इट्स ने अपने जीवन चरित्र में चित्र की एकाग्रता के सम्बन्ध में क्या लिखा है समझाइए? - its ne apane jeevan charitr mein chitr kee ekaagrata ke sambandh mein kya likha hai samajhaie?

जीवन में एकाग्रता

एकाग्रता क्या है ? जीवन में एकाग्रता की क्या भूमिका है ? एकाग्रता से क्या – क्या प्राप्त करने में सहायता मिलती है । एकाग्रता के बिना व्यक्ति क्या नहीं पा सकता ? आइये जानें इन सभी सवालों का जवाब…

इट्स ने अपने जीवन चरित्र में चित्र की एकाग्रता के सम्बन्ध में क्या लिखा है समझाइए? - its ne apane jeevan charitr mein chitr kee ekaagrata ke sambandh mein kya likha hai samajhaie?
  • धैर्य का जीवन में महत्त्व, कैसे होते हैं धैर्यशील, आपके प्रतिभा में धैर्य की भूमिका,

एकाग्रता एक कला है , जिसके आते ही सफलता निश्चित हो जाती है । कर्म, भक्ति, ज्ञान, योग और सम्पूर्ण साधनों की सिद्धि का मूलमंत्र एकाग्रता है ।

  • संयम क्या हैं, संयम किसे कहते हैं, संयम का अर्थ, संयमित क्यो रहना चाहिए।

जीवन में एकाग्रता बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और इसके इलावा हर क्षेत्र जैसे बिज़नस, जॉब, लौकिक पढ़ाई आदि । किसी भी कार्य में सफलता का आधार एकाग्रता होती है । एकाग्रता वास्तव में एक बहुत बड़ी तपस्या है , यह निरंतर अभ्यास से हासिल होती है ।

  • स्वभाव क्या है ? स्वभाव कैसा होना चाहिए, स्वभाव की परिभाषा,

पवित्रता के बिना एकाग्रता का कोई मूल्य नहीं है । तुम एकाग्रता द्वारा उस अनन्त शक्ति अटूट भण्डार के साथ मिल जाते हो, जिसमें इस ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति हुई है। अपनी अभिलाषाओं को वशीभूत कर लेने के बाद मन को जितनी देर तक चाहो एकाग्र किया जा सकता है ।

  • कल्पना का अर्थ, कल्पना की परिभाषा, कल्पना क्या हैं, कल्पना का महत्व

साठ वर्ष के बूढ़े में उत्साह और सामर्थ्य नजर आ सकता है यदि उसका चित्त एकाग्र हो। ध्यान और समाधि एकाग्रता के बिना सम्भव नहीं। मन में एकाग्र शक्ति प्राप्त करने वाले मनुष्य संसार में किसी में किसी समय असफल नहीं होते। एकाग्र हुआ चित्त ही पूर्ण स्थिरता को प्राप्त होता है । सुखी का चित्त एकाग्र होता है ।

  • आशा का अर्थ क्या हैं ? आशा से जीवन कैसे सफल होता हैं।

अपनी अभिलाषाओं को वशीभूत कर लेने पर मन को जितनी देर तक चाहो एकाग्र किया जा सकता है। एकाग्रता से विनय प्राप्त होती है। एकाग्रता आवेश को पवित्र और शान्त कर देती है, विचारधारा को शक्तिशाली और कल्पना को स्पष्ट करती है।

  • इच्छाएं क्या हैं और इनसे मुक्त कैसे हुआ जा सकता है जाने विद्वानों के नजरिए से

तुम्हारी विजयशक्ति है मन की एकाग्रता । यह शक्ति मनुष्य जीवन की समस्त ताकतों को समेटकर मानसिक क्रांति उत्पन्न करती है। अनिश्चितमना पुरुष भी मन को एकाग्र करके जब सामना करने को खड़ा होता है तो आपत्तियों का लहराता हुआ समुद्र भी दुबककर बैठ जाता है ।

  • विपरीत परिस्थितियों को कैसे संभाले ? कठिन परिस्थिति में क्या करे ?

एकाग्रता सिद्धि का सर्वोत्तम उपाय है यह मन को व्यर्थ की उलझनों एवं समस्याओं से दूर रखना है । जिनसे अपने लक्ष्य का सीधा संबंध हो ऐसी ही बातों और विचारों तक सीमित रहा जाए। कुछ लोग घर, परिवार , मुहल्ले , समाज , देश आदि की व्यर्थ बातों में ही अपनी शक्ति गवां देते हैं ।

  • समस्या का समाधान कैसे करे, समस्या को कैसे दूर करे, सकारात्मक विचार,

ऐसी बातों में उलझने की वृत्ति निरर्थक उत्सुकता की वृत्ति कही जाती है । यह निरर्थक उत्सुकता की वृत्ति ही हमारी विचारधारा को संकीर्ण बनाती है और इसमें उलझने से मन अस्त – व्यस्त , छिन्न – भिन्न और चंचल ही बना रहता है ।

  • वाणी कैसी होनी चाहिए ? लोगों से कैसे बोलना चाहिए, बात करने का तरीका,

जिसका चित्त एकाग्र नहीं है वह सुनकर भी कुछ नहीं समझता। संसार के प्रत्येक कार्य में विजय पाने के लिए एकाग्रचित् होना आवश्यक है । जो लोग चित्त को चारों ओर बिखेरकर काम करते हैं उन्हें सैंकड़ों वर्षों तक सफलता का मूल्य मालूम नहीं होता। इसलिए जीवन में एकाग्रता जरूरी हैं।

  • जीवन क्या है, जीवन का उद्देश्य क्या हैं, जीवन का परिभाषा, जीवन की सच

जबरदस्त एकाग्रता के बिना कोई भी मनुष्य सूझ-बूझ वाला, आविष्कारक, दार्शनिक, लेखक, मौलिक कवि या शोधकर्ता नहीं हो सकता। विनय प्राप्त करने के लिए एकाग्रता की शरण लीजिए। सब धर्मों से महान् ईश्वरत्व वरण और इन्द्रियों की एकाग्रता है।

इसे भी पढ़े :-

  • भय से कैसे मुक्त होंय, भय क्या है, भय कैसे उत्पन्न होता है,
  • धर्म क्या है, धर्म किसे कहते हैं, मजहब क्या हैं, धर्म की पूरी जानकारी,
  • मृत्यु क्या हैं किसे कहते है? मृत्यु का अर्थ, मृत्यु की पूरी जानकारी
  • अपने आप को सकारात्मक कैसे रखे, सकारात्मक सोंच, सकारात्मक विचार
  • ऐसी प्रेणना दायक बाते जो आपके व्यक्तित्व को निखार सकता हैं।
  • success tips, successful व्यक्ति कैसे बने, व्यक्तित्व कैसे बनायें,
  • business plan कैसे बनाये, perfect marketing plan कैसे करे,

Read more articles

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... https://classmet.net/