एंटी एजिंग क्रीम से पहले क्या लगाना चाहिए? - entee ejing kreem se pahale kya lagaana chaahie?

एंटी एजिंग क्रीम से पहले क्या लगाना चाहिए? - entee ejing kreem se pahale kya lagaana chaahie?

Show

आज हम छोटी दुकान के इस लेख मे बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया के बारे मे बताएँगे। क्योंकि भारत के बाज़ार मे आज के समय मे इतनी सारी एंटी एजिंग क्रीम मोजूद हैं, की लोग फेसला ही नही कर पाते की उनको अपने लिए कोनसी क्रीम को चुन्ना चाहिए। ओर इसी काश मकश मे कभी-कभी हम अपने लिए गलत प्रॉडक्ट का चुनाव कर लेते हैं, जिस वजह से फायदे की बजाय स्किन ओर खराब हो जाती है। 

इसी समस्या को धियान मे रखते हुए हमने भारत मे मिलने वाली 12 सबसे अच्छी क्रीम को खोज कर इनके बारे मे पूरी जानकारी दी है। इन क्रीम को हमने अलग-अलग प्रकार की त्वचा के लिए चुना है, क्योंकि सभी की स्किन एक जेसी नही होती। इस लिए हमने ड्राई स्किन के लिए एंटी-एजिंग क्रीम अलग ओर ऑयली त्वचा वालों के लिए अगल बताई है। 

  • एंटी एजिंग क्रीम के फायदे
  • इंडिया मे सबसे अच्छी एंटी एजिंग क्रीम के नाम
    • 1. मामाअर्थ रेटिनल नाइट क्रीम
    • 2. वाओ बेस्ट एंटी एजिंग नाईट क्रीम
    • 3. पॉन्ड्स एज मिरेकल क्रीम के फायदे
    • 4. लोटस फ्यटो आर-एक्स एंटी एजिंग नाईट क्रीम
    • 5. हिमालया एंटी रिंकल क्रीम के फायदे
    • 6. ट्रू नेचुरल आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम
    • 7. ओले ऐज प्रोटेक्ट बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया
    • 8. लोरल स्किन पर्फेक्ट एंटी एजिंग क्रीम 
    • 9. गार्नियर रिंकल लिफ्ट आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम
    • 10. ब्लू नेक्चर आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम
    • 11. ओले रीजेनेरिस्ट माइक्रोस्कल्पटिंग बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया
    • 12. लोटस हर्बल एंटी एजिंग ट्रॅन्सफोर्मिंग क्रीम     
  • हाल मे पूछे गए सवाल
    • झुर्रियों के लिए कौन सी क्रीम लगाएं? 
    • एंटी एजिंग क्रीम घर पर कैसे बनाएं?
    • गार्नियर शिकन लिफ्ट क्रीम का उपयोग कैसे करें?
    • भारत में सबसे अच्छा क्रीम कौन सा है? 

एंटी एजिंग क्रीम के फायदे

वेसे तो एंटी एजिंग क्रीम के बहुत सारे फायदे बताए जाते हैं, लेकिन हम यहाँ पर उन फायदों की बात करेंगे जो शोध मे सिद्ध हो चुके हैं। एक शोध जर्नल ऑफ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी की रिसर्च के हिसाबसे, एंटी एजिंग क्रीम को इस्तेमाल करने से त्वचा पर बढ़ती उम्र के कारण होने वाले रिंकल्स खतम हो जाते हैं।

इसी लिए इनको रिंकल्स के लिए बेस्ट क्रीम भी माना जाता है, साथ ही एंटी एजिंग क्रीम का एक फायदा ये भी है। की इसे यूज़ करने से चेहरे का रूखा पन हट जाता है, ओर स्किन की इलास्टिसिटी को सही करने का काम भी करती है। इसी लिए इन क्रीम को बढ़ती उम्र वाले लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि ये सभी समस्याए उम्र के बढने के साथ चेहरे पर दिखाई देने लगती हैं। साथ ही इनको इस्तेमाल करने से बढ़ती उम्र के कारण चेहरे पर दिखाई देने वाले दाग धब्बे भी हट जाते है।

इंडिया मे सबसे अच्छी एंटी एजिंग क्रीम के नाम

  • MamaEarth Retinol Night Cream
  • Wow Anti Aging Night Cream
  • Pond’s Age Miracle Day Cream
  • Lotus Phyto Rx Anti Aging Night Cream
  • Himalaya Anti Wrinkle Cream
  • Tru Natural Anti Aging Cream
  • Olay Age Protect Anti Aging Cream
  • L’Oreal Paris Perfect Skin Day Cream
  • Garnier Wrinkle Lift Anti Aging Cream   
  • Blue Nectar Anti Aging Cream
  • Olay Regenerist Micro Sculpting Cream
  • Lotus Herbal YouthRx Anti Aging Cream

1. मामाअर्थ रेटिनल नाइट क्रीम

अगर आप बेस्ट एंटी एजिंग नाइट क्रीम ढूंढ रहे तो आप इस क्रीम को अपने लिए चुन सकते हो, क्योंकि इस क्रीम को बनाने के लिए बकुची ओर रेटिनोल का इस्तेमाल किया जाता है। इस लिए इस क्रीम को यूज़ करने से त्वचा पर कोलेजन उत्पाद सही रहता है, इसी लिए चेहरे की झुर्रियां साफ होने लगती हैं।

इतना ही नही इस क्रीम को नाइट क्रीम को इस्तेमाल करने से चेहरे के काले दाग धब्बे हट जाते हैं, ओर पिम्पल के निशान भी कम हो जाते हैं। इसके अलावा ये त्वचा को चिप-चिपा किए बिना चेहरे का सूखापन भी कम कर देती है, जिस वजह से स्किन पर ग्लो दिखने लगती है। इस आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम को त्वचा पर बुरा प्रभाव डालने वाले केमिकल, जेसे पेराबेन, सल्फेट ओर आर्टिफ़िशियल रंगों के बिना बनाया जाता है।

2. वाओ बेस्ट एंटी एजिंग नाईट क्रीम

अगर बात बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया की हो तो भला वाओ कम्पनी केसे पीछे रेह सकती है, यूं तो इस कम्पनी के सभी प्रोडक्टस काफी अच्छे होते हैं। लेकिन इस नाईट क्रीम की बात ही अलग है, क्योंकि इसे बनाने के लिए शिया बटर, एलोवीरा के पत्ते का रस ओर ऑलिव ऑयल जेसी बेहतरीन जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है।

इसी लिए इस क्रीम को इस्तेमाल करने से बढ़ती उम्र के कारण होने वाले चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही इसे लगाने से आँखों के नीचे की महीन झुर्रियों के अलावा चेहरे ओर गर्दन की झुर्रियां भी कम होने लगती हैं। इस क्रीम को सभी प्रकार की त्वचा वाले लोग यूज़ कर सकते हैं, कम्पनी का दावा है की इसे इस्तेमाल करने के केवल 2 महीने के भीतर चेहरा साफ हो जाता है। इसी लिए हम इसे बेस्ट एंटी एजिंग नाईट क्रीम भी कह सकते हैं।

3. पॉन्ड्स एज मिरेकल क्रीम के फायदे

पॉन्ड्स को भारत ही नही दुनिया भर मे बेहतरीन स्किन केयर प्रोडक्टस बनाने वाली कंपनियों मे गिना जाता है, इसी लिए पॉन्ड्स एज मीरेकल क्रीम बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया की इस लिस्ट मे आती है। इस क्रीम को सभी तरह की स्किन वाले लोगों के लिए बनाया गया है। मतलब चाहे आपकी स्किन ड्राई हो या ऑयली ओर चाहे आपकी स्किन सेंसटिव हो आप इसे यूज़ कर सकते हो।

पॉन्ड्स एज मिरेकल क्रीम के फायदे की अगर बात की जाए तो, इसे इस्तेमाल करने से बढ़ती उम्र के साथ आने वाले दाग धब्बे तो कम होते ही हैं, साथ ही ये चेहरे की झुर्रियों को भी हटा देती है। इसके अलावा इसका SPF फॉर्मूला स्किन को अल्ट्रावायोलेट किरणों से बचाता है, जो चेहरे पर झुर्रियों ओर दाग धब्बों का एक बड़ा कारण होता है। इतना ही नहीं इस क्रीम को यूज़ करने से चेहरे पर चमक आती है, ओर मुहाँसे के निशान भी हट जाते हैं।

4. लोटस फ्यटो आर-एक्स एंटी एजिंग नाईट क्रीम

अगर आप ड्राई स्किन के लिए एंटी-एजिंग क्रीम की तलाश मे हो तो, ये आपके लिए सबसे बेस्ट क्रीम हो सकती है, क्योंकि लोस्टस कंपनी की इस क्रीम को खास कर ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए बनाया है। इस क्रीम को बनाने के लिए आंवले ओर लीची के रूट एक्सट्रेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। 

जो की रात मे सोते समय त्वचा की खोई हुई रोनाक लोटाता है, ओर पर्यावरण मे मोजूद प्रदूषण के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई करता है। इसके अलावा इस क्रीम को यूज़ करने से उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर दिखने वाले दाग धब्बों से भी राहत मिलती है, ओर चेहरे पर झाइयां ओर झुर्रियां भी कम होने लगती हैं। इसी लिए स्किन निखार आने लगता है, ओर चेहरा फिरसे जवां दिखने लग जाता है। इसी लिए हम इसे बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया भी कह सकते हैं।

5. हिमालया एंटी रिंकल क्रीम के फायदे

हिमालया एंटी रिंकल क्रीम के फायदे की अगर बात करें तो, इस क्रीम को इस्तेमाल करने से बढ़ती उम्र के कारण चेहरे पर दिखने वाले काले दाग धब्बे हट जाते हैं। साथ ही इसे यूज़ करने से चेहरे, माथे ओर आँखों के नीचे दिखने वाली झुर्रियां भी हट जाती हैं। अगर कोई आपने कहे की बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया बताओ तो आप इस क्रीम का नाम बता सकते हो। 

इतना ही नही ये त्वचा को कोमल ओर चमकदार बनाए रखने मे भी मदद करती है, इसी लिए इसे यूज़ करने से चेहरा साफ ओर जवां बना रहता है। कम्पनी का दावा है की इस क्रीम को पूरी तरह आयुर्वेदिक क्रीम के तोर पर बना जाता है, ओर इसमे त्वचा को नुकसान पहुँचने वाले हानी कारक केमिल को यूज़ नहीं किया जाता। 

6. ट्रू नेचुरल आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम

अगर बेस्ट आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम खोज रहे हो तो, यहाँ पर आपकी तलाश पूरी होती है। क्योंकि इस क्रीम को 13 बेहतरीन प्रकर्तिक जड़ी बूटियों द्वारा तेयार किया जाता है। जिसमे केसर, हल्दी, मंजिष्ठा, गुलाब ओर चन्दन भी शामिल हैं। हल्दी को सबसे अच्छे एंटीऑक्सीडेंट के तोर पर यूज़ किया जाता है, जो त्वचा से बढ़ती उम्र के लक्षणो को कम करने का काम करती है। 

मंजिष्ठा चेहरे की खोई हुई रोनाक को लोटा कर चमकती हुई त्वचा प्रदान करता है, वहीं चन्दन चेहरे पर मोजूद झुर्रियों को कम कर स्किन की ग्लो को बढ़ा देता है। इसके अलावा केसर सुस्त त्वचा को साफ कर चेहरे की चमक को बढ़ा देता है, ओर गुलाब स्किन के छिद्रों को ठीक करने का काम करता है। इसी लिए ये बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया की इस लिस्ट मे फिट बेठती है।

7. ओले ऐज प्रोटेक्ट बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया

ओले ऐज प्रोटेक्ट को हमने बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया की इस लिस्ट मे इस लिए शामिल किया है। क्योंकि इस क्रीम को इस्तेमाल करने के केवल 4 हफ्तों के अंदर ही आपकी त्वचा से बदती उम्र के धब्बे कम होने लगते हैं, ओर त्वचा पर निखार आने लगता है।  इतना ही नहीं इसे यूज़ करने से चेहरे की झुर्रियां भी खतम हो जाती है, ओर कील मुहाँसे के निशान भी कम होने लगते हैं। 

साथ ही ये चेहरे का कालापन भी कम कम करती है, ओर स्किन की झाइयों को भी हटा देती है, जोकि चेहरे की रंगत बिगड़ने के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसके अलावा इस क्रीम को लगाने से चेहरा मुलायम, चमकदार ओर त्वचा दोबारा जवां दिखने लगती है। एलोवीरा की सुगंध के साथ आने वाली इस एंटी एजिंग क्रीम को सभी तरह की त्वचा वाली महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं।

8. लोरल स्किन पर्फेक्ट एंटी एजिंग क्रीम 

अगर आपकी ऐज़ 30 साल के ऊपर है तो आप लोरल की इस क्रीम को यूज़ कर सकते हैं, ओर अगर आप उम्र 40 साल से अधिक है, तो आपको लोरल स्किन पर्फेक्ट 40+ क्रीम लेनी चाहिए। इस क्रीम को सभी प्रकार की त्वचा वाली महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसी लिए इसको हर किस्म की स्किन वाली महि लाएँ यूज़ कर सकती हैं।

इस क्रीम को खास कर स्किन की झुर्रियां हटाने के लिए ओर चेहरे के दाग धब्बों को हटाने के लिए बनाया गया है। इसके अलावा ये चेहरे को खूबसूरत गोरा ओर चमकदार भी बनती है, साथ ही त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम रखती है, जिस कारण आपका चेहरा जवां ओर खिला-खिला दिखाई देने लगता है। 

9. गार्नियर रिंकल लिफ्ट आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम

गार्नियर कम्पनी की इस क्रीम को खास कर बढ़ती उम्र की महिलाओं की त्वचा को देखते हुए डिज़ाइन किया गया है। जिससे बढ़ती उम्र के प्रभाव से त्वचा को बचाया जा सके ओर चेहरे को पहले जेसा जवां बने रहने मे मदद मिल सके। इस आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम को बनाने के लिए चेरी ओर बिल्बेरी के एक्सट्रेक का इस्तेमाल किया गया है। जो त्वचा की झुर्रियों को कम कर चेहरे को साफ रखने मे मदद करते हैं। 

इसके अलावा इस क्रीम को यूज़ करने से त्वचा प्रदूषण के कारण होने वाले नुकसान से बची रहती है, ओर ये स्किन की हानी कारक किरणों से भी हिफाजत करती है। साथ ही चेहरे को खूबसूरत जवां ओर गोरा बने रहने मे मदद करती है, जिस वजह से ये बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया की केटेगरी मे शामिल है।

10. ब्लू नेक्चर आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम

कम्पनी का दावा है की इस क्रीम को पूरी तरह से आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम के तोर पर बनाया गया है, इसमे किसी भी तरह के किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इसी लिए हमने इसे बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया की इस लिस्ट मे रखा है। इसकी एक वजह ये भी है की, ये क्रीम त्वचा से प्रदूषण के कारण पड़ने वाली झाइयों को भी हटा देती है।

ओर उम्र के बढ़ने की वजह से दिखने वाली झुर्रियों से भी छुटकारा दिला सकती है, इतना ही नही ये चेहरे की चमक को बढ़ा कर त्वचा को पहले जेसा जवां बनाने मे मदद करती है। सभी प्रकार की त्वचा वाली महिलाओं के लिए बनी ये क्रीम लंबे समय तक त्वचा पर नमी बनाए रखने मे मदद करती है, जिस कारण चेहरा चमकदार ओर साफ दिखता है।

11. ओले रीजेनेरिस्ट माइक्रोस्कल्पटिंग बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया

अगर आप इस क्रीम को खरीदते हो तो, बेहतर रिज़ल्ट केलिए आपको इसे सुबहे ओर रात मे लेटते वक़्त लगाना चाहिए। इस क्रीम को लगाने आपके चेहरे की झुर्रियां कम हो सकती हैं, साथ ही चेहरे के दाग धब्बे भी कम हो सकते हैं। इसके अलावा ये ड्राई स्किन पर बिना तेल छोड़े त्वचा को कोमल ओर चिकना बनाए रखती है, जिस कारण त्वचा जवां ओर खूबसूरत दिखने लगती है। ओले कम्पनी की माने तो इस क्रीम को इस्तेमाल करने के केवल 4 हफ्ते के भीतर ही चेहरे पर इसका असर दिखाई देने लगता है।

12. लोटस हर्बल एंटी एजिंग ट्रॅन्सफोर्मिंग क्रीम     

बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया की इस लिस्ट मे ये लास्ट क्रीम है, इस क्रीम के फायदे की अगर बात करें तो। ये चेहरे पर बिना चिप-चिपहट किए त्वचा के रूखे पन से छुटकारा दिला सकती है, ओर स्किन को हाइड्रेट करती है। इसके अलावा इसे इस्तेमाल करने से आँखों के नीचे के रिंकल ओर चेहरे की झुर्रियां भी हट जाती हैं।

इतना ही नही ये चेहरे के काले दाग धब्बों को कम करने का काम भी करती है, ओर चेहरे को साफ खूबसूरत बनाए रखती है। साथ ही इसे यूज़ करने से बढ़ती उम्र के कारण चेहरे की त्वचा का ढीला पन भी खतम हो सकता है। क्योंकि कम्पनी ने इसे केवल रात मे यूज़ करने के लिए बनाया है, इसी लिए हम इसे बेस्ट एंटी एजिंग नाईट क्रीम भी कह सकते हैं।              

हाल मे पूछे गए सवाल

झुर्रियों के लिए कौन सी क्रीम लगाएं? 

चेहरे ओर माथे की झुर्रियां हटाने के लिए यूं तो बाज़ार मे बहुत सारी क्रीम मोजूद हैं, लेकिन हमे केवल अपनी स्किन के हिसाब से बेस्ट क्रीम चुन्नी चाहिए। क्योंकि सभी की स्किन अलग-सलग प्रकार की होती है, इसी लिए सभी के लिए झुर्रियों की क्रीम भी अलग हो सकती है। अगर आप अपनी स्किन के हिसाब से झुर्रियों के लिए बेस्ट क्रीम देखना चाहते हो, तो आप हमारा लेख पढ़ सकते हो जहां हमने चेहरे की झुर्रियां हटाने की सबसे अच्छी क्रीम के बारे मे बताया है।

एंटी एजिंग क्रीम घर पर कैसे बनाएं?

एंटी एजिंग क्रीम बनाने के लिए आपको क्रीम वेक्स, एलोवीरा का जेल, बादाम का तेल ओर एसेंशियल ऑयल के अलावा नरयाल के तेल की ज़रूरत पड़ेगी। इन सभी समान को लेने के बाद आपको सबसे पहले एक बर्तन मे क्रीम वेक्स को पका लेना है, इसके पिघल जाने के बाद इसमे बादाम का तेल डाल कर इसे अच्छे से मिला लें।
अब इसे चूल्हे से उतार कर हल्का ठंडा होने के लिए छोड़ दें, धियान रहे इसे जियादा ठंडा ना करें नही तो ये मिश्रण जाम जाएगा ओर अच्छे से ब्लेन्ड नही होगा। अब इस हल्के गरम मिश्रण को ब्लेंडर मे डालें ओर इसमे एसेंशियल ऑयल ओर एलोवीरा जेल धीरे धीरे डालते रहें ओर ब्लेन्ड करते रहें।
एसे घर पर बन जाती है बेहतरीन पीले रंग की एंटी एजिंग क्रीम, धियान रहे इसे एयर टाइट डिब्बे मे रखें नही तो ये खराब हो जाती है।   

गार्नियर शिकन लिफ्ट क्रीम का उपयोग कैसे करें?

गार्नियर रिंकल लिफ्ट क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोलें, ताकि इस क्रीम का असर अच्छे से आपके चेहरे पर हो सके। अब इस क्रीम को दो उँगलियों की मदद से अपने चेहरे ओर गर्दन पर लगाएं ओर हल्के हल्के मसाज करें।

भारत में सबसे अच्छा क्रीम कौन सा है? 

भारत मे क्रीम बनाने वाली बहुत सारी कंपनियाँ, जिनमे सबसे अच्छी कम्पनियों की अगर बात करें तो मामाअर्थ, पॉन्ड्स, वाओ, लोरियल, लोटस, ओर बायोटिके जेसी ओर भी काईं कम्पनियाँ मोजूद हैं, इन सभी कम्पनी की क्रीम को भारत मे सबसे अच्छी क्रीम माना जाता है। 
लेकिन हर इंसान के लिए उसकी ज़रूरत के हिसाब से अच्छी क्रीम अलग होती है, क्योंकि हर इंसान की ज़रूरत भी अलग होती है। जेसे किसी को चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए क्रीम की ज़रूरत पड सकती है, तो किसी को चेहरे का कालापन हटाने के लिए, वहीं किसी को चेहरे के दाग धब्बे हटाने की क्रीम चाहिए, एसे ही कोई मुहाँसे के लिए सबसे अच्छी क्रीम भी पूछ सकता है।
तो इसका जवाब देना की भारत मे सबसे अच्छी क्रीम कोनसी है, इतना आसान नही है, अगर आप अपने लिए सबसे अच्छी क्रीम देखना चाहते हो तो छोटी दुकान पर हमने अलग-अलग समस्याओं के लिए भारत मे मिलने वाली सबसे अच्छी क्रीम के बारे मे बताया है आप हमारे लेख पढ़ कर अपने लिए सबसे अच्छी क्रीम को चुन सकते हो।  

एंटी एजिंग क्रीम कब लगाना चाहिए?

एंटी एजिंग क्रीम को लगाने की सही उम्र 20 के अंत और 30 के शुरुआत में सबसे सही होती है. वैसे तो आपको अपनी स्किन पर एजिंग के लक्षणों को समझने में हो सके सालो लग जाएं. ऐसे में आपको एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए ताकि उम्र बढ़ने का प्रोसेस स्लो होने लगे.

एंटी एजिंग क्रीम का उपयोग कैसे करें?

एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल रात में करने से आपको बेहतर रिजल्ट प्राप्त होता है। इसलिए कोशिश करें कि हमेशा रात के समय एंटी-एजिंग क्रीम या फिर अन्य प्रोडक्ट लगाएं। एंटी एजिंग प्रोडक्ट लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को मेकअप रिमूवर से साफ कर लें। फिर क्लिंजर से चेहरे की अच्छी से सफाई करें

एंटी एजिंग क्रीम सबसे अच्छी कौन सी है?

मामाअर्थ रेटिनल नाइट क्रीम ... .
वाओ बेस्ट एंटी एजिंग नाईट क्रीम ... .
पॉन्ड्स एज मिरेकल क्रीम के फायदे ... .
लोटस फ्यटो आर-एक्स एंटी एजिंग नाईट क्रीम ... .
हिमालया एंटी रिंकल क्रीम के फायदे ... .
ट्रू नेचुरल आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम ... .
ओले ऐज प्रोटेक्ट बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम इन इंडिया ... .
लोरल स्किन पर्फेक्ट एंटी एजिंग क्रीम.

एंटी एजिंग क्रीम के क्या फायदे हैं?

Anti Ageing क्रीम लगाने की सही उम्र जानें.
30 की उम्र के बाद चेहरे की स्किन ढीली होने लगती है और झुर्रियां दिखने लगती हैं। ... .
स्किन केयर काफी जरूरी है लेकिन ये सही समय पर की जाए तो ही फायदा करती है। ... .
एंटी एजिंग क्रीम चेहरे पर होने वाली झुर्रियों को सही करती है।.