधान में नया अनुच्छेद 279A जोड़कर GST परिषद के गठन का प्रावधान किया गया। इसके तहत 12 सितंबर, 2016 को GST परिषद के गठन की अधिसूचना जारी की गई थी।

जीएसटी परिषद का गठन कौन करता है?

इसे सुनेंरोकें1. यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 279 A के तहत एक संवैधानिक निकाय है। 2. जीएसटी परिषद की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री करते है।

जीएसटी परिषद के सदस्य कौन हैं?

इसे सुनेंरोकेंजीएसटी परिषद के अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय वित्त मंत्री। केंद्र से राजस्व (वित्त) के प्रभारी केंद्रीय राज्य मंत्री। प्रत्येक राज्य का एक मंत्री जो या तो वित्त या कराधान के प्रभारी हैं या जीएसटी परिषद के सदस्य के रूप में सेवा करने के लिए राज्य द्वारा नामित किया गया है।09-Dec-2022

जीएसटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

इसे सुनेंरोकेंDetailed Solution. स्वर्गीय अरुण जेटली वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद के पहले अध्यक्ष थे। वस्तु एवं सेवा कर, कराधान की एक प्रणाली है जो कई व्यक्तिगत रूप से लागू करों का एक कर में विलय करेगी।

जीएसटी परिषद के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

इसे सुनेंरोकेंकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी परिषद की वर्तमान अध्यक्ष हैं। GST परिषद केंद्र और राज्यों का एक संयुक्त मंच है, जिसकी स्थापना राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 279A(1) के अनुसार की गई है। जीएसटी की शासी निकाय जीएसटी परिषद है।17-Oct-2022

जीएसटी का जनक कौन है?

इसे सुनेंरोकेंअटल बिहारी वाजपेयी को GST का जनक कहा जाता है। उन्हें अक्सर बिहारी या बिहारी कहा जाता था। वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता थे और दो बार भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्यरत थे।17-Oct-2022

जीएसटी GST परिषद में कितने सदस्य है?

इसे सुनेंरोकेंAbhishek Mishra. जी.एस.टी परिषद में 33 सदस्य हैं। जी.एस.टी भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017 में पेश किया गया वस्तु एवं सेवा कर है। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि पूरे राष्ट्र को एकीकृत अप्रत्यक्ष कराधान प्रणाली के तहत लाया जाए।

भारत की जीएसटी परिषद में कितने सदस्य हैं?

इसे सुनेंरोकेंइसके द्वारा जीएसटी परिषद का गठन किया गया है, जिसमें भारत के वित्त मंत्री, संघ के राजस्व या वित्त राज्य मंत्री तथा राज्यों के वित्त या कराधान के प्रभारी मंत्री या प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा नामित कोई अन्य मंत्री शामिल होते हैं। इस परिषद में 33 सदस्य होते हैं।

जीएसटी कौन सा संविधान संशोधन है?

इसे सुनेंरोकेंDetailed Solution. जीएसटी को 2016 के 101 वें संशोधन अधिनियम के रूप में पारित किया गया था।22-Sept-2022

जीएसटी सबसे पहले कहाँ लागू हुआ?

इसे सुनेंरोकेंGST संबंधी विधेयक को सबसे पहले असम राज्य ने 12 अगस्त 2016 को पारित किया था। इस कारण बहुत से लोग समझते हैं कि जीएसटी सबसे पहले असम राज्य में लागू हुआ था। लेकिन, वास्तव में इस तारीख को को सिर्फ असम राज्य की विधानसभा ने मंजूरी दी थी।27-Jul-2022

भारत में जीएसटी कब आया?

इसे सुनेंरोकेंदेश में जीएसटी की शुरूआत की उत्पत्ति 28 फरवरी 2006 के ऐतिहासिक बजट भाषण में रखी गई थी, जिसमें तत्कालीन वित्त मंत्री ने 1 अप्रैल, 2010 को देश में जीएसटी की शुरूआत की तारीख निर्धारित की थी।

जीएसटी के 3 प्रकार क्या हैं?

इसे सुनेंरोकेंवर्तमान में, भारत में GST के प्रकार CGST, SGST और IGST हैं। यह सरल विभाजन अंतर-राज्य और राज्य के भीतर की आपूर्ति के बीच अंतर करने में मदद करता है और अप्रत्यक्ष करों को कम करता है। अधिक जानने के लिए जीएसटी के इन तीन अलग-अलग प्रकारों के बारे में पढ़ें।

जीएसटी परिषद में कितने राज्य हैं?

इसे सुनेंरोकें22 राज्यों और विधानसभाओं वाले 2 केंद्र शासित प्रदेशों (दिल्ली और पुडुचेरी) ने अपने राज्य विधानसभाओं में अपने संबंधित राज्य जीएसटी विधेयक को पहले ही पारित कर दिया है।

जीएसटी परिषद 2022 के अध्यक्ष कौन हैं?

इसे सुनेंरोकेंDetailed Solution. जीएसटी परिषद की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री करते हैं और अन्य सदस्य केंद्रीय राज्य मंत्री या वित्त मंत्री होते हैं और सभी राज्यों के वित्त या कराधान के प्रभारी मंत्री होते हैं।27-Oct-2022

विश्व में जीएसटी कब लागू हुआ?

इसे सुनेंरोकेंसंसद द्वारा 29 मार्च 2017 को वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम पारित करने के बाद 1 जुलाई 2017 को भारत में जीएसटी लागू किया गया था। जीएसटी सभी वस्तुओं और सेवाओं पर एक एकल अप्रत्यक्ष कर है जिसने पहले से वस्तुओं और सेवाओं पर लगाए गए अन्य अप्रत्यक्ष करों को बदल दिया है।19-Jul-2022

विश्व में सबसे पहले जीएसटी कब लागू हुआ?

इसे सुनेंरोकेंजीएसटी लागू करने विश्व का प्रथम देश फ्रांस है। यहां पर सन् 1954 में जीएसटी लागू हुआ था।

जीएसटी कितने प्रकार के होते हैं?

जीएसटी के प्रकार | Types of GST

  • CGST: केंद्र के हिस्से का GST टैक्स होता है
  • SGST: खरीदार राज्य के हिस्से का GST टैक्स होता है
  • UGST या UTGST: खरीदार केंद्र शासित प्रदेश के हिस्से का टैक्स होता है
  • IGST : केंद्र और राज्य दोनों के हिस्सों को मिलाकर बना एक टैक्स होता है

जीएसटी में कुल कितने अंक होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंGST के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले हर व्यक्ति या संस्था को यह नंबर जारी किया जाता है। संक्षेप में, इसे जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर या जीएसटी नंबर भी कहते हैं। यह 15 अंकों से मिलकर बना होता है जिसमें उस व्यक्ति या संस्था के पैन कार्ड के 10 अंक भी शामिल होते हैं।23-Sept-2022

122 वां संविधान संशोधन कब हुआ?

इसे सुनेंरोकेंसंविधान (122 वां संशोधन) बिल, 2014 (जीएसटी)

भारत में जीएसटी की सर्वोच्च अंदर कितनी है?

इसे सुनेंरोकें28% जीएसटी स्लैब 28% GST स्लैब भारत में सबसे अधिक GST दर है।04-Aug-2020

101 वां संविधान संशोधन कब हुआ था?

इसे सुनेंरोकेंसही उत्तर 101वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 है। 101वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 ने वस्तु एवं सेवा कर पेश किया।21-Sept-2022

भारत में जीएसटी परिषद का गठन कब हुआ?

संविधान में नया अनुच्छेद 279A जोड़कर GST परिषद के गठन का प्रावधान किया गया। इसके तहत 12 सितंबर, 2016 को GST परिषद के गठन की अधिसूचना जारी की गई थी।

जीएसटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

Detailed Solution. स्वर्गीय अरुण जेटली वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद के पहले अध्यक्ष थे। वस्तु एवं सेवा कर, कराधान की एक प्रणाली है जो कई व्यक्तिगत रूप से लागू करों का एक कर में विलय करेगी।

भारत में जीएसटी परिषद का अध्यक्ष कौन है?

यह कर वस्तु एवं सेवा कर परिषद् द्वारा निर्धारित किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष केन्द्रीय वित्त (निर्मला सीतारमण) मंत्री हैं।

भारत की जीएसटी परिषद में कितने सदस्य हैं?

इसके द्वारा जीएसटी परिषद का गठन किया गया है, जिसमें भारत के वित्त मंत्री, संघ के राजस्व या वित्त राज्य मंत्री तथा राज्यों के वित्त या कराधान के प्रभारी मंत्री या प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा नामित कोई अन्य मंत्री शामिल होते हैं। इस परिषद में 33 सदस्य होते हैं