बनारसी साड़ी पर हेयर स्टाइल कैसे बनाएं? - banaarasee sari par heyar stail kaise banaen?

लौट आया बनारसी साड़ी का ट्रेंड, स्टाइलिश दिखने के लिए इन चार तरीकों से कर सकते हैं कैरी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Mon, 04 Oct 2021 05:34 PM IST

परंपरागत परिधानों में साड़ी महिलाओं की खूबसूरती को अधिक बढ़ाती है। साड़ी की कई वैरायटी हैं लेकिन बनारसी साड़ी महिलाओं की पहली पसंद होती हैं। हालांकि, आउट आफ फैशन होने के कारण महिलाओं की खूबसूरत बनारसी साड़ियां सालों से अलमारी में रखी हुई हैं। लेकिन अब बनारसी साड़ी का फैशन दोबारा लौट आया है। कई अभिनेत्रियां हाल ही में बनारसी साड़ी पहनी नजर आई हैं। बनारसी साड़ी में ग्रेसफुल और रॉयल लुक आता है। भीड़भाड़ में भी जब आप बनारसी साड़ी पहन कर निकलेंगी तो हर किसी की निगाहें आप पर टिक जाएंगी। यही वजह है कि एक्ट्रेस के बनारसी लुक को देखकर महिलाओं में भी बनारसी साड़ी पहनने की इच्छा एक बार फिर दिखी, लेकिन अगर आप इस कन्फ्यूजन में हैं कि बनारसी साड़ी पहन कर आपका लुक कहीं ओल्ड फैशन न लगे तो हम आपको बनारसी साड़ी पहनने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो कर आप बनारसी साड़ी में स्टाइलिश दिख सकती हैं।

आयोजन के हिसाब से बनारसी साड़ी का चयन

  • आप बनारसी साड़ी पहनना चाहती हैं तो सबसे जरूरी है सही साड़ी का चुनाव करना। इसलिए बनारसी साड़ी खरीदने से पहले ध्यान रखें कि आपको किस फंक्शन में साड़ी पहननी है। जैसे अगर आप शादी समारोह के लिए तैयार हो रहीं हैं, तो सिल्क बनारसी साड़ी इसके लिए परफेक्ट रहेगी।

मौसम के हिसाब से साड़ी का चयन

  • बनारसी साड़ी पहनते समय मौसम का भी ध्यान रखें। अगर गर्मियों में बनारसी साड़ी पहननी है तो ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी खरीद सकती हैं। ओर्गेंजा बनारसी साड़ी आपको बेहद फैशनल और कम्फर्टेबल लुक देगी। इसके अलावा आप टसर कॉटन, ऑर्गेंजा और टेक्सचर वाली बनारसी साड़ियां भी कैरी कर सकती हैं।

बनारसी साड़ी कैसे पहनें

  • बनारसी साड़ी की खासियत है कि ये हर तरह की बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है। लेकिन बनारसी साड़ी पहनने के सलीके से लुक को अधिक आकर्षण बनाया जा सकता है। बनारसी साड़ी को ड्रिप अंदाज में कैरी कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको ड्रेपिंग स्टाइल्स नहीं आती, तो आप बनारसी साड़ी को नॉर्मल, सीधा पल्ला या फिर उल्टा पल्ला स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।

साड़ी लुक को पूरा करेगा हेयर स्टाइल और मेकअप

  • किसी भी लुक को अधिक आकर्षक आपका मेकअप और हेयर स्टाइल बनाता है। बनारसी साड़ी के साथ बालों में जूड़ा बनाएं, आप गजरा भी लगा सकते हैं। साथ ही बिंदी और एक्सेसरीज का चुनाव भी ध्यान से करें।

बनारसी साड़ी पर हेयर स्टाइल कैसे बनाएं? - banaarasee sari par heyar stail kaise banaen?

बनारसी साड़ी पर हेयर स्टाइल कैसे बनाएं? - banaarasee sari par heyar stail kaise banaen?

साथ ही, साड़ी को जैकेट और टॉप के साथ भी कैरी किया जा सकता है। आप अगर भी बनारसी साड़ी पहनना चाहती हैं तो हम आपको इसे पहनने के ऐसे स्टाइलिश तरीके बता रहे हैं, जिससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा। 

1. बनारसी साड़ी के साथ ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज, कॉर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज, हॉल्टर नेक ब्लाउज आदि पहनकर आप स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

2. बनारसी साड़ी को न्यू लुक देने के लिए ब्लाउज़ के पैटर्न पर खास ध्यान दें। आजकल बड़े बॉर्डरवाले एल्बो स्लीव, फुल स्लीव ब्लाउज आदि ट्रेंड में हैं, आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं।

3. बनारसी साड़ी के साथ बोट नेक, बैकलेस बैक, लोबैक ब्लाउज भी आपको ट्रेंडी लुक देंगे।

4. बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज में पहनने के लिए आप ब्लाउज व ज्वैलरी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

5. अगर आपके पास पुरानी बनारसी साड़ी है, जिसे अब आप पहनना नहीं चाहतीं, तो अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से आप ट्रेडिशनल गाउन, लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग जैकेट, कोट, प्लाजों पैंट, लहंगा-चोली, डिज़ाइनर ब्लाउज, कॉर्सेट, दुपट्टा, पोटली बैग आदि बनवाकर अपने वॉर्डरोब को नया लुक दे सकती हैं।

6. कंटेम्प्रेरी लुक के लिए बड़े बॉर्डरवाली बनारसी साड़ी, ज्योमैट्रिक मोटिफ और मुगा, टसर, कॉटन, ऑर्गेन्ज़ा आदि टेक्सचरवाली साड़ी पहनें। ये आपको स्टाइलिश लुक देंगी।

7. किसी की वेडिंग के लिए बनारसी साड़ी ख़रीद रही हैं, तो ऑर्गेन्ज़ा बनारसी साड़ी ख़रीदें। ये समर में आपको कूल लुक देगी और आप अन्य लोगों से ज़्यादा स्टाइलिश भी लगेंगी।

8. यदि आप अपनी शादी या वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए बनारसी साड़ी ख़रीद रही हैं, तो सिल्क बनारसी साड़ी ख़रीदें। ये आपको रिच-रॉयल लुक देगी।

9. बनारसी साड़ी पहनते समय साड़ी ड्रेपिंग पर ध्यान दें यानी अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखते हुए साड़ी ड्रेप करें। सही साड़ी ड्रेपिंग, स्टाइलिश ब्लाउज़ और ट्रेंडी एक्सेसरीज़ पहनकर आप हर साड़ी में ख़ूबसूरत दिख सकती हैं।

10. बनारसी साड़ी को आप अपनी उम्र, बॉडी टाइप और ओकेज़न के हिसाब से किसी भी अंदाज़ में ड्रेप कर सकती हैं। यदि आपको अलग-अलग तरह की साड़ी ड्रेपिंग नहीं आती तो आप बनारसी साड़ी के साथ ऑफ-बीट ब्लाउज़ पहनें। कलमकारी, लहरिया, चिकनकारी जैसे कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक और कॉन्ट्रास्ट कलर के स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनकर आप अपना लुक बदल सकती हैं।

पुरानी बनारसी साड़ी को री-यूज़ कैसे करें?

1. पुरानी बनारसी साड़ी का दुपट्टा बनाकर आप उसे लहंगा-चोली, सलवार-सूट, साड़ी, ट्रेडिशनल गाउन आदि के साथ पहन सकती हैं।

2. पुरानी बनारसी साड़ी की धोती पैंट बनवाकर उसे स्टाइलिश टॉप के साथ पहनें।

3. पुरानी बनारसी साड़ी से आप कर्टन, कुशन, वॉल पैनल जैसे होम डेकोर एक्सेसरीज़ भी बनवा सकती हैं।

यह भी पढ़ें 

कार्तिक का महीना शुरू, तुलसी पूजा में रखें इन बातों का ध्यान

Post navigation

साड़ी पर कौन सा हेयरकट अच्छा लगता है?

हाई पोनी हेयर स्टाइल तो ये हाई पोनी सबसे बेस्ट है। ये ईजी हेयर स्टाइल आपको इंडियन साड़ी पर वेस्टर्न लुक भी देगी और काफी खूबसूरत भी लगेगी। तो वहीं गर्मियों और चिपचिपे मौसम के लिए तो ये सबसे बेस्ट हेयर स्टाइल है।

हेयर स्टाइल कैसे करें घर पर?

PDF डाउनलोड करें। यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Courtney Foster. कर्टनी फोस्टर एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट, सर्टिफाइड हेयर लॉस प्रैक्टिशनर और न्यू यॉर्क सिटी से बाहर कॉस्मेटोलॉजी एजुकेटर है।

शादी में चोटी कैसे बनाएं?

पोनीटेल लुक करें ट्राई आजकल सेलिब्रिटीज बहुत सिंपल पोनीटेल लुक क्रिएट करती हैं। किसी भी एथेनिक ड्रेस या फिर कोई वेस्टर्न ड्रेस पर भी आप इस हेयर स्टाइल के साथ जा सकते हैं। आप सिंपल पोनीटेल बना सकती हैं या फ्रंट से लेफ्ट राइट पतली चोटी बना सकती हैं।

अपना हेयर स्टाइल कैसे करें?

हेयर स्टाइल को कैसे चेंज करें? (How To Change Your Hairstyle?) :.
बालों में फ्रिंज बनवाएं (Get A Fringe) ... .
बालों को कलर करें (Colour Your Stresses) ... .
बालों को फेड में कटवाएं (Cut Your Hair Into A Fade) ... .
नए प्रोडक्ट्स को आजमाएं (Try New Products) ... .
चेहरे के बालों को फिक्स करें (Fix Your Facial Hair).