इंडिया का सबसे अच्छा बैट्समैन कौन है? - indiya ka sabase achchha baitsamain kaun hai?

टेस्टओडीआईटी20

Updated T20 batsman ranking - updated on 28 सितम्बर 2022

28 सितम्बर 2022 को जारी की गई आईसीसी T20 बैट्समैन रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान 861 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं, इस टेबल में 801 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर भारत के सूर्यकुमार यादव हैं| टॉप 10 में पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे, दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम चौंथे, ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच पांचवें, इंग्लैंड के डेविड मलान छटवें, न्यूज़ीलैंड के डेवोन कॉनवे सातवें, श्रीलंका के पाथुम निसंका आठवें, संयुक्त अरब अमीरात के वसीम मुहम्मद नौवें और दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स दसवें नंबर पर चल रहे हैं|

India T20 Batsman Ranking

जारी की गई 100 बल्लेबाजों की आईसीसी T20 रैंकिंग में भारत के 9 बल्लेबाज हैं. इस सूची में सूर्यकुमार यादव 801 के साथ दूसरे नंबर पर है, रोहित शर्मा 613 के साथ 13वें नंबर पर है, विराट कोहली 606 के साथ 15वें नंबर पर है, लोकेश राहुल 573 के साथ 22वें नंबर पर है, ईशान किशन 557 के साथ 25वें नंबर पर है, श्रेयस अय्यर 533 के साथ 30वें नंबर पर है, हार्दिक पंड्या 451 के साथ 66वें नंबर पर है, ऋषभ पंत 444 के साथ 70वें नंबर पर है और दीपक हूडा 376 के साथ 98वें नंबर पर है|

1) विराट कोहली

कोहली इस समय फॉर्म में नहीं है। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कुछ सीरीज में उन्होंने ब्रेक लिया। इस लिस्ट में कोहली नंबर वन की पोजिशन पर है। अगर सर्वाधिक अंक की बात टी-20 रैंकिंग में करें तो विराट कोहली 897 नंबर तक गए है। ये उनके इस फॉर्मेट में सर्वाधिक अंक है। उनसे आगे बहुत कम खिलाड़ी जा पाए है।

विराट का करियर तीनों फॉर्मेट में शानदार रहा है। उन्होंने 99 टी-20 मैचों में 3308 रन अभी तक बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 50.12 की रही। औसत देखकर आपको पता चल रहा होगा कि विराट की पोजिशन क्या रही होगी।

2) केएल राहुलपिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में एक शानदार बल्लेबाज बनकर राहुल उभर कर आए है। उनकी रैंकिंग भी हमेशा सही रही है। टी-20 और वनडे में उनका गेम हमेशा शानदार रहा है। टी-20 रैंकिंग में सर्वाधिक अंक की बात करें तो वो 854 तक गए है। पिछले कुछ समय से वो इंजरी से जूझ रहे हैं। एशिया कप में शायद उनकी वापसी हो जाएगी।

राहुल ने टीम इंडिया के लिए 56 टी-20 मैच खेले हैं और वो अभी तक 1831 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले। उनकी औसत 40.69 की रही है।

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर दिया अहम बयान

3) सूर्यकुमार यादव

सूर्या का क्रिकेट करियर अभी बहुत छोटा रहा है लेकिन उन्होंने सभी को प्रभावित कर दिया है। खासतौर पर टी-20 फॉर्मेट में वो गजब के बल्लेबाज हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपनी पहली टी-20 सेंचुरी लगाई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीसरे टी-20 में 76 रन की पारी खेली। टी-20 रैंकिंग में वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए है और उनके 816 अंक है।

टीम इंडिया के लिए 22 टी-20 मुकाबलों में वो 648 रन अभी तक बना चुके हैं। इस दौरान उनकी औसत 38.12 की रही है। एक शतक भी वो इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं।

3 भारतीय खिलाड़ी जिनके पास Asia Cup 2022 में जगह बनाने का आखिरी मौका होगा

किसी भी मैच का फाइनल खेलना खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तो चलिए जानते हैं उन खास बल्लेबाजों के बारे में।

इंडिया का सबसे अच्छा बैट्समैन कौन है? - indiya ka sabase achchha baitsamain kaun hai?

1. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने फाइनल में हर बार बेहतरीन प्रर्दशन किया है। सचिन तेंदुलकर ने साल 1991 से लेकर 2011 तक कुल 40 फाइनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 39 मैचों में बल्लेबाजी की और 54.44 की औसत से 1,851 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने फाइनल में सबसे ज्यादा 6 शतक बनाए हैं। उनका फाइनल में सर्वोच्च स्कोर 138 रन है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 87.68 का रहा है। सचिन पाइनल में 10 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। साथ ही चार बार शून्य पर भी आउट हो चुके हैं।

इंडिया का सबसे अच्छा बैट्समैन कौन है? - indiya ka sabase achchha baitsamain kaun hai?

2. एमएस धोनी

भारतीय टीम के पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी साल 2004 से ही टीम इंडिया की ओर से खेल रहे हैं। 13 फाइनल मैचों में धोनी ने 13 पारियों में बल्लेबाजी की है। फाइनल में 3 बार नॉट आउट रहने वाले एमएस धोनी के नाम फाइनल में 4 अर्धशतक हैं। साथ ही उन्होंने इस दौरान 9 छक्के भी जड़े हैं। धोनी का फाइनल में सर्वोच्च स्कोर नॉटआउट 91 रन रहा है।

इंडिया का सबसे अच्छा बैट्समैन कौन है? - indiya ka sabase achchha baitsamain kaun hai?

3. सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने साल 1997 से 2005 के बीच कुल 31 फाइनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 29 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.03 की औसत से 1,000 रन बनाए। गांगुली ने इस दौरान 69.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। फाइनल मैच में गांगुली ने कुल 3 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं। इस दौरान वह दो मौकों पर नॉट आउट भी रहे हैं। सौरव गांगुली का फाइनल में सर्वोच्च स्कोर 124 रहा है।

इंडिया का सबसे अच्छा बैट्समैन कौन है? - indiya ka sabase achchha baitsamain kaun hai?

4. राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 24 फाइनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 22 मौकों पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। राहुल द्रविड़ ने फाइनल मैचों में 34.71 की औसत से 729 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। उनका फाइनल में सर्वोच्च स्कोर 103* रहा है। स्ट्राइक रेट द्रविड़ का सिर्फ 68.13 का रहा है।

इंडिया का सबसे अच्छा बैट्समैन कौन है? - indiya ka sabase achchha baitsamain kaun hai?

5. मोहम्मद अजहरुद्दीन

इंडिया का सबसे अच्छा बैट्समैन कौन है? - indiya ka sabase achchha baitsamain kaun hai?

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत की ओर से फाइनल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। अजहरुद्दीन ने साल 1985 से 1999 के बीच कुल 30 फाइनल मैच खेले जिनमें उन्होंने 27 फाइनल मैचों में बल्लेबाजी की और 34.29 की औसत से 823 रन बनाए। इस दौरान वह कुल 3 मर्तबा नॉटआउट रहे।…Next

नोट- इस आंकड़ो में हमने 10 से ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के नामों को लिया है। इसलिए कोहली और रोहित जैसे बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए।

Read More:

मैच खेलते-खेलते दिल दे बैठे थे आशीष नेहरा, महज 7 दिनों में कर ली शादी

VVS लक्ष्मण कभी नहीं बन पाए विश्वकप टीम का हिस्सा, पूर्व राष्ट्रपति के हैं ‘भतीजे’

कोहली से लेकर शिखर धवन तक, ऐसे दिखते हैं इन 6 क्रिकेटरों के ‘हमशक्ल’

दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज कौन है?

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान आईसीसी टी20 रैंकिंग में कप्तान बाबर आजम को पछाड़ कर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, भारत के सूर्यकुमार यादव बुधवार को जारी नई सूची में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.

इंडिया का नंबर वन बैट्समैन कौन है?

सूर्य कुमार यादव के नाम 682 रन सूर्य कुमार यादव ने इस साल यानी 2022 में अब तक टी20 इंटरनेशनल में 682 रन बनाए हैं, जो सबसे ज्यादा हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने 556 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 553 रन ठोके हैं।

नंबर 1 T20 बल्लेबाज कौन है?

T20 Rankings: मोहम्मद रिजवान बने नंबर-1 बल्लेबाज, टॉप-10 में एक भारतीय, विराट कोहली 29वें नंबर पर