व्हाट्सएप गैलरी से फोटो डिलीट कैसे करें? - vhaatsep gailaree se photo dileet kaise karen?

व्हाट्सएप गैलरी से फोटो डिलीट कैसे करें? - vhaatsep gailaree se photo dileet kaise karen?

अगर आप सभी का WhatsApp में कोई फोटो आया और वह आपके गैलरी से डिलीट हो गया तो आप उसे Recover कर सकते हैं वह भी व्हाट्सएप के माध्यम से ही लेकिन यह काम कैसे होगा और कैसे आप कर सकते हैं सब कुछ मैं बताऊंगा WhatsApp Se Delete Photo Recovery App.

अगर आप काफी डिटेल में देखना चाहते हैं तो मैंने इस वीडियो के अंदर सब कुछ आपको इन डिटेल में बता रखा हूं,

  • How can I recover deleted photos from my 2022?
  • WhatsApp Ke Delete Photo Wapas Kaise Laye
  • व्हाट्सएप पर डिलीट की गई फोटो कैसे प्राप्त करें?
  • WhatsApp Se Delete Photo Recovery App
  • WhatsApp delete photo recovery

How can I recover deleted photos from my 2022?

From here इस वीडियो को देखकर अपने गैलरी से डिलीट हुए फोटो जो व्हाट्सएप में आया था उसे आप कैसे recover कर सकते हैं,

से भी पढ़े WhatsApp Disappearing Messages Kya Hai, Kya Hota Hai, Meaning in Hindi

WhatsApp Ke Delete Photo Wapas Kaise Laye

सबसे पहले आप अपने फोन में WhatsApp को Open कर ले, फिर आप उस दोस्त या GF के Chat में जाए जिन्होंने उस फोटो को भेजा था अब आपको उस चैट में वो फोटो खोज लेना है जिसको वापिस recover करना है फिर उस फोटो के ऊपर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके वापस डाउनलोड कर लेना है। अब आप अपने मोबाइल फोन के गैलरी में भी देख सकते है फोटो रिकवर हो चुका है और ऐसे ही Whatsapp Ke Delete Photo La सकते है, लेकिन यह फोटो 30 दिन से ज्यादा का होगा तो नहीं आएगा वापस।

व्हाट्सएप पर डिलीट की गई फोटो कैसे प्राप्त करें?

Step 1.इसके लिए सबसे पहले तो आपको उस चैट में जाना होगा जिस चैट में आपका वह फोटो आया था

Step 2. आपको वह फोटो को खोजना होगा कि कितने समय में कब आया था

Step 3. फिर जाकर आप उस फोटो पर एक बार क्लिक करेंगे

Step 4. तो वापस से उसे आप को डाउनलोड करने का ऑप्शन दे देगा

Step 5. फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं और जब आप उसे गैलरी में जाकर देखेंगे तो आपको वह मिल जाएगा तो कुछ इस तरीके से आप गैलरी से डिलीट हुए फोटो को रिकवर कर सकते हैं

तो कुछ इस तरीके से आप अपने गैलरी से डिलीट फोटोस को वापस रिकवर कर सकते हैं,

WAMR app आपको allows करता है की आप Whatsapp से delete photo recover और messages भी कर सकते है किसी भी WhatsApp chat का, ये app सभी नोटिफिकेशन का backsup बनाता है जो आप receives करते है चैट से, ये automatic backup सभी media का भी करता है चाहे वो फोटो हो या वीडियो या फिर डॉक्यूमेंट। उम्मीद है की आपको WhatsApp se delete photo recovery app – WAMP इस्तेमाल करेंगे।

WhatsApp delete photo recovery

सबसे पहले WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup, यहां पर आप देख पाएंगे की आपका latest backup हुआ हैं। अगर आपका फोटो डिलीट होने के बाद back up हुआ है तो आप आपका WhatsApp delete photo recovery के लिए तैयार हो जाओ, पहले Whatsapp को uninstall कीजिए फिर Install उसके बाद आप restore the backup फिर आपका images recover कॉम्प्लेट।

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com 😊 I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

WhatsApp एक ऐसा social networking app है जो पूरे world में सबसे ज्यादा use होने वाला social networking app है. जो download के मामले मे 5billion यानि 500 करोड़ से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है. यह केवल paly store की संख्या है जबकि ios और दूसरे operating system को मिलाये तो यह संख्या और भी कही ज्यादा होगी.

WhatsApp पर हम features की बात करें तो कई ऐसे useful features है जो बड़े काम के हैं. जैसे video call,voice call करने तथा photos,videos,PDF,word, Excel,GIF जैसी चुंनिंदा file भेजने. तथा अपना live location share करने जैसी कई सुविधाएं WhatsApp पर मिलती है. जो किसी other social network app पर नहीं मिलती.

व्हाट्सएप गैलरी से फोटो डिलीट कैसे करें? - vhaatsep gailaree se photo dileet kaise karen?

वैसे तो WhatsApp मे आए दिन नए-नए features update होते रहते हैं. ऐसा ही एक feature है. delete for everyone. इसमें किसी भी तरह के भेजे हुए messages, photos, videos या दूसरे type के file को delete किया जा सकता है. इसमें friends और group में भेजे गए message हमेशा के लिए delete हो जाता है जिसके बाद कोई भी वह message नहीं पढ़ पायेगा और ना ही share कर पायेगा.

क्या फायदा है इस फीचर्स का

  • कई बार ऐसा होता है कि कोई personal message जिस व्यक्ति को भेज रहे होते हैं. वह गलती से किसी दूसरे को भेज देते हैं. तो इस features के जरिए आप तुरंत send kiye hue message ko delete kar sakte hai.
  • ऐसा भी होता है कि message के अलावा फोटोस वीडियोस किसी friend या group मे भेजना चाहते हैं. पर गलती से या जल्दबाजी में दूसरे friend या दूसरे ग्रुप में भेज देते हैं. तो इसमें भी यह फीचर काम आएगा.

एक चीज यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि. जो messge, photos, videos आप गलती से भेज दिए है. उसे delete करने के लिए आपके पास 10 से 20 minute होता है. इसके अलावा जिस व्यक्ति को आपने message send किया है. उसके पढ़ने से पहले delete कर लिए तो ठीक है. अगर वह वही time पर वह online है तो वह आपके भेजे हुए मैसेज पढ़ लेगा. फिर उसके बाद आप delete करें या ना करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि तब तक उसने वह मैसेज पढ़ लिया होगा.

WhatsApp send message ko delete kaise kare

WhatsApp पर गलती से जो मैसेजेस फोटोस वीडियोस आपने सेंड किए हैं उसे डिलीट करने के लिए छोटी सी स्टेप फॉलो करें.

(1) सबसे पहले आप अगर WhatsApp का old version use कर रहे हैं. तो Google Play Store से new version में update कर ले.

व्हाट्सएप गैलरी से फोटो डिलीट कैसे करें? - vhaatsep gailaree se photo dileet kaise karen?

(2) अब WhatsApp को open करें.अब example के लिए एक message type कर अपने friend या किसी group में send करें.

(3) अब उस message को कुछ second तक दबाएं रखे. ऐसा करने पर ऊपर में कुछ button show होंगे जिसमे Delete बटन को क्लिक करें.

व्हाट्सएप गैलरी से फोटो डिलीट कैसे करें? - vhaatsep gailaree se photo dileet kaise karen?


4) अब 3 option show होंगे.
1 Delete for me
2 Cancel
3 Delete for everyone

तो जैसे आप वह messge उस व्यक्ति या ग्रुप यानी सभी जगह से डिलीट करना चाहते हैं. तो आप तीसरा ऑप्शन यानी डिलीट फॉर एवरीवन पर क्लिक करें. ऐसा करने पर वह मैसेज आपके दोस्त के WhatsApp चैट से डिलीट हो जाएगा. ऐसे ही group में भेजे हुए message हटाने के लिए भी कर सकते है. इसके बाद एक message show होगा "You delete this message".

व्हाट्सएप गैलरी से फोटो डिलीट कैसे करें? - vhaatsep gailaree se photo dileet kaise karen?

व्हाट्सएप गैलरी से फोटो डिलीट कैसे करें? - vhaatsep gailaree se photo dileet kaise karen?


To friends is choti si step ko follow kar aap bhi galti se ya jaldbaji kisi aur ko message photos videos bhej diye hai to ab aap whatsapp ke is new features se delete kar sakte hai.

व्हाट्सएप गैलरी से फोटो कैसे डिलीट करें?

(2) अब WhatsApp को open करें. अब example के लिए एक message type कर अपने friend या किसी group में send करें. (3) अब उस message को कुछ second तक दबाएं रखे. ऐसा करने पर ऊपर में कुछ button show होंगे जिसमे Delete बटन को क्लिक करें.

व्हाट्सएप पर फोटो मैसेज कैसे डिलीट करें?

WhatsApp पर मैसेज कैसे डिलीट करें.
WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएँ जिसमें से आप मैसेज डिलीट करना चाहते हैं..
मैसेज पर टैप करके दबाए रखें. या फिर एक साथ कई सारे मैसेजेस डिलीट करने के लिए ज़्यादा मैसेजेस चुनें..
डिलीट करें > सभी के लिए डिलीट करें पर टैप करें..