फोन का कैमरा ना चले तो क्या करें? - phon ka kaimara na chale to kya karen?

इसकी मदद से हमे बाद में भी वो दिन याद रहता है।  कैमरा हमारे लिए बहुत उपयोगी बन गया है, इसकी ज़रूरत आज कल हर किसी को है। हमारे स्मार्टफोन में कुछ समस्याएं हैं जो अक्सर उसमे देखने को मिल जाती हैं। जैसे कुछ माह बाद फोन का धीमा हो जाना, फोन का ज्यादा गर्म होना और ब्राउजर क्रैश होना आदि। इसी प्रकार  हमारे फ़ोन में एक और समस्या आम है। जो है फोन का कैमरा ऑन करने पर फेल बताता है या कभी स्क्रीन ब्लैक आउट हो जाता है तो किसी-किसी फोन में कैमरा ऑन हाने के बाद क्रैश हो जाता है।

फ़ोन कैमरा कैसे करें ठीक

मोबाइल कैमरा ना करें काम अपनाये ये टिप्स Android Mobile Camera Problems –

आपकी इन सभी प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ से उपाय बताएंगे जिनका यूज कर आप भी  इस  समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

कई बार हमारे मोबाइल कैमराऑन करते ही पूरी स्क्रीन ब्लैक हो जाती है तो ऐसे में अपने फोन को ऑफ करके कुछ सेकेंड के बाद ऑन कर दे.

इससे आपके फ़ोन को थोड़ा रेस्ट मिल जायेगा और वह पहले की तरह चलने लगेगा। अगर फिर भी फ़ोन का कैमरा ठीक नहीं होता है तो फोन को एक बार रीसेट कर देख लें। इससे आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा।

कई बार हमारे फोनों में कैमरा स्टार्ट करते ही अनेबल टू स्टार्ट का विकल्प आ जाता है। ऐसे में आप सबसे पहले अपने फोन को रीबूट कर देख सकते हैं।  अगर इससे भी आपकी समस्या का समाधान नहीं होता तो आप सबसे पहले अपने फ़ोन की कैश मेमोरी को डिलीट कर लें कैश मेमोरी डिलीट करने के बाद अपने फ़ोन को एक बार रीस्टार्ट कर दें। इससे समस्या का समाधान हो जायेगा। 

अगर आपका मोबाइल कैमरा काम न कर रहा है तो इसका कारण आपके फ़ोन  का  सॉफ्टवेयर भी हो सकता है, कभी-कभी जब आप मोबाइल से  फोटो खींचते  होंगे तब आपके स्क्रीन में ब्लैक स्क्रीन दिखाई देती होगी।  इसका एक कारण आपका पुराना सॉफ्टवेयर भी हो सकता है। इसके लिए अपने फ़ोन में न्य सॉफ्टवेयर अपडेट करे।

आजकल एंड्रॉएड फोनों की यह समस्या सबसे आम है कि इसमें कैमरा ऑन तो होता है लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद यह क्रैश हो जाता है। ​ ऐसे में आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर  कैश डाटा क्लियर करना है। साथ अन्य टेम्परेरी फाइल भी डिलीट कर दें। इससे आपका कैमरा जल्द ही ठीक हो जायेगा.

 कभी-कभी जब आप अपने एंड्रायड मोबाइल कैमरा ऑन करते है तो मोबाइल कैमरा ऑन होने की जगह एक मैसेज आता है कि warning camera फेल्ड फिर आपका स्मार्टफोन या तो हैंग हो जाता है या फिर होम स्क्रीन पर चला जाता है, उस समय आप सबसे पहले फोन को रीस्टार्ट कर दें, इससे भी परेशानी दूर हो जाएगी, अगर नहीं होती तो फोन को ऑफ करके रिकवरी मोड में जाए। जब आप रिकवरी मोड में आ जाएंगे तो कैशे पार्टिशन का ऑप्शन को चुन लें और फिर फोन को स्टार्ट करें। यदि अब भी परेशानी बनी हुइ है तो फोन के डाटा का बैकअप लेकर उसे रीसेट कर दें। 

स्मार्टफोन कैसे करें तेजी से चार्ज

ये कुछ ऐसे आसान से उपाय हैं जिन्हे अपनाकर आप घर बैठे ही स्मार्टफोन में कैमरे की समस्या का समाधान कर सकते हैं। और यदि फिर भी आपकी इस समाधान नहीं होता है तो आपको सर्विस सेंटर जाना अधिक बेहतर होगा।

आपके स्मार्टफोन में एक समय के लिए इंटरनेट न चले तो आप संतोष कर लेते हैं लेकिन कैमरा अगर चलना बंद हो जाए तो फिर काफी झुंझलाहट होती है। क्योंकि फोन कैमरे का उपयोग आप तब करते हैं जब किसी पल को, किसी चीज को आप हमेशा के लिए संजो कर रखना चाहते हैं। उन चीजों को बार—बार देखना चाहते हैं और दूसरों को दिखाना चाहते हैं। परंतु कई बार देखा जाता है कि आने अपने एंडरॉयड फोन में कैमरा आॅन किया और वह आपको धोखा दे देता है। आॅन ही नहीं होता। ओपेन फेल बताता है तो कभी आॅन होकर क्रैश हो जाता है। एंडरॉयड स्मार्टफोन में आज कैमरे को लेकर कई समस्याएं सुनने को मिलती हैं। आगे हमनें ऐसी ही समस्याओं का जिक्र किया है और उनके समाधान भी सुझाए हैं।

1. कैमरा फेल्ड
एंडरॉयड फोन में कैमरे के साथ सबसे ज्यादा समस्या कैमरा ओपेन न होने की होती है। जब आप तस्वीर लेने के लिए कैमरा ऐप को​ क्लिक करते हैं तो आॅन होने के बजाय ”वार्निंग: कैमरा फेल्ड” का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देता है। यदि एक बार ऐसा होकर कैमरा काम करने लगे तो कोई बड़ी परेशानी नहीं है। परंतु बार—बार आपके स्क्रीन पर इस तरह के मैसेज आए तो समझे समस्या बड़ी है। हालांकि इसका समाधान है जो आगे हमने बताया है।

फोन का कैमरा ना चले तो क्या करें? - phon ka kaimara na chale to kya karen?
फोन का कैमरा ना चले तो क्या करें? - phon ka kaimara na chale to kya karen?

समाधान: कैमरा फेल्ड समस्या को ठीक करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन को रिस्टार्ट करें। वैसे तो इसी से आपका फोन ठीक हो जाएगा लेकिन फिर भी समस्या बनी है तो ये स्टेप अपनाएं।

1. सबसे पहले फोन को रिकवरी मोड में आॅन करें। इसके लिए अपने एंडरॉयड फोन को आॅफ करें और पावर व वॉल्यूम डाउन या अप बटन को एक साथ प्रेस करें।

चार्जिंग के दौरान इन 5 ग​लतियों से आपका फोन हो सकता है जल्दी खराब

2. कुछ सेकेंड बटन को प्रेस करके रखें। इसके बाद आपका फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा।

3. याद रहे कि यहां पर टच स्क्रीन कार्य नहीं करेगा इसलिए वॉल्यूम डाउन बटन मेन्यू चुनाव करने के लिए और पावर बटन का उपयोग ओके करने के लिए करें।

4. रिकवरी मोड में आपको कैशे पार्टिशन का विकल्प मिलेगा। उसका चुनाव कर ओके करें। यहां आप कैशे पार्टिशन को डिलीट कर दें। इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

यदि इसके बाद भी समस्या बनी है तो फोन का डाटा बैकअप लेकर उसे फैक्ट्री रीसेट कर दें।

जानें फोन को कैसे करें कम्यूटर पर मिरर वो भी बिना इंटरनेट

2. कैमरा क्रैश
एंडरॉयड स्मार्टफोन में यह समस्या भी आम है। आप अपने फोन का कैमरा आॅन करते हैं वह खुल तो जाता है लेकिन कुछ ही सेकेंड में ऐप क्रैश हो जाता है।

फोन का कैमरा ना चले तो क्या करें? - phon ka kaimara na chale to kya karen?
फोन का कैमरा ना चले तो क्या करें? - phon ka kaimara na chale to kya karen?

समाधान: इस समस्या के लिए भी आपको सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि हमने आगे जो तरीका बताया है उससे खुद से ही ठीक कर सकते हैं।

1. इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और ऐप का चुनाव करें।

2. यहां से आप आॅल ऐप में जाएं और कैमरा ऐप को क्लिक करें।

3. इसमें सबसे पहले आपको कैमरे को फोर्स स्टॉप करना है। इसके बाद अपने फोन को रिस्टार्ट करें। कैमरा काम करेगा।

इसके बाद भी समस्या हो रही है तो फिर से आप सेटिंग में जाएं और ऐप्लिकेशन मैनेजर से आॅल टैब में जाकर कैमरा ऐप को ओपेन करें। इसमें कैशे डाटा ​क्लियर करें और डाटा भी क्लियर कर दें। इससे समस्या का हल हो जाएगा।

कई फोन में इसके बाद भी समस्या रह जाती है। ऐसे में हमने जो उपर में कैशे पार्टिशन वाइप करने का विकल्प बताया है उसे करें। सबसे पहले फोन को आॅफ करें। इसके बाद पावर और वॉल्यूम बटन को एक साथ प्रेस करें। कुछ सेकेंड प्रेस कर रखने के बाद आपका फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा। यहां आपको कैशे पार्टिशन का विकल्प मिलेगा उसे वाइप कर दें।

इस तरह आप कर सकते हैं नकली शाओमी फोन की पहचान

3. कैमरा ऐरर
कई लोगों की शिकायत है कि एंडरॉयड फोन में कैमरा ओपेन करने पर स्क्रीन पर ”कैमरा ऐरर” का मैसेज आता है और कैमरा बंद हो जाता है। ज्यादातर यह समस्या थर्ड पार्टी ऐप की वजह से होती है। इसका समाधान भी आप कर सकते हैं।

फोन का कैमरा ना चले तो क्या करें? - phon ka kaimara na chale to kya karen?
फोन का कैमरा ना चले तो क्या करें? - phon ka kaimara na chale to kya karen?

समाधान: इसके लिए सबसे पहले अपने फोन को सेफ मोड में स्टार्ट करें। सेफ मोड में आॅन करने के लिए सबसे पहले पावर बटन को कुछ देर दबा कर रखें खुद ही आपसे सेफ मोड में स्टार्ट होने के लिए पूछेगा। हालांकि कुछ फोन में तरीका अलग हो सकता है ऐसे में आप गूगल पर चेक कर सकते हैं। सेफ मोड में कैमरे का उपयोग करें यदि यह वही तरीके कार्य कर रहा है तो समझें कि यह थर्ड पार्टी ऐप की वजह से हो रहा है। ऐसे में हाल में इंस्टॉल कैमरा ऐप को तुरंत अनइंस्टॉल करें। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा। हालांकि कैमरा ऐरर जल्दी ठीक नहीं होता ऐसे में आप वीडियो, सेल्फी और पैनोरामा मोड को भी चेक करें।

4. स्क्रीन हो रहा ब्लैक आउट
कुछ लोग शिकायत करते हैं कि कैमरा आॅन करने के साथ ही स्क्रीन पूरी तरह से काली हो जाती है और लंबे समय तक ऐसा ही होता है।

फोन का कैमरा ना चले तो क्या करें? - phon ka kaimara na chale to kya karen?
फोन का कैमरा ना चले तो क्या करें? - phon ka kaimara na chale to kya karen?

समाधान: इस समस्या के समाधान के लिए

1. सबसे पहले आपको फोन को कुछ सेकेंड के लिए आॅफ करके छोड़ देना है। फिर आॅन करेंगे तो यह ठीक हो जाएगा। यदि आपके फोन की बैटरी रिमूवेबल है तो फोन आॅन रहने के दौरान ही सीधे बैटरी निकाल दें तो ज्यादा बेहतर होगा।

2. कई बार स्क्रीन ब्लैकआउट का भी कारण थर्ड पार्टी कैमरा ऐप होते हैं। ऐसे में फोन को सेफ मोड में स्टार्ट करें। यह तरीका हमने उपर ही बताया है। यदि वहां सही काम कर रहा है ​तो फिर हाल में इंस्टॉल कैमरा ऐप को डिलीट करें और फोन को रिस्टार्ट करें। यदि सेफ मोड में भी परेशानी हो रही है तो ​फिर फैक्ट्री रिसेट ही बेहतर उपाय है।

3. वैसे तो रिस्टार्ट करने से ही फोन की आधी समस्या का निदान हो जाता है लेकिन रैम रिफ्रेस भी एक बेहतर तरीका है। इसमें सबसे पहले एंडरॉयड फोन के सभी ऐप को एक-एक कर बंद करते हैं और ​फिर उसे रिस्टार्ट करते हैं।

मोबाइल का कैमरा नहीं चल रहा है तो क्या करें?

कैमरे से जुड़ी समस्याएं हल करने के लिए, हमारे सेल्फ़-हेल्प फ़्लो का इस्तेमाल किया जा सकता है..
अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें ..
ऐप्लिकेशन सभी ऐप्लिकेशन देखें कैमरा पर टैप करें. ... .
डिवाइस की मेमोरी और कैश मेमोरी.

कैमरा कैसे चालू कर सकते हैं?

किसी साइट की कैमरे और माइक्रोफ़ोन की अनुमतियां बदलना.
अपने Android डिवाइस पर Chrome ऐप्लिकेशन खोलें..
पता बार के दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग पर टैप करें..
साइट की सेटिंग पर टैप करें..
माइक्रोफ़ोन या कैमरा पर टैप करें..
माइक्रोफ़ोन या कैमरा चालू या बंद करने के लिए टैप करें..

वीडियो कैमरा कैसे ठीक करें?

अगर आपके स्मार्टफोन का कैमरा किसी कारन की वजह से काम करना बंद हो गया हो, या फिर मोबाइल कैमरा इस्तेमाल करते वक़्त तरह तरह के Popup आरहे हो तो आप अपने कैमरा की ऍप के को क्लियर करके उसे Reset कर सकते है। मोबाइल कैमरा Reset करने के बाद आपका मोबाइल कैमरा ऍप पूरी तरह से नया हो जाएंंगा।