बालों में अंडा कैसे लगाया जाए? - baalon mein anda kaise lagaaya jae?

बालों में अंडे का हेयर पैक लागने से पहले ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट द्वारा बताई गईं इन बातों को जरूर पढ़ लें। 

Show

चेहरे के साथ-साथ बहुत जरूरी है कि आप बालों की भी देखभाल करें। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल हमेशा काले, लंबे और घने नजर आएं तो आपको उनकी एक्‍सट्रा केयर करने की जरूरत होती है। इतना ही नहीं मौसम के हिसाब से हेयर केयर रूटीन को बदलते रहना भी बहुत जरूरी है। 

खासतौर पर जब आप बालों को नेचुरल ट्रीटमेंट दे रही हों तो आपको इस बात का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है कि किस मौसम के लिए कौन सा घरेलू नुस्‍खा बेस्‍ट है। वैसे कुछ होम रेमेडीज ऐसी भी होती हैं, जिन्‍हें आप किसी भी मौसम में ट्राई कर सकती है। ऐसी ही एक रेमेडी है बालों में अंडा लगाना। 

हम सभी जानते हैं कि हमारे बाल प्रोटीन से बने होते हैं और अंडे में प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है। ऐसे में अगर आप बालों में अंडे का हेयर पैक लगाती हैं तो इससे आपके बालों को बहुत फायदा पहुंचता है। लेकिन अंडे का हेयर मास्‍क बालों में लगाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है। क्‍योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपको नुकसान भी हो सकता है। 

ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुग बताती हैं, 'अंडे का हेयर पैक लगाने में सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत है कि उसकी महक बालों में रह जाती है, जो बहुत ज्‍यादा इरिटेट करती है। यहां तक कि यदि अंडे के हेयर पैक को सही तरीके से न लगाया जाए या फिर बालों को साफ न किया जाए तो यह महक बहुत दिनों तक नहीं जाती है।' इसलिए अगर आप नहीं चाहती हैं कि आपको इन दिक्‍कतों का सामना करना पड़े तो एक बार एक्‍सपर्ट की बताई इन टिप्‍स को जरूर पढ़ लें। 

बालों में अंडा कैसे लगाया जाए? - baalon mein anda kaise lagaaya jae?

बालों में अंडा लगाने का सही तरीका- 

  • सबसे पहले तो यह जान लें कि आपको बालों में डायरेक्‍ट अंडा कभी भी नहीं लगाना है। अंडे के सफेद भाग (अंडे के फैक्‍ट्स जानें) को ही बालों में लगाएं और उसमें दूसरे इंग्रीडियंट्स भी मिक्‍स करें। 
  • अंडे के साथ दही, एलोवेरा, केला, आंवला आदि मिक्‍स किया जा सकता है। आप इस मिश्रण को तैयार कर बालों में लगा सकती हैं। 
  • हमेशा अंडे का हेयर पैक लगाते वक्‍त कंघी से बालों को ब्रश करती रहें ताकि एक ही स्‍थान पर बहुत सारा पैक न लग जाए, क्‍योंकि अंडे के पैक को बालों में फैलाना थोड़ा मुश्किल होता है। 

कितनी देर के लिए लगाएं अंडे का हेयर मास्‍क- 

  • बालों मे अंडे का हेयर पैक केवल 30 से 40 मिनट तक के लिए ही लगाएं। 
  • अंडे के हेयर पैक को बालों में सूखने मत दें और न ही बालों को हेयर पैक लगाने के बाद कवर करें। 
  • अंडे का हेयर पैक लगाने के बाद भूल से भी धूप में न बैठें, ऐसा करने पर धूप की गरमाहट से अंडा बालों में कुक होने लगता है और फिर उसे बालों से निकालना मुश्किल हो जाता है। 

बालों में अंडा कैसे लगाया जाए? - baalon mein anda kaise lagaaya jae?

कैसे करें बालों को साफ- 

  1. अंडे का हेयर पैक बालों से साफ करने के लिए नार्मल वॉटर का इस्‍तेमाल करें। आप इस हेयर पैक को रिमूव करने के लिए गरम या गुनगुने पानी का यूज न करें। ऐसा करने पर अंडे का पैक बालों से अच्‍छी तरह से नहीं निकलता है। 
  2. अंडे का हेयर पैक रिमूव करने के बाद बालों को कम से कम 3 बार शैंपू से वॉश करें। 
  3. बालों को वॉश करते वक्‍त नींबू के रस को पानी में मिक्‍स कर लें। ऐसा करने पर बालों से अंडे की गंध कम हो जाती है। 
  4. आप बालों को वॉश करते वक्‍त एसेंशियल ऑयल्‍स का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इससे भी बालों में अंडे की महक आना कम हो जाती है। 

अंडे का मास्‍क लगाने के बाद क्‍या करें- 

  1. अंडे का हेयर मास्‍क बालों से रिमूव करने के बाद बालों में ड्रायर का इस्‍तेमाल न करें। 
  2. इतना ही नहीं, आपको बालों में तेल भी नहीं लगाना है। ऐसा करने पर अंडे की गंध बालों से नहीं जाती है। 
  3. आप बालों में खुशबूदार हेयर सिरम का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। 
  4. अगर एक दिन में आपके बालों से अंडे की गंध नहीं जाती हैं तो आपको गुलाब जल में नींबू का रस मिक्‍स करके बालों में लगाना चाहिए। 

कब लगाएं अंडे का हेयर मास्‍क 

अंडे का मास्‍क महीने में 1 या दो बार ही लगाएं। यदि आपको बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट देना है तो आप बालों में अंडे की जगह हफ्ते में एक बार दही का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। 

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit: Freepik

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

बालों में अंडा कैसे लगाया जाए? - baalon mein anda kaise lagaaya jae?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

Thick Hair Remedy: बालों में अंडा लगाने से कई फायदे होते हैं। घने बालों के लिए भी आप इसका उपयोग कर सकती हैं। 

घने बालों की चाहत मानो अब केवल एक सपना बनकर रह गई हो। क्या आप भी ऐसा सोचती हैं? बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स असरदार होने के साथ-साथ नुकसानदेह ज्यादा होते हैं। इसलिए नियमित रूप से इनका उपयोग करने से बालों की दशा खराब हो जाती है।

ऐसे में महिलाएं घरेलू नुस्खे अपनाती हैं। बालों को अगर प्रोटीन न मिले तो यह टूटने और झड़ने लगते हैं, जिसकी वजह से बाल पतले हो जाते हैं। पतले बालों में हेयरस्टाइल अच्छे से नहीं बनता है और यह खुले भी अच्छे नहीं लगते हैं। घने बालों के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं इसके फायदे और उपयोग करने का तरीका? तो जरूर पढ़ें यह आर्टिकल।

अंडा ही क्यों? 

अंडे में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इनमें से सबसे अहम है प्रोटीन। बालों के लिए प्रोटीन कितना जरूरी है यह बात हम सभी जानते हैं। बालों के झड़ने से लेकर ग्रोथ तक की समस्या के लिए अंडे बेहद फायदेमंद होता है।

जर्दी या पीला भाग क्या है बेहतर? (Egg Yolk For Egg White Which One Is Best)

बालों में अंडा कैसे लगाया जाए? - baalon mein anda kaise lagaaya jae?
अंडे के पीले भाग में फैट पाया जाता है। इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं। इसलिए जर्दी को कुछ हद तक सफेद भाग से ज्यादा बेहतर माना जाता है। इसका मतलब यह नहीं है कि अंडे के सफेद भाग में आवश्यक पोषक तत्व नहीं पाए जाते हैं। इसमें बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसे लगाने से स्कैल्प साफ रहता है। इसलिए बालों में इन दोनों का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि, यह बालों के प्रकार पर भी निर्भर करता है। 

 बालों के अनुसार अंडे का कौन सा भाग है सही?

  • अगर आपके बाल नॉर्मल हैं तो आप अंडे के दोनों भाग का उपयोग कर सकती हैं। 
  • ऑयली बाल वाली महिलाओं को स्कैल्प पर अंडे का सफेद भाग लगाना चाहिए। वहीं बालों पर जर्दी का इस्तेमाल करें। इससे दोमुंहे बालों की समस्या भी कम होती है। 
  • रूखे और बेजान बालों के लिए जर्दी से बेहतर कुछ नहीं है। 

घने बालों के लिए अंडे का इस तरह करें इस्तेमाल (How To Use Egg For Thick Hair)

बालों में अंडा कैसे लगाया जाए? - baalon mein anda kaise lagaaya jae?
घने बालों के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस अंडे को अपने बालों में लगाना है। (अंडे के सफेद भाग के फायदे)

आवश्यक सामग्री

  • 2 अंडे की जर्दी  

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में 2 अंडे की जर्दी को निकाल लें। 
  • फिर इसे अच्छे से फेंट लें। 
  • अब जर्दी को स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें। 
  • करीब आधे घंटे बाद बालों को गर्म पानी से धो लें। (घने बालों के लिए तेल)
  • हफ्ते में अगर 2 बार आप इस तरह से अपने बालों में अंडा लगाएंगी तो इससे आपके बाल घने होने लगेंगे। 

मास्क दिखाएगा कमाल (How To Make Egg Mask)

बालों के लिए हेयर मास्क बेहद फायदेमंद होते हैं। आप घर पर ही घने बालों के लिए भी आसानी से मास्क बना सकती हैं। 

आवश्यक सामग्री

  • 1 अंडे की जर्दी
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल 
  • 2 चम्मच पानी

हेयर मास्क बनाने का तरीका

  • 1 अंडे को तोड़ लें। 
  • फिर जर्दी को एक बाउल में डाल दें। 
  • अब चम्मच की मदद से इसे फेंट लें। 
  • फिर इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 2 चम्मच पानी डालें। 
  • लीजिए बन गया आपका घने बालों के लिए हेयर मास्क। 
  • अब इस मास्क को अपने स्कैल्प पर लगाएं और बालों को सूखने के लिए छोड़ दें। 
  • करीब 15 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं। 
  • इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करने से आपको जल्दी असर दिखने लगेगा। 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

Image Credit: Freepik

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

बालों में अंडा कैसे लगाया जाए? - baalon mein anda kaise lagaaya jae?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

अंडे का कौन सा भाग बालों में लगाना चाहिए?

बालों के अनुसार अंडे का कौन सा भाग है सही? अगर आपके बाल नॉर्मल हैं तो आप अंडे के दोनों भाग का उपयोग कर सकती हैं। ऑयली बाल वाली महिलाओं को स्कैल्प पर अंडे का सफेद भाग लगाना चाहिए। वहीं बालों पर जर्दी का इस्तेमाल करें।

अंडे को बालों में कैसे लगाया जाता है?

आइये जानते हैं अंडे में क्या मिलाकर लगाना चाहिए. 1- अंडा और जैतून का तेल- आप अंडे में जैतून का तेल मिलाकर लगा सकते हैं. इसके लिए 2 अंडे लें और इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें. अब इसे मिक्स कर लें और ब्रश से पूरे बालों पर पैक की तरह लगाएं.

बालों में अंडा लगाने के बाद क्या करें?

अंडे का हेयर मास्क हटाने के बाद मतलब शैंपू करने के बाद एक मह पानी में एक पूरा नींबू निचोड़ लें और इस पानी से बालों को धो लें। 15- 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें फिर नॉर्मल पानी से धोएं।

बालों में अंडा कितने दिनों में लगाना चाहिए?

सिर्फ 4 हफ्ते तक इसे लगाने पर आपके बालों शाइन हैरान करेगी। हिना मिक्स करके सप्ताह में एक से दो बार अंडा लगाएं। आप इस विधि से एग और हिना हेयर मास्क भी बना सकती हैं... इन सभी को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और इसे हेयर मास्क की तरह बालों में लगा लें।