इंदौर में खाने की चीज क्या फेमस है - indaur mein khaane kee cheej kya phemas hai

वर्षों से इंदौर शहर ने सभी जातियों, पंथ, रंग के लोगों का स्वागत किया है; देश के सभी कोनों के लोग विशेष रूप से केरल, गुजरात, राजस्थान जो से पलायन कर चुके हैं और म.प्र. में अपनी आजीविका, शिक्षा या सिर्फ अपनी शांतिपूर्ण संस्कृति के लिए लोग आयें हैं वे अत्यधिक सामाजिक और प्रगतिशील हैं, यही वजह है कि दक्षिण, उत्तर, पूर्व और पश्चिम की सभी संस्कृतियां इंदौर के जीवन में घुलमिल गई हैं। एकता में अनेकता की सच्ची भावना परिलक्षित होती है।

मिश्रित संस्कृति को आमतौर पर दक्षिण भारतीय ‘इडली-डोसा’, ‘वड़ा-सांभर’ से लेकर ‘दाल-बाफला’ ठेठ मालवा फूड तक देखा जा सकता है। इंदौर अपने विभिन्न प्रकार के नमकीन, गुजराती और चिनैनी फूड रेस्तरां, रस मिठाई के लिए जाना जाता है।

इंदोरियों पर एक दिलचस्प शोध ने बड़ी संख्या में हृदय रोग, उच्च रक्तचाप के रोगियों को उनके भोजन की आदतों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इंदौर में जीवन की शुरुआत चाय की चुस्कियों के साथ गरम गरम पोहा और जलेबी से होती है और इसके बाद स्वादिष्ट लंच होता है, जिसमें लोकप्रिय ‘बेसन व्यंजन’ भी शामिल होते हैं। दिन के अंत होते होते आसानी से ‘खमन’, ‘कचौरी – आलू कचौरी, दाल कचौरी,’समोसा’, ‘पेटिस’,’बेक्ड समोसा’, ‘भेल पूरी’, ‘पानी पुरी’, ‘मठरी’ आदि स्नैक्स पा सकता है। ।

इंदौर में मिठाई की कई दुकानों ने अच्छा कारोबार किया है। देर रात एक और बाजार सरफा (शहर का दिल) में 11:00 बजे जीवंत हो जाता है, जहां एक अच्छा खाने के बाद आनंद लेने के लिए बहुत सारे व्यंजनों का आनंद मिलता है जैसे – ‘गजक’, ‘भुट्टा किस’, ‘गुलाब जामुन’, ‘गराडू ‘ , ‘रबड़ी’, ‘गरम मीठा दूध ’, आलू टिकिया, गाजर हलवा , मूंग हलवा, आइसक्रीम शेक इत्यादि और अंत में अपना दिन ख़त्म करने के लिए स्वादिष्ट पान

इंदौर में खाने की चीज क्या फेमस है - indaur mein khaane kee cheej kya phemas hai

इंदौर कई तरह के खाने के लिए फेमस है. (Image - Shutterstock)

Indore famous food outlets : सफाई में चार बार नंबर वन बन चुका इंदौर शहर नमकीन के साथ कई तरह के जायकेदार खाने के लिए भी देशभर में अलग पहचान रखता है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : August 26, 2021, 13:10 IST

    Famous food shops of Indore: देशभर में सफाई के मामले में मिसाल कायम करने वाला इंदौर शहर खाने के मामले में भी ‘नंबर वन’ है. यहां का स्ट्रीट फूड पूरे भारत में काफी फेमस है. यहां के स्वाद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां की नमकीन विदेशों में भी सप्लाई की जाती है. इंदौर के पोहे का रुतबा भी दुनियाभर में फैला हुआ है. पहली बार इंदौर आने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स होता है जो इंदौरी पोहे का स्वाद नहीं लेता हो. इसके अलावा स्ट्रीट फूड में कचौड़ी, दाल बाफला सहित ढेरों वैराइटीज यहां आपको मिल जाएंगी.

    खाने के शौकीनों के लिए तो ये शहर किसी मांगी हुई मुराद के पूरे होने से कम नहीं है. आप अगर पहली बार मध्यप्रदेश में घूमने वाले हैं और अगर इंदौर जाने का मौका भी मिलता है तो हम आपको शहर के कुछ फेमस स्पॉट्स बताने जा रहे हैं जहां जाकर आप खाने का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप चाइनीज, गुजराती, साउथ इंडियन सहित कई वैराइटीज का स्वाद ले सकते हैं.


    सराफा, 56 दुकान में ले जायकेदार स्वाद
    इंदौर का सराफा बाजार, दिन में जहां सोने की चमक से दमकता है, वहीं रात होते ही ये जगह खाने के ठियों से गुलजार हो जाती है. गर्म गुलाब जामुन हों या भुट्टा, रबड़ी, दहीबड़े से लेकर गराड़ू तक मुंह में पानी लाने वाले स्ट्रीट फूड की बड़ी रेंज आपको यहां मिल जाएगी. एक बार यहां का स्वाद लेने के बाद लंबे वक्त तक जायका आपकी जुबान पर रहेगा. इसके अलावा यहां की 56 दुकान भी खाने के मामले में बहुत फेमस है.
    यहां मिलेगा स्पेशल पोहा
    सुबह-सुबह इंदौर की किसी भी गली से निकलो, वहां पोहे के ठेले आसानी से देखे जा सकते हैं. वैसे तो शहर के हर हिस्से में आपको शानदार स्वाद वाले पोहे मिल जाएंगे लेकिन आप चाहे तो इसके लिए राजवाड़ा का रुख कर सकते हैं. यहां 3 दुकाने हैं जो हर वक्त खुली रहती हैं. इसके अलावा एमजी रोड पर लगने वाले ठेलों पर पोहे के साथ जलेबी का आनंद भी लिया जा सकता है.


    ये भी पढ़ें:  Easy Indori Poha Recipe: 10 मिनट में तैयार करें ‘इंदौरी पोहा’, जानें बनाने का परफेक्ट तरीका

    इसके अलावा रेलवे स्टेशन के पास लगने वाली शर्मा, जैन और चौरसिया की पोहे की दुकानें भी काफी प्रसिद्ध हैं. महू नाके पर तिवारी रेस्टोरेंट, कलेक्ट्रेट पर जेएमबी और गोराकुंड पर गुरु का पोहा भी काफी मशहूर है.
    यहां खाएं झन्नाटेदार कचौड़ी

    अगर आप कचौड़ी खाने के शौकीन हैं तो यहां आपको कई वैराइटीज की कचौड़ी मिल जाएगी. इसमें आलू, दाल, मटर की कचौड़ी भी शामिल है. नगर निगम के नजदीक रवि स्वल्पाहार लगभग 100 साल पुरान दुकान है, इंजीनियरिंग कॉलेज एसजीएसआईटीएस के कोने में आपको इंजीनियरिंग कचौड़ी का स्वाद मिलेगा. जेल रोड़ पर अनंतानंद, मल्हारगंज में बम की कचौड़ी झन्नाटेदार होती है. वहीं रामबाग पर लाल बाल्टी की आलू की चोरी और चटनी काफी प्रसिद्ध है.


    कड़ी फाफड़े, साबूदाना खिचड़ी भी है फेमस
    गुजरात की फेमस डिश कड़ी-फाफड़ा आपको चिकमंगलूर चौराहे पर मिलेगी. इसके अलावा नॉवेल्टी मार्केट और एमआईजी चौराहे पर मंगौड़ी और मिर्च के पकौड़े फेमस हैं. इसके अलावा यहां ठेलों पर मिलने वाली साबूदाने की खिचड़ी का भी अनोखा स्वाद है. यह खिचड़ी चौराहों पर लगने वाले ठेलों पर आसानी से मिल जाती है. इसके अलावादशहरा मैदान, सराफा, गीताभवन चौराहा पर भी मिल जाएगी. यहां के साबूदाने के बड़े भी काफी प्रसिद्ध हैं.

    ये भी पढ़ें: Nawabi Paneer Recipe: बिना प्याज-लहसुन के बनाना है टेस्टी नवाबी पनीर, ये सिंपल स्टेप्स करें फॉलो
    दाल बाफले का यहां ले स्वाद
    इंदौर के दाल बाफले, दाल बाटी से जुदा होते हैं. अगर आपको इनका स्वाद चखना हो तो सीतलामाता बाजार में स्थित पृथ्वीलोक रेस्टोरेंट और राजहंस भोजनालय पर इसका लजीज स्वाद ले सकते हैं. इसके अलावा भी शहर की कई होटलों में यह आसानी से मिल जाते हैं. इसके अलावा साउथ इंडियन फूड, चाइनीज फूड के भी शहर में ढ़ेरों ठिये हैं. शहर की पानीपुरी और बेक किए हुए समोसा भी काफी प्रसिद्ध है. आप कभी इंदौर आएं तो इन सभी डिशेज का स्वाद उठाने से न चूकें.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

    FIRST PUBLISHED : August 26, 2021, 13:10 IST

    इंदौर का फेमस फूड क्या है?

    मिश्रित संस्कृति को आमतौर पर दक्षिण भारतीय 'इडली-डोसा', 'वड़ा-सांभर' से लेकर 'दाल-बाफला' ठेठ मालवा फूड तक देखा जा सकता है। इंदौर अपने विभिन्न प्रकार के नमकीन, गुजराती और चिनैनी फूड रेस्तरां, रस मिठाई के लिए जाना जाता है।

    मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध भोजन कौन सा है?

    मध्य प्रदेश के इन स्ट्रीट फूड को एक बार टेस्ट करके देखिए, कभी नहीं भूल पाएंगे यहां का स्वाद.
    पोहा - Poha in Hindi. ... .
    दाल बाफला - Daal Bafla in Hindi. ... .
    सीक कबाब - Seekh Kebabs. ... .
    भुट्टे का कीस - Bhutte ki kees. ... .
    चक्की की शाक - Chakki Ki Shaak. ... .
    मालपुआ - Malpua. ... .
    मावा बाटी - Mawa Bati..

    इंदौर में क्या प्रसिद्ध है पोहा या डोसा?

    इंदौर का सुपरफूड पोहा महाराष्ट्र का बड़ा पाव, गुजरात की दाबेली, राजस्थान का मिर्ची बड़ा, हैदराबाद का इडली-डोसा उतनी तेजी से दुनिया भर में नाश्ते के रूप में मशहूर नहीं हुईं, जितनी तेजी से इंदौरी पोहे ने अपनी पहचान बनाई. आज विश्व पोहा दिवस है.

    उज्जैन में खाने में क्या फेमस है?

    प्रमुख व्यंजन.
    पोहा प्रकार: हल्का नाश्ता पोहा उज्जैन का एक प्रसिद्द व्यंजन है। ... .
    कचौरी प्रकार: हल्का नाश्ता कचौरी एक मसालेदार स्नैक है। ... .
    जलेबी प्रकार: डेजर्ट ... .
    गुलाब जामुन प्रकार: डेजर्ट ... .
    दाल बाफला प्रकार: मुख्य भोजन ... .
    आलू बड़ा प्रकार: हल्का नाश्ता.