आग के धुएं में कौन सी गैस होती है? - aag ke dhuen mein kaun see gais hotee hai?

आप सभी इस बात को जानते ही होंगे कि आग को बुझाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड गैस का प्रयोग किया जाता है । यानी कि कार्बन डाइऑक्साइड से आग बुझ जाती है । aag bujhane wala cylinder ka naam

इसीलिए आग बुझाने वाले सिलेंडर में कार्बन डाइऑक्साइड गैस को भरा जाता है । कार्बन डाइऑक्साइड गैस आग के चारों ओर सघन घेरा बना लेती है ।

जिससे कि आग बुझ जाती है ।‌ इसीलिए आग बुझाने वाले सिलेंडर में कार्बन डाइऑक्साइड भरी जाती है ।

आग बुझाने वाले सिलेंडर में कौन सी गैस होती है ? Aag bujhane wale cylinder mein kaun si gas hoti hai .

आग बुझाने वाले सिलेंडर में कार्बन डाइऑक्साइड ( carbon dioxide ) नामक रासायनिक गैस भरी जाती है । आग बुझाने वाली गैस का नाम कार्बन डाइऑक्साइड होता है और कार्बन डाई ऑक्साइड का रासायनिक फार्मूला CO2 होता है ।

co2 ही वह गैस होती है जो कि आग बुझाने वाले cylinder में भरी जाती है और इसी गैस का इस्तेमाल आग बुझाने के लिए किया जाता है ।

aag bujhane wala cylinder ka naam

aag bujhane wala cylinder ka naam फायर एक्सटिंग्विशर होताहै । फायर एक्सटिंग्विशर को आम बोलचाल की भाषा में अग्निशामक यंत्र कहते हैं । aag bujhane wala cylinder ka naam Fire Extinguisher hota hai. फायर एक्सटिंग्विशर से आग को बुझाया जाया जाता है। फायर एक्सटिंग्विशर चार प्रकार का होता है । फायर एक्सटिंग्विशर ए-टाइप, बी-टाइप, सी-टाइप और डी-टाइप का होता है ।

अग्निशामक यंत्र में कौन सी गैस भरी होती है ?

यदि कोई आपसे पूछे की अग्निशामक यंत्र में कौन सी गैस भरी होती है तब भी आपका उत्तर यह होगा कि कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरी होती है । क्योंकि अग्निशामक यंत्र में अलग गैस भरी होती है ।
अग्निशामक यंत्र में सल्फ्यूरिक अम्ल तथा सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट या सोडियम कार्बोनेट बड़ा होता है । जब गुंडी को दबाया जाता है तब यह आपस में क्रिया करके CO2 यानी कि कार्बन डाइऑक्साइड गैस बनती है । जो कि आग बुझाने के काम आती है ।

आग बुझाने वाले सिलेंडर में कौन सी गैस आती है?

अग्निशमन विभाग के अनुसार सीओ-2 सिलिंडरों में कार्बन डाइआक्साइड गैस भरी जाती है।

जलने से कौन सी गैस निकलती है?

अधिकांश ईंधनों के दहन से पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलती है।

आग लगाने में कौन सी गैस काम आती है?

ऑक्सीजन (प्राणवायु) के बिना आग नहीं लग सकती। लेकिन आग लगने के लिए सिर्फ ऑक्सीजन की ही आवश्यकता नहीं होती उसके लिए ईंधन और ईंधन को जलाने वाली चिनगारी का होना भी आवश्यक हैं।

पेट्रोल में कौन सी गैस पाई जाती है?

यह प्रोपेन और ब्युटेन जैसी पेट्रालियम गैसों का मिश्रण होता है. इस फ्यूल में उच्च ऊर्जा तत्व होने की वजह से एमएस की तुलना में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन 10% कम होता है.