घर में बिल्ली पालने के कारण - ghar mein billee paalane ke kaaran

ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

हम बचपन से अपने दैनिक जीवन में अनायास ही दिखने वाले कई संकेतों के बारे में सुनते आए हैं, जिनको हमारे बड़े-बुजुर्ग, अपशकुन अथवा निकट भविष्य में घटने वाली किसी अशुभ घटना का सूचक मानते हैं। जैसे किसी काम के आरंभ में छींक आना, छिपकली का शरीर के किसी अंग पर गिरना या फिर बिल्ली का रास्ता काटना इत्यादि। ऐसी बातों को लेकर किसी प्रकार की अनावश्यक शंका मन में रखने की कोई जरूरत नहीं होती क्योंकि कई बार ये घटनाएं साधारण रूप से भी हो जाती हैं परन्तु कभी-कभी इनका संबंध हमारे भविष्य से जुड़ा हुआ भी पाया जाता है। विशेषकर बिल्ली से संबंधित घटनाओं को लेकर तो बहुत से लोगों के मन में एक भय बैठा होता है। कारण कि बिल्लियां हमारी आम जिंदगी का हिस्सा हैं और सभी जगह देखी जाती हैं। शुभ-अशुभ संकेतों के ऊपर सनातन धर्म के शकुन शास्त्र में विस्तार से चर्चा की गयी है।

शकुन शास्त्र क्या है?

शकुन शास्त्र की बात करें तो इस ग्रन्थ में हमारे आसपास के जीव-जन्तुओं और वातावरण से जुड़े क्रियाकलापों के आधार पर हमारे भविष्य की जानकारियां दी गयी हैं। इनको ठीक से नहीं समझ पाने या विभिन्न संदर्भों को आपस में मिलाकर देखने से एक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे बचने की आवश्यकता है। अतः आज हम आपको इस लेख में बिल्ली से संबंधित घटनाओं की सत्यता के विषय में बताएंगे।

क्या कहता है शास्त्रीय मत?

बिल्लियों की शत्रुता सर्प योनि से मानी गयी है। पुराने समय में जो मार्ग होते थे, वह पूरी तरह वृक्ष और लताओं से घिरे होते थे। इसलिए बिल्ली की उपस्थिति वहाँ सर्प के होने का सूचक मानी जाती थी। बिल्लियों में छठी इंद्रिय बहुत विकसित मानी जाती है सो उनको आभास हो जाता था। घने जंगलों में तो आज भी ऐसे-ऐसे साँप मिलते हैं जो कि वाहन के अंदर बैठे मनुष्य पर भी आक्रमण कर दें। अनावश्यक रूप से बिल्ली को लेकर कोई वहम मन में नहीं रखना चाहिए।

बिल्ली को घर में पालने को लेकर भी अलग-अलग मत मिलते हैं। बिल्ली पालना या न पालना तो आपकी सुविधा पर है किन्तु स्वयं सोचिए कि प्रकृति में हर किसी के लिए स्थान निर्धारित है। मनुष्य और पशुओं का एक-दूसरे के निवास में अतिक्रमण करना संतुलन को बिगाड़ता है। अतः बिल्ली जैसे प्राकृतिक रूप से विचरण करने वाले जीवों का उन्मुक्त परिवेश में रहना ज्यादा सही होता है। इसके अलावा बिल्ली के रंग जैसे काली बिल्ली, सफेद बिल्ली आदि से भी कोई अंतर नहीं होता। कुछ ज्योतिषी इनके लाभ बताते हैं जो कि कपोल कल्पित बाते हैं।

बिल्लियों का किसी घर में आपस में झगड़ना, उस गृह में होने वाली कलह का सूचक माना जाता है लेकिन अगर बिल्लियां किसी घर में प्रजनन करें तो इसे बहुत अच्छा शगुन मानना चाहिए। बिल्ली के गर्भनाल को घर के नींव में डालने से उस घर में संतान की वृद्धि एवं धन-समृद्धि प्राप्त होती है। बिल्लियों को कृषकों का मित्र कहा गया है क्योंकि यह उन चूहों का नाश करती है जो अन्न के दुश्मन हैं। हाँ, बिल्लियों का किसी वैसे घर में रोना, जहाँ कोई लम्बे समय से रोगग्रस्त हो, उस रोगी की मृत्यु का इशारा हो सकता है।

क्या बिल्लियों से घर आती है दरिद्रता?

जीवन कर्म प्रधान है और अपने सुख-दुख के लिए मनुष्य के अपने कर्म ही उत्तरदायी होते हैं।दरिद्रा अथवा अलक्ष्मी का वास उन स्थानों पर माना गया है जहाँ जुआ, वेश्यावृत्ति जैसे दुष्कर्मों का बोलबाला होता है। बिल्लियों को राहु के अमंगलकारी प्रभाव से जोड़कर देखने के पीछे भी अभिप्राय यही है कि बिल्ली के आवागमन से कुछ अशुभ घटित नहीं होता बल्कि हमारे कर्मवश जो कुछ भी होना होता है, उसका संकेत इस जीव के माध्यम से हमको मिलता है।

ज्योतिषाचार्य पण्डित विनोद चौबे

संपादक- 'ज्योतिष का सूर्य', राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,

भिलाई, जिला- दुर्ग(छ.ग.)

सौजन्य - कुमार गौरव अजीतेन्दु

मोबाइल – 9631655129

नई दिल्ली: वर्तमान दौर में घरों में बिल्ली पालने का चलन बढ़ा है. लेकिन बिल्ली पालने से पहले आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए.

कई पुरातन कथाओं में बिल्ली को लेकर कई जरूरी बताई गई हैं कि उनके हमारे आस-पास होने से हमारे जीवन पर उसका क्या प्रभाव पड़ता है.   

कई जगहों पर बिल्ली को काली शक्ति का प्रतीक माना जाता अहि और उसकी पूजा भी की जाती है. तन्त्र-मन्त्र की साधना करने वाले लोग बिल्ली की पूजा करते हैं. कई पुरातन कथाओं में बिल्ली का संबंध हमारे पितरों से भी बताया गया है. 

क्या अशुभ होती है बिल्ली

कई बार यह देखा गया है कि लोग बिल्ली के घर में घुस आने पर उसे भगाने का प्रयास करते हैं. कई लोग बिल्ली के रास्ता काट देने पर भी उसे अशुभ मानते हैं. 

ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्र के अनुसार, बिल्ली का बार-बार घर में आना शुभ नहीं माना जाता है. नारद पुराण के अनुसार, घर में जहां-जहां पर बिल्ली के पैरों की पदचाप पड़ती है, वहां पर सकारात्मक ऊर्जा की हानि होती है. 

इसलिए बिल्ली के बार-बार घर में आने से घर में अशुभ प्रभाव बढ़ने लगता है. कई बार यह भी देखा गया है कि जिस घर में बिल्ली लगातार आती-जाती रहती है, उस घर में लोगों के स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव आता रहता है.

यह भी पढ़िए: बड़ा फैसला: कोविड ड्यूटी करने वाले मेडिकल स्टाफ के लिए आसान हुई सरकारी नौकरी की राह

क्या घर में बिल्ली आने से होता है नुकसान

ज्योतिषशास्त्र में ऐसा कहा गया है कि बिल्ली के बार-बार घर में आने से घर के मालिक पर मानसिक तनाव बढ़ जाता है और घर के सदस्यों के जीवन में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं.

बिल्लियों के बारे में यह भी कहा जाता है कि अगर आपने भोजन करते समय बिल्ली को देख लिया, तो आपके जीवन में कष्ट बढ़ सकता है. इसी तरह अगर बिल्ली आपके घर में मल-मूत्र का त्याग कर रही है, तो आपको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

बिल्लियों के बारे में यह भी कहा जाता है कि उन्हें आने वाली किसी भी आपदा के बारे में पहले से ही एहसास हो जाता है. अगर आपके घर की पालतू बिल्ली एकदम से कहीं चली जाए, तो यह जान लीजिए कि आपके घर में आने वाले कुछ दिनों में कुछ अशुभ घटना हो सकती है.

यह भी पढ़िए: क्या IPL स्थगित करने में हो रही है देरी? बड़ी समस्या में पड़ सकती है BCCI

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

घर में बिल्ली पालने का कारण क्या है?

Answer: घर में बिल्ली पालने का सबसे बड़ा कारण शौकिया है, यानी की लोगों को बिल्लियों का बहुत शौक होता है,कई लोगों को बिल्ली बहुत पसंद होती है वो चाहते है कि उनके घर में यह रहे इसलिए बिल्ली का घर में होना बहुत आम हो गया है।

घर में बिल्ली पालने से क्या फायदा है?

- बिल्लियों से बात करने और उनके साथ खेलने से ब्लड प्रेशर कम हो जाता है. यानी कि अगर आप हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो बिल्लियों से बेहतर आपका कोई साथी हो ही नहीं सकता. - बच्चों के लिए स्वास्थ्यप्रद होती हैं बिल्लियां. ये कम प्रदूषण फैलाती हैं, जिसकी वजह से एलर्जी जैसी समस्याएं नहीं फैलती.

घर में बिल्ली पालने के कारण सब लोग खुश हुए क्योंकि?

सब लोग बड़े खुश हुएबिल्ली प्रायः सब लोगों की थाली से जूठन ही खाती इसलिए हमें इसका कोई खर्च भी नहीं पड़ा। दो महीने बाद वह समय आ गया जब हम चूहों को तो भूल गए और बिल्ली से तंग आ गए। हमने सोचा चूहे तो खाली अनाज ही खाते थे, कम-से-कम परेशान तो नहीं करते थे।

बिल्ली पालने से क्या शुभ होता है?

Ghar Me Billi Palane ke Fayade Labh बिल्ली पालने से होने वाले लाभ फायदे.
घर में बिल्ली पालने से हमारे घर में पैसे की कोई भी कमी नहीं रहती है, और धन और तरक्की आती रहती है |.
यदि आप अपने घर पर बिल्ली पालते हैं तब आपको चूहों की समस्या से छुटकारा मिल जाता है |.