इंटर में एडमिशन कराने के लिए क्या क्या लगता है? - intar mein edamishan karaane ke lie kya kya lagata hai?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • बिहार बोर्ड इंटर के दाखिले शुरू
  • 30 जून तक करें रजिस्ट्रेशन

Bihar Board Intermediate Admission 2022: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट दाखिला प्रक्रिया बुधवार, 22 जून 2022 से शुरू हो चुकी है. जो छात्र 2022-24 बैच के लिए बिहार बोर्ड 11वीं और 12वीं क्लास में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंटर एडमिशन, ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (OFSS) सॉफ्टेयर के माध्यम से होगा.

बिहार इंटरमीडिएट ऑनलाइन एडमिशन 2022 22 जून से शुरू हो चुके हैं, छात्र 30 जून तक या इससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (CAF) भर सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि फॉर्म भरने से पहले कॉमन एडमिशन प्रॉस्पेक्टस को ध्यान से पढ़ें. ऑनलाइन सीएएफ भरने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

इस सूचना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए इस लिंक को क्लिक करें-https://t.co/JvR5V35W8n

— Bihar School Examination Board (@officialbseb) June 20, 2022

कौन कर सकता है आवेदन?
बिहार बोर्ड BSEB से 10वीं बोर्ड परीक्षा या समक्षक परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), माध्यमिक शिक्षा का भारतीय प्रमाण पत्र (ICSE) समेत अन्य स्टेट बोर्ड के 10वीं के छात्र भी बिहार इंटर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम 2022 (Bihar Board 10th Result 2022) 31 मार्च 2022 को घोषित किए गए थे.

Bihar Board Intermediate Admission 2022: ऐसे भरें ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड (BSEB) की OFSS वेबसाइट ofssbihar.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Common Application Form for Admission in Intermediate College & Schools' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फीस जमा करें, एप्लीकेशन फीस 350 रुपये है, जोकि ऑनलान भर सकते हैं.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आगे के लिए सेव करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

BSEB OFSS Admission in Class 11: Apply Online from 22.06.2022 to 30.06.2022.#BSEB #BiharBoard #Bihar #OFSS https://t.co/Pho5EBbOdQ

— Bihar School Examination Board (@officialbseb) June 20, 2022

बता दें कि बिहार बोर्ड ने फिलहाल बिहार राज्य से मैट्रिक परीक्षा पास कर चुके छात्रों के लिए एडमिशन फॉर्म की डेट जारी की है. सीबीएसई और आईसीएसई के छात्रों के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया रिजल्ट (CBSE Result 2022 & ICSE Result 2022) जारी होने के बाद, शुरू की जाएगी. इस एडमिशन प्रोसेस के माध्यम से राज्य के 5328 स्कूल और कॉलेज की कुल 18 लाख 27 हजार से ज्यादा सीटें भी जाएंगी.

ये भी पढ़ें:

  • Agnipath IAF Notification: एयरफोर्स भर्ती का पूरा शेड्यूल जारी, 24 जून से होगा रजिस्ट्रेशन
  • UP Board Toppers: अखबार पढ़ें, लाइब्रेरी जाएं और... यूपी बोर्ड टॉपर्स को CM योगी ने दीं ये सलाह

Bihar Board Inter Admission 2022-24, Bihar Board Inter Admission 2022, ofss inter admission 2022,inter admission 2022,bihar board 11th admission 2022,inter me admission kab se hoga 2022,bihar inter admission 2022,bihar board 11th admission date 2022,bihar board inter me admission kaise hota hai,11th admission 2022,bihar board inter admission 2022 kb se hoga,ofss bihar admission 2022,bihar board inter admission date,bihar board inter me admission kaise kare,inter me admission ke liye kya kya lagta hai,bihar board inter admission date 2022, 

Bihar Board Inter Admission 2022-24 :- बिहार बोर्ड इंटर नामांकन को ऑनलाइन आवेदन 22 जून से, यहां पढ़ें डिटेल

Bihar Board Inter Admission 2022-24 :- बिहार बोर्ड ने इंटर 11th  नामांकन के ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 22 जून से शुरू किया जायेगा और 30 जून तक भरा जायेगा। बोर्ड द्वारा ओएफएसएस OFSS वेबसाइट पर www.ofssbihar.in पर कॉमन प्रॉस्पेक्टस डाल दिया है।

         ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले विद्यार्थी कॉमन प्रॉस्पेक्टस की मदद ले सकते है। इस बार राज्य भर के 5328 स्कूल और कॉलेज के कुल 18 लाख 27 हजार 870 सीटों पर नामांकन लिये जायेंगे। इसके लिए बिहार बोर्ड पहले ही जिलावार स्कूल और कॉलेज के संकाय वार सीटें जारी कर चुका है। बिहार बोर्ड की मानें तो चुकी सीबीएसई और सीआईएससीई का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है। ऐसे में इन बोर्ड के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बाद में जारी की जायेगी।

पहली बार उत्क्रमित विद्यालयों में भी इंटर 11th में नामांकन:

Bihar Board Inter Admission 2022-24 :- पहली बार Bihar Board द्वारा इं11th के लिए 5328 स्कूल और कॉलेज में Admission लिया जायेगा। शिक्षा विभाग द्वारा राज्य भर के 18 सौ से अधिक School को उत्क्रमित किया गया है। पहली बार उत्क्रमित विद्यालयों में भी Inter में Admission का मौका मिलेगा। 2021-23 की बात करें तो 3664 School, Collage के 17 लाख सीटों पर Admission लिया गया था।

ऑनलाइन आवेदन से होगा नामांकन :-

Bihar Board Inter Admission 2022 :- बिहार बोर्ड की मानें तो Inter Admission की पूरी प्रक्रिया OFSS पोर्टल के माध्यम से होगी। Admission  प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। Bihar Board द्वारा 22 जून से 30 जून तक  OFSS पर Admission शुरू किया जाएगा। छात्रों द्वारा Online आवेदन भरने के साथ शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा। Admission प्रक्रिया की सारी जानकारी Board Website पर छात्रों को मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में Bihar Board द्वारा जल्द ही Notification जारी किया जायेगा।

OFSS Bihar Inter Admission 2022 Required Documents

 1. Cast Certificate
2. Income Certificate
3. Aadhar Card
4. Passport Size Colour Photo
5. Other Documents (as per school rules) 6. TC / SLC ( Original )
7. Invitation Letter ( इन्विटेशन लेटर डाउनलोड )
8. 10th Marksheet
9. Provisional Certificate
10. Charactor Certificate

Required Documents For OFSS Bihar Inter Admission 2022 Online Apply

1. Cast Certificate
2. Income Certificate
3. Scanned image of the photograph
4. Scanned image of the signature
5. Valid e-mail id
6. Valid contact number
7. Class 10th Passing Marksheet
8. Roll Code, Roll No and Date of Birth
10.Aadhar No.

How To Apply Online For Bihar Board 11th Inter Admission 2022

Ofss Bihar Board Inter Admission Online Apply Kaise Karen आइए जानते हैं – इसके लिए Studernts को सबसे पहले OFSS के Official वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका Link नीचे टेबल में उपलब्ध है। इसके बाद Inter Admission के लिंक पर Click करना होगा। फिर वहां पर पूछी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से भर कर विद्यालय/कॉलेज का चुनाव करना होगा।

         तत्पश्चात जरूरी दस्तावेज को Scan कर Upload करने के बाद अपने कैटेगरी के अनुसार शुल्क का भुगतान कर SUBMIT कर देना है। आवेदन सफल होने पर उसका Print Out अवश्य निकाल लें। Bihar Board Inter Admission 2022-24

Bihar Board 11th Admission 2022
Board Name  Bihar School Examination Board Patna
Title Name Bihar Board Inter 11th Admission 2022-24
Class  11th
OFSS Bihar Board Inter Admission 2022 June 2022
Streams Available Science, Arts, Commerce
OFSS Bihar Board Admission 2022 Date Not Announced
Documents Required Aadhar card, 10th Marksheet, Income Certificate if Applicable
Type Post  11th Admission
Official Website Ofssbihar.in
11th Admission Apply Click Here

Bihar Board Inter Admission 2022-24, Bihar Board Inter Admission 2022-24 OFSS

इंटर में एडमिशन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Bihar Board Inter Admission Important Document.
विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र.
अंक प्रमाण पत्र.
प्रोविजनल प्रमाण पत्र.
जाति प्रमाण पत्र.
आधार कार्ड.
बैंक पासबुक की छायाप्रति.
रंगीन फोटो – 5..

इंटर में एडमिशन का कितना रुपया लगता है?

Name of service:-
Bihar Board Inter Admission 2022
Post Date:-
23/06/2022
Post Update Date:-
28/07/2022
Authority:-
Bihar School Examination Board Patna BSEB
Admission Class:-
11th Class Inter
OFSS Bihar Inter Admission 2022 | इंटर एडमिशन के लिए आवेदन शुरू ...biharonlineportal.com › ...null

इंटर में एडमिशन कैसे लें?

सबसे पहले चयनित किए हुए कॉलेजों में नामांकन लें और फिर OFSS पोर्टल पर जाकर Bihar Board Inter Admission Slide Up के लिए आवेदन करेंगे क्योंकि आपको स्लाइडअप के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना मनपसंद कॉलेज में फिर से एक बार चुन सकते हैं. और सबमिट कर सकते हैं।

11वीं के एडमिशन कब से चालू है 2022 Bihar Board?

बिहार बोर्ड की ओर से 7 अगस्त को जारी सूचना के अनुसार, इच्छुक छात्र अब 8 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक अपना नामांकन करा सकते हैं। जिन छात्रों ने पहले अपना नामांकन करा लिया है लेकिन फीस जमा नहीं करा पाए ऐसे छात्र अब 14 अगस्त तक नामांकन शुल्क जमा करा सकते हैं।