गोरे लोग कैसे कपड़े पहनते हैं? - gore log kaise kapade pahanate hain?

गोरे लोग कैसे कपड़े पहनते हैं? - gore log kaise kapade pahanate hain?

कोलकाताः अब वो जमाना गया जब कहा जाता था कि गोरे रंग पर इतना गुमान न कर’… अब तो कहते हैं कि ‘कुड़िए नी तेरे ब्राउन रंग दे’। हर कोई अब सांवली सूरत पर मरता है और ऐसा भी क्यों न आखिर सांवली स्किन टोन लगती ही इतनी खूबसूरत है। सांवली रंगत में चेहरे के फीचर्स उभर कर बाहर आते हैं। बॉलीवुड में भी रेखा, काजोल, बिपाशा बासु, प्रियंका चोपड़ा और लिज़ा हैडेन सहित कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस हैं, जो डस्की स्किन टोन की मालिक हैं। इंडियन स्किन टोन की बात करें तो भारत में समान्यता तीन तरह के स्किन टोन होते हैं। डस्की, गेहूंआ, और सांवला। इनमें से सांवला रंग ज्यादातर इंडियंस का देखने को मिलता है।

सांवली सूरत वाली बहुत सी लड़कियों को अक्सर इस बात को लेकर परेशानी रहती है कि वो ऐसे कौन से कलर के कपड़े पहनें जो उनकी स्किन टोन पर सूट करें। यहां हम इन्ही सारे सवालों के जवाब दे रहे हैं, और ये बता रहे हैं कि आखिर सांवले रंग पर कौन सा कलर अच्छा लगता है तो आइए जानते हैं सांवले रंग पर कौन सा कलर सूट करेगा  –

सांवले रंग पर कौन सा कलर अच्छा लगता है

लेटेस्ट फैशन और ट्रेंड की जानकारी और साथ ही आपको कलर की भी एबीसीडी पता होनी चाहिए। क्योंकि हर कलर्स हर तरह की स्किन टोन पर सूट नहीं करते हैं। आप चाहें कितना भी अच्छा फ्रैबिक या आउटफिट खरीद लें अगर आपने सही कलर का चुनाव नहीं किया है तो ये आप पर बिल्कुल भी सूट नहीं करेगा। खासतौर पर सांवले रंग पर कौन सा रंग का कपड़ा अच्छा लगेगा ये बात तो आपको पता ही होनी चाहिए। तो आइए जानते हैं कि डस्की स्किन टोन पर किस रंग के कपड़े ज्यादा सूट करते हैं –

ऑलिव ग्रीन कलर

इन दिनों वैसे भी ऑलिव ग्रीन कलर काफी ट्रेंड में है। इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर तरह के आउटफिट में आप इस कलर के साथ बेहद स्टाइलिश लुक पा सकती है। यकीन मानिए ये डस्की स्टिन टोन पर खूब सूट करता है।

पर्पल कलर

ये रंग बेहद रॉयल लगता है। फेयर स्किन टोन पर ये कलर जितना खिलता है उतना ही डस्की स्किन टोन के फीचर्स को उभारने में ये रंग मदद करता है। आप चाहे तो पर्पल कलर में डार्क और लाइट दोनों कैरी कर सकती हैं। पर्पल में एक शेड में माव, लैवेंडर आदि कलर भी पहन सकती हैं।

कोरल कलर

यह डिफरेंट कलर शेड डस्की स्किन टोन पर सूट करता है और बोल्ड लुक देता है। पेंटोन नामक एक प्रमुख कलर एजेंसी ने कोरल को कलर ऑफ द ईयर घोषित किया है। यह ऑरेंज और पिंक का मिक्चर होता है जो कि सांवली सूरत बहुत ही अच्छा लगता है।

गनमैटल ग्रे

वैसे तो ग्रे कलर इंडियन स्किन टोन पर खूब फबता है लेकिन इसके दूसरे शेड्स भी आपको ट्राई करने चाहिए। जैसे कि आजकल टिंटेड ग्रे और गनमैटल ग्रे कलर ट्रेंड में है। अगर आप एलिगेंट लुक चाहते हैं, तो ग्रे कलर को बीच, ओक, ऐश या मैपल जैसे पेस्टल व न्यूट्रल शेड्स के साथ का कॉम्बीनेशन ट्राई करें।

मस्टर्ड कलर

यह बहुत ट्रिकी कलर है, लेकिन अगर इसका इस्तेमाल सही स्किन टोन के साथ किया जाए, तो यह आपको यूनीक लुक दे सकता है। जी हां, डस्की स्किन टोन के लिए ब्राइट कलर्स में से मस्टर्ड सबसे बेस्ट है। इसे पहनने के बाद आपका चेहरा भी ग्लो करने लगता है।

हॉट पिंक कलर

अगर आपको लगता है कि यह रंग बहुत चमकीला है, आप पर अच्छा नहीं लगेगा तो आप गलत हैं। गुलाबी रंग से आप अपने फैशन में एक ऐसा आउटफिट शामिल कर सकती हैं, जो आप पर खूब फबेगा। इसके साथ मैचिंग की जूलरी चुनना बेहतर विकल्प है।

नैवी ब्लू कलर

इस कलर को लेकर बहुत से लोगों को ये गलतफहमी है कि ये डस्की स्किन टोन पर अच्छा नहीं लगता है। बल्कि गेहुँआ रंग पर तो ये और भी ज्यादा खिलता है। डेनिम से लेकर पेस्टल ब्लू तक आपको कपड़े के कलर के अनेक विकल्प मिल जाएंगे। कोबैल्ट ब्लू भी आपके लुक को शानदार बना सकता है।

वाइन रेड कलर

ये रंग बहुत ही यूनिक कलर्स में से एक है। वाइन रेड या चेरी रेड भी आप पर बहुत अच्‍छा लगेगा। वैसे, वाइन और चेरी रेड डार्क स्किन टोन पर खूब फबते हैं। आप बिना किसी झिझक के ये कलर ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं।

गेहुंआ रंग वाली महिलाओं का स्किन टोन सही माना जाता है। अगर इसके हिसाब से सही तरीके से ड्रेस पहनी जाए, तो पर्सनैलिटी में चार चांद लग सकते हैं। अगर आप किसी पार्टी-फंक्शन के लिए ड्रेस के कलर को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपकी ये परेशानी दूर किये देते हैं। यहां हम आपको बता रहे है सांवली लड़कियों के लिए पार्टी वियर आउटफिट आइडियाज के बारे में

विषयसूची

  • 1 सांवले लोगों पर कैसे कपड़े अच्छे लगते हैं?
  • 2 क्या सांवले लोग गोरे हो सकते हैं?
  • 3 अपना स्किन टोन कैसे जाने?
  • 4 कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए?

सांवले लोगों पर कैसे कपड़े अच्छे लगते हैं?

इसे सुनेंरोकेंऐसे सांवले रंग वाले लोग मटमैला, क्रिम और ब्लू रंग के कपड़े पहन सकते हैं। इसके अलावा सांवले रंग पर खाकी, डार्क पर्पल, मरून, ग्रे, लाल, हल्का नीला, ऑरेंज और पिंक जैसे कलर सही माने जाते हैं। इन पर ऐसे कलर के कपड़े फबते हैं। इससे वे कूल दिख सकेंगे।

क्या सांवले लोग गोरे हो सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंनींबू के रस में टमाटर का रस मिलाकर लगाने से भी त्वचा की सफाई हो जाती है और रंग गोरा होने लगता है. इसीलिए यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आप सांवले रंग से परेशान हैं तो टमाटर को पीसकर इसका पेस्ट चेहरे पर लगाएं. चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और रंग निखरने लगेगा.

कौन सा कलर अच्छा लगेगा?

इसे सुनेंरोकेंएक्सपर्ट्स के मुताबिक लाइट रंग हमेशा अच्छे होते हैं। डार्क रंग जैसे लाल, ब्राउन, ग्रे और काला हर किसी को सूट नहीं आता। ये रंग अग्नि ग्रहों जैसे राहू, शनि, मंगल और सूर्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। सेठी के मुताबिक लाल, गहरा पीला और काले रंग से परहेज करना चाहिए।

लड़कों को शादी में कैसे कपड़े पहने चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंकपड़े न ज्यादा टाइट हों, न ढीले पुरुषों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो पोशाक वे पहन रहे हैं, वह न तो ज्यादा टाइट हो और न ज्यादा ढीली। पुरुषों को उचित कट के साथ तैयार टेलर्ड सूट पहनना चाहिए। शादी की पार्टी में इन्फॉर्मल कपड़े जैसे टी-शर्ट और जींस पहनने से बचें।

अपना स्किन टोन कैसे जाने?

इसे सुनेंरोकेंअगर आपकी नसें आपको नीले या बैगनी रंग की नज़र आ रही हैं तो इसका मतलब है कि आपका स्किन टोन कूल है। अगर आपको नसों का कलर हरा दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपका स्किन टोन वार्म है और इसी तरह अगर आप नसों का रंग नहीं पहचान पा रही हैं या वे ठीक से दिख नहीं रही हैं तो आपका स्किन टोन न्यूट्रल है।

कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंशनिवार के दिन काला, गहरा भूरा, गहरा नीला, जामुनी, बैंगनी आदि गहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. 7. रविवार सूर्य देव का दिन कहा जाता है. सूर्यदेव को भी लाल रंग अत्यंत प्रिय है.

इसे सुनेंरोकेंसांवले रंग वाले पुरुषों के लिए क्रीम रंग सबसे अच्छा है. इसके अलावा सांवली त्वचा वाले पुरुषों के लिए मैरून, ग्रे, लाइट रेड कलर भी अच्छे हैं. लाइट ब्लू, पिंक और ऑरेंज जैसे कलर भी इस स्किन टोन वाले पुरुषों पर अच्छे लगते हैं. इनसे उनकी पर्सनैलिटी कूल और स्मार्ट बन जाती है.

सांवले लोगों पर कौन सा कपड़ा अच्छा लगता है?

सांवले रंग पर मस्टर्ड रंग भी बहुत खिलता है। अगर सही स्किन टोन के साथ इस रंग को पहना जाए, तो ये बेहद खूबसूरत लुक देता है। साथ ही चेहरे पर ग्लो भी लाता है। पिंक का ये शेड भी आपकी सांवली रंगत पर काफी जंचता है।

गोरे रंग पर कौन सा कलर अच्छा लगता है?

गोरे रंग वाले पुरुषों पर ग्रीन, ब्लू, पर्पल और पिंक कलर के कपड़े बहुत अच्छे लगते हैं. वहीं, डार्क कलर्स में रेड, ब्लू भी इन पर खूब अच्छा दिखता है.

गोरे लोग कैसे कपड़े पहने?

गोरे रंग वालों के लिए सही कलर की ड्रेस इन पर नीला, हरा, गुलाबी, बैंगनी कलर का ड्रेस बाकि रंगों से सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। यदि गहरे रंग जैसे- डार्क ब्लू, रेड पहनें तो और भी आकर्षक दिख सकेंगे। एकदम सफेद रंग से थोड़ी दूरी बनाकर रखें।

स्मार्ट दिखने के लिए कौन से कपड़े पहने?

अगर आप सही कलर के फुटवियर्स नहीं पहनते हैं तो आपकी स्टाइल का बिगड़ना तय है। इससे बचने के लिए आप हमेशा टी-शर्ट या शर्ट की कलर जैसा या उससे मिलता-जुलता फुटवियर्स ही पहनें। अगर ऐसा नहीं हो पा रहा है तो आप ब्लैजर, टाई या स्कार्फ से मिलता जुलता भी पहन सकते हैं। बेल्ट और शूज का कलर भी हमेशा एक जैसा ही रखना चाहिए।