घर में गौरैया का घोंसला शुभ या अशुभ - ghar mein gauraiya ka ghonsala shubh ya ashubh

कभी छत पर तो कभी घर की दहलीज नन्‍हीं च‍िरैया गौरैया की संख्‍या द‍िन-ब-द‍िन कम होती जा रही है। ऐसे में गौरैया के संरक्षण के ल‍िए प्रत्‍येक वर्ष व‍िश्‍व स्‍तर पर ‘व‍िश्‍व गौरैया द‍िवस’ मनाया जाता है। ताक‍ि लोगों को इस नन्‍हीं च‍िरैया के प्रत‍ि जागरुक क‍िया जा सके। लेक‍िन आपको जानकर हैरानी होगी क‍ि गौरैया का घर के वास्‍तु से भी गहरा संबंध होता है। तो आइए जानते हैं क‍ि कैसे गौरैया घर का वास्‍तु सुधार देती है….

तुलसीदासजी ने भी क‍िया है गौरैया का वर्णन

गौरैया का हमारे जीवन में क‍ितना महत्‍वपूर्ण स्‍थान है। यह तो हम सभी जानते हैं लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि गोस्‍वामी तुलसीदास ने भी राजा दशरथ के घर में गौरैया के घोंसले का वर्णन म‍िलता है। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार अगर घर में उत्तर दिशा और ईशान कोण में गौरैया अपना घोंसला बनाए तो यह अत्‍यंत शुभ होता है। इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और पार‍िवार‍िक द‍िक्‍कतें भी धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।

पढ़ाई में बच्चों का नहीं लग रहा मन,आजमाकर देखें इन टोटकों को

महाभारत काल का भी म‍िलता है उल्‍लेख

पक्षी विज्ञान के जनक गौतम ऋषि के अनुसार अगर क‍िसी जगह पर गौरैया का घोंसला हो। तो यह अत्‍यंत शुभ संकेत माना जाता है। कहते हैं क‍ि इससे 10 प्रकार के वास्तुदोष अपने आप ही दूर हो जाते हैं। मान्‍यता है महाभारत काल में महारानी कुंती के महल में भी गौरैया का घोंसला था।

बन जाते हैं ब‍िगड़े काम

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार गौरैया का घर में आना बहुत ही शुभ होता हैं। इनके आने से जीवन में मधुरता आती हैं। ब‍िगड़ते कार्य बनने लगते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती हैं। इनका सुबह-सुबह दिखना बहुत ही शुभ माना जाता हैं। कहते हैं जो व्यक्ति इनको देख लेता हैं। उसका पूरा दिन शुभ हो जाता हैं। उसे हर कार्य में सफलता म‍िलती है।

नई दिल्‍ली: अक्‍सर घर में पक्षी आकर अपना घोंसला (Nest) बना लेते हैं. कभी मधुमक्‍खी या ततैया अपना छत्ता बना लेती है. वास्‍तु शास्‍त्र (Vastu Shastra) में पशु-पक्षियों, कीड़े-मकोड़ों के घर में प्रवेश करने या अजीब व्‍यवहार करने को लेकर शुभ-अशुभ फल बताए हैं. ये जीव-जंतु कई तरह की घटनाओं का संकेत देते हैं. आइए जानते हैं किस पक्षी का घर में घोंसला बनाना कैसा संकेत देता है. 

//zeenews.india.com/hindi/religion/photo-gallery-bird-pigeon-nest-in-the-house-gives-a-special-shubh-ashubh-sign-know-vastu-tips-regarding-birds/1033312

Updated:Nov 23, 2021, 03:14 PM IST

घर में यदि चमगादड़ डेरा जमा ले तो यह खतरे की निशानी है. यह किसी अशुभ घटना का संकेत होता है. ऐसे में चमगादड़ को बिना नुकसान पहुंचाए, घर से भगा दें. 

घर में मधुमक्‍खी का छत्ता न लगने दें. घर में मधुमक्‍खी का छत्ता लगा रहना किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. 

ततैया का छत्ता भी घर में रहना अशुभ माना जाता है. ऐसी स्थिति में छत्ते को सावधानी से हटा दें. 

चिड़ियों का घोंसला बनाना बहुत शुभ होता है. जिस घर में चिड़िया या गौरैया घोंसला बनाएं, वहां सुख-समृद्धि आती है. घर के लोगों का भाग्‍य बढ़ता है. यह कई तरह के वास्‍तु दोषों को भी दूर करता है. 

कबूतर को मां लक्ष्मी का भक्त माना जाता है. जिस घर में कबूतर का घोंसला होता है, वहां हमेशा सुख-शांति रहती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

आपने अपने या किसी अन्य के घरों पर जरूरी पक्षियों को उड़ते देखा होगा और कभी-कभी उनके घोंसले को भी किसी के घर पर देखा होगा। यह बहुत ही सामान्य बात है कि कोई पक्षी किसी के घर अपना घोंसला बना लेता है। लेकिन इसके पीछे के कुछ अलग ही विचार होते हैं। पक्षियों के घोंसले बनाने पर हमारे धार्मिक मान्यताओं में अलग-अलग बातें कही गई हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में पक्षियों का घोंसला बनाना काफी शुभ माना गया है और यह भी कहा जाता है कि यदि हम पक्षियों के घोंसले को नुकसान पहुंचाते हैं तो यह हमारे जीवन पर नकारात्मक असर डालता है। धार्मिक मान्यताओं में ऐसा मानना है कि यदि कोई कबूतर घर में घोंसला बना लेता है तो उसे अच्छा नहीं मान सकते लेकिन उन कबूतरों को दाना खिलाने को शुभ माना गया है।

वहीं गौरैया पक्षी को लेकर धार्मिक मान्यताओं में अलग बात कही गई है। उनके अनुसार गौरैया पक्षी के घर में घोंसला बनाने से घर में सुख शांति आती है और यह सौभाग्य वाली बात होती है। साथ ही ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि गौरैया पक्षी के घर में घोंसला बनाने से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं। इन्हीं सब कारणों की वजह से हमें कभी भी इस पक्षी के घोंसले को हटाना नहीं चाहिए। लेकिन गौरैया पक्षी के विभिन्न दिशाओं में घोंसला बनाने के भी अलग-अलग मत हैं।

1- दशा विचार में यह बताया गया है कि यदि वह अपना घोंसला पूर्व दिशा में बनाते हैं तो इससे घर के लोगों का मान एवं सम्मान बढ़ जाता है।

2- वहीं अगर गौरैया पक्षी अपना घोंसला दक्षिण पूर्व आग्नेय कोण में बनाते हैं तो इससे घर में जल्दी ही मांगलिक कार्य होने वाला है ऐसा संकेत मिलता है।

3- अगर उनका घोंसला दक्षिण दिशा में है तो इससे बहुत जल्दी ही धन की प्राप्ति होने वाली रहती है।

4-इसके अलावा यदि उन का घोंसला दक्षिण पश्चिम में रहता है तो इससे परिवार के सदस्यों की आयु बढ़ने का संकेत माना जाता है।

इन्हें सभी धार्मिक मान्यताओं की वजह से ही हमें यह बताया जाता है कि गौरैया पक्षी हमारे लिए कितने शुभ होते हैं और इन्हें कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। लेकिन आज के समय में गौरैया पक्षियों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है। जिसके पीछे की वजह मोबाइल टावरों को ही माना जा रहा है। टावरों के रेडिएशन की वजह से ही इनकी मौत हो जाती है। यह हमारे लिए काफी बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि हम इन पक्षियों के संरक्षण के लिए कोई तरीका ढूंढें।

गौरैया चिड़िया घर में आने से क्या होता है?

गौरैया का मनुष्य जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, गौरैया जिस घर में अपना घोंसला बनाती है, उस घर से स्वतः ही 10 प्रकार के वास्तु दोष दूर होते है. वास्तु शास्त्र मानता है कि जिस घर की उत्तर दिशा और ईशान कोण में गौरैया अपना घोंसला बनाती है, वह उस घर के लिए अत्यंत शुभ होता है.

कौन सी चिड़िया घर में शुभ होती है?

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार गौरैया का घर में आना बहुत ही शुभ होता हैं। इनके आने से जीवन में मधुरता आती हैं।

घर में चिड़िया का घोंसला बनाना क्या संकेत देता है?

चिड़ियों का घोंसला बनाना बहुत शुभ होता है. जिस घर में चिड़िया या गौरैया घोंसला बनाएं, वहां सुख-समृद्धि आती है. घर के लोगों का भाग्‍य बढ़ता है. यह कई तरह के वास्‍तु दोषों को भी दूर करता है.

सबसे सुंदर घोंसला किसका होता है?

प्रश्न: कौन सा पक्षी सबसे सुंदर घोंसला बनाता है? उत्तर: बया यानि वीवर बर्ड दुनिया का सबसे बहुत खूबसूरत घोंसला बनाते हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग