CAT काटने पर कौन सा इंजेक्शन लगवाना चाहिए? - chat kaatane par kaun sa injekshan lagavaana chaahie?

बिल्ली के नाखून में जहर होता है या नहीं / बिल्ली के काटने पर कितने इंजेक्शन लगते हैं – बिल्ली एक ऐसा पशु है. जो लोगो के बीच रहना पसंद करता हैं. हमारे आसपास हमे काफी सारी बिल्ली देखने को मिल जाएगी. कभी कभी तो बिल्ली भोजन की तलाश में हमारे घर में भी घुस जाती हैं. तथा कुछ लोग तो बिल्ली को पालते हैं.

CAT काटने पर कौन सा इंजेक्शन लगवाना चाहिए? - chat kaatane par kaun sa injekshan lagavaana chaahie?

लेकिन बिल्ली के आसपास जाने से पहले या फिर बिल्ली को घर में पालने से पहले आपको बिल्ली के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते जाननी चाहिए. क्योकि बिल्ली हमें कई तरीके से नुकसान पहुंचा सकती हैं. बिल्ली के बारे में ऐसी ही कुछ बाते जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की बिल्ली के नाखून में जहर होता है या नहीं तथा बिल्ली के नोचने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

  • बिल्ली के नाखून में जहर होता है या नहीं
  • बिल्ली के नोचने से क्या होता है
  • बिल्ली के काटने पर कितने इंजेक्शन लगते हैं
  • बिल्ली के काटने से कौनसा रोग होता है
  • बिल्ली के पंजे मारने पर उपचार / बिल्ली के बच्चे के काटने पर क्या करना चाहिए
  • निष्कर्ष

बिल्ली के नाखून में जहर होता है या नहीं

जी हां, बिल्ली के नाख़ून में जहर होता हैं.

बिल्ली के नोचने से क्या होता है

बिल्ली के नोचने से इंफेक्शन की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं. इससे आपकी त्वचा में इंफेक्शन हो सकता हैं. बिल्ली के काटने पर या बिल्ली के नाख़ून मारने पर आपको तुरंत डॉक्टर का संपर्क करना चाहिए.

बिल्ली अपने बच्चे को क्यों खाती है / बिल्ली कितने बच्चों को जन्म देती है 

अगर आप तुरंत संपर्क नहीं करते है. और कोई ट्रीटमेंट नहीं लेते है. तो आपका इंफेक्शन बढ़ सकता हैं. बिल्ली के थूक में ऐसा बैक्टीरिया पाया जाता हैं. जो आपके शरीर में इंफेक्शन पैदा करके सारे शरीर में फैला सकता हैं.

CAT काटने पर कौन सा इंजेक्शन लगवाना चाहिए? - chat kaatane par kaun sa injekshan lagavaana chaahie?

बिल्ली के काटने पर कितने इंजेक्शन लगते हैं

बिल्ली के काटने पर पर अगर आप डॉक्टर के पास जाते हैं. तो डॉक्टर आपको टेटनेस या रेबीज दोनों में से कोई भी एक इंजेक्शन लगा सकते हैं.

किसमहीने में बच्चे ज्यादा रोते हैं / बच्चे नींद में क्यों रोते हैं 

बिल्ली के काटने से कौनसा रोग होता है

बिल्ली के काटने पर बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता हैं.

एक आदमीकितने बच्चे पैदा कर सकता है / भारत में दिन में कितने बच्चे पैदा होते हैं

बिल्ली के पंजे मारने पर उपचार / बिल्ली के बच्चे के काटने पर क्या करना चाहिए

बिल्ली के पंजे मारने पर या बिल्ली के बच्चे काटने पर नीचे दी गई बातो को ध्यान में रखे.

  • अगर आपको बिल्ली ने पंजा मारा है. या फिर बिल्ली के बच्चे ने काटा है. तो सबसे पहले तुरंत डॉक्टर के पास पहुंच जाए.
  • डॉक्टर आपके घाव की अच्छे से जांच करके उनके अनुसार आपकी ट्रीटमेंट करेगे. डॉक्टर आपको टेटनेस या रेबीज नामक इंजेक्शन भी लगा सकते हैं.
  • अगर अस्पताल आपके घर से दूर हैं. या फिर ऐसे समय बिल्ली ने आपको काटा है. की आप अस्पताल नहीं जा सकते हैं. तो आप घर पर ही थोड़ी बहुत प्राथमिक उपचार कर ले. ताकि इंफेक्शन अधिक न फ़ैल पाए.
  • प्राथमिक उपचार में आपको यह देखना की घाव कितना गहरा हैं. अगर अधिक गहरा है. तो आपको अस्पताल जाना होगा. और अगर नोर्मल गहरा है. तो आप घाव को अच्छे से साबुन और पानी से धो लीजिए.
  • अब आप घाव पर हल्का सा दबाव दीजिए. जिससे गंदा खून और बैक्टीरिया बाहर निकल जाएगा. इससे आपको काफी राहत मिलेगी. तथा बैक्टीरिया और इंफेक्शन अधिक फैलने से रुक जाएगा.
  • अब आप इंफेक्शन से बचने के लिए किसी भी मेडिकल स्टोर पर से एंटीबायोटिक दवाई को लेकर आए. यह दवाई आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी.
  • अब आप एंटीबायोटिक दवाई लगाकर रुई की मदद से घाव को साफ करे. यह आपकी बैक्टीरिया से बचाव करेगा.
  • यह सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आप घाव पर ध्यान से पट्टी या बैंडेज बांध ले. इतना करने से आपको काफी राहत मिलेगी. लेकिन आपको इलाज करवाने के लिए डॉक्टर के पास तो जाना ही होगा.
  • गर्भवती महिला को अगर बिल्ली काटती है. तो बीना सोचे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे. और अपना इलाज शुरू करवाए.
  • शुगर के मरीज को बिल्ली के काटने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

CAT काटने पर कौन सा इंजेक्शन लगवाना चाहिए? - chat kaatane par kaun sa injekshan lagavaana chaahie?

पूरे वर्षखिला रहने वाला फूल कौनसे है जाने 10 हर मौसम में खिलने वाले फूल

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की बिल्ली के नाखून में जहर होता है या नहीं तथा बिल्ली के नोचने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बिल्ली के नाखून में जहर होता है या नहीं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

काम धंधेमें मन नहीं लगता तो करे यह उपाय –  सम्पूर्ण जानकारी

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी 

समस्यासमाधान के कोई पांच चरण लिखिए

बिल्ली के काटने पर कौन सा इंजेक्शन लगवाना चाहिए?

ब‍िल्‍ली के काटने पर लगाएं इंजेक्शन इससे बचने के लिए रेबीज का इंजेक्‍शन लगाना न भूलें, डॉक्टर अगर कहें तो ट‍िटनेस (Tetanus) का इंजेक्‍शन भी जरूर लगवा लें जानवरों के मल में ट‍िटनेस नामक बैक्टीरिया पाया जाता है जो इंसानी शरीर के लिए खतरनाक है.

बिल्ली के पंजे लगने पर क्या करें?

चोट को साफ करने के बाद हाथों को अच्‍छी तरह से साबुन और पानी से साफ करें। खून को रोकने के ल‍िए उस एर‍िया पर हाथ से प्रेशर दें, इस दौरान ग्‍लब्‍स पहनकर रखें। खून के रुक जाने के बाद ही आपको घाव को साफ करना है। डॉक्‍टर आपको ब‍िल्‍ली के काटने के बाद एंटीबायोट‍िक दवा का कोर्स करने की सलाह दे सकते हैं।

बिल्ली के काटने पर कितने इंजेक्शन लगते हैं?

बिल्ली के काटने पर कितने इंजेक्शन लगते हैं तो डॉक्टर आपको टेटनेस या रेबीज दोनों में से कोई भी एक इंजेक्शन लगा सकते हैं.

बिल्ली के काटने के कितने दिन बाद रेबीज फैलता है?

अगर 72 घंटे के अंतराल में मरीज इंजेक्शन नहीं लगवाता है तो वह रेबीज रोग की चपेट में आ सकता है। ऐसा होने के बाद रेबीज का कोई भी इलाज उपलब्ध नहीं हैं। साथ जंगली जानवर के काटे जाने के बाद मरीज को चाहिए कि अगर घाव अधिक गहरा नहीं हो तो उसको साबुन से कम से कम पंद्रह मिनट तक अवश्य धोएं।