एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं - ekaadashee ke din sir dhona chaahie ya nahin

एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं / एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं – हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक कार्यक्रम में व्रत उपवास आदि रखने की परंपरा हैं. उपवास रखने पर अन्न आदि का त्याग किया जाता हैं. ऐसे ही हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का भी बड़ा महत्त्व हैं. इसदिन भी उपवास रखने की परंपरा हैं.

हर महीने में दों एकादशी आती हैं. एक कृष्ण पक्ष में आती है. तो दूसरी शुक्ल पक्ष में आती हैं. एकादशी का व्रत करने में भी कुछ नियम का पालन करना होता हैं. जिसके बारे में शायद ही सभी को पता होता हैं. अगर आप भी एकादशी व्रत में रखे जाने वाले नियम के बारे में जानना चाहते है. तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं - ekaadashee ke din sir dhona chaahie ya nahin

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं. तथा इस व्रत से जुड़े अन्य और नियम के बारे में भी बताने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

अपराजिता का फूल किस भगवान को चढ़ता है / सफेद फूल की अपराजिता के फायदे

  • एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं
  • एकादशी व्रत में चाय पीना चाहिए या नहीं
  • एकादशी के दिन कपड़े धोने चाहिए या नहीं
  • एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं
  • एकादशी व्रत के पारण में क्या खाना चाहिए
  • ekadashi ke din kya nahi khana chahiye / एकादशी के दिन क्या नहीं खाना चाहिए
  • एकादशी व्रत के कुछ नियम
  • निष्कर्ष

एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं

जी हां, एकादशी व्रत में दूध पी सकते हैं.

एकादशी व्रत में चाय पीना चाहिए या नहीं

जी हां, एकादशी व्रत में चाय पिया जा सकता हैं. लेकिन चाय का अधिक मात्रा में उस दिन सेवन न करे तो बेहतर होगा. क्योंकि एकादशी के दिन आपका उपवास होता है. और ऐसे में हमारा पेट खाली होता है. तो अधिक मात्रा में चाय का सेवन करने से एसिडिटी की तथा अन्य समस्या हो सकती हैं. इससे अच्छा आप एकादशी व्रत में दूध का सेवन करे.

कलयुग का कड़वा सच क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

एकादशी के दिन कपड़े धोने चाहिए या नहीं

जी नहीं एकादशी के दिन कपडे नहीं धोने चाहिए. एकादशी के दिन कपडे धोने की मनाई हैं.

एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं

एकादशी के दिन महिलाओं को अपना सिर या बाल नहीं धोना चाहिए. तथा अपने शरीर पर साबुन का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.

घर में कौन कौन सी मूर्ति रखनी चाहिए / घर में कितने इंच की मूर्ति रखनी चाहिए

इसके अलावा एकादशी के दिन नाख़ून और बाल काटना भी वर्जित माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की इस दिन यह सभी वर्जित काम करने से भगवान विष्णु अप्रसन्न होते हैं. और हमारे घर में धन की हानि होती हैं.

एकादशी व्रत के पारण में क्या खाना चाहिए

एकादशी व्रत के पारण में आम, अंगूर, केला, बादाम, पिस्ता आदि अमृत फलों का सेवन कर सकते हैं.

एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं - ekaadashee ke din sir dhona chaahie ya nahin

इसके अलावा एकादशी व्रत के दिन दूध, साबूदाना, सेंधा नमक, काली मिर्च, अदरक, मेवे, चीनी, नारियल, आलू, शकरकंद आदि का भी सेवन किया जा सकता हैं.

शनिवार को सूर्य भगवान को जल देना चाहिए या नहीं / सूर्य भगवान को किस दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए

ekadashi ke din kya nahi khana chahiye / एकादशी के दिन क्या नहीं खाना चाहिए

एकादशी के दिन व्रतधारी व्यक्ति को गाजर, गोभी, पालक, शलजम बैंगन, सेमफली, जौ आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा एकादशी के दिन मांस-मदिरा तथा नशीले पदार्थ का भी सेवन करने से बचना चाहिए. इस दिन सिर्फ सात्विक भोजन लेना चाहिए.

सूर्य को अर्घ्य देने का मंत्रतरीका, फायदे, समय / सूर्य को अर्घ्य क्यों देते हैं

एकादशी के व्रत में भगवान विष्णु का मीठा पान चढाने का नियम हैं. लेकिन व्रतधारी व्यक्ति को वह मीठा पान खाने की भी मनाई हैं.

एकादशी व्रत के कुछ नियम

एकादशी व्रत में कुछ नियम का पालन करना होता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे दिया हैं.

  • एकादशी के दिन घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि झाड़ू लगाने से सूक्ष्म जीव का मृत्यु होता हैं. तो इस दिन ऐसा पाप हमारे न हो इससे बचना चाहिए.
  • एकादशी के व्रत में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. और भोग विलास से दूर रहना चाहिए.
  • इस दिन किसी पर भी क्रोध नहीं करना चाहिए.
  • इस दिन प्रत्येक वस्तु का भोग भगवान को लगाने के बाद ही खुद ग्रहण करे.
  • इस दिन ब्राह्मणों तथा जरूरतमंद लोगो को दान दक्षिणा जरुर दे.

एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं - ekaadashee ke din sir dhona chaahie ya nahin

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं इस सवाल के जवाब में बताया की दूध का सेवन कर सकते है. इसके अलावा एकादशी व्रत से जुडी अन्य बाते और नियम के बारे में भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं / एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गरुड़ पुराण कब पढ़ना चाहिए / गरुड़ पुराण के टोटके, नियम, और फायदे

नाभि ठीक करने का मंत्र तथा शाबर मंत्र धरन ठीक करने का मंत्र

नमक से नजर कैसे उतारे / सिंदूर, काली मिर्च, फिटकरी से नजर कैसे उतारे

क्या एकादशी को सिर धो सकते हैं?

एकादशी के दिन नहीं बाल धोना चाहिए और न ही बाल कटवाना चाहिए। इससे सुख-समृद्धि पर बुरा असर पड़ता है। एकादशी के दिन चावल का सेवन करने की मनाही होती है।

एकादशी के दिन कौन कौन से काम नहीं करने चाहिए?

आइए जानें क्या वर्जित है ग्यारस/एकादशी के व्रत के दिनों में....
करें इन चीजों का त्याग : - इस व्रत में नमक, तेल, चावल अथवा अन्न वर्जित है।.
मांस खाना। मसूर की दाल का त्याग।.
चने का शाक। कोदों का शाक।.
मधु (शहद) । ... .
दूसरी बार भोजन करना। ... .
व्रत वाले दिन जुआ नहीं खेलना चाहिए। ... .
इस दिन क्रोध, मिथ्या भाषण का त्याग करना चाहिए।.

क्या एकादशी के दिन कपड़े धो सकते हैं?

एकादशी के दिन व्यक्ति को तामसिक भोजन यानी लहसुन, प्याज के अलावा मांस-मदिरा से दूर रहना चाहिए। एकादशी के दिन नहीं बाल धोना चाहिए और न ही बाल कटवाना चाहिए।

एकादशी पर क्या करें क्या ना करें?

आइए जानते हैं एकादशी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं....
व्रत करें.
माता लक्ष्मी की पूजा करें.
सात्विक भोजन करें.
चावल का सेवन न करें.
ब्रह्मचर्य का पालन करें.
दान- पुण्य करें.
भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित करें.