हाथ पैर की जलन कैसे ठीक करें? - haath pair kee jalan kaise theek karen?

आज के समय में बहुत से लोग तरह तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्या से जूझते दिखाई देते हैं। इन्ही में से एक है पैरों का अधिक गर्म होना या जलन महसूस करना। आमतौर पर यह समस्या एक उम्र के बाद ही लोगों में देखी जाती है। लेकिन पैरों में इस तरह की जलन किसी बीमारी का लक्षण भी हो सकते हैं। मेडिकल साइंस की दुनिया में इसे बर्निंग फीट सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है। पैरों में होने वाली यह जलन रात के समय़ अधिक दर्दनाक हो जाती है।

कई बार पैरों में होने वाली इस तरह की जलन ना केवल तलवों को बल्कि पैरों के पीछले हिस्से, एड़ियों और पैरों पर अलग अलग जगह होने लगता है। इस समस्या की मुख्य जड़ डायबिटीज को माना जाता है। यह दर्द हल्का भी होता है और बहुत ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में जो लोग इस समस्या से पीड़ित हैं वह अक्सर इसे जल्दी से जल्दी ठीक करने के उपाय खोजते रहते हैं। अगर आप भी बर्निंग फीट सिंड्रोम का घरेलू उपाय के जरिए उपचार करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहें।

​सेब का सिरका

हाथ पैर की जलन कैसे ठीक करें? - haath pair kee jalan kaise theek karen?

सेब का सिरका एक ऐसा उपाय है, जिसे आप आसानी से आजमाकर बर्निंग फ़ीट सिंड्रोम और पैर में होने वाले फंगल इंफेक्शन को कम कर सकते हैं। हालांकि इस पर अभी तक ऐसी कोई रिसर्च नहीं हुई है जो इस बात की पुष्टि करती हो, कि सेब का सिरका बर्निंग फ़ीट सिंड्रोम से राहत दिलाता हो। लेकिन सदियों से ही पैरों से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए सेब का सिरका उपयोग होता आया है।

पैरों से जुड़े संक्रमण दूर करने के लिए लोग अक्सर सेब के सिरके से पांवों को धोते या नहाते हैं। इसकी खास बात यह है कि सेब का सिरका आपको आसानी से कहीं भी मिल जाता है। इसके अंदर मौजूद गुण न केवल पैरों में होने वाली जलन और दर्द का उपचार करते हैं। बल्कि यह आपके पीएच स्तर को भी सुधारता है। ऐसे में पैरों की जलन में आप सेब के सिरके का उपयोग कर सकते हैं।

​ठंडे पानी का उपयोग

हाथ पैर की जलन कैसे ठीक करें? - haath pair kee jalan kaise theek karen?

अगर आपको अपने पैरों में जलन या बर्निंग सेंसेशन हो तो आप इसके लिए ठंडे पानी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने पैरों को ठंडे पानी में डालकर रखना होगा। ऐसा करने से अस्थायी रूप से ही सही पर आपको जलन से राहत मिलेगी।

इस उपाय को रात के समय आजमाना ज्यादा फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रात के समय ही यह जलन और दर्द बढ़ने लगता है। इस स्थिति में अगर कोई व्यक्ति सोने से पहले ठंडे पानी में एप्सम सॉल्ट डालकर पैरों को कुछ देर पानी में रखे तो दर्द और जलन कम हो सकती है। इसके अलावा आपको गर्म पानी और किसी तरह की क्रीम लगाने से भी बचना चाहिए। क्रीम या अन्य उत्पादों का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें।

​फिश ऑयल

हाथ पैर की जलन कैसे ठीक करें? - haath pair kee jalan kaise theek karen?

फिश ऑयल का उपयोग बहुत सी चीजों के लिए किया जाता है। इसके उपयोग से सेहत को कई तरह के लाभ होते हैं। वहीं अगर आपको बर्निंग फ़ीट सिंड्रोम की समस्या है और उसकी वजह डायबिटीज है तो फिश ऑयल के जरिए इसे ठीक करना आसान हो सकता है। हाल ही में हुई एक रिसर्च भी बताती है कि अगर फिश ऑयल का उपयोग किया जाए तो इससे दर्द को कम किया जा सकता है।

साथ ही डायबिटीज के कारण होने वाली न्यूरोपैथी को भी रिवर्स किया जा सकता है। फिश ऑयल की खास बात यह है कि ये आसानी से बाजार में मिल सकता है। वहीं इसके 2400 से 2500 एमजी तक का सेवन किया जा सकता है। इसके अंदर मौजूद ओमेगा 3 कई तरह के दर्द और समस्याओं से आपकी राहत दिलाने में मदद करता है।

गठिया के मरीज बनाएं बींस-बैंगन और दही से दूरी, खून में यूरिक एसिड बढ़ाती हैं ये चीजें

​हल्दी का उपयोग

हाथ पैर की जलन कैसे ठीक करें? - haath pair kee jalan kaise theek karen?

हल्दी एक ऐसा मसाला या औषधि है जो लगभग हर घर के अंदर मिल जाती है। इसका उपयोग सदियों से व्यंजन बनाने और चोट को जल्दी हील करने में किया जाता है। वहीं यह बर्निंग फीट सिंड्रोम से भी आपको राहत दिला सकता है। इसके लिए आपको केवल छोटा सा कार्य करना होगा, आपको नारियल तेल के अंदर हल्दी मिलाकर इसके पेस्ट को पैरों पर लगाना होगा।

इसके जरिए आपको दर्द है और पैरों में होने वाली जलन से राहत मिल जाएगी। वहीं अगर आप चाहें तो आप दूध के अंदर भी हल्दी डालकर पी सकते हैं। इसके सेहत पर अन्य भी कई लाभ देखने को मिलते हैं। इसके जरिए स्किन को भी फायदा होता है और फंगल इंफेक्शन भी नहीं होता।

​एप्सम सॉल्ट

हाथ पैर की जलन कैसे ठीक करें? - haath pair kee jalan kaise theek karen?

एप्सम सॉल्ट ऐसा खनिज यौगिक है जो मैग्नीशियम सल्फेट के क्रिस्टल से प्राप्त होता है। इसका उपयोग सदियों से पैरों के दर्द को दूर करने के लिए किया जा रहा है। बर्निंग फीट के दौरान महज ठंडे पानी के अंदर इसे डालना होता है, एवं इसी ठंडे पानी में पैरों को 15 से 20 मिनट रखकर आपको दर्द से राहत दिलाता है।

इसके अलावा एप्सम सॉल्ट की खास बात यह है कि ये आसानी से कहीं भी मिल जाता है। साथ ही यह दर्द दूर करने के लिए अलावा पैरों में होने वाली सूजन और बदबू को भी ठीक कर सकता है। लेकिन अगर आपको डायबिटीज की समस्या है तो आप इसका उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

पानी में नमक मिलाकर नहाने से दूर होंगी ये बीमारियां, जानिए इसके अनगिनत फायदे

​मालिश से मिलेगा आराम

हाथ पैर की जलन कैसे ठीक करें? - haath pair kee jalan kaise theek karen?

आज से नहीं बल्कि सदियों से ही बहुत से दर्द और समस्याओं का समाधान मालिश के जरिए किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि शरीर के किसी भी अंग की मालिश कराने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। वहीं अगर आपको पैरों में बर्निंग सेंसेशन है तो आपके लिए भी पैरों की मालिश एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

पैरों की मालिश के जरिए रक्त संचार बेहतर होता है और आपको दर्द से राहत मिलती है। आप मालिश के लिए फिश ऑयल या किसी अन्य ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा आराम पाना चाहते हैं तो किसी विशेषज्ञ से पैरो की मालिश कराएं। क्योंकि इस दर्द को दूर करने के लिए कुच मेन प्रेशर प्वाइंट का ध्यान रखना होता। इसके जरिए दर्द कम होने लगता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

हाथ पैर में जलन हो तो क्या करना चाहिए?

अगर पैरों में जलन और खुजली हो रही है तो हल्दी और नारियल का तेल मिलाकर लगाने से आराम मिलेगा. इसमें एंटीबायोटिक और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो जलन और इन्फेक्शन को कम करते हैं. खूब पानी पिएं- गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए.

हाथ पैर में जलन होने का क्या कारण हो सकता है?

वैसे तो पैर के तलवों में जलन के कई कारण होते हैं, जैसे यूरिक एसिड का बढ़ जाना, कैल्शियम या विटामिन बी की कमी. कई बार ये मौसम की वजह से या डायबिटीज के कारण भी होता है. डॉक्टरी भाषा में इसे बर्निंग फीट सिंड्रोम (Burning Feet Syndrome) कहा जाता है.

हथेली और तलवों में जलन क्यों होता है?

अधिक चाय या कॉफी के सेवन से बचें। अरंडी का तेल प्रभावित हिस्सों पर लगाने से तुरंत राहत मिलेगी। इसके अलावा प्रोटीन और फाइबरयुक्त आहार लें और सब्ज़ियां खाएं, जिससे शरीर की गर्मी कम होगी। हालांकि, अगर इसके बावजूद गर्मी दूर नहीं होती है या जलन होने लगती है, तो डॉक्टर से परामर्श करना ही उचित है।

रात को सोते समय पैरों में जलन क्यों होती है?

ये किसी दुर्घटना, गिरने या खेल से चोट लगने से नसों में खिंचाव, अंकड़न, क्रश या कट के कारण भी हो सकता है। इससे भी लोगों को सोते समय पैरों में दर्द और ऐंठन महसूस होती है। इसके अलावा डायबिटीज, गुइलेन-बैरे सिंड्रोम और कार्पल टनल सिंड्रोम और सोजोग्रेन सिंड्रोम सहित कई ऑटोइम्यून रोगों में भी ये समस्या होती है।