पति पत्नी को परेशान करे तो क्या करें? - pati patnee ko pareshaan kare to kya karen?

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें पत्नी अपने पति की पिटाई करते हुए दिखाई दे रही है। सबसे पहले जानते हैं…

क्या है पूरा मामला?

  • राजस्थान के एक स्कूल प्रिंसिपल अजीत सिंह ने 7-8 साल पहले लव मैरिज की थी।
  • शादी के बाद कुछ समय तक अजीत सिंह और पत्नी सुमन के बीच सब ठीक रहा।
  • धीरे-धीरे पत्नी सुमन का स्वभाव बदलने लगा और वो पति को मारने-पीटने लगी।
  • अब स्थिति यह है कि सुमन कभी बल्ले से तो कभी तवे से अपने पति को मारती है।
  • अजीत ने लंबे समय से प्रताड़ित होने के बाद घर में CCTV कैमरा लगवा दिया।
  • अब प्रिंसिपल साहब की पिटाई करती हुई पत्नी का वीडियो वायरल हो गया है।
  • पति ने इन्हीं फुटेज के आधार पर कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
  • पुलिस ने अब पति की सुरक्षा के लिए ऑर्डर जारी कर दिए हैं।

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है कि अगर पति अपनी पत्नी से पिटता है तो हमारे देश में इसके लिए क्या कानून है? क्या ये घरेलू हिंसा नहीं है? आज जरूरत की खबर में एडवोकेट सचिन नायक से जानते हैं, पतियों के अधिकार आखिरकार क्या हैं?

सवाल: पत्नी अपने पति की पिटाई करती है तो क्या ये अपराध है?

जवाब: बिल्कुल ये अपराध है। चाहे पत्नी अपने पति की पिटाई करे या पति अपनी पत्नी की पिटाई करे। दोनों ही सूरत में ये अपराध है।

एडवोकेट सचिन कहते हैं कि ज्यादातर पति अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करते हैं। ऐसे बहुत से केस में, जिसमें पतियों पर पत्नियां अत्याचार करती हैं।

सवाल: पत्नी अपने पति के साथ मारपीट करे तो ये घरेलू हिंसा कानून के अंदर आएगा?

जवाब: नहीं। घरेलू हिंसा का प्रोटेक्शन सिर्फ पत्नियों के लिए है। पतियों के लिए ऐसा कोई कानून नहीं है। इसलिए ऐसे मामले घरेलू हिंसा के अंदर नहीं आएंगे।

सवाल: अगर पति चाहे तो तलाक ले सकता है या नहीं?

जवाब : बिल्कुल, प्रताड़ित पति हिंदू विवाह और भरण-पोषण अधिनियम की धारा 13 के तहत तलाक के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है और कानूनन उसे तलाक मिल भी सकता है।

सवाल : मजिस्ट्रेट की भूमिका इस तरह के मामले में क्या होगी?

जवाब:

  • पति ने जो सबूत पेश किए हैं, मजिस्ट्रेट उसकी अच्छे से जांच करेंगे।
  • पति के स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया जाएगा। अगर पति का कोई दोस्त, रिश्तेदार या पड़ोसी सबूत के तौर पर स्टेटमेंट देगा तो उसे भी रिकॉर्ड किया जाएगा।
  • स्टेटमेंट पर पति और वहां मौजूद दूसरे गवाहों को सिग्नेचर करने होंगे।

सवाल: पति किन परिस्थितियों में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं?

जवाब:

  • पत्नी अगर अपने पति को मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती है। या फिर किसी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है तो पति भी उसके खिलाफ प्राथमिकी यानी FIR 154 के तहत दर्ज करा सकता है।
  • अगर पत्नी 498A के तहत दहेज प्रताड़ना के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही है या फिर आत्महत्या करने की बात कह रही है, तब भी पति उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है।
  • अगर पत्नी के साथ रिलेशन ठीक नहीं चल रहा है तो ऐसे में हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 9 के तहत मुकदमा दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा पत्नी के खिलाफ फैमिली कोर्ट में भी लिखित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। फैमिली कोर्ट में पति-पत्नी की काउंसलिंग की जाती है।

IPC की इन धाराओं को भी एक बार देख लें। कौन-सी परिस्थिति में किस धारा के तहत पति केस दर्ज करवा सकता है?

Husband ke marne ya tortures se kaise bache? आज के हमारे आर्टिकल का टॉपिक बहुत ही शानदार है| इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर पति आपके साथ मारपीट करता है या फिर पति आपके साथ घरेलू हिंसा domestic violence करता है, तो ऐसी अवस्था में आपको क्या करना चाहिए| hasband ke torture ko kaise kam kare ? pati marne hai to kya kare ? pti kyu pareshan karte hai ? pti hasband kyu marte hai ?

कई बार ऐसा होता है कि, शादीशुदा marriage जिंदगी life  में कुछ ऐसी चीजें होने लगती है, जिसके कारण पति husband और पत्नी wife  के बीच झगड़ा fight होने लगता है और कभी-कभी यह झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि, पति अपनी पत्नी के ऊपर हाथ उठा देता है और फिर वह आए दिन अपनी पत्नी के साथ जरा जरा सी बात पर मारपीट करता है|अगर पति मारपीट Beating करता है, तो ऐसी अवस्था में आपको क्या करना चाहिए,इसके बारे में जानते हैं विस्तार से|

Table of contents : दिखाएँ

1. 1. अपने पति से बहस ना करें

2. 2. अपने पति को सॉरी बोले

3. 3. अपने पति की बातों को माने

4. 4. अपने पती से बेवफाई न करे

5. 5. शराबी पति

1. अपने पति से बहस ना करें 

अगर आपका पति आपके साथ बहुत ज्यादा ही मारपीट करता है, तो आपको सबसे पहले तो उनके साथ बहस करना बंद कर देना चाहिए,क्योंकि हमने ऐसा कई बार देखा है कि, जब पत्नियां अपने पति के साथ झगड़ा करती हैं,तो वह अपने पति से बहुत बहस भी करती है और अपने पति की हर बात का गुस्सा के साथ जवाब देने का प्रयास करती है|

 

जिसके कारण उनके पति को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आता है और फिर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना चालू कर देते हैं|इसीलिए जब आपको यह लगे कि, आपके पति को ज्यादा गुस्सा आ रहा है या फिर वह गुस्से में है,तो आपको उनसे अरगुमेंट करना बंद कर देना चाहिए| ऐसा करने से आपकी ही भलाई होगी,वरना अगर आप उनसे लगातार अरगुमेंट करती रहेंगी, तो उन्हें गुस्सा आ जाएगा और फिर वह आपके साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाएंगे|

  • गुलाब जल से वशीकरण कैसे करें और मंत्र जाने / 5 उपाय gulabjal vashikaran kaese kare ?
  • कॉलेज की लड़की क्लासमेट को कैसे पटाए ? 6 Tips गर्ल को इम्प्रेस कैसे करे ? Girl impress tips hindi

2. अपने पति को सॉरी बोले 

[राशिफल 2023 : जाने यह साल कैसा रहेगा ]

अगर आपसे किसी भी प्रकार की कोई गलती हो गई है, तो सबसे पहले आपको अपने पति के सामने अपनी गलती को स्वीकार करना चाहिए|हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कई पत्नियां ऐसी होती हैं, जो अपनी गलती मानते ही नहीं है और हमेशा एटीट्यूड में रहती हैं|

वहीं कई महिलाएं ऐसी होती हैं, जो गलती होने पर भी अपने आपको एकदम सही मानती हैं और हमेशा अपने पति को ही गलत मानती हैं और कहीं ना कहीं इसे Ego की समस्या कहा जाता है, क्योंकि पत्नी अपने आपको अपने पति से ज्यादा होशियार और समझदार समझती हैं, हालांकि यह एक अच्छी बात है परंतु ऐसा तो नहीं है कि जो इंसान समझदार और होशियार है, उससे कभी गलती होती ही नहीं|


तो इसीलिए अगर आपसे कोई गलती हो गई है,तो आपको उसकी क्षमा अपने पति के सामने अवश्य मांग लेनी चाहिए, क्योंकि क्षमा मांगने से कोई बड़ा या छोटा नहीं हो जाता है और फिर तो आपतो अपने पति के सामने ही उनसे माफी मांग रही हैं, जो कि आपके जीवन साथी है|

अगर आप अपने पति के सामने अपनी गलती को मान लेती है, तो आपके पति को भी बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा और वह आपके साथ मारपीट नहीं करेंगे|

3. अपने पति की बातों को माने

एक पति को तब सबसे ज्यादा गुस्सा आता है,जब उसकी धर्मपत्नी उसकी बातों को नहीं मानती है या फिर उसका कहना नहीं मानती है|ऐसे में पति अपने कंट्रोल से बाहर हो जाता है और उसे गुस्सा आ जाता है और फिर वह गुस्से में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना चालू कर देता है|

इसीलिए अगर आपका पति आपसे कुछ बोलता है या फिर आपसे किसी काम को करने के लिए कहता है, तो आपको उनकी बातों को सुनना चाहिए|

इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Email Address

सदस्यता ले

Join 528 other subscribers


★ सम्बंधित लेख ★

  • पति, पत्नी को धोखा क्यों देता है ? Why does the husband cheat on the wife in hindi?
  • पति-पत्नी के झगड़े को कैसे ख़त्म करे : जाने आसान उपाय और बनाएं मजबूत रिश्ता

☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘वृश्चिक राशि व्रत नियम : वृश्चिक राशि वालों को कौन सा व्रत करना चाहिए? | Vrishchik rashi walo ko kaun sa vrat karna chahie5 आसान हाई ब्लड प्रेशर कम करने के उपाय ,लक्षण और वजह | Blood pressure kam karne ke upay

और उनके द्वारा कहे गए काम को करना चाहिए,साथ ही आपको अपने पति के मन मुताबिक काम करना चाहिए| ऐसा करने से आप एक आज्ञाकारी बीवी बनेगी और आपका पति आपके ऊपर गुस्सा भी नहीं करेगा, क्योंकि आप उसकी हर बातों को मानती है|

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

इसीलिए वह आपके ऊपर गुस्सा नहीं करेगा, साथ ही आपकी इज्जत भी करेगा और आपको पहले से भी ज्यादा प्यार करेगा|

कई बार यह देखा गया है कि, जब पति पत्नी के बीच झगड़ा होता है, तो उसमें अधिकतर यही बात होती है कि, पत्नी अपने पति का कहना नहीं मानती है और इसी के कारण उनके बीच मारपीट हो जाती है| इसीलिए आपको अपने पति की बात माननी चाहिए, क्योंकि पति देवता के समान होता है और देवता का अनादर नहीं करना चाहिए|

  • अच्छी लड़की की पहचान कैसे करें ? जाने 7 पॉइंट How to identify a good girl in hindi ?
  • लड़कियां लड़कों में क्या देखती है ? लड़कियां कौन से लड़के पसंद करती है ? What do girls look for in boys in hindi ?

4. अपने पती से बेवफाई न करे 

यह बात सुनने में तो थोड़ा अजीब और कड़वी अवश्य लगेगी, परंतु वर्तमान के समय में भी ऐसी कई महिलाएं हैं, जो शादीशुदा होने के बावजूद भी दूसरे पुरुषों के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखती है| ऐसे में जब उनके इस संबंध के बारे में उनके पति को पता चलता है, तो उनसे रहा नहीं जाता है और वह गुस्से से आगबबूला हो जाते हैं|

और फिर वह गुस्से में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हैं और ऐसा इसलिए होता है कि, एक पति यह कभी नहीं चाहता कि, उसकी धर्मपत्नी का किसी दूसरे पुरुष के साथ संबंध हो और आपको भी यह बात समझनी चाहिए कि, आपकी जिसके साथ शादी हो चुकी है,आपके ऊपर उसका ही अधिकार है और आपका भी उसके ऊपर अधिकार है|

इसलिए आप दोनों के बीच में किसी भी तीसरे व्यक्ति का आगमन नहीं होना चाहिए| आप खुद ही सोचिए कि एक पत्नी के नजरिए से अगर आपका पति किसी अन्य महिला या लड़की के साथ संबंध रखता है, तो आपको कैसा लगेगा|ठीक उसी तरह जब आप किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध रखती हैं, तो आपके पति को गुस्सा आता है और वह आपके साथ मारपीट करते हैं|इसीलिए आपको अपने पति के प्रति वफादार रहना चाहिए|

5. शराबी पति

अगर आपका पति रोज बाहर से घर पर आने से पहले शराब पीकर आता है और आपके साथ मारपीट या फिर घरेलू हिंसा करता है, तो सबसे पहले तो जब आपका पति घर पर आए, तो आपको उसके साथ किसी भी प्रकार की बहस करने से बचना चाहिए, वरना अगर आप उसके घर आते ही उससे बहस करेंगी तो उन्हें और भी गुस्सा आएगा और वह आपको और भी ज्यादा मारेंगे|

साथ ही अगर आपका पति आपको नशे में कुछ भी कहता है,तो आपको उनके काम को करना चाहिए,क्योंकि नशे में आदमी का अपने ऊपर कंट्रोल नहीं रहता है और नशे में जब आदमी किसी को कुछ काम करने के लिए कहता है और सामने वाला उस काम को नहीं करता है तो उसे गुस्सा हो जाता है और वह मारपीट करने लगता है|

हालांकि आपको अपने पति की नशे में कही गई बातों को वही तक करना चाहिए जहां तक संभव हो, उनकी कोई इलीगल मांग को आपको नहीं मानना चाहिए|

पति पत्नी के झगड़े में कौन सी धारा लगती है?

- सीआरपीसी धारा 227: अगर पत्नी दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आईपीसी धारा 498A के तहत झूठा केस करती है, तो पति सीआरपीसी की धारा 227 के तहत अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ झूठा केस किया है.

मैं अपने पति से बहुत परेशान हूं क्या करूं?

पार्टनर के रूखे व्यवहार और हमेशा अपनी चलाने वाली आदत से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 7 तरीके.
1 - छोटी-छोटी बातों पर निर्भर होना छोड़ें ... .
2 - छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा ना करें ... .
3 - खुलकर करें बात ... .
4 - खुद पर विश्वास रखना जरूरी ... .
5 - घर पर अपनी जगह होना जरूरी ... .
6 - अपनी इच्छाओं को ना थोपें ... .
7 - 'हम' शब्द का प्रयोग करना जरूरी.

पत्नी को सुधारने के लिए क्या करना चाहिए?

25+ Tips – How to Handle A Wife In Hindi : गुस्सैल बीवी को कैसे संभालें | Patni Ko Kaise Sudhare | रूठी हुई पत्नी को कैसे मनाएं.
नाराजगी की वजह जानने का प्रयास करें ... .
अपनी गलती स्वीकार करें ... .
संयम से काम लें ... .
वाइफ के साथ समय बिताएं ... .
पत्नी के साथ बाहर घूमने जाएं ... .
उनके काम में हाथ बटाएं ... .
अनदेखी ना करें ... .
भावनात्मक रूप से मजबूत बनें.

पत्नी बार बार मायके क्यों जाती है?

पत्नी मायके क्यों जाती हैं विवाह के बाद अपने माता-पिता, भाई-भाभी, बहन आदि से मिलने के लिए पत्नी मायके जाती हैं। ससुराल में पत्नी के ऊपर काफी जिम्मेदारी होती हैं। इस वजह से वह स्ट्रेस भी महसूस करती हैं। तो ऐसे स्ट्रेस से फ्री होने के लिए भी पत्नी अपने मायके जाती हैं।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग