घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करें - ghar baithe sim port kaise karen

SIM Port Kaise Kare | अपना सिम या मोबाइल नंबर ऑनलाइन पोर्ट कैसे करें !

बार बार कॉल कटना, खराब नेटवर्क, या स्लो इंटरनेट, ये सभी बातें हमें परेशान कर सकती हैं। और इन सबके ऊपर, रीचार्ज की बढ़ती कीमतों से कोई भी अपने नेटवर्क ऑपरेटर से तंग आ जाए। लेकिन अब, चिंता न करें! अब आप अपने घर बैठे अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन बहुत आसानी से पोर्ट कर सकते हैं। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP), आपको अपना मौजूदा नंबर बदले बिना, एक मोबाइल ऑपरेटर से दूसरे मोबाइल ऑपरेटर पर स्विच करने की आज़ादी देता है। अगर आपको तलाश है एक अच्छी टेलीकॉम सर्विस, आकर्षक रिचार्ज प्लान्स और बेहतर कनेक्टिविटी की, तो आपका इंतज़ार हुआ खत्म, क्योंकि Vi के पास है ये सब कुछ, साथ ही और भी कई सुविधाएं। Vi के बेहतर क्वॉलिटी के हाई-स्पीड नेटवर्क से जुड़ने के लिए, आगे पढ़ें और जानें कि सिम पोर्ट कैसे करें।

मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें:

MNP आपके नंबर को पोर्ट करने की एक आसान प्रोसेस है, जिसे कोई भी, कुछ आसान स्टेप्स द्वारा पूरा कर सकता है।

सिम को Vi पर पोर्ट कैसे करें: (मोबाइल नंबर पोर्ट करने की प्रोसेस)

  • ऑनलाइन MNP पेज पर जाएं और कुछ आसान जानकारी दर्ज करें

  • पोर्ट करने का नंबर चुनें या एक Vi एक्सक्लूसिव फैंसी नंबर चुनें

  • अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एक प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान चुनें

  • भुगतान करें और अपना ऑर्डर पूरा करें

  • MNP का अनुरोध होने के बाद, सिम पोर्ट करने का नंबर 1900 पर "PORT स्पेस 10-अंकों का मोबाइल नंबर" लिखकर SMS भेजें और UPC जनरेट करें

  • सिम की होम डिलीवरी के समय Vi एग्जीक्यूटिव के साथ UPC शेयर करें

लेकिन, Vi में आसानी से पोर्ट होने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है.

पोर्टिंग के लिए कुछ आवश्यकताएं

  1. मौजूदा सर्विस प्रोवाइडर के सभी बकाया बिलों को चुकाएं

  2. Vi पर अपना नंबर पोर्ट करने से पहले आपको मौजूदा सर्विस प्रोवाइडर के साथ न्यूनतम 90 दिनों की अवधि पूरी करनी होगी

  3. पोर्ट किया जाने वाला मोबाइल नंबर, किसी न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित नहीं होना चाहिए

  4. मोबाइल नंबर के ओनरशिप के बदलाव के लिए कोई मौजूदा अनुरोध प्रोसेस में नहीं होना चाहिए

MNP अनुरोध से पहले लंबित सभी दायित्वों को पूरा किया जाना चाहिए

मुफ्त में घर बैठे पोर्ट कराएं मोबाइल नंबर, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Mobile Number Portability अब मुफ्त में घर बैठे मोबाइल नंबर पोर्ट कराया जा सकेगा। ऐसे में ग्राहक घर बैठे अपनी मर्जी के ऑपरेटर को चुन सकेंगे। इस प्रोसेस में डिजिटल मोड से KYC अपडेट किया जा सकेगा। इसके लिए किसी तरह के फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Mobile Number Portability: वर्क फ्रॉम होम के दौर में लोगों ने अपनी वर्किंग लोकेशन को शिफ्ट किया है। ऐसे में लोगों को खराब नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ा है। लेकिन अभी तक मोबाइल नंबर पोर्ट (MNP) कराने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी। लेकिन अब मुफ्त में घर बैठे मोबाइल नंबर पोर्ट कराया जा सकेगा। ऐसे में ग्राहक घर बैठे अपनी मर्जी के ऑपरेटर को चुन सकेंगे। इस प्रोसेस में डिजिटल मोड से KYC अपडेट किया जा सकेगा। इसके लिए किसी तरह के फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी।

कैसे करें पोर्ट

  • फोन के SMS बॉक्स में PORT लिखकर एक स्पेस देने के बाद अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा।
  • इसके बाद उसे 1900 पर मैसेज करना होगा। इसके बाद 1901 से नया मैसेज मिलेगा।
  • यह पोर्ट कोड तब ही मिलेगा, जब फोन बिल पूरी तरह से पेड होगा।
  • 1901 नंबर से प्राप्त हुए मैसेज में 8 अंको का यूनिक कोड होगा।
  • यह कोड कुछ दिनों के लिए ही मान्य होते हैं।
  • इस यूनिक पोर्टिंग कोड को उस कंपनी के आउटलेट या स्टोर पर लेकर जाना है, जिस कंपनी के नेटवर्क पर आप अपना नंबर बदलवाना चाहते हैं।
  • आउटलेट पर एप्लीकेशन फॉर्म भरवाया जाएगा और इसके साथ ही नई सिम दे दी जाएगी।

कैसे घर बैठे फिल करें KYC

सेल्फ KYC प्रोसेस

  • कस्टमर को सर्विस प्रोवाइडर के ऐप, पोर्टल या फिर वेबसाइट पर फैमिली या किसी दोस्त के नंबर से रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन का सत्यापन होगा।
  • इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक वेरिफाइड डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, जिसे डिजिलॉकर और आधार का इस्तेमाल करके वेरिफाई किया जा सकेगा।
  • जिलॉकर की सारी डिटेल को ऑटोमेटिकली एक्सेस किया जा सकेगा।
  • कस्टमर को एक साफ फोटो और वीडियो अपलोड करना होगा।
  • आउट स्टेशन कस्टम को लोकल रिश्तेदार की डिटेल और मोबाइल नंबर देना है, जिसके नंबर पर ओटीपी भेजकर कंफर्म किया जाएगा। इसके बाद आपके लोकल एड्रेस पर सिम कार्ड डिलीवर हो जाएगा।

 प्री-पेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्री-पेड 

  • अगर आप प्री-पेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्रीपेड में सिम कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो आपको अपने मोबाइल नंबर से एक रिक्वेस्ट SMS, IVRS, वेबसाइट और अथॉराइज्ड ऐप से भेजनी होगी।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक यूनीक ट्रांजैक्शन आईडी और ओटीपी मैसेज आएगा। इसके बाद प्री-पेड से पोस्टपेड में कन्वर्ट का कंफर्म मैसेज आएगा। कस्मटर के इसके बाद e-KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • कस्टमर 90 दिनों के बाद ही प्री-पेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्री-पेड में सिम कन्वर्ट कर पाएंगे।
  • कस्टमर को प्री-पेड से पोस्डपेड में सिम कन्वर्ट करने कि लिए सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी।

    यह सर्विस जम्मू कश्मीर और LSA रीजन के लिए उपलब्ध नहीं होगी।

e-KYC प्रोसेस

  • अगर आप खुद e-KYC की प्रक्रिया नहीं पूरी कर पा रहे हैं, तो डीलर या एजेंट आपके घर पर विजिट करेगा। इसके बाद घर बैठे e-KYC की प्रक्रिया पूरी करेगा।
  • कस्टमर को इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट सब्मिट करने की जरूरत नहीं होगी, डिजिटली सारा काम हो जाएगा।
  • डीलर या एजेंट आपकी लाइव फोटो को दिन और टाइम के हिसाब से क्लिक करेगा। साथ ही डिजिटल हासिल लेगा।

Edited By: Saurabh Verma

अपने मोबाइल से सिम पोर्ट कैसे करें?

ऐसे कराएं सिम पोर्ट सिम पोर्ट कराने के लिए यूजर्स को अपने मौजूदा नंबर से 1900 पर एक SMS भेजना है. SMS में आपको PORT के बाद स्पेस देकर अपना फोन नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद आपके नंबर पर एक यूनिक पोर्टिंग कोड आएगा. फिर उस ऑपरेटर के रिटेल स्टोर पर जाएं या होम सर्विस का उपयोग करें.

घर बैठे पोर्ट कैसे करें?

आपको अपने मैसेज बॉक्स में PORT Mobile Number और 1900 नंबर पर भेज देना है। ( ... .
मैसेज भेजने के बाद में आप के मोबाइल नंबर पर आपको एक UPC code मिलेगा, जिसको अपने मोबाइल में Screenshot या उस message को सेव कर लेना है, और यह ध्यान रखें कि यह UPC Code सिर्फ 15 दिनों के लिए ही Valid होती है।.

सिम पोर्ट करने में कितने पैसे लगते हैं?

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने पोर्ट कराने पर लगने वाले 19 रुपये को घटाकर अब 4 रुपये कर दिया है।

ऑनलाइन पोर्ट कैसे करे?

सिम को Vi पर पोर्ट कैसे करें: (मोबाइल नंबर पोर्ट करने की प्रोसेस).
ऑनलाइन MNP पेज पर जाएं और कुछ आसान जानकारी दर्ज करें.
पोर्ट करने का नंबर चुनें या एक Vi एक्सक्लूसिव फैंसी नंबर चुनें.
अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एक प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान चुनें.
भुगतान करें और अपना ऑर्डर पूरा करें.