चरर मरर खुल गए अरर रवस्फुटों में से कौन सा अलंकार है? - charar marar khul gae arar ravasphuton mein se kaun sa alankaar hai?

हिन्‍दी : अलंकार के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न (Hindi Ornaments Questions) → ‘चरर मरर खुल गए अरर रवस्‍फुटों से’ में कौन-सा अलंकार है? (A) अनुप्रास (B) श्‍लेष (C) यमक (D) उत्‍प्रेक्षा   → नवल सुन्‍दर श्‍याम शरीर में कौन-सा अलंकार है? (A) Read More …

हिन्‍दी : अलंकार (Hindi : Ornaments) संस्‍कृत के अलंकार संप्रदाय के प्रतिष्‍ठापक आचार्य दण्‍डी के शब्‍दों में – ‘काव्‍य शोभाकरान् धर्मान अलंकारान् प्रचक्षते’ अर्थ – काव्‍य के शोभाकारक धर्म (गुण) अलंकार कहलाते हैं। हिन्‍दी के कवि केशवदास एक अलंकारवादी कवि Read More …

हिन्‍दी : छन्‍दों के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न Chand (metres) Questions in Hindi → छंद शास्‍त्र (वैदिक छंद) के आदि प्रवर्तक हैं – (A) ब्रह्मा (B) विष्‍णु (C) महेश (D) बृहस्‍पति → छंद शास्‍त्र (लौकिक छंद) के सर्वप्रथम प्रस्‍तोता हैं – (A) Read More …

हिन्‍दी : छंद (Hindi : Chand or Metres) छंद क्‍या है? परिभाषा एवं परिचय : छंद शब्द ‘छद्‌’ धातु से बना है जिसका अर्थ है ‘आह्वादित करना’ या ‘खुश करना’ है। यह आह्लाद वर्ण या मात्रा की नियमित संख्या के Read More …

हिन्‍दी : रसों के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न (Ras / Sentiments Questions in Hindi) → रस सम्‍प्रदाय के प्रवर्तक हैं – (A) आचार्य भरतमुनि (B) आचार्य भामह (C) आचार्य वामन (D) आचार्य आनंदवर्धन → आचार्य भरतमुनि द्वारा स्‍वीकृत रसों की मूल संख्‍या Read More …

हिन्‍दी : रस Ras in hindi (Sentiments) रस क्‍या है, रस का अर्थ, रस की परिभाषा, रस के अंग या अवयव रस — “रस” का शाब्दिक अर्थ है “’आनंद’। काव्य को पढने या सुनने से जिस आनंद की अनुभूति होती Read More …

हिन्‍दी : वाक्‍य में क्रमबद्धता (Sentence Rearrangement) अनुच्‍छेद में क्रमबद्धता निर्देश : निम्‍नलिखित प्रश्‍नों में दिए गए अनुच्‍छेदों के पहले और अन्तिम वाक्‍यों को क्रमश: (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्‍यवर्ती वाक्‍यों को चार भागों में Read More …

लोकोक्तियों एवं मुहावरों के प्रश्‍न (Idioms & Phrases Questions in Hindi) → ‘हाथ को हाथ न सूझना’ का अर्थ है – (A) भ्रम में पड़ जाना (B) खोये रहना (C) घना अँधेरा होना (D) चोट लगना → ‘आँखें चुराना’ का Read More …

लोकोक्तियाँ / कहावतें (Phrases / Proverbs) ‘लोक में प्रचलित उक्ति’, लोकोक्ति या कहावत कहलाती है। किसी विशेष प्रसंग में पूरा कथन उद्धृत किया जाता है तो वह लोकोक्ति कहलाता है। जैसे – किसी कार्य को लेकर मोहन ने कहा कि Read More …

हिन्‍दी : मुहावरे (Idioms) ‘वाग्‍धारा’ अर्थात् मुहावरा। ‘मुहावरा’ अरबी भाषा का एक शब्‍द है जिसको हिन्‍दी में ‘वाग्‍धारा’ कहते हैं। परन्‍तु ‘वाग्‍धारा’ ज्‍यादा प्रचलन में नहीं है। जब कोई वाक्‍यांश अपने सामान्‍य अर्थ को छोड़ कर विशेष अर्थ में रूढ़ Read More …

अलंकार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अलंकार (Figure of speech) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

21. 'चरर मरर खुल गए अरर रवस्फुटों से' में कौन-सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) श्लेष
(D) उत्प्रेक्षा
उत्तर- (A)

22. 'बड़े न हुजे गुनन बिनु विरद बड़ाई पाय।
कहत धतूरे सों कनक, गहनों गढ़ो न जाय।।'

उपरोक्त पंक्तियों में अलंकार हैं?
(A) श्लेष
(B) विरोधाभास
(C) अर्थान्तरन्यास
(D) वक्रोक्ति
उत्तर- (C)

23. 'चरण कमल बन्दौ हरि राई' में कौन-सा अलंकार हैं?
(A) रूपक
(B) श्लेष
(C) अतिश्योक्ति
(D) उपमा
उत्तर- (A)

24. 'बिटपी बिटपी बँधी पड़ी रह गई मोह के पाश में'
इस पंक्ति में अलंकार हैं?
(A) वृत्यानुप्रास
(B) श्रुत्यानुप्रास
(C) अत्यानुप्रास
(D) लाटानुप्रास
उत्तर- (B)

25. 'दीप सा हिय जल रहा है, कह दो तुम्हीं कैसे बुझाऊँ' में अलंकार हैं?
(A) लुप्तोपमा
(B) मालोपमा
(C) पूर्णोपमा
(D) उपमेयोपमा
उत्तर- (C)

26. ''तन्त्रीनाद कवित्त रस, सरस रस रतिरंग।
अनबूड़े बूड़े तिरे, जे बूड़े सब अंग।''

उपरोक्त पंक्तियों में अलंकार हैं?
(A) परिसंख्या
(B) विभावना
(C) विरोधाभास
(D) असंगति
उत्तर- (C)

27. जहाँ सामान्य बात का विशेष बात से तथा विशेष बात का सामान्य बात से समर्थन किया जाए वहाँ होता हैं?
(A) तद्गुण
(B) संकर
(C) अर्थान्तरन्यास
(D) श्लेष
उत्तर- (C)

28. जहाँ उपमेय में उपमान की सम्भवना की जाए, वहाँ अलंकार होता हैं?
(A) उपमा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) रूपक
(D) भ्रान्तिमान
उत्तर- (B)

29. 'दीप-सा मन जल चुका।'
इस पंक्ति में वाचक शब्द हैं?
(A) दीप
(B) मन
(C) सा
(D) जल चुका
उत्तर- (C)

30. 'उसका मुख चन्द्रमा के समान सुन्दर है।' इस वाक्य में साधारण धर्म हैं?
(A) मुख
(B) चन्द्रमा
(C) के समान
(D) सुन्दरता
उत्तर- (D)

(731) अर्द्धसम मात्रिक जाति का छंद है-

(A)रोला
(B)दोहा
(C)चौपाई
(D)कुण्डलिया
Answer- (B)

(732) चौपाई के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं-

(A)11
(B)13
(C)16
(D)15
Answer- (C)

(733) छंद कितने प्रकार के होते है ?

(A)2
(B)3
(C)4
(D)5
Answer- (B)

(334) घनाक्षरी छंद है-

(A)मात्रिक
(B)वर्णिक
(C)मिश्र
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)

(735) वीर या आल्हा किस जाति का छंद है ?

(A)मात्रिक
(B)वर्णिक
(C)मुक्त
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)

(736) तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए में कौन-सा अलंकार है ?

(A)अनुप्रास
(B)यमक
(C)उत्प्रेक्षा
(D)उपमा
Answer- (A)

(737) चरर मरर खुल गए अरर रवस्फुटों से में कौन-सा अलंकार है ?

(A)अनुप्रास
(B)यमक
(C)उत्प्रेक्षा
(D)श्लेष
Answer- (A)

(738) बड़े न हुजे गुनन बिनु विरद बड़ाई पाय।
कहत धतूरे सों कनक, गहनो गढो न जाय।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(A)अतिशयोक्ति
(B)प्रतिवस्तूपमा
(C)अर्थान्तरन्यास
(D)विरोधाभास
Answer- (C)

(739) चरण-कमल बन्दौ हरि राई में कौन-सा अलंकार है ?

(A)श्लेष
(B)उपमा
(C)रूपक
(D)अतिशयोक्ति
Answer-(C)

(740) कनक कनक ते सौगुनी, मादकता अधिकाय।
वा खाए बौरात नर, या पाए बौराय।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(A)श्लेष
(B)उपमा
(C)यमक
(D)अनुप्रास
Answer-(C)

चरर मरर खुल अरर रवस्फुटों से में कौन सा अलंकार है?

उत्तर – प्रस्तुत पंक्ति में अनुप्रास अलंकार है।

चरर मरर खुल गए अरर रवस्फुटों से में कौन सा अलंकार है I अनुप्रास II श्लेष III यमक IV उत्प्रेक्षा?

पंक्ति में अनुप्रास अनुप्रास अलंकार है क्योंकि 'र' वर्ण की आवृत्ति हुई है।

तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए में कौन सा अलंकार है?

Solution : पंक्ति में अनुप्रास अलंकार है।

तट और तीर में कौन सा अलंकार है?

उत्तर – प्रस्तुत काव्य पंक्ति में अनुप्रास अलंकार है क्योंकि इसमें त वर्ण की आवृत्ति हो रही है।