एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 15 सेमी है इसकी फोकस दूरी क्या होगी? - ek avatal darpan kee vakrata trijya 15 semee hai isakee phokas dooree kya hogee?

हेलो दोस्तों तो हमारे पास जो क्वेश्चन उसमें क्या कहा गया है कि किसी अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 15 सेंटीमीटर है इसकी फोकस दूरी होगी विकृति क्वेश्चन अचार विकास है पहला - का 15 सेंटीमीटर दूसरा - का 7.5 सेंटीमीटर और तीसरा प्लस का 30 सेंटीमीटर और 14 प्लस का 7.5 सेंटीमीटर ठीक है अब अवतल दर्पण है इसकी जो वक्रता त्रिज्या को नेगेटिव होगी यानी कि कहीं ना कहीं तो फोकस दूरी है तो वह भी नेगेटिव आने वाली है ठीक है यानी कि जो प्लस के ऑप्शन है मतलब ऐसे ही आप जो है देख कर ही गलत कर सकते हो आपके पास बचे फर्स्ट और सेकंड दो जो है यह देखेंगे हम लोग तो इसके लिए हम जो हैं सलूशन करेंगे अपना ठीक है तो देखते हैं क्या दिया हुआ है अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या जो है नेगेटिव में लेते हैं यानी कि - का 15 सेंटीमीटर अब क्या निकालना फोकस ही निकालनी है पोखर तुझे को स्मार्ट ऐप्स दिखाते हैं फार्मूला होता और अपन दो छपरा में कितना हो जाएगा आ रहे हैं - का

15 बटा दो कट जाएगा तो आएगा - का साथ हम लोग 5 सेंटीमीटर तो यह क्या हो जाएगा एक ऐसा अवतल दर्पण जिसकी वक्रता त्रिज्या कितनी है 15 सेंटीमीटर है उस की फोकस दूरी आ जाएगी 7.5 सेंटीमीटर यह - यह दिखा रहा है कि जो हमारा फोकस या वक्रता त्रिज्या होगी वह दर्पण के बाएं तरफ होगी बाई तरफ की दूरियां जैन नेगेटिव इन हरात्मक ली जाती हैं यानी कि यहां पर अपना ऑप्शन मैसेज करते हैं दो ऑप्शन तो यह पहले ही गलत हो चुके हैं 2 - का 4.5 पहला ऑप्शन गलत बना दिया वह दूसरा एक दम करेक्ट ऑप्शन एनी दूसरा ऑप्शन क्या है 7.5 - का सेंटीमीटर ठीक है यानी कि यही क्या एक दम करेक्ट ऑप्शन इसका ठीक है हमने इस क्वेश्चन के यहां पर ऐसे सवाल किया थैंक यू

एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 15 सेंटीमीटर है तो उसकी फोकस दूरी कितनी होगी?

Solution : फोकस दूरी `=("वक्रता त्रिज्या")/(2)=(15)/(2)` <br> `:. f=-7.5` सेमी <br> सेमी अवतल दर्पण की फोकस दूरी -7.5 सेमी है।

एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 सेंटीमीटर है तो इसकी फोकस दूरी क्या होगी?

Solution : अवतल दर्पण की वक्रता-त्रिज्या r=-20 सेमी, <br> `:. ` फोकस दूरी `f=(r)/(2)=(-20)/(2)=-10` सेमी।

अवतल दर्पण की फोकस दूरी कितनी होती है?

फोकस दूरी - अवतल दर्पण के ध्रुव P और फोकस F के बीच के दूरी अवतल दर्पण की फोकस दूरी कहलाती है। इस प्रकार, अवतल दर्पण की फोकस दूरी का आकलन इसके फोकस पर दूर स्थित वस्तु का 'वास्तविक प्रतिबिंब' प्राप्त कर किया जा सकता है, जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

अवतल दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की क्या होती है?

अवतल दर्पण (Concave Mirror) की फोकस-दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की आधी होती है।