पैसे वापस करने के लिए बैंक मैनेजर को पत्र कैसे लिखें हिंदी में? - paise vaapas karane ke lie baink mainejar ko patr kaise likhen hindee mein?

गलत खाते के अन्दर रूपए डाल देने पर रूपए की पुन: प्राप्ति हेतु निवेदन पत्र | Application for Retrieving Money from Wrong Account | Galat account me paise deposite kare ke baad kya kare

बैंक आजकल हमारे जरुरी क्षेत्रों में से एक बन गया हैं. दैनिक जीवन में हर दिन हमें बैंक से जुड़े जरुरी लेन-देन की आवश्यकता पड़ती हैं. लेन-देन रूपए का होता हैं इसीलिए सावधानी भी रखनी पड़ती हैं लेकिन लेन देन की जल्दबाजी में यदि हम गलती से किसी और के बैंक अकाउंट में पैसे डाल दे तो इस परिस्थिति में हमें जल्द से जल्द बैंक में संपर्क करना पड़ता हैं. आप बैंक में एक लिखित निवेदन दे सकते हैं.

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक शाखा का पूरा पता)

विषय : गलत खाते के अन्दर रूपए डाल देने पर रूपए की पुन: प्राप्ति हेतु निवेदन पत्र

महोदय,

विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपकी बैंक में बचत खाता हैं. मैंने गलती से किसी दुसरे खाते में रूपए भेज दिए हैं. जिसका खाता नम्बर (वह खाता नम्बर लिखे जिसमे गलती से आपने रूपए भेज दिए हैं.) हैं. जिसकी जमा राशी (कितने रूपए भेजे हैं वो लिखे ) हैं.

अतः आपसे निवेदन है कि यह राशी पुनः प्राप्त करने की सहायता करे. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा.

धन्यवाद

भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.

नोट : यदि आपने गलत बैंक अकाउंट में रूपए डाले हैं, तो RBI की गाइडलाइन के अनुसार सामने वाले (अकाउंट होल्डर) की सहमती के बिना बैंक रूपए नहीं निकाल सकता हैं. गलत बैंक अकाउंट में पैसे डालने की पूरी जिम्मेदारी आपकी होती हैं. यदि अकाउंट होल्डर आपके रुपए लौटने को तैयार नहीं होता हैं तो आप उसके खिलाफ कोर्ट में केस कर सकते हो.

इसे भी पढ़े :

  • ATM PIN भूल जाने पर बैंक में आवेदन पत्र
  • बैंक में पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र
  • बैंक खाते को जॉइंट खाते में परिवर्तित करने के लिए आवेदन पत्र

नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoopमें स्वागत है।  आज हम जानेंगे कि यदि आपके बैंक account से पैसे कट जाते है तो आपको क्या करना चाहिए और इसके लिए आप application कैसे लिखेंगे।
हम हिंदी और English दोनों भाषाओं में application लिखेंगे जिससे की आपको और अधिक मदद मिल सके।

पैसे वापस करने के लिए बैंक मैनेजर को पत्र कैसे लिखें हिंदी में? - paise vaapas karane ke lie baink mainejar ko patr kaise likhen hindee mein?
bank account se paise kat jane par kya kare

  • बैंक Account से पैसे कट जाये , तो क्या करे। 
  • बैंक Account से पैसे कट जाने पर Application 

यदि आपके बैंक account से पैसे कट रहे हैं तो सबसे पहले आप कारन का पता लगाए कि क्यों मेरे account से पैसे काटे जा रहे है।
कभी -कभी क्या होता है , जब हम नया account के लिए apply कर रहे होते है , तभी हमारे से और भी services के लिए sign करने के लिए कहा जाता है।  जैसे RD, Insurance इत्यादि जैसे चीजें।

और यही सब के वजह से हमारे बैंक account से हरेक महीने पैसे काट लिए जाते है।

इसके और भी कई कारन हो सकते है। हो सकता है आपने कोई service सुरु की हो और आप फिर भूल गए हो , कुछ भी , कोई भी कारन हो सकता है। तो आप पहले उस कारन का पता लगाए।

उसके लिए अपना पासबुक update करे , बैंक statement निकाले।  ये सब से भी नहीं पता चलता है तो branch manager से मिले। और फिर उसे बंद कर दे।

New बैंक account open करते समय बैंक staff बदमासी करते है और आपसे बैंक account opening form के साथ -साथ RD aur Insurance का भी form sign करा लेते है – तो इस चीज़ का आप हमेशा ध्यान रखे।

बैंक Account से पैसे कट जाने पर Application 

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम , पता )

विषय – बैंक खाते से पैसे कट जाने के सम्बन्ध में।

महाशय ,

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।

मेरे खाते से हरेक महीने 200 रुपये काटे जा रहे । मुझे पता नहीं ऐसा क्यों हो रहा है ? कृपया आप पता लगाए कि ऐसा क्यों हो रहा है और उसे बंद करने की कृपया करे।
इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

  आपका विश्वासी

नाम           – (अपना नाम लिखे )

A /C  no.    – (अकाउंट नंबर लिखे )

मो               – (मोबाइल no  )
दिनांक         –

(Sign करें )

पैसे वापस करने के लिए बैंक मैनेजर को पत्र कैसे लिखें हिंदी में? - paise vaapas karane ke lie baink mainejar ko patr kaise likhen hindee mein?
.



Application on Deduction of Money from Bank Account

To,

The Branch Manager,

<bank name>,

< city>

Sub:- Deduction of money from the account.

Sir,

I am holding a savings bank account with your branch. Every month 200  rupees have been deducting from my account. I don’t know why this is happening? Please find out why this is happening and please stop the deduction.
I will be highly thankful to you.

  Yours truly

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि बैंक account से कैसे पैसे कटते है , और उसके लिए हम application कैसे लिखेंगे। हिंदी और English में।
मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

  • Bank Account Se Paise Kat Gaye Lakin Pahunche Nahi to Kya Kare
  • Bank Statement Ke Liye Application

यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और इस post को अपने facebook ,watsapp में share करे, ताकि और लोगों को इससे मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।

बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र कैसे लिखें?

निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम दर्ज करे) है, आपकी बैंक शाखा ( अब बैंक शाखा का नाम दर्ज करे) में मेरा खाता है। जिसका अकाउंट नंबर (आपका बैंक अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को बंद करना चाहता/चाहती हूं। इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाते को बंद करने की कृपा करे।

पैसे वापस करने के लिए बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें हिंदी में?

खाता संख्या( ) मैं आपको बताना चाहता हूँ की मैंने अपने मोबाइल का रिचार्ज किया तो मेरा फ़ोन रिचार्ज नहीं हुआ और मेरे बैंक खाते से पैसे कट गए हैं आज एक हफ्ता हो गया हैं पैसे वापस नहीं आये अतः आपसे मेरा अनुरोध है कि कृपा करके मेरे चार्जेज रिफंड करके राशि मेरे खाते में वापिस कर दी जाये। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन वापसी के लिए बैंक प्रबंधक को शिकायत पत्र कैसे लिखें?

बैंक खाते से पैसे कट जाने के संबंध में शाखा प्रबंधक को पत्र कैसे लिखे? bank manager ko application. - YouTube.

अकाउंट से पैसा कट जाने पर क्या करें?

अगर ATM से कैश निकले बिना ही खाते से रुपये कट गए हैं तो 5 दिनों तक इंतजार करना चाहिए. अधिकतर ऐसा देखा जाता कि पांच दिनों में ही पैसे अकाउंट में वापस आ ही जाते हैं. पांच दिन बीत जाने के बाद भी अगर पैसे खाते में वापस नहीं आए तो आप बैंक की शाखा में ट्रांजैक्शन फेल होने की शिकायत कर सकते हैं.