एलाइनमेंट क्या है वर्ड के विभिन्न एलाइनमेंट का वर्णन कीजिए - elainament kya hai vard ke vibhinn elainament ka varnan keejie

विषय-सूचि

  • क्या है एलाइनमेंट? (what is alignment in ms word in hindi)
  • एलाइनमेंट के प्रकार (types of alignment in ms word in hindi)
    • लेफ्ट-एलाइनमेंट (left alignment in ms word)
    • राईट-एलाइनमेंट (right alignment in ms word)
    • सेंटर-एलाइनमेंट (center alignment in ms word)
    • जस्टीफ़ाइड एलाइनमेंट (justified alignment in ms word)

क्या है एलाइनमेंट? (what is alignment in ms word in hindi)

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एलाइनमेंट को सरल शब्दों में समझने के लिए हमें इसके वास्तविक उदाहरण को जानना होगा।

जब भी आप कोई कॉपी में किसी पेज पर लिख रहे होते हैं तो बहुतों बार आप बायीं या दायीं तरफ कुछ खाली जगह छोड़ते हैं फिर किसी ख़ास जगह से लिखना शुरू करते हैं।

एमएस वर्ड में भी जब आप कोई डॉक्यूमेंट बनाते हैं तो पहले उसका पेज तैयार किया जाता है जिसमे टेक्स्ट, चित्र, चार्ट इत्यादि हो सकते हैं। (सम्बंधित: एमएस वर्ड में नया डॉक्यूमेंट कैसे बनाएं?)

तो उसमे टेक्स्ट का लिखना कहाँ से शुरू किया जाएगा और किस तरफ कितनी जगह छोड़ी जाएगी इसका निर्णय एलाइनमेंट की सेटिंग द्वारा लेते हैं।

यहाँ आगे हम आपको बताएगे किएमएस वर्ड में टेक्स्ट एलाइनमेंट करने की प्रक्रिया क्या है।

एलाइनमेंट के प्रकार (types of alignment in ms word in hindi)

एमएस वर्ड में चार तरह के एलाइनमेंट होते हैं जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

लेफ्ट-एलाइनमेंट (left alignment in ms word)

किसी भी पेज का टेक्स्ट बायीं तरफ से एलाइनमेंट में होता है जब वो उपर से निचे उस तरफ से पूरा सीधा हो और दायीं तरफ ऐसी कोई बंदिश ना हो।

(यह भी पढ़ें: एमएस वर्ड में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग कैसे करें?)

एमएस वर्ड में लेफ्ट-एलाइनमेंट के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाते हैं-

  • पैराग्राफ में कहीं भी क्लीक करें जहां आप एलाइनमेंट को प्राप्त करना चाहते हैं।
  • इसके बाद होम टैब में जाएं जहां आपको Align Text Left ऑप्सन दिखेगा जिसपे क्लीक करें।
    एलाइनमेंट क्या है वर्ड के विभिन्न एलाइनमेंट का वर्णन कीजिए - elainament kya hai vard ke vibhinn elainament ka varnan keejie
  • अगर आप यही प्रक्रिया शॉर्टकट द्वारा अपनाना चाहते हैं तो सीधा Ctrl+L दबाएँ और आपका चुना हुआ टेक्स्ट अपने-आप लेफ्ट-एलाइनमेंट को प्राप्त कर लेगा।

राईट-एलाइनमेंट (right alignment in ms word)

किसी भी पैराग्राफ या टेक्स्ट को राईट एलाइनमेंट में तब कहते हैं जब वो दाहिनी तरफ से उपर से नीचे एक सीध में हो।

इसे करने के लिए आप उपर लिखी प्रक्रिया अपना कर Align Right Text पर क्लीक कर सकते हैं।

एलाइनमेंट क्या है वर्ड के विभिन्न एलाइनमेंट का वर्णन कीजिए - elainament kya hai vard ke vibhinn elainament ka varnan keejie

अगर शॉर्टकट द्वारा राईट एलाइनमेंट प्राप्त करना हो तो सीधा Ctrl+R दबाकर ऐसा कर सकते हैं।

सेंटर-एलाइनमेंट (center alignment in ms word)

किसी भी टेक्स्ट या पैराग्राफ को सेंटर-एलाइनमेंट में तभी कहेंगे जब वो दाहिने और बाएं- दोनों तरफ से बीच में एक सीध में हो।

सेंटर-एलाइनमेंट की चीजें हो सकती है की दायें और बाएं- दोनों तरफ से एक सीध में ना हो। इसे प्राप्त करने के लिए होम टैब के अंदर Center पर क्लीक करते हैं।

एलाइनमेंट क्या है वर्ड के विभिन्न एलाइनमेंट का वर्णन कीजिए - elainament kya hai vard ke vibhinn elainament ka varnan keejie

शॉर्टकट द्वारा इसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Ctrl+E को प्रेस करते हैं।

जस्टीफ़ाइड एलाइनमेंट (justified alignment in ms word)

कोई भी टेक्स्ट या पैराग्राफ को जस्टीफ़ाइड एलाइनमेंट में कह सकते हैं जब वो दोनों तरफ से समान रूप से एक सीध में हो।

इसका मतलब ये हुआ की जस्टीफ़ाइड टेक्स्ट लेफ्ट-एलाइनमेंट और राईट-एलाइनमेंट दोनों में होता है। इसके लिए होम टैब के अंदर Justify पर क्लीक करते हैं।

एलाइनमेंट क्या है वर्ड के विभिन्न एलाइनमेंट का वर्णन कीजिए - elainament kya hai vard ke vibhinn elainament ka varnan keejie

या फिर सीधा Ctrl+J भी दबा कर इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है ।

एक बात आपको जान लेने की जरूरत है कि जब भी आप एमएस वर्ड में कोई पेज बना रहे होते हैं तो उसमे चीजें डिफ़ॉल्ट तौर पर लेफ्ट-एलाइनमेंट में होती है।

इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो उसे आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

सम्बंधित लेख:

  1. एमएस वर्ड में मैक्रो कैसे बनाएं?
  2. वर्ड में स्प्रेडशीट का उपयोग कर मेल मर्ज कैसे करें?
  3. एमएस वर्ड में बुकमार्क जोड़ने और हटाने की पूरी प्रक्रिया
  4. एमएस वर्ड में पेज फॉर्मेटिंग कैसे करें?
  5. एमएस वर्ड में हाइपरलिंक क्या है?
  6. एमएस वर्ड में पेज सेटअप कैसे करें?
  7. एमएस वर्ड में क्या है बॉर्डर और शेडिंग?
  8. एमएस वर्ड में चार्ट कैसे बनाएं?
  9. एमएस वर्ड में टेबल कैसे बनाएं?
  10. एमएस वर्ड में थिसॉरस क्या है?
  11. एमएस वर्ड में बुलेटेड और नम्बर्ड लिस्ट कैसे बनाएं?
  12. एमएस वर्ड में क्रॉस रिफरेन्स कैसे बनाएं?
  13. एमएस वर्ड में फाइंड और रिप्लेस क्या है?
  14. एमएस वर्ड में फाइल मेनू क्या है?
  15. एमएस वर्ड में व्यू मेनू के प्रयोग क्या हैं?
  16. एमएस वर्ड में रिबन क्या है?
  17. एमएस वर्ड में मेनू बार क्या है?
  18. एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट को प्रिंट कैसे करें?

Post navigation

एलाइनमेंट कितने प्रकार के होते हैं?

एलाइनमेंट के प्रकार (types of alignment in ms word in hindi).
लेफ्ट-एलाइनमेंट (left alignment in ms word).
राईट-एलाइनमेंट (right alignment in ms word).
सेंटर-एलाइनमेंट (center alignment in ms word).
जस्टीफ़ाइड एलाइनमेंट (justified alignment in ms word).

पाठ्य एलाइनमेंट क्या है?

ACCESS कंप्यूटर द्वारा संसाधन के लिए हार्डडिस्क के डाटा को पढ़ने की प्रक्रिया । उपयोग करके अनेक कार्य संपन्न किए जा सकते हैं। ACTIVE FILE वर्तमान में हम जिस फाइल में काम कर रहे हैं। ALIGNMENT Windows के अंतर्गत कार्य करते समय पाठ्य सामग्री को आवश्यकतानुसार निर्धारित करना।

Word Processor में नए पैराग्राफ से लिखना प्रारम्भ करने के लिए हम कौन सी key का इस्तेमाल करते है?

अथवा कुँजीपटल पर Ctrl कुँजी के साथ A कुँजी दबाएँ। इससे पूरे दस्तावेज़ का चयन हो जाएगा और आप जो भी संपादन कमांड देंगे, वह पूरे दस्तावेज़ में क्रियान्वित हो जाएगी । सामग्री के प्रारंभ में कर्सर को क्लिक करें और जहाँ तक चयन करना है, कर्सर को वहां लाकर Shift कुँजी दबाएँ तथा कर्सर को क्लिक कर दें।

कैसे एमएस वर्ड में दस्तावेज़ बनाने के लिए?

MS Word में एक New Blank Document कैसे Open करें.
MS Word को पहले Open करें।.
एमएस वर्ड खोलने के बाद, Office बटन पर क्लिक करें।.
ऑफिस बटन से आपको न्यू(New) पर क्लिक करना है। ... .
न्यू पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया डॉक्यूमेंट डायलॉग बॉक्स आएगा। ... .
क्रिएट पर क्लिक करने पर आपके सामने MS Word New Blank Document खुल जाएगा।.