लद्दाख घूमने का सही समय क्या है? - laddaakh ghoomane ka sahee samay kya hai?

Ladakh Me Ghumne ki Jagah : वर्तमान समय में केंद्र शासित प्रदेश के रूप में जाना जाने वाला लद्दाख ना केवल अपने पर्यटन स्थलों के लिए बल्कि यहां स्थित पहाड़ों जी लो विभिन्न मठों और बर्फीले प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। लद्दाख में सबसे ज्यादा इनकम यहां आने वाले पर्यटक हो के द्वारा ही होती है।

यहां वर्ष भर घूमने आने वालों का तांता लगा रहता है विशेषकर अप्रैल से लेकर अगस्त के महीने तक यहां बहुत से पर्यटक घूमने आते हैं। लद्दाख का इतिहास जितना प्राचीन और ऐतिहासिक है उतना ही इसका वर्तमान भी प्रसिद्ध है। लद्दाख ना केवल अपने घूमने के लिए बल्कि यहां के स्थानीय भोजन नेशनल पार्क और बौद्ध मठों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है।

Image : Ladakh Me Ghumne ki Jagah

यदि आप भारत भ्रमण पर निकले हैं या आप किसी ठंडी जगह जाकर अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो लद्दाख घूमना एक बेहतर विकल्प है। आज हम आपको अपने इस लेख में लद्दाख में घूमने की जगह और उससे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाले हैं, तो आइए बिना समय गवाएं आर्टिकल पड़ते हैं और लद्दाख में घूमने की जगह के बारे में जानते हैं।

लद्दाख में घूमने की जगह | Ladakh Me Ghumne ki Jagah

Table of Contents

  • लद्दाख के बारे में रोचक तथ्य
  • लद्दाख में लोकप्रिय पर्यटक स्थल ( Ladakh Tourist Places in Hindi)
    • मैग्नेटिक हिल
    • शांति स्तूप
    • हेमिस मठ
    • कारगिल
    • स्टॉक पैलेस
    • लेह बाजार
    • पैंगोंग झील
    • हन्डर
  • लद्दाख के प्रसिद्ध भोजन
  • लद्दाख में रुकने की जगह
  • लद्दाख घूमने के लिए सही समय
  • लद्दाख कैसे पहुँचे?
  • लद्दाख कैसे घूमें?
  • लद्दाख घूमने का कुल खर्च
  • लद्दाख घूमते वक्त साथ में क्या रखें?
  • FAQ
  • निष्कर्ष

लद्दाख के बारे में रोचक तथ्य

  • पूरे विश्व में केवल लद्दाख ऐसा स्थान है, जहां पर दो कूबड़ वाले ऊंट पाए जाते हैं।
  • लद्दाख में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम आईस हॉकी है, यह खेल प्राकृतिक बर्फ के ऊपर खेला जाता है।
  • दुनिया भर में पाए जाने वाले लगभग 7000 हिम तेंदुआ में से 2000 हिम तेंदुए केवल लद्दाख में पाए जाते हैं।
  • विश्व की सबसे रहस्यमई जगह लद्दाख का मैग्नेटिक हिल है, जिस से आकर्षित होकर यहां चलने वाली गाड़ियां ढलान से इस पहाड़ पर ऊपर की ओर अपने आप चलने लगती है।
  • लद्दाख की पेंगोंग त्सो झील को दुनिया की सबसे खारे पानी की झील कहा जाता है।

लद्दाख में लोकप्रिय पर्यटक स्थल ( Ladakh Tourist Places in Hindi)

लद्दाख में घूमने की बहुत सी जगह फेमस है इनमें से कुछ जगह निम्नलिखित हैं:

मैग्नेटिक हिल

लद्दाख घूमने के क्रम में सबसे ऊपर आने वाला स्थान है मैग्नेटिक हिल, जिसे ग्रेविटी हिल के नाम से भी जाना जाता है। यह स्थान यहां आने वाले पर्यटकों द्वारा सबसे ज्यादा घुमा जाने वाला स्थान है।

Image: Magnetic Hill

इस पहाड़ के गुरुत्वाकर्षण के कारण यहां चलने वाली गाड़ियां पहाड़ पर ऊपर की ओर अपने आप खींची चली जाती हैं। मैग्नेटिक हिल शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह स्थान लेह-कारगिल-श्रीनगर राजमार्ग पर स्थित है।

शांति स्तूप

शांति स्तूप लद्दाख का सबसे प्राचीन स्तूप है। यह एक पवित्र धार्मिक स्थल है, जो कि यहां आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र भी है।

Image : Shanti Stupa

इस धूप में बौद्ध धर्म के प्रणेता कहे जाने वाले भगवान बुद्ध के अवशेष संरक्षित हैं। यह स्तूप जापानी बौद्ध भिक्षु  गोमयो द्वारा निर्मित है।

हेमिस मठ

लद्दाख के सबसे प्रमुख और फेमस मठों में से एक है हेमिस मठ। ऐसा माना जाता है कि इस मठ की पुनर्स्थापना 17 वी सदी में हुई थी।

Image : Hemis Gompa

इस मठ में प्रत्येक वर्ष स्वामी पद्म संभव के सम्मान में एक उत्सव आयोजित होता है। इसके अलावा यह लद्दाख के सबसे बड़े और सबसे धनी तिब्बती मठों में से एक है।

कारगिल

लद्दाख लेह की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक कारगिल भी है। इस स्थान पर 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेना ने एक दूसरे के विरुद्ध युद्ध में खड़ी हुई थी। यह स्थान जितना अपने बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए जाना जाता है, उतना ही यहां स्थित पर्वत पर पर्वतारोहण के लिए भी जाना जाता है।

Image :Kargil

यहां आने वाले सैलानी और बहुत से लोग पर्वतारोहण के लिए कारगिल के पर्वत की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़कर ध्वजारोहण करके गौरवान्वित महसूस करते हैं।

स्टॉक पैलेस

लद्दाख घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यह स्थान हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। यह महल अपनी सुंदर वास्तुकला और सुंदर उद्यानों के लिए काफी फेमस है।

Image : Palace stock

इस महल में राजाओं के युद्ध कालीन कपड़े और अन्य चीजों को देखने का मौका मिलता है। इस महल का अपना ऐतिहासिक महत्व भी है।

यह भी पढ़े : 10+असम में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

लेह बाजार

यदि आप पर्यटन स्थलों में घूमने फिरने के अलावा शॉपिंग करने के शौकीन हैं। तो यह स्थान आपके लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। यह बाजार खरीददारी के लिए बहुत फेमस है।

Image : Leh Market

यहां से आप पशमीना शॉल स्वेटर जैकेट मफलर दस्ताने इत्यादि खरीद कर ले जा सकते हैं। यह स्थान पर तिब्बती मार्केट लगता है।

पैंगोंग झील

लद्दाख की पैंगोंग झील पर्यटकों को अपने प्राकृतिक सौंदर्य से अपनी और आकर्षित करती है। इस झील में 2009 में 3 ईडियट्स मूवी की शूटिंग हुई थी, जिससे यह काफी चर्चा में रही। झील की लंबाई 135 किलोमीटर है। सर्दियों के समय इस झील का पानी सूख जाता है, जिससे इसकी सतह काफी कठोर हो जाती है।

Image : Pangong Tso

इस वजह से यहां पर कार या बाइक चलाना काफी आसान होता है। इसके अलावा इस झील का पानी काफी खारा है। इस झील की एक अनूठी विशेषता है यह झील अपना रंग बदलती है। अपने रंग बदलने के लिए यह इस पूरे देश में काफी फेमस है। इस झील का रंग नीला लाल और कभी-कभी हरा दिखाई पड़ता है।

हन्डर

Image :Hunder

लद्दाख का यह स्थान यहां स्थित दो कूबड़ वाले ऊंट के लिए प्रसिद्ध है लद्दाख पूरे विश्व में एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर दो बड़े वाले ऊंट मिलते हैं यह स्थान दो कूबड़ वाले ऊंट की सवारी के लिए काफी फेमस है।

लद्दाख के प्रसिद्ध भोजन

चाहे स्थानीय भोजन की बात करें या स्ट्रीट फूड की लद्दाख खाने के मामले में काफी रिच माना जाता है। लद्दाख केवल घूमने के लिए ही नहीं  बल्कि यहां के स्थानीय भोजन के लिए भी जाना जाता है। यहां एप्रीकॉट जैम मिलता है, जिसे खूबानी का जैम कहा जाता है, यह बेहद स्वादिष्ट लगता है, जिसे आप ब्रेड, रोटी, पराठे अथवा किसी भी चीज के साथ खा सकते हैं।

इसके अलावा यहां तिब्बती भोजन भी मिलता है। यहां की एक विशेष और स्थानीय चीज जो काफी फेमस है, जो सुनने में भले ही थोड़ी अजीब लगे लेकिन काफी स्वादिष्ट होती है।

यह याक नामक जीव का प्रोडक्ट है, जैसे गाय के दूध से दही, छाछ, पनीर, मक्खन, चीज  इत्यादि बनता है, ठीक वैसे ही याक के दूध से बनी हुई चीज यहां “याक चीज” के नाम से फेमस है, जो काफी स्वादिष्ट होती है। इसके अलावा आपको यहां दूसरे स्थानीय और स्ट्रीट फूड वाले व्यंजन भी चखने को मिल जाएंगे जैसे कि:

  • टापू
  • पाबा
  • चटगी
  • मोमोज
  • थुकपा
  • स्कायू
  • झंग
  • मक्खन की चाय
  • खुबानी का जैम
  • याक चीज
  • मोकथुक
  • टीमो
  • सिंगपो
  • थेनथुक
  • टीमो इत्यादि।

लद्दाख में रुकने की जगह

लद्दाख में रुकने के लिए आपको बहुत से होटल्स रिजॉर्ट्स और होमस्टे जैसे ऑप्शन अवेलेबल हो जाएंगे। यदि आप कम बजट में लद्दाख में रुक कर यहां के पर्यटन स्थलों का आनंद लेना चाहते हो, तो कम पैसों में होमस्टे जैसी सुविधा आपके लिए सबसे उत्तम होगी।

इसके अलावा गोमांग बुटीक, होटल लेह, जीपाटा गेस्ट हाउस, लेह होटल, हिमालयन बंकर, जॉस्टल लेह, गैंग्सम, स्कटल होटल, होमस्टे, रिसोर्ट इत्यादि कुछ ऐसी जगह है, जहां आप अपने बजट और सुविधा के अनुसार रुक सकते हैं।

लद्दाख घूमने के लिए सही समय

यदि आप लद्दाख घूमने का विचार बना रहे हैं तो यहां का बेस्ट टूरिस्ट सीजन अप्रैल से लेकर अगस्त के महीने तक का होता है क्योंकि इस समय यहां का तापमान अपेक्षाकृत कम होता है।

जो कि यहां घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए काफी सुविधाजनक होता है। इसके अलावा कुछ लोग जिन्हें सर्दियों में घूमने का शौक है, वे सर्दियों के मौसम में भी लद्दाख घूमना पसंद करते हैं।

लद्दाख कैसे पहुँचे?

लद्दाख की यात्रा करने के लिए आपके पास सड़क मार्ग रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनों तरह के रास्ते उपलब्ध है। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार इन में से किसी एक का भी चयन कर सकते हैं।

सड़क मार्ग– लद्दाख श्रीनगर से लगभग 434 किलोमीटर की दूरी पर और मनाली से 494 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पहुंचने के लिए आप जीप या फिर कैब का सहारा ले सकते हैं या फिर यहां के लोकल ट्रांपोर्टेशन की बस JKSRTC में सवार हो सकते हैं।

यदि आपके पास पर्याप्त समय है तो आप अपनी बाइक से भी श्रीनगर से या फिर मनाली से या फिर चंडीगढ़ से सीधे लेह पहुंच सकते हैं। यदि सर्दियों की बात करें तो ठंड के समय भारी मात्रा में हिमपात होने से यह राजमार्ग बंद हो जाता है और मई से सितंबर माह के बीच यह राजमार्ग खुला रहता है।

रेल मार्ग- लद्दाख से लगभग 700 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन है जम्मू तवी। यह रेलवे जंक्शन दिल्ली कोलकाता और मुंबई जैसे बड़े बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। बजट को ध्यान में रखते हुए आप रेल की यात्रा करके भी लद्दाख पहुंच सकते हैं।

हवाई मार्ग- यहां से निकटतम हवाई अड्डा लेह स्थित हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा दिल्ली जम्मू चंडीगढ़ और श्रीनगर जैसे बड़े-बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है।आप यहां पहुंचकर कैब जीपीएस लोकल ट्रांसपोर्टेशन का सहारा लेकर लद्दाख घूम सकते हैं।

यह भी पढ़े : 10+ सिक्किम में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

लद्दाख कैसे घूमें?

लद्दाख घूमने के लिए आप किसी चीप टैक्सी या यहां के लोकल ट्रांसपोर्टेशन या फिर शेयर टैक्सी जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप अपने वाहन से आते हैं, तो आप उसके द्वारा भी यहां पर घूम सकते हैं। लद्दाख घूमने के क्रम में आप मनाली से लेह, नुब्रा, पेंगोंग त्सो, श्रीनगर इत्यादि जगह घूम कर अपनी यात्रा को विराम दे सकते हैं।

लद्दाख घूमने का कुल खर्च

यदि आप लद्दाख घूमने का विचार बना रहे हैं और इस में आने वाले खर्चे का एस्टीमेट लगाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि लगभग 2 हफ्ते के लिए यदि आप यहाँ रुक कर घूमना चाहते हैं तो लगभग 12000 से ₹15000 तक का खर्च आएगा और यदि आप किसी टूरिस्ट पैकेज या फिर  आई आर सी टी सी या फिर मेकमायट्रिप डॉट कॉम जैसे सुविधाओं का सहारा लेते हैं तो यह खर्चा और कम हो जाएगा।

लद्दाख में घूमने का खर्च आपके टोटल बजट पर और लद्दाख से आपकी करंट लोकेशन पर निर्भर करेगा। इसके अलावा यह खर्च आपकी रुकने की जगह जाने के साधन और खाने-पीने इत्यादि के बजट पर निर्भर करेगा या खर्च कम भी हो सकता है और ज्यादा भी हो सकता है।

यदि आप रुकने के लिए किसी होटल का या हो हमसे का सहारा नहीं लेना चाहते तो आप यहां के चादर टेंट में भी रुक सकते हैं, जहां आपको 200 से ₹400 के बीच में यहां ठहरने की और सस्ते में खाने पीने की व्यवस्था आराम से हो जाती है।

लद्दाख घूमते वक्त साथ में क्या रखें?

कहीं भी जाने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है पैसे साथ रखना। तो लद्दाख घूमने जाते समय भी अपने बजट और सुविधा के अनुसार पैसों का इंतजाम जरूर कर लें। इसके अलावा कुछ कपड़े, विशेषकर गर्म कपड़े जरूर साथ रखें।

इसके अलावा खाने-पीने का हल्का फुल्का सा सामान और इमरजेंसी के लिए फर्स्ट ऐड बॉक्स और कुछ नॉर्मल सी दवाइयां जरूर साथ रखें। यदि आप फ्लाइट से जा रहे हैं, तो उसका टिकट, पासपोर्ट और वीजा रखना ना भूलें और यदि आप सड़क मार्ग से जा रहे हैं और आपका अपना वाहन है तो ड्राइविंग लाइसेंस जैसे इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट अपने साथ अवश्य रखें।

FAQ

लद्दाख कहाँ स्थित है?

लद्दाख भारत के सबसे ऊपरी हिस्से में उत्तर दिशा में स्थित है। यह भारत का केंद्र शासित प्रदेश भी है, जहां से आप जम्मू कश्मीर श्रीनगर इत्यादि जगह पहुंच सकते हैं।

लद्दाख में घूमने लायक जगह कौन कौन सी हैं?

लद्दाख में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है जैसे मैग्नेटिक हिल, पैंगोंग त्सो झील, हेमिस नेशनल पार्क बौद्ध मठ इत्यादि।

लद्दाख घूमने में कितने रुपये खर्च होगें?

दो हफ्तों के लिए लद्दाख घूमने में लगभग ₹15000 तक का खर्च आएगा या खर्चा आपके बजट रुकने की जगह और खाने-पीने की जगह पर निर्भर करता है। यह खर्चा कम भी हो सकता है और ज्यादा भी।

लद्दाख में कौन सी भाषा बोली जाती है?

लद्दाख में यहां की लोकल लैंग्वेज लद्दाखी बोली जाती है हालांकि यहां जाकर आपको लैंग्वेज रिलेटेड कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

लद्दाख फेमस क्यों हैं?

लद्दाख यहां स्थित झीलो ,पहाड़ों, बौद्ध मठों और बर्फीले प्राकृतिक सौंदर्य के लिए फेमस है। इसके अलावा लद्दाख यहां के स्थानीय भोजन और दो कूबड़ वाले ऊंट के लिए भी फेमस है। इसके अतिरिक्त लद्दाख का अपना ऐतिहासिक महत्व भी है यहां स्थित कारगिल भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई की वजह से भी यह काफी चर्चित स्थान है।

लद्दाख जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

लद्दाख घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से लेकर अगस्त तक का माना जाता है। इस समय यहां का तापमान अपेक्षाकृत कम होता है, जिससे यहां घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए काफी सुविधा होती है। इसके अलावा बहुत से लोग यहां सर्दियों के मौसम में भी जाना पसंद करते हैं।

लद्दाख में खाने के लिए क्या क्या फेमस है?

लद्दाख में खाने के लिए यहां के स्थानीय व्यंजन और यहां की स्ट्रीट फूड और इसके अलावा तिब्बती भोजन भी फेमस है। यहां पर रोटी के रूप में पाबा तथा जैम के तौर पर एप्रीकॉट का जैम और झंग नामक मादक पेय पदार्थ, जो यहां का स्थानीय मादक पेय पदार्थ है, यहाँ लदाख में काफी फेमस है। इसके अलावा स्ट्रीट फूड में यहां पर मोमोज, नूडल्स भी मिलते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों लद्दाख घूमने के हिसाब से बेहद खूबसूरत और रोमांचक जगहों में से एक है। यदि आप वर्ल्ड टूर या भारत भ्रमण पर निकले हैं, तो लद्दाख एक बार अवश्य घूमे। यहां स्थित नेशनल पार्क, धार्मिक मठ और ऐतिहासिक महल, पहाड़, झील इत्यादि के लिए काफी फेमस है

ऊपर दिए हुए आर्टिकल में हमने चर्चा की लद्दाख में घूमने की जगह ( Ladakh Me Ghumne ki Jagah) कौन-कौन सी है और उससे संबंधित सारी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में देने की कोशिश की है। आशा है आप को यह आर्टिकल पढ़कर लद्दाख में घूमने की जगह के बारे में काफी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

लद्दाख कौन से महीने में जाना चाहिए?

मौसम के लिहाज से भी सितंबर और अक्टूबर का महीना लद्दाख घूमने के लिए बेस्ट होता है.

लेह लद्दाख के लिए कौन सा समय सबसे अच्छा है?

लेह लद्दाख घूमने का सबसे अच्छा मौसम लद्दाख जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम में अप्रैल से जुलाई के बीच होता है, इस दौरान तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। लद्दाख अपने बेहद कम तापमान के लिए लगभग पूरे साल जाना जाता है।

लेह लद्दाख में बर्फ कब पड़ती है?

सबसे पहले आपको बता दें कि लेह लद्दाख जाने के लिए आपको सिर्फ 5 से 6 महीने यानी मई से अक्टूबर तक का ही समय मिलता है। अक्टूबर के बाद यहां पर भारी बर्फबारी के कारण लेह लद्दाख के मार्ग को बंद कर दिया जाता है।

लद्दाख घूमने में कितना खर्चा आएगा?

इस पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करेंगे तो आपको 46,910 रुपये चुकाने होंगे। वहीं अगर दो लोग साथ में सफर करते हैं तो 41,965 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क लगेगा। बच्चों के आपको अलग से पेमेंट करना होगा। अगर तीन लोग सफर करते हैं तो 41,360 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग